सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का सम्मान

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।।सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन व ली सी टीएस का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं मरीजों के प्रति उत्तम व्यवहार के लिए राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष के नेतृत्व में माला पहनकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर ,साफा पहनाकर, श्रीफल, प्रसंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला, शारदा गरासिया,हरिलता गंधर्व, जगदीश पूर्बिया, गीता आहारी, हसीना आहरी थी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष परमार ने किया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि लाल चंद ऐचरा, श्याम लाल मेघवाल, राजेश चौधरी, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत , पंकज जैन, दिनेश सिसोदिया, हरीश चौबीसा,सुरज जैन,विनय पूर्बिया, जमना सिगलीगर, मोहम्मद सकील, विपिन मेहता, प्रमोद भाटी, डॉ सुमोल अब्राहम, देवी लाल शर्मा, सूजा जॉर्ज, अरुण डूंगरवाल, हुक्मीचंद गर्ग , डॉली , दीपक ...