संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार*

चित्र
 *दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार* कृष्ण सेवा संस्थान की संस्थापक सचिव कीर्ति सूद ने आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर वनवासी कन्याओं को देवी स्वरूपा मानते हुए अपने घर बुलाकर उनका पूजन-सत्कार किया और भोजन प्रसाद व भेंट अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वे विगत 15 वर्षों से समाज की अनुसूचित जाति की कन्याओं को नवरात्रि के अवसर पर अपने घर में बुलाकर उनका पूजन सत्कार करती आ रही हैं। यह वृहद हिंदू समाज में सामाजिक समरसता, प्रेम एवं बंधुत्व के भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिनव प्रयोग है।  इस बार उन्हें पता चला कि वनवासी कल्याण परिषद् ने इस शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर वनवासी समाज की कन्याओं को पूजन/भोजन हेतु सनातनी घरों में आमंत्रित किया जाए, इसकी पहल की है तो उन्होंने अनुसूचित जाति की कन्याओं के साथ वनवासी कन्याओं को भी अपने घर आमंत्रित कर उनका पूजन सत्कार किया। उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास में उनके पूरे परिवार का सहयोग एवं समर्थन रहा है।

दोवडा थाना प्रकरण: सांसद डॉ रावत अस्पताल पहुंचे, आईजी से मिलकर मामले में पूरी जांच करवाने को कहा

चित्र
 दोवडा थाना प्रकरण: सांसद डॉ रावत अस्पताल पहुंचे, आईजी से मिलकर मामले में पूरी जांच करवाने को कहा -राजनीति कर रहे लोगों को आडे हाथों लिया, कहा-यह समय राजनीति करने का नहीं -घायल का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए उदयपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने में दिलीप अहारी के साथ कथित मारपीट प्रकरण को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को उदयपुर रेंज के आईजी से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सांसद उदयपुर में एमबी हॉस्पीटल भी गए जहां भर्ती अहारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में राजनीति कर रहे लोगों को भी आडे हाथो लेते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। सांसद डॉ रावत दोपहर में सबसे पहले एमबी हॉस्पीटल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट पहुंचे जहां दिलीप अहारी का इलाज चल रहा है। उन्होंने वहां डाक्टरों से दिलीप के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कोई कोताही या लापरवाही नहीं बरतने को कहा। उन्होंने बताया कि दिलीप अभी आईसीयू में है, लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। सांसद ने वहां दिलीप के परि...

हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव सम्पन्न

चित्र
 हिरामन टॉवर सोसाइटी में गरबा महोत्सव  सम्पन्न उदयपुर। हिरामन टॉवर सोसाइटी में आयोजित अविस्मरणीय तीन दिवसीय गरबा/डांडिया महोत्सव का भव्य और यादगार समापन हुआ।  नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य सोनाली जैन ने बताया कि यह आयोजन सोसाइटी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पारंपरिक उमंग और उत्साह से सराबोर कर दिया। सोसाइटी के बाहर से आए मेहमानों ने भी इस अनुशासित, सुसज्जित और सुंदर आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा की। इस सफल महोत्सव के पीछे सोसाइटी पदाधिकारियों और आयोजन समिति की टीम भावना और अथक प्रयास रहा। कार्यक्रम की सफलता के सूत्रधार सोसाइटी अध्यक्ष राजेन्द्र जी कोठारी और सोसाइटी प्रमुख मांगी देवी हीरालाल जी मालवी, जिनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन से यह आयोजन इतने बड़े स्तर पर संभव हो सका। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया, ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे। नवरात्रि आयोजन समिति के सदस्य— सोनाली जी जैन, भगवंती जी बोहरा, चिराग जी जैन, राहुल जी जैन, पिंकी जी जैन, दीपक जी चित्तौड़ा, जैनम और कुशाल ने हर पहलू पर बारीक...

उदयपुर में परंपरा और उत्साह का संगम – धूमधाम से मनेगा 77वां विजयादशमी महोत्सव शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और 70 फीट ऊँचे रावण दहन का होगा भव्य आयोजन

चित्र
 उदयपुर में परंपरा और उत्साह का संगम – धूमधाम से मनेगा 77वां विजयादशमी महोत्सव शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और 70 फीट ऊँचे रावण दहन का होगा भव्य आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर इस बार एक बार फिर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का साक्षी बनने जा रही है। श्री सनातन धर्म सेवा समिति एवं श्री बिलोचिस्तान पंचायत, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी का पर्व अद्भुत उल्लास और गरिमामयी परंपराओं के साथ मनाया जाएगा। यह अवसर विशेष है क्योंकि इस बार यह 77वां विजयादशमी महोत्सव है, जो शहरवासियों को धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश देगा। भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ  श्री बिलोचिस्तान पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की अलौकिक झांकियों सहित विशाल शोभायात्रा से होगी। ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर सजधजकर निकलेगी यह यात्रा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और उत्साह का माहौल बनाएगी। शोभायात्रा के बाद स...

सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन

चित्र
 सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर करुणामयी मां महागौरी सहित मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की विधि-विधान से आराधना की गई। इस अवसर पर संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 101 दिव्यांग कन्याओं का पूजन कर उनके सुखद उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़गांव उपखण्ड की एसडीएम लतिका पालीवाल, संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’, विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी पालीवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कन्याओं का पूजन किया। इससे पहले मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य आरती उतारी गई। इसके बाद कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए और उन्हें हलवा, पूरी, खीर और चने का प्रसाद खिलाया गया। इन सभी कन्याओं को संस्थान में नवरात्रि के दौरान नि:शुल्क दिव्यांगता सुधारात्मक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि लतिका पालीवाल ने कहा “नवरात्र केवल उपवास और पूजा का पर्व नहीं, बल्कि आत्मचिंतन, परोपकार और प्रकृति से जुड़ने का सशक्त अवसर है। द...

सुरों की मंडली ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
 सुरों की मंडली ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि सदस्यों ने लता मंगेशकर के गीतों से किया उन्हें याद : मुकेश माधवानी उदयपुर। उदयपुर की प्रख्यात संगीत प्रेमियों के संस्था सुरों की मंडली की ओर से महान गायिका, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती के पावन अवसर पर, उन्हें समर्पित भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक शाम लता जी के नाम का आयोजन किया गया। इस विशेष संध्या में, सुरों की मंडली के सुर साधकों ने लता जी के अमर गीतों को गाकर स्वर कोकिला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह शानदार कार्यक्रम संस्थापक मुकेश माधवानी व संयोजक स्वर सम्राट कैलाश केवल्या के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कला प्रेमियों और श्रोताओं से खचाखच भरी महफ़िल में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर प्रस्तुतियाँ देकर पूरे माहौल को आनंदमय और सुरमयी बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिमय सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद, सभी गायकों ने अपनी मधुर आवाज़ और प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रशांत सिंह ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति में "दिल हूम हूम करे" गीत गाया, वहीं मुकेश शर्मा ...

बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड (117 किमी) तक नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी

चित्र
 *बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई लाइन पर जल्द ही काम शुरू होगा,बिहटा आरओआर (117 किमी; 3,606 करोड़ रुपये) सहित* *● बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड (117 किमी) तक नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें बिहटा आरओआर भी शामिल है।* ● इस परियोजना की अनुमानित पूर्णता लागत 3,606 करोड़ रुपये है। ● यह रेल लाइन बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और पटना और सोन नगर के बीच यात्रा के समय को कम करेगी। *● बिहार बजट आवंटन (करोड़ रुपये)* बजट  वार्षिक औसत    2009-14  =1,132 2025-26= 10,066 (9x) *बिहार में पूर्ण हुए कार्य (2014 से)* ○ 1,899 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण (श्रीलंका के संपूर्ण रेल नेटवर्क से भी अधिक) ○ 3,039 किलोमीटर विद्युतीकरण; बिहार 100% विद्युतीकृत है ○ 559 रेल फ्लाईओवर और अंडर-ब्रिज का निर्माण ○ यात्री सुविधाएँ: 84 लिफ्ट, 51 एस्केलेटर, 393 स्टेशनों पर वाई-फ़ाई बिहार में वर्तमान में कुल *1,11,340* करोड़ रुपये के *कार्य* प्रगति पर हैं, जिनमें शामिल हैं: ○ रेलवे ट्रैक निर्माण परियोजनाएँ: 57 नई रेल परियोजनाएँ; 5,171 किमी; ...

रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 02, 03, 04, 06, 10, 11, 16, 17, 18, 21, 22, 24 व 25 अक्टूबर को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02, 03, 04, 05, 07, 11, 12, 17, 18, 19, 22, 23, 25 व 26 अक्टूबर को (14 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे। 2. गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 02, 03, 04, 05...

यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारो के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.25 से 27.11.25 तक (09 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.40 बजे सांगानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौमहला, शामगढ, भवानी मंडी, रामगंज म...

नवयुवक दूर्गा पूजा समिति की ओर से आज मां दुर्गा की महा आरती के आयोजन किया गया |*

चित्र
 *नवयुवक दूर्गा पूजा समिति की ओर से आज मां दुर्गा की महा आरती के आयोजन किया गया |*  सकरा । नवयुवक  दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य रूप से दरवार सजाया गया  । पूजा समारोह में माँ भवानी के आठवां रूप के बडी धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया |  नवयुवक  दुर्गा पूजा समिती (छावनी टोला) के सदस्य अरुण झा एवं मनोज झा ने बताया कि नवरात्रा में महा अष्टमी के पूजन के साथ सन्धी पूजा बडी विधी विधान किया गया | जगदिशपुर बधनगरी छावनी टोला में दुर्गा पूजा का 2 रां साल में ʼशरद उत्सवʼ के नाम दिया गया है । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल  24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कलश स्थापना  दिन से ही मेला के आयोजन भब्य रूप से किया गया है | सुरेश पंडित ने बताया कि यह स्थान अपने आप में बहुत महत्व रखता है यहां पर वॖहम्ण स्थान, हनुमान जी मंदिर, माता काली की मंदिर एवं  दो साल से मॉं दुर्गा की मुर्ती बैठाकर बडी धुमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है | मंदिर के सेवक कुशेश्वर पंडित ने बताया कि यहा आकर सच्चे मन से म...

सीकर में आयोजित होगी सतत विकास लक्ष्य ओर क्लाइमेट चेंज की कार्यशाला

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला मुख्यालय - सीकर  सीकर में आयोजित होगी सतत विकास लक्ष्य ओर क्लाइमेट चेंज की कार्यशाला  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में सतत विकास लक्ष्य(एस डी जी ) और यूथ लीड एक्शन क्लाइमेट चेंज (वाई एल सी सी) की कार्यशाला 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर आयोजित होगी ।  जिलेवार के रोवर रेंजर को डिजिटल स्काउटिंग के बारे में ओर नेशनल और इंटरनेशनल शिविरों की जानकारी प्रदान की जाएगी । जिला यूथ कमेटी के सचिव रामप्रसाद भास्कर ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण जो नुकसान हमारी प्रकृति को पहुंच रही है उसको कैसे बचाएं कि उसकी  जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि ग्राउंड लेवल रोवर ,रेंजर प्रकृति को बचाने के लिए कार्य कर पाएंगे ।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर**

चित्र
 *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नीमकाथाना अस्पताल में आयोजित हुआ मेगा शिविर** **** राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय के परिसर  में मेगा कैंप एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ ।बहुउद्देशीय महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार से लक्षित उद्देश्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए , इसको लेकर मौके पर एडीएम नीमकाथाना भागीरथ साख के नेतृत्व एवं निकटतम सुपरविजन  एसडीएम राजवीर यादव , तहसीलदार अभिषेक सिंह प्रशासकीय निर्देशन पर खंड  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत , कपिल चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के नेतृत्व में महिला स्वास्थ्य रोग उपचार एवं जांच परख को लेकर टीम गठित की गई।  कपिल चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया, कि आयोजित हुए मेगा शिविर में 1864 रोगियों का पंजीयन हुआ है।   चिकित्सकों द्वारा सभी को उपचार के साथ-साथ उचित सावधानियां बरतने पर परामर्श भी दिया गया। रोगियों को स्वस्...

राष्ट्रभारती एकेडमी के भूपेश गुर्जर का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में

चित्र
 राष्ट्रभारती एकेडमी के भूपेश गुर्जर का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रभारती एकेडमी उदयपुर की कक्षा बारहवीं का छात्र भूपेश गुर्जर का चयन वैर (भरतपुर) में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये किया गया है।  जिला शिक्षाधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने संस्था प्रधान को प्रेषित पत्र में यह जानकारी दी। भूपेश 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक वैर (भरतपुर) के पीएम श्री राउमावि में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा।

नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई

चित्र
 *नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल  द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई ****** नीमकाथाना में वीर भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल नीमकाथाना के द्वारा गौ रक्षक रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति गीतों ,सांस्कृतिक गीत एवं गौ सेवा के गीतों की भरमार रही ।  जिससे लोगों में देश प्रेम सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा और गौ माता की सेवा की प्रति आस्था की प्रेरणा मिली। रैली में जहां-जहां सैनिक या शहीदों के स्मारक मिले ,वहां वहां उनका सम्मान किया गया। रैली पर श्री गणेश मिष्ठान भंडार छावनी, हनुमान गौशाला गावड़ी सहित बहुत से स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। इससे पूर्व रैली को गुरु महाराज श्री अवध बिहारी दास जी महाराज धूधाड़ी धाम, माहवा द्वारा तोरांवाटी प्रांतीय गौशाला छावनी में भगवान श्रीकृष्णा , गोविंद गोपाल, गौ माता की पूजा के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम में वीर भगत सिंह गौ रक्षा दल के अध्यक्ष , कुलदीप माली गौ रक्षक, शेखर जी, सुरेश जी के साथ श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष दौलत राम जी गोयल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, मनोज बंश...

रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्षों और निर्माण शाखा के अधिकारियों की ली बैठक*

चित्र
 *रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्षों और निर्माण शाखा के  अधिकारियों की ली बैठक* रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल श्री ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान  उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क  अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल श्री ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान सोमवार दिनांक 29.09.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक श्री अमिताभ, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राजीव श्रीवास्तव तथा विभागाध्यक्षों एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। रेल संरक्षा आयुक्त के समक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रही वो परियोजनाएं जो इस वर्ष ही कमीशन के लिए तैयार हो जाएंगी उनकी प्रस्तुति दी गई। श्री श्रीनिवासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे  के सभी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की प्रशंसा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।

मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19623, मदार (अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से मदार से प्रत्येक शुक्रवार को 21.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 00.45 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19624, दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.10.25 से दरभंगा से प्रत्येक रविवार को 04.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 10.25 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, ग...

गाइड-वन्स अगेन नाटक का प्रथम मंचन* *छह दशक बाद फिर मंच पर जीवंत हो उठा गाइड फिल्म का जादू* *निश्छल प्रेम और जज्बातों को मिली अभिव्यक्ति*

चित्र
 *गाइड-वन्स अगेन नाटक का प्रथम मंचन* *छह दशक बाद फिर मंच पर जीवंत हो उठा गाइड फिल्म का जादू* *निश्छल प्रेम और जज्बातों को मिली अभिव्यक्ति* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। करीब 60 वर्ष पूर्व रूपहले पर्दे पर प्रदर्शित हुई एवरग्रीन देव आनंद की फिल्म गाइड का जादू एक बार फिर जीवंत हो उठा। उदयपुर में फिल्माई गई इस फिल्म से प्रेरित होकर साहित्यकार और उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा द्वारा लिखित पुरस्कृत कहानी गाइड-वन्स अगेन का शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवराज सोनवाल के निर्देशन में जब कलाकारों ने मंच पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया तो दर्शक मुग्ध से हो उठे। कथानक और संवाद के साथ निर्देशन की कसावटी ऐसी रही जैसे दर्शकों को लगा कि ऐसा ही कुछ कुछ रोज उनके इर्दगिर्द घटित होता है। गाइड वन्स अगेन के माध्यम से उदयपुर के पर्यटन को नई पहचान दिलाने वाली भारतीय सिनेमा की कालजयी कृति को न केवल रंगमंचीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अपितु उदयपुर और मेवाड़ की सांस्कृतिक और गौरवशाली धरोहर की गहराईयों से युवाओं को जोड़ने का प्रयास हुआ।  शहर के कलाकारों के ग्रुप मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर...

नगर आर्य समाज, बीकानेर में चल रहे पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर का समापन

चित्र
   नगर आर्य समाज, बीकानेर में चल रहे पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर का समापन   यज्ञ का बड़ा सकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पड़ता है : डॉ के सी माथुर  बीकानेर 29 सितम्बर। नगर आर्य समाज, महर्षि दयानन्द मार्ग (पुराना जेल रोड), बीकानेर में पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर बोलते हुए  मुख्य अतिथि प्रमोद  मिश्र, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर ने कहा कि आयुर्वेद और यज्ञ चिकित्सा एक दूसरे के पूरक हैं। सेवानिवृत आचार्य एवं विभागध्यक्ष, शरीर क्रिया विभाग,  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर डॉ के सी माथुर, ने कहा कि यज्ञ का बड़ा सकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पड़ता है इसको दैनिक जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कोलकाता के प्रसिद्ध समाज सेवी, यज्ञ चिकित्सा को समर्पित विशेषज्ञ प्रकाश अग्रवाल ने भी यज्ञ के बारे में विस्तार से बताया। आर्ष न्यास के सुभाष स्वामी, ऑनररी कैप्टन प्रतापसिंह आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ मंत्री भगवतीप्रसाद सोनी ने बताया की यज्ञ एक वैज्ञानिक पद्धति ...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए   सिद्धि वर्मा सामोद ने  जिला जयपुर  जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़  लगाए उनकी देखभाल माता पिंकी वर्मा करती है।

ब्यावर से 38 खिलाड़ियों सहित टीम शाहपुरा जयपुर के लिए रवाना

चित्र
 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 17/19 वर्ष में भाग लेने हेतु जिला ब्यावर से 38 खिलाड़ियों सहित टीम शाहपुरा जयपुर के लिए रवाना , प्रतियोगिता के  दल प्रभारी धनराज कुमावत ने बताया कि विभिन्न वेट केटेगिरी में कुल 19 छात्राएं एवं 19 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 30/09/2025 से 06/10/2025 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा , जयपुर में होगा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुरा से 14 छात्र छात्राएं एवं चेनपुरा से 11 विद्यार्थी एवं बाजुंदा ,मोठी , पाटन से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ,विद्यार्थियों के सुरक्षा हेतु पांच शिक्षकों एवं दो महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें हरिप्रसाद राजपुरोहित अध्यापक भोजपुरा, धनराज कुमावत, रमेश माली अध्यापक भवानीपुर ,पुखराज सिंह अध्यापक चैनपुरा एवं शारीरिक शिक्षिका श्रीमती प्रेम जाट एवं मीना देवी को लगाया गया है।

बिहार को समर्पित 7 नई ट्रेनें, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं*

चित्र
 *बिहार को समर्पित 7 नई ट्रेनें, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं* *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई; देश भर में अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई, जिनमें से 26 सेवाएं बिहार से शुरू होंगी* *बिहार के भीतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पैसेंजर ट्रेनें; अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार को तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली से जोड़ेगी* *बिहार का वार्षिक रेल बजट 2014 से पहले के ₹1,000 करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹10,000 करोड़ हो गया है, और लगभग ₹1 लाख करोड़ की परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं: अश्विनी वैष्णव* *21 प्रमुख रेलवे परियोजनाएँ जैसे नई लाइनें, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण या तीसरी और चौथी लाइन जोड़ना आदि। 2014 से बिहार में पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं, जिनमें पटना और मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल शामिल हैं।* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर बिहार में कुल सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनम...

जयपुर आर एस अधिकारी ने की स्टांम ड्यूटी की चोरी

चित्र
 जयपुर आर एस अधिकारी ने की  स्टांम ड्यूटी की चोरी  जयपुर राजस्थान के जयपुर शहर में एक ऐसा आईएस अधिकारी है कि जिसका नाम त्रिलोक चंद मीणा जो की रसद अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट जयपुर में कार्यरत है जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आमेर की कयसुधा भूमि का हग त्याग कर राजस्थान सरकार को स्टांप ड्यूटी का नुकसान पहुंचाया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जयपुर पत क4704 दिनांक 5/12/24 उप पंजीयन कार्यालयआमेर क्रमांक 289/7/ 5 /2025 के द्वारा बकाया राशि 6 लाख 45हजार 543 रुपए की की राशि का भुगतान नहीं किया त्रिलोक पदमचंद मैं प्रेमचंद मीणा को नोटिस देने के उपरांत भी अभी तक उक्त राशि जमा नहीं कराई गई है बताया जाता है कि आर एस अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को इसकी जानकारी होते हुए भी फर्जी वाला किया गया जबकि त्रिलोकचंद मीणा पूर्व में जिला कलेक्टर जयपुर की उप पंजीयन पद पर भी रह चुके हैं अतः सरकार से मांग की जा रही है कि त्रिलोक मीना पदमचंद प्रेमचंद मीणा के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं डंडा मत करवाई किए जाने की मांग करते हुए सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई की  जाने की मांग की गई है...

पूर्व छात्रों के सहयोग से महकेगी आरटीयू: नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण; पर्यावरण संरक्षण और विश्वविद्यालय सौंदर्यीकरण का दिया संदेश*

चित्र
*पूर्व छात्रों के सहयोग से महकेगी आरटीयू: नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण; पर्यावरण संरक्षण और विश्वविद्यालय सौंदर्यीकरण का दिया संदेश* *नक्षत्र वाटिका से आरटीयू परिसर को हरित और सुंदर बनाने का संदेश: प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत, कुलगुरु* कोटा। (29 सितंबर) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने की दिशा में पूर्व छात्रों ने महत्वपूर्ण पहल की है। आज, रविवार (29 सितंबर) को 1986-1990 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा विकसित की गई नक्षत्र वाटिका (आरटीयू गेस्ट हाउस के पीछे) में पौधारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व छात्रों ने न केवल विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण में योगदान दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत ने पूर्व छात्रों द्वारा दिए गए इस अभूतपूर्व सहयोग की हृदय से सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल परिसर की हरियाली बढ़ाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और वायु शुद्धिकरण का भी प्रभावी उपाय है। कुलगुरु ने पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के विकास और ...

पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन में सैकड़ों लोगों ने हार्ट की सेहत और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिस्सा लिया। उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने वर्ल्ड हार्ट डे 2025 को जोश और उत्साह से मनाया। 28 सितंबर को "डोंट मिस अ बीट" थीम पर आधारित मैराथन आयोजित की गई। इसमें शहर भर से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में छात्र, कामकाजी लोग, बुजुर्ग और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। मैराथन की शुरुआत हॉस्पिटल कैंपस से हुई और यह शहर के एक तय रूट पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हार्ट की सेहत के बारे में जागरूकता फैलाना और हार्ट की बीमारियों से बचाव के महत्व को समझाना था। दुनियाभर में हार्ट की बीमारियां अभी भी मौत का सबसे बड़ा कारण हैं। यह लगभग 32% कुल मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। इनमें से 85% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण होती हैं। पारस हेल्थ उदयपुर की मैराथन एक समय पर दी गई चेतावनी थी कि हमें अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव...

संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाया

चित्र
 संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाया उदयपुर जनतंत्र . की आवाज विवेक अग्रवाल। पाथेय संस्थान, उदयपुर की ओर से कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाएं जाने के उद्देश्य से  सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के  एवं पाथेय संस्थान उदयपुर            के संयुक्त तत्वावधान में  एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी जेल प्रीता भार्गव , अध्यक्ष डॉक्टर सीपी अग्रवाल पूर्व रजिस्ट्रार, राजस्थान विद्यापीठ, विशिष्ट अतिथि  पुरुषोत्तम शाक द्बीपी,    "प्रेमी"वरिष्ठ साहित्यकार , डॉक्टर कुंदन माली वरिष्ठ कहानीकार थे एवं अति विशिष्ट अतिथि  बसंत सिंह सोलंकी सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी थे। समारोह का प्रारंभ मनमोहन मधुकर ने सरस्वती वंदना से किया। विषय प्रवर्तन एवं अतिथियों का स्वागत संस्था की सचिव वरिष्ठ  ग़ज़लकार डॉ मधु अग्रवाल ने किया। मधु अग्रवाल ने कहा कि युग परिवर्तन के साथ साहित्य की विधाओं में भी परिवर्तन आता गया । अकादमी के सचिव डाक्टर बसंत सिंह सोलंकी ने कहा कि अका...

