रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित मिर्ची काइट फेस्टिवल में जयपुर वासियों का उत्साह देखने मिला।

: जयपुर मिर्ची काइट फेस्टिवल में जयपुर के लोगों ने दिखाया पतंगबाज़ी कारका जनवरी को रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित मिर्ची काइट फेस्टिवल में जयपुर वासियों का उत्साह देखने मिला।








बालाजी 7 हिल्स में आयोजित, मिर्ची काइट फेस्टिवल की शुरुआत हुई पतंगबाज़ी और गेम्स, के साथ। बालाजी 7 हिल्स, साई शाह स्कोडा, पीसीएम मसाले, flycon मोटर्स और डॉ सुनील कोठीवालाज़ स्किन ईवा क्लिनिक और रेडियो मिर्ची के संयोजन में आयोजित इस फेस्टिवल में मिर्ची के RJ सारा, जीत, पुर्खा, प्रेक्षा और आदि अपने फैन से रूबरू हुए, और पतंगबाज़ी से भरे इस दिन को यादगार बनाया जिसका समापन आतिशबाज़ी और स्काई लालटेन के साथ हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई