पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती मनाई

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती मनाई





कोटपूतली, 25 दिसम्बर 2022


भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई। इस मौके पर जय विलास मैरीज गार्डन में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। भाजपा नेता मुकेश गोयल ने वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी हम सब कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके जीवन से कोई एक शिक्षा अपनाकर अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिला मंत्री सुभाष चन्द शर्मा, पूर्व सरपंच जयराम गुर्जर टापरी, भाजपा नेता श्ंाकर लाल कसाना, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिनेश कमांडेंट आदि ने भी अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित में किये गये कार्यों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला ने आभार प्रकट किया तथा मंच संचालन एड. अशोक सुरेलिया ने किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, बगुला प्रसाद स्वामी, कैलाश चन्द टेलर, रोशन लाल गुर्जर, टेकचन्द टेलर, वैद्य सुरेश चन्द शर्मा, मुकेश कसाना, मिथुन कसाना, दिलीप यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, बनवारी लाल सैनी, पूर्व पं.स.स. हरिद्वारी स्वामी, जितेंद्र सिंह, पार्षद प्रमोद गुरूजी, विजय कुमार आर्य, राजेश सराधना, दयाराम कुमावत, भूपेंद्र यादव, शशि मित्तल, मामन स्वामी, दौलत भारद्वाज, हरिकृष्ण खटाना, कमल सैनी, अमित सैनी, अनिल सैनी, दिनेश सैनी, लक्ष्मण सिंह, विक्रम गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह तवंर, जितेंद्र राजपूत, भंैरू रावत, पार्षद जयराम गुर्जर, अमर सिंह, रामवतार कसाना, पवन शर्मा, इस्लाम खान, इन्द्र जाटू, पूरण यादव, मोठूराम यादव, कपिल शर्मा, मानसिंह चौहान, गोरधन टेलर, लालचन्द लम्बरदार, जसवंत यादव, अषोक यादव, राजा जिंदल, रोहिताश कसाना आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*