गुलाबी नगरी जयपुर में प्राणिक हीलिंग फ़ाउण्डेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा करवाया पिछड़े वर्ग और वंचित बच्चों को निशुल्क सिनेमा आयोजन*
*गुलाबी नगरी जयपुर में प्राणिक हीलिंग फ़ाउण्डेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा करवाया पिछड़े वर्ग और वंचित बच्चों को निशुल्क सिनेमा आयोजन*
जयपुर 4 जनवरी। प्राणिक हीलिंग फ़ाउण्डेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रोजेक्ट वॉकिंगएंजल्स के तहत नववर्ष की शुरुआत में पिछड़े वर्ग और वंचित बच्चों के चेहरे पर खुशी और उल्लास लाने के लिए जयपुर में विद्याधर नगर में स्थित फन सिनेमा टाइम स्क्वायर में पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया और उनको अवतार 2 (3डी) मूवी दिखाई इस अवसर पर संस्था प्रबंध न्यासी दीप्ती जैन ने बताया कि संस्था का उद्देश्य वांछित बच्चों के चेहरे पर वह खुशी लाने का प्रयास किया गया है जो कि उन्हें सपना लगता है इस अवसर जहां 2 शेल्टर होम व बस्ती के 180 से ज़्यादा बच्चो को अवतार-2 मूवी दिखलाई गई व उनको समोसा चॉकलेट्स फ़्रूट जूस व गिफ्ट वितरण किए गये। बच्चों ने मूवी का बड़े हर्षोल्लास के साथ लुफ्त उठाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें