जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना

जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित जल सेवा शिविर रेलवे स्टेशन सीकर पर गर्मी से राहत के लिए भारत स्काउट गाइड सदस्यों के द्वारा जल सेवा शिविर लगाया जा रहा। शिविर संचालक हरिओम लाटा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आज रसना का कार्यक्रम टीबड़ा हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया। प्रातः 10:30 से 4:00 तक चलने वाले इस जल सेवा में सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के नेतृत्व में महेंद्र कुमार पारीक ,मनोहर लाल, देवी लाल, पुरुषोत्तम शर्मा,रोवर लखन, नवीन सेन , गौरव शर्मा, सुभाष पारीक, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार सहित स्काउट गाइड के सदस्य अपनी सेवाएं कर रहे हैं।