जयपुर के सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशाशन एवं सरकार मौन*

चित्र
 *जयपुर के सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशाशन एवं सरकार मौन* जयपुर जैसी जगह जो की विश्व विख्यात है ऐसी जगह पर भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कर उस पर अवैध कॉलोनी वासाई जा रही है, लेकिन सरकार और प्रशाशन चुप रह कर तमाशा देख रही है जब ऐसी जगहों पर गरीब लोग अपना सपनो का घर बना लेती है तब जोन प्लान का हवाला दे कर उसे ध्वस्त कर देती है, लेकिन अवसोश इस बात का है की जब अतिक्रमन होता है तब प्रशाशन और सरकार क्या करती है,  अगर देखे तो हर जगह आम जनता के मुलभुत अधिकारों का हनन हो रहा है सरकारी जमीन आम जनता के लिए पार्क और खेल खुद की जगह के लिए छोड़ा गया था, लेकिन भू माफियाओ द्वारा उस पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी वासाई जा रही है जब कॉलोनी बस जाती है तब प्रशासन जगती है जिसमे नुकसान आम जनता का ही होता है,  प्रशाशन मे शिकायत दर्ज होने के बाबजूद भी जयपुर के कई इलाकों मे अतिक्रमण हो रहे है और सरकार शांत है  मै गोविन्द ठाकुर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी एवं जनता का प्रतिनिधित्व होने के नाते सरकार और प्रशाशन से पूछना चाहता हु ये कब तक चलेगा...

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचने के उपाय श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10 .2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चौमू जिला जयपुर एवं कुमारी जागृति  ने थाना हाजा आसींद पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो   को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल 785 एवं श्रीमती हीरो कुमारी 1012 महिला कांस्टेबल ने दिया अंत में थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को*

चित्र
 *मारू स्कूल की टॉपर तीन छात्राए हवाई यात्रा करेगी 30 सितंबर को* सीकर। पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर  की तीन टॉपर छात्राए मंगलवार 30 सितंबर को हवाई यात्रा का जीवन में पहली बार  आनंद अनुभव करेंगी। मारू स्कूल के प्राचार्य दिनेश पुरोहित प्रतिवर्ष बोर्ड कक्षाओं में  90% से अधिक प्राप्तांक छात्राओं को स्वयं के खर्चे पर निशुल्क हवाई यात्रा करवाते आयें हैं, गत वर्ष एक छात्रा प्रगति वाल्मीकि, कक्षा 12 कला को हवाई यात्रा करवाई थी, इस वर्ष तीन छात्राओं अनु शर्मा कक्षा 12 विज्ञान, कुलसुम कक्षा 12 कला, गिरीशा चौधरी, कक्षा 10  सेकेंडरी मे 90% से अधिक प्राप्तांक प्राप्त किये है।

खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ

चित्र
 खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ स्काउट ध्वजारोहण,झंडा गायन व स्काउट प्रार्थना के साथ स्थानीय संघ प्रधान जनार्दन शर्मा, एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा योगी देवी व अमन सिसोदिया, सिसोदिया पैलेस खाटूश्यामजी रहे। स्थानीय संघ द्वारा मुख्य अतिथि का स्कार्फ पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा देवी ने सभी स्काउट व गाइड्स की वेशभूषा एवं उनके अनुशासन तथा क्रियाकलापों को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने सभी स्काउट व गाइड्स के आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। स्थानीय संघ प्रधान श्री जनरल शर्मा एडवोकेट उनको बच्चों से रूबरू करवाया तथा स्काउट जीवन शैली के बारे में बताया।स्कॉउट सेवा को जीवन का एक शुभ अवसर बताया जिससे अच्छे संस्कार युक्त नागरिक बनाना बताया। इस इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश योगी, ट्रेनिंग काउंसलर जगदीश प्रसाद गाइडर, रचना अग्रवाल, संयुक्त सचिव रीटा शर्मा, स्काउट गोप...

