संस्कृतभारती जोधपुर प्रान्त का 7 दिवसीय आवासीय प्रबोधन वर्ग 26 दिसम्बर से 1 जनवरी 2023 तक नागौर जिले के लाडनूं तहसील में जसवन्तगढ में सेठश्री सूरजमलतापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में लगेगा।

 संस्कृतभारती जोधपुर प्रान्त का 7 दिवसीय आवासीय प्रबोधन वर्ग 26 दिसम्बर से 1 जनवरी 2023 तक नागौर जिले के लाडनूं तहसील में जसवन्तगढ में सेठश्री सूरजमलतापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में लगेगा।


वर्ग के प्रभारी डॉ.हेमन्त कृष्ण मिश्र हैं जो सभी व्यवस्थाएँ देख रहे हैं। इस आवासीय शिविर में 10 जिलों के शिक्षार्थी 7 दिनों में खेल खेल में धाराप्रवाह संस्कृत बोलना सीखेंगे।

शिविर में बीकानेर से ताराचन्दरेपस्वाल ,आशाकंवर प्रो.महावीर तावणिया, हरिशंकर सारस्वत, सुरेखाओझा,विरेन्द्रमोहन चोटिया, जोधपुर से महेशदाधीच, भुवनेशव्यास,श्रीमती अरुणाव्यास, पाबुराम,आचार्य हरिओम,श्रवणकुमार बिश्नोई फलौदी से सवाईसिंह राजपुरोहित मोतीलाल डूंगरसिंहराजपुरोहित श्रीमती निरमा राजपुरोहित जैसलमेर से लीलाधर कुमावत व केसरसिंह, बाड़मेर से दिनेशगौड़ शिक्षक के रुप में अपनी सेवाएँ देंगें ।

डॉ.तगसिंह राजपुरोहित बून्दी से राजेन्द्र शर्मा जयपुर से हुलासचन्द व बैंगलोर से डॉ.सचिन कठाले तथा जसवन्त गढ से वैद्य पूरणचन्द्र के व्याख्यान होंगें 

संस्कृतभारती के प्रान्तमन्त्री लीलाधर शर्मा ने बताया कि शिविर का संचालन संस्कृतभारती के अध्यक्ष तुलसीदास शर्मा के मार्गदर्शन में किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला