राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा दिये जाने की माँग प्राचार्या से मिला छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मण्डल

 राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा दिये जाने की माँग


प्राचार्या से मिला छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मण्डल




कोटपूतली, 13 जनवरी 2023


कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा दिये जाने की माँग को लेकर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मण्डल छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल खारडिय़ा के नेतृत्व में प्राचार्या डॉ. उर्मिल महलावत ने मिला। खारडिय़ा ने प्राचार्या को ज्ञापन सौंपकर हॉकी को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान साफ करवाने व नई किटों का बंदोबस्त करने, महाविधालय में नियमित कक्षायें लगाने, छात्रावास के बाथरूम की मरम्मत करवाने, वॉलीबॉल मेट की व्यवस्था करवाने, सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करवाने की माँग की। इस दौरान अभिषेक, रामदेव, प्रदीप, विकास, जॉनी, राहुल फानन, राजवीर गुर्जर, लक्ष्य पंजाबी, मोहित, हेमंत, पवन, विजय, दीपक व मोनू यादव समेत अन्य विधार्थी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*