दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार*
*दुर्गाष्टमी पर वनवासी बालिकाओं का माता स्वरूपा पूजा सत्कार* कृष्ण सेवा संस्थान की संस्थापक सचिव कीर्ति सूद ने आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर वनवासी कन्याओं को देवी स्वरूपा मानते हुए अपने घर बुलाकर उनका पूजन-सत्कार किया और भोजन प्रसाद व भेंट अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वे विगत 15 वर्षों से समाज की अनुसूचित जाति की कन्याओं को नवरात्रि के अवसर पर अपने घर में बुलाकर उनका पूजन सत्कार करती आ रही हैं। यह वृहद हिंदू समाज में सामाजिक समरसता, प्रेम एवं बंधुत्व के भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिनव प्रयोग है। इस बार उन्हें पता चला कि वनवासी कल्याण परिषद् ने इस शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर वनवासी समाज की कन्याओं को पूजन/भोजन हेतु सनातनी घरों में आमंत्रित किया जाए, इसकी पहल की है तो उन्होंने अनुसूचित जाति की कन्याओं के साथ वनवासी कन्याओं को भी अपने घर आमंत्रित कर उनका पूजन सत्कार किया। उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास में उनके पूरे परिवार का सहयोग एवं समर्थन रहा है।