बराला आई.वी.एफ. & फर्टिलिटी सेंटर का चौमूं में भव्य शुभारंभ* *नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण, नि:संतान दंपत्तियों के लिए उम्मीद की नई किरण*

चित्र
 *बराला आई.वी.एफ. & फर्टिलिटी सेंटर का चौमूं में भव्य शुभारंभ* *नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया लोकार्पण, नि:संतान दंपत्तियों के लिए उम्मीद की नई किरण*   राजधानी के चौमूं शहर । रविवार को बराला हॉस्पिटल परिसर में बराला IVF & फर्टिलिटी सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । इस अवसर पर राजस्थान सरकार के नगरीय एवं स्वायत शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा (UDH मंत्री) एवं डॉ.लता राजोरिया, पूर्व सुपरिटेंडेंट जनाना हॉस्पिटल जयपुर व श्री विजय सिंह चौधरी राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने  विशिष्ट अतिथिगण श्री महादेव सिंह खंडेला पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष किसान आयोग राजस्थान सरकार, डॉ. शिखा मील बराला विधायक चौमूँ, श्री जगदीश मीणा पूर्व विधायक जमवारामगढ़ की  उपस्थित में फीता काटकर सेंटर का लोकार्पण किया | शुभारम्भ के अवसर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि – “ ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना अपने आप में ऐतिहासिक पहल है । बराला IVF एण्ड फर्टिलिटी सेंटर नि:संतान दम्पतियों के लिए उम्मी...

करंट से बचने के उपाय

चित्र
 करंट से बचने के उपाय श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10 .2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता सोमू जिला जयपुर एवं कुमारी जागृति   तेली एवं कमला प्रजापत  प्रशिक्षु टेक्नीशियन महिला आईटीआई भीलवाड़ा ने थाना हाजा करेड़ा पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो   को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो उमराव प्रसाद हेड कांस्टेबल 888 एवं श्रीमती मुनेश कुमारी 1001 महिला कांस्टेबल ने दिया अंत में थाना अधिकारी पूरणमल मीणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ

चित्र
 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ सीकर, 27 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के अंतर्गत रोवर गतिविधि की औपचारिक शुरुआत की गई। यह गतिविधि युवाओं को समाज सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मदन लाल रोलन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से छात्रों में सेवा भाव, सहयोग, नेतृत्व एवं जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा। साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। छात्रों ने भी इस पहल पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से उन्हें नए अनुभव मिलेंगे और समाज सेवा में सक्रिय योगदान करने का अवसर मिलेगा। उनका मानना है कि इस गतिविधि से न केवल व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी मदद मिलेगी। रोवर लीडर श्री रचित जांगिड ने विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और ...

माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई*

चित्र
 *माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई* *केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा की* भारत के हीरा और कपड़ा केंद्र के रूप में विख्यात सूरत में यात्री और माल ढुलाई में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। गुजरात की भविष्य की माँगों को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे व्यापक कदम उठा रहा है। इनमें सूरत और उधना में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और नई यात्री और मालगाड़ियाँ शुरू करना शामिल है। *ओडिशा और गुजरात के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस* आज, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक नई पीढ़ी की ट्रेन है जिसे किफायती, सुरक्षित और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएँ: *उन्नत डिज़ाइन के साथ आधुनिक एर्गोनॉमिक सीटिंग *निर्बाध आवागमन के लिए पूरी तरह से जुड़े हुए कोच *उच्च सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाला दोहरा इंजन विन्यास जिस तरह वंदे भार...

सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प : अमृत भारत एक्सप्रेस*

चित्र
 *सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प : अमृत भारत एक्सप्रेस* 27 सितंबर,2025 :*  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर,2025 को उड़ीसा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बरहमपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इनमें से 10 अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जा रहा है। बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने की भारतीय रेल की योजना है । इस तरह इस माह के अंत तक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार है :-  1. दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस 2. सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्‍सप्रेस 3. राजेन्‍द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्‍ली अमृत भारत एक्‍सप्रेस 4. बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्‍सप्रेस 5. दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस 6. मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्‍सप्रेस 7. सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 8. गया-दिल्‍ली अमृत भारत एक्सप्रेस 9. जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत ...