संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीफल भेंट कर पारंपरिक तरीके से किया विदाई समारोह

चित्र
 विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीफल भेंट कर पारंपरिक तरीके से किया विदाई समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठा विद्यालय परिवार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 फरवरी। फतेहपुरा देवाली स्थित विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को जूनियर सेक्शन के रंग मंच पर पारंपरिक तरीके से श्रीफल भेंट कर विदाई समारोह कक्षा 12वीं के लिए आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को तिलक लगाकर लच्छा बांधकर उपहार स्वरूप कलम भेंट की गई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत दी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संगीत शिक्षक विवेक अग्रवाल के संगीत निर्देशन में प्रार्थना अंतर्तम में ज्योति भरो से हुई। तत्पश्चात एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कहा कि सबसे पहले तो इस अवसर पर में शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं स्कूल का जो समय होता है वह जीवन के सबसे यादगार दिनों में से एक होता है क्योंकि उम...

नई गुड्स लाईन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *नई गुड्स लाईन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*  उदयपुर/जयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाईन के कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 06.03.24 को रद्द रहेगी।  5. गाडी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 07.03.24 को रद्द रहेगी।  *आंशिक रद्द रेलसेवाए...

जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 16.41 बजे आगमन व 16.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.32 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।*

मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं.* *वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में 31.05.24 तक विस्तार*

चित्र
 *मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं.* *वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में 31.05.24 तक विस्तार*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा का संचालन अवधि में दिनांक 31.05.24 तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 31.05.24 तक विस्तार किया जा रहा है।

अरुण मिश्रा - सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

चित्र
 अरुण मिश्रा - सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अरुण मिश्रा और संजय अग्रवाल को वर्ष 2024 -25 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) राजस्थान के क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।  अरुण मिश्रा जिंक बिजनेस, वेदांता के सीईओ हैं और 1 अगस्त, 2020 से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जिंक एकीकृत उत्पादक और 5वें सबसे बड़े चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके बाद जून 2022 में, श्री मिश्रा ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल के संचालन और विकास का प्रबंधन करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली है, जिसकी खदानें और कंन्सन्ट्रेटर दक्षिण अफ्रीका में हैं। 1 अगस्त 2023 से, श्री मिश्रा को वेदांता लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया है।  मिश्रा इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं। उनके सक्षम नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने धातु और खनन क्षेत्र के तहत 238 कंपनियों के बीच एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में उच्चतम सीएसए‘ स्कोर 85 हासिल कर सर्...

शिक्षिका रेखा हिसार कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से सम्मानित

चित्र
 *शिक्षिका रेखा हिसार कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से सम्मानित *   *महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की*  शिक्षिका सामाजिक कार्यकर्ता व कवयित्री श्रीमती रेखा हिसार को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान के भारत भूषण महंत डॉक्टर नानक दास महाराज ने किया। संत श्री कबीर साहेब के 506 वें महा निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट महानुभावों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया l श्रीमती रेखा हिसार को समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से अनेक महान हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। श्रीमती रेखा हिसार हरियाणा महंत डॉक्टर नानक दास जी स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती इंटरनेशनल बेबीलोन यूनिवर्सिटी के मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे ज...

कार्यकर्ताओं की बदौलत विद्यापीठ की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 कार्यकर्ताओं की बदौलत विद्यापीठ की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के सहायक निदेशक चितरंजन नागदा का गुरूवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में उत्कृष्ट सेवा के लिए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, डॉ. धमेन्द्र नागदा ने पगड़ी, उपरणा, बुके, स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ कार्यकर्ताओं की संस्था है, संस्थापक जनुभाई कहा करते थे सौ पेड़ लगाना आसान है, लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत मुश्किल है। वे संस्था में कार्य करने वाले व्यक्ति को कर्मचारी नहीं, कार्यकर्ता मानते थे। संस्था का कार्यकर्ता संस्था की पूंजी है। 1937 में स्थापित एक छोटे से वृक्ष ने आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है। समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओें की बदौलत संस्था आज इस मुकाम पर पहुंची। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ ने अपने कार्यो एवं गुणवत्ता को ध्या...

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन

चित्र
 झालावाड़ के मिनी सचिवालय में स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन में भवानीमंडी के समाज सेवक धनराज वर्मा निवासी मेघवालो का खेडा़, व भाजपा युवा मोर्चा भवानीमंडी कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विपिन उपाध्याय को सम्मानित किया गया! बताया गया है कि भवानीमंडी से स्कूल की बच्चियो की व समाज सेवियो की सूची एसडीएम ओफिस भेजी गई थी! जिससे एसडीएम आफिस द्वारा सभी के पास फोन आया व छोड़ने व लाने की व्यवस्था एसडीएम आफिस द्वारा की गई, जिसके लिए शांति एवं अहिंसा निदेशालय, राजस्थान सरकार के तत्वावधान मे आयोजित जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन झालावाड़ मे धनराज वर्मा व विपिन उपाध्याय को जिला कलेक्टर अजय सिंह जी राठौड़ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया गया व खानपुर पुर्व विधायक नरेन्द्र जी नागर द्वारा कैरी बैग देकर सम्मानित किया गया!

वसुधैव कुटुम्बकम के साथ नाट्य समारोह सम्पन्न

चित्र
 वसुधैव कुटुम्बकम के साथ नाट्य समारोह सम्पन्न  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय लोक कला मण्डल के 73 वे स्थापना दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रमों का समापन नाटक ‘‘वसुघैव कुटुम्बकम’ के साथ हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न आयोजन किये गयेे, जिनमें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 21 फरवरी को कोलकत्ता की मोहिनी अट्टम नृत्यांगना मोमिता पाॅल के साथ स्थानीय संस्था रंगपृष्ठ के कलाकारों ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किये, इसी के साथ पिछले 20 वर्षों से लगातार आयोजित किये जा रहे नाट्य समारोह की श्रंखला में दिनांक 24 से 28 फरवरी 2024 के मध्य 20 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। उदयपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह का दर्शकों को बेसब्री से इन्तज़ार रहता है। इसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य लेखकों एवं निर्देशकों के नाटक मंचित हुआ करते है। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के स्थापना दिवस पर दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 20वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन रविवार 3 मार्च को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन रविवार 3 मार्च को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत जयपुर की स्माइल एंड होप संस्था द्वारा ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस नाटक में मानवीय संवेदनाओं, स्नेह एवं प्यार का बड़ा ही सुंदर समावेश है। इस नाटक के कथानक में विमंदित बच्चे और एक फौजी के जीवन की दो मार्मिक कहानियां है। इस नाटक के लेखक तपन भट्ट एवं निर्देशक डाॅ. सौरभ भट्ट है। इस नाटक में 11 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न

चित्र
 ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स संस्थान में प्रतिवर्ष की भांति बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा संपन्न करवाई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एकलिंग सिंह जी झाला ने बताया की भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में ठाकुर रण बहादुर सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, भूपाल नोबल्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज महाविद्यालय के द्वारा डॉ.नरेंद्र सिंह जी शक्तावत स्मृति निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बीएन शिक्षा संकाय द्वारा प्रो यशवंत सिंह राणावत वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएन पब्लिक स्कूल प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि प्रतियोगिता में भूपाल नोबल्स सीबीएसई एवं आरबीएसई दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। परिणामों की श्रृंखला में प्रथम स्थान भूपाल नोबल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रुद्र प्रताप सिंह कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर ...

महापुरुषों की जीवनियों का सेट विद्यालय को भेंट किया

चित्र
 महापुरुषों की जीवनियों का सेट विद्यालय को भेंट किया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अंत्योदय फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को राऊमावि ढेलाई विद्यालय को लोकनायक जय प्रकाश नारायण, रानी लक्ष्मी बाई, लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री,चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, छत्रपति शिवाजी, कल्पना चावला, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरोजनी नायडू सहित 20 महापुरुषों/स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियां का एक सेट भेंट किया गया । संस्था प्रधान धर्मेंद्र कुमार दर्जी ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी इन प्रेरक महापुरुषों की जीवनियां पढ़कर प्रेरित होंगे। निश्चय ही ये जीवनियां विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद एवं अत्यंत उपयोगी साबित होगी। संस्था प्रधान धर्मेंद्र कुमार दर्जी ने विद्यालय के पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के लिए महेंद्र मेहता, संस्थापक, अंत्योदय फाउंडेशन, मुम्बई का आभार व्यक्त किया।

संभाग स्तरीय अमृता हाट में दिखा उत्साह

चित्र
 संभाग स्तरीय अमृता हाट में दिखा उत्साह उदयपुर, 26 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट में बुधवार को खासा उत्साह देखा गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेलार्थियों ने ग्रामीण अंचलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय करने विशेष दिलचस्पी दिखाई। जिसमें वुड़न आईट्म्स, कोटा-डोरिया की साड़ि़यां, मीनाकारी आईटम्स, हस्तनिर्मित जैकेट आदि उत्पादों के बारे में मेलार्थियों ने उत्सुकतावश जानकारी ली। सांस्कृतिक संध्या में बालिका सुश्री माही शर्मा एवं वसुधा उपाध्याय की कत्थक नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही। मेले में जारी इनामी योजना में प्रति स्टॉल से राशि रूपये 500 की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ निकालते हुए पुरस्कृत किया गया। उपनिदेशक जोशी ने यह भी बताया कि अमृता हाट में अब तक लगभग 1.92 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की गई।

लेक सिटी के शास्त्रीय संगीत सम्राट एकमात्र युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को : संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

चित्र
 लेक सिटी के शास्त्रीय संगीत सम्राट एकमात्र युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को : संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 28 फरवरी। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की जनरल काउंसिल ने वर्ष 2022 के लिए उदयपुर , राजस्थान के युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। अकादमी ने वर्ष 2022 और 2023 के लिए संगीत, नाट्य, नृत्य, पुतली कला और अन्य लोक, जनजातीय प्रदर्शन कलाओं की 80 प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया है। संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास के अनुसार इन भाओं को संगीत प्रतिभाओं नाटक अकादमी की अध्यक्ष डाक्टर संध्या पुरेचा विशेष समारोह में पुरस्कृत करेंगी। राजस्थान की युवा संगीत प्रतिभा उदयपुर के समर्थ जानवे का चयन शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में किया गया है। समर्थ को विशेष समारोह में 25 हजार रुपये, ताम्र पत्र और अंगवस्त्रम प्रदान किये जाएंगे। समर्थ ने 10 वर्ष की आयु से राजस्थान के प्रसिद्ध संगीत गुरु पंडित चौथमल माखन से गुरु शिष्य परम्परा के तहत शास्त्रीय गायन की शिक्षा आरम्भ की बाद में संगीत मार्...

वार्ड 22 में विकास कार्य का हुआ शुभारंभ।

चित्र
 वार्ड 22 में विकास कार्य का हुआ शुभारंभ। उदयपुर। नगर निगम वार्ड 22 में बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सी मीणा निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। वार्ड 22 पार्षद एवं भवन निर्माण अनुमति समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि बुधवार को नागदा डेरी नाला निर्माण व रिपेयरिंग के कार्य का शुभारम्भ किया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार इस नाले की मरम्मत एवं अन्य कार्य हेतु लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक एवं उप महापौर पारस सिंघवी से चर्चा की कर इस कार्य को शुरू करवाया गया।  कार्यक्रम में समाजसेवी कपिल राठौड़,पुष्कर मेघवाल,भेरूसिंह देवड़ा, पृथ्वीसिंह देवड़ा, नितेश वैष्णव, पलाश चितोड़ा,ओंकार कुमावत आदि उपस्थित थे॥

मात्स्यकी महाविद्यालय में छोटी मत्स्य प्रंशस्करण इकाई का उद्घाटन

चित्र
 मात्स्यकी महाविद्यालय में छोटी मत्स्य प्रंशस्करण इकाई का उद्घाटन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में दूसरे दिन छोटी मत्स्य प्रंशस्करण इकाई का उद्घाटन मात्स्यकी महाविद्यालय के डाॅ. आर. ऐ. कौशिक अधिष्ठाता, के कर कमलो द्वारा एवं डाॅ. बी. के. शर्मा पूर्व अधिष्ठाता, डाॅ. आशिष झा, प्रमुख वैज्ञानिक आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एफ.टी. और डाॅ. सुमन ताकर की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. बी. के. शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन के दौरान मात्स्यकी महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्र समुदाय उपस्थित थे। मत्स्य प्रंशस्करण इकाई की स्थापना आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एफ.टी. के द्वारा की गई। जिसके लिए डाॅ. कौशिक ने निदेशक आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एफ.टी. का दिल से धन्यवाद प्रेषित किया। ये इकाई यहाॅ के आदिवाशी बाहुल्य क्षैत्र के मत्स्य कृषकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी जिसके विभिन्न प्रकार मत्स्य सह उत्पादों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन डाया मत्स्य सहकारी समि...

विदाई समारोह - "उड़ान"

चित्र
 विदाई समारोह - "उड़ान" उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में "विदाई समारोह - उड़ान कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के गणमान्य अतिथिगण प्रो. सुमन सिंह एवं प्रो.रेखा व्यास (एमराइटस साइंटिस्ट) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता प्रो. पी. के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्र कल्याण सहअधिष्ठाता डॉ. गायत्री तिवारी द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया एवं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन महाविद्यालय की छात्र - छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मनोरंजक खेलों का समावेश किया गया। विदा हो रहे छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया रॅम्प वॉक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम के दोरान अधिष्ठाता प्रो. पी. के. सिंह द्वारा ज्योति प्रज्जवलित कर प्रत्येक छात्र - छात्रा को दीप दिये गये एवं सभी छात्राओं को उज्वल भविष्य एवं समाज के उन्नयन में उनकी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ...

प्रवेश सूचना *स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल मलारना चौड़ सवाई माधोपुर ( राजस्थान )* ( कक्षा -3 से 9 तक )

चित्र
 प्रवेश सूचना  *स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल मलारना चौड़ सवाई माधोपुर ( राजस्थान )* ( कक्षा -3 से 9 तक )  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वीर भूमि राजस्थान के गांव मलारना चौड़ , जिला- सवाई माधोपुर के प्रदूषण से दूर विशाल परिसर में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वातावरण में प्राचीन व आधुनिक शिक्षा के केंद्र की स्थापना *वीतराग संत सर्वोदय सन्यासी स्वामी आत्मानंद जी महाराज द्वारा की गई है*  वर्तमान में जिस का कुशल  *संचालन आर्य जगत के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान प्रवक्ता आचार्य सोमदेव आर्य के नेतृत्व में ,डाॅ रमेश मुनि जी के सादर सानिध्य में* किया जा रहा है जहां पर सुयोग्य आचार्य एवं अध्यापकों द्वारा बहुमुखी प्रतिभा का विकास किया जाता है गुरुकुल शिक्षा पद्धति व्यक्ति के अज्ञान व अहंकार को दूर कर उसकी प्रसुप्त प्रतिभाओं को जागृत कर ज्ञान विज्ञान के द्वारा खोल देती है चौमुखी विकास करती है। गुरुकुल के पढ़े छात्र समाज के अज्ञान, अन्याय, शिक्षा के अभाव को दूर करने में सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। वे विनम्रता सच्चरित्रता साहस स्वाभिमान से भरे रहते हैं । गुरुकुल के छात्रों मे...

असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी से 2 मार्च तक उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर...संशोधित कार्यक्रम

चित्र
 असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी से 2 मार्च तक उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर...संशोधित कार्यक्रम संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत    1 मार्च को जाएंगे गोगुंदा जहां पर देवास 3 व देवास 4 बांध का करेंगे शिलान्यास 2 मार्च को करेंगे उदयपुर में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन विभिन्न कार्यक्रमों के शिलान्यास उदयपुर 28 फरवरी। असम प्रांत के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया अब 29 फरवरी से 2 मार्च तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि असम राजभवन से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार माननीय महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे असम से प्रस्थान कर नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां से अल्प विश्राम के पश्चात पुनः दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शाम 5:55 पर महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर भाजपा उदयपुर के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन करेंगे तत्पश्चात श्री कटारिया अपने...

सेंट पॉल्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
 सेंट पॉल्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आबूरोड। सेंट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल आबूरोड़ के प्रांगण में बुधवार को भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन के रमन प्रभाव पर उनके सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधन समिति की सदस्या सरिता जाट एवं प्राचार्य विजेश कुमार चौबीसा ने वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। विद्यालय के प्राचार्य चौबीसा ने कहा कि विज्ञान और अंधविश्वास पर हमेशा से ही विचार व्यक्त होते रहे हैं लेकिन सत्य यह है कि विज्ञान हमेशा जो दिखाई देता है उसे सत्य मानता है एवं प्रयोग पर विश्वास करता है जबकि अंधविश्वास व्यक्ति को उसके मार्ग से भटका देता है। आदिकाल से मानव की जिज्ञासा इस प्रकृति में रही है और इसी जिज्ञासा एवं आवश्यकता ने आविष्कारों को जन्म दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों तथा आयामों पर अपनी जिज्ञासा, कलात्मकता और सृजनात्मकता का परिचय देते हुए बहुत ही सुंदर, उपयोगी एवं प्रदूषण मुक्त प्रोजे...

सोश्यल साईस ओलम्पियाड में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन

चित्र
 सोश्यल साईस ओलम्पियाड में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने साईस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सोश्यल स्टडीज ओलम्पियाड में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी योग्यता को प्रमाणित किया है। कला 6 के होनहार छात्र रेयांश जैन ने इंटरनेशनल रैंक 4, पाँच हजार रुपए का नकद पुरस्कार, जोनल गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंगशन तथा सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंगश न प्राप्त कर विद्यालय को गौरव दिलाया है। कक्षा 3 के मानस शेखावत ने इंटरेनेशन रैंक-15, 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंगशन सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंगशन तथा सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस प्राप्त किया है। इसी क्रम में कक्षा 3 के आरव जैन ने इंटरनेशनल रैंक 37, कक्षा 5 के शौर्यवीर सिंह पँवार ने इंटरनेशनल रैंक 39, कक्षा 4 की निरविका व्यास, अंषुल नायर व देवज सिंह ने क्रमशः रैंक 40, रैंक 45 व रैंक 46 प्राप्त की। इन सभी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस भी प्राप्त हुआ है। छात्रों की इस सफलता पर प्राचार्य संजय नरवरिया व उपप्...

उदयपुर के आर्टिस्ट निर्मल की कृति कुण्डलिनी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

चित्र
 उदयपुर के आर्टिस्ट निर्मल की कृति कुण्डलिनी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन उदयपुर, 28 फरवरी। बॉम्बे आर्ट सोसायटी की 132वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में उदयपुर के आर्टिस्ट डॉ.निर्मल यादव द्वारा बनाई कृति कुण्डलिनी का चयन हुआ है। बॉम्बे आर्ट सोसायटी के पुरुस्कार समारोह और प्रदर्शनी का आयोजन काला घोड़ा स्थित जहाँगीर आर्ट गैलरी मुम्बई में हुआ, जिसका शुभारंभ महाराष्ट्र सरकार के गवर्नर रमेश बैस ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एमिनेंट एक्टर व आर्टिस्ट पद्मश्री मनोज जोशी उपस्थित रहे। निर्मल यादव की चयनित कृति ‘कुण्डलिनी‘ स्पेस एब्स्ट्रैक्ट सीरीज़ का भाग है जिसमे चंचल और अस्थिर मन को अनंत ब्रह्मांड के रूप में दर्शाया है और जीवन को इसमें प्लानेट स्वरूप दर्शाया है। अवचेतन मन और कुण्डलनी शक्ति के जागृति प्रकिया को अमूर्त चित्रण से दर्शाया है। यह प्रदर्शनी 4 मार्च तक जहाँगीर आर्ट गैलरी में प्रातः 11 से शाम 7 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सुनिश्चित-एसई नागौरी कलेक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

चित्र
 विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सुनिश्चित-एसई नागौरी कलेक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित उदयपुर, 28 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभाग द्वारा चलाई जा रही ही विभिन्न योजनाओं के तहत जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नागौरी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित होनी चाहिए, वहीं उन्होंने आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु अधिकारियों को अधिकतम विभागीय लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान नागौरी ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही जिले में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में एफएचटीसी कनेक्शन की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के संदर्भ ...

परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन --

चित्र
 परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया की गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा 17वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन दिनांक 10 मार्च 2024 को भगवान परशुराम परिसर विद्याधर नगर जयपुर मे आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सिविल लाइंस में विधायक गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी योगेश शर्मा सीए उपस्थित थे परिचय सम्मेलन में संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टि जैसे कि स्वीडन अमेरिका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से भी प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है पंकज पचलंगिया ने बताया समाज के उच्च शिक्षित युवक युवती उच्च पदस्थ इंजीनियर डॉक्टर चार्टर्ड अकाउंटेंट एडवोकेट सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के 1000 से अधिक बायोडाटा परिचय सम्मेलन में के परिचय के लिए प्राप्त हुए हैं!

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड से जुड़े प्रत्येक ग्रुप को सक्रिय कर स्काउट गाइड आगे बढ़ाएं - डॉ पी सी जैन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड से जुड़े प्रत्येक ग्रुप को सक्रिय कर स्काउट गाइड आगे बढ़ाएं - डॉ पी सी जैन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के द्वारा शहीद नोरग लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटराथल आयोजित यूनिट लीडर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कब मास्टर फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स समारोह पूर्वक डा पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के मुख्य आतिथ्य, सुमन चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति पिपराली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया  शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी ने शाब्दिक स्वागत किया । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने गतिविधि की जानकारी व शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस अवसर पर डॉक्टर पीसी जैन ने सभी स्काउट गाइड प्रभारियो को संबोधन करते हुए सभी से सक्रिय स्काउटिंग करने के लिए प्रेरित किया एवं स्काउट गाइड कब बुलबुल की योग्यता वर्द करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कहा कि जिला सीकर नीम का थाना के समस्त विद्यालयों के स्काउट गाइड ग्रुपों को 31 मार्च से पहले ...

आंतरिक प्रेरणा ही सफलता का सर्वोत्तम साधन है डॉ दीपक माहेश्वरी

चित्र
 आंतरिक प्रेरणा ही सफलता का सर्वोत्तम साधन है डॉ दीपक माहेश्वरी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया यह पंक्ति मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अध्ययनरत अभ्यर्थियों ने सच कर दिखाया, जिसमे प्रत्येक विद्यार्थी अपनी आंखों से एक उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अध्ययनरत है। इसी कामना को पूरा करने का उद्देश्य मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का रहा, इस योजनांतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोई भी विद्यार्थी अपने सपनों को पूर्ण करने में अब समर्थ हैं।इस योजना को उदयपुर संभाग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान डॉ.अनुष्का मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा सफलतापूर्वक 2021 से चलाया जा रहा है। सेक्टर 3 में स्थित अनुष्का संस्थान में 2023-24 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान में एक आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. दीपक माहेश्वरी (प्रिंसिपल, एमजी कॉलेज) ने विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए उन्हें संबोधित किया की विद्यार्थी जीवन का यह पड़ाव स्वर्णिम पड़ाव कहलाता हैं, जिसमें विद्यार्थी अपने जीवन की एक मजबूत नींव स्थ...

आम आदमी पार्टी उदयपुर मे किसान आंदोलन का किया समर्थन

चित्र
 आम आदमी पार्टी उदयपुर मे किसान आंदोलन का किया समर्थन  उदयपुर। आम आदमी पार्टी ने 27 फ़रवरी को प्रदेश व्यापी प्र्दर्शन कर देश मे चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया धरना एवं राष्ट्रपति महोदया के नाम ग्यापन सोपे गये । इसी क्रम मे आज उदयपुर जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे जिला कलेक्ट्री उदयपुर के बाहर प्रदर्शन कर किसानो की मांगे पूरि करने एवं MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की गयी साथ ही किसानो के देहली कुच पर की गयी ज़्यादतियों का विरोध दर्ज किया । स्थानीय मंडी मे किसानो के आनाज रखने की सही व्यवस्था करने डायरेक्ट अनाज बेचने की मांग जिलाकलेक्टर महोदय से की । इस अवसर पर लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ST विंग के जिलाध्यक्ष छान्वाल अध्यक्ष दलपत बात्रा मुबारिक हुसैन कार्यलय सचिव राहुल सेनानी गणपत लाल प्रकाश भारती संगठन सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मुंबई पुलिस योगा प्रशिक्षण शिविर वर्ली पुलिस स्टेशन आयोजित

चित्र
 दिनांक 24, 2 ,2024, डी.सी.पी. झोन मुंबई पुलिस योगा प्रशिक्षण शिविर वर्ली पुलिस स्टेशन आयोजित कार्यक्रम रविंद्र काटकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , योग प्रशिक्षक हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ द ह्यूमन योग फाऊंडेशन वर्ली मुंबई के माध्यम से योगा ग्रैंडमास्टर हॉलीवुड फिल्म जगत बॉलीवुड सेलिब्रिटी श्री योगाचार्य राधेश्याम देवराज जायसवार और उनकी टीम के योग सभी प्रशिक्षक श्री समीर जायसवाल योग प्रशिक्षक आकांक्षा योग प्रशिक्षक श्रुति योग प्रशिक्षक शाहिद खान योग प्रशिक्षक अर्चना जायसवाल योग प्रशिक्षक एवं ट्रस्टी द ह्यूमन योग फाउंडेशन वर्ली मुंबई शाहिद खान योग प्रशिक्षक सभी टीम के योग प्रशिक्षक के माध्यम से वर्ली पुलिस स्टेशन में आयोजित एक योग शिविर में सभी लोगों ने अपने योग के माध्यम से अपने विद्या का सही तरीके से प्रचार प्रसार किया। योग गुरु राधेश्याम जी पिछली 10 सालों से मुंबई महाराष्ट्र पुलिस विभाग में निशुल्क योग पुलिस पुलिस डिपार्टमेंट के लिए अभी तक देते चले आ रहे हैं , उनका मानना है पुलिस देश की सेवा करते चली आ रही है अगर वह अच्छे रहेंगे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो देश भी अच्छा रहेगा मुंबई पुलिस क...

स्काउट गाइड ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों के प्रति किया जागरूक

चित्र
 स्काउट गाइड ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों के प्रति किया जागरूक  पाटन। के के धांधेला पाटन। बागेश्वर धाम पाटन जिला नीमकाथाना में बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाल कर तथा भाषण प्रतियोगिता, संगोष्ठी, कविता , पोस्टर प्रतियोगिता नाटक द्वारा प्लास्टिक के ख़तरों से आगाह किया गया। जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने प्लास्टिक के ख़तरों से आगाह किया तथा बताया कि प्लास्टिक प्रकृति में लम्बे समय तक खराब नहीं होती । ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह प्लास्टिक के ढेर लग जाते हैं, जिससे नालियां अवरुद्ध हो जाती हैं, पशुओं द्वारा खा लेने पर प्लास्टिक उनकी आंतों में जमा हो जाती है जिससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है। सहायक सचिव हजारी लाल देहरान ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग कर हम वर्तमान व भावी पीढ़ी को खतरे में डाल रहे हैं। बागेश्वर धाम के संत कपूर गिरि ने स्काउट्स व गाइड्स को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं रहे हैं । आप इसके ख़तरों के प्रति लोगों में जागरूकता प...

आरटीओ गाड़ी की लोकेशन देने वाले चढे पुलिस के हत्थे

चित्र
 आरटीओ गाड़ी की लोकेशन देने वाले चढे पुलिस के हत्थे  पाटन। के के धांधेला पाटन।क्षेत्र में आरटीओ की गाड़ी का पीछा कर व्हाट्सएप ग्रुप पर लोकेशन भेजने वाले व्यक्ति को बुधवार को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर काम में ली गई बोलेरो कार को भी जब्त कर लिया है। नीमकाथाना परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि पाटन इलाके में जब कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग की टीम आती है तो सड़क से ओवरलोड वाहन गायब हो जाते हैं। ऐसा कई दिनों से हो रहा था, आज पाटन बाईपास पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी हमारा पीछा कर रही थी जिसमें एक युवक सवार था। बोलेरो को रुकवा कर पूछताछ की गई तो वह युवक भागने लगा जिसे पड़कर उसका मोबाइल चैक किया गया तो उसमें लोकेशन के तीन ग्रुप बने हुए थे। तीनों ग्रुप में हमारी गाड़ी की लोकेशन डाली जा रही थी। जिसमें एक ग्रुप देवसेना नीमकाथाना के नाम से बना हुआ था जिसमें 406 मेंबर है और उसका ग्रुप एडमिन रोशन दिलपुरा है। दूसरा ग्रुप श्रीराम आर पार के नाम से मिला जिसमें 427 मेंबर एड हैं जिसका ग्रुप एडमिन हवा सिंह मुक्कङ है। तीसरा ग्रुप सिद्धिविनाय...

धांधेला ग्राम पंचायत में पेयजल संकट, सड़कें क्षतिग्रस्त, सरपंच एवं विभागीय अधिकारी मौन

चित्र
 धांधेला ग्राम पंचायत में पेयजल संकट, सड़कें क्षतिग्रस्त, सरपंच एवं विभागीय अधिकारी मौन पाटन। के के धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला में इन दिनों पेयजल संकट बना हुआ है, जिसके चलते महिलाओं को पीने के पानी के लिए दूर दराज जाकर पानी लाना पड़ रहा है। गांव के कुछ लोग महंगे दामों में टैंकरों की व्यवस्था कर पानी मंगवा रहे हैं। टैंकर वाले भी मनमर्जी से पैसे वसूल रहे हैं।इस बारे में ग्रामीणों ने अनेकों बार ग्राम पंचायत सरपंच एवं स्थानीय नेताओं को अवगत भी करवाया परंतु ग्रामीणों की समस्या की तरफ किसी ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते मजबूरन महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। गांव के अधिकांश वार्डों की सड़क क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो चुकी है, जिस कारण गांव का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है, ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में आदर्श नगर बैसलाला, गुलाबी नगर लुहाराला,नहर के आस-पास,पंचायत के पास, स्कुल के पास, कुम्हारों का मोहल्ला, डूंगरी के पास, शमशानों के पास सहित गली मोहल्लों एवं ढ़ाणियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ...

जयपुर बेनाड रोड पवनपुरी कॉलोनी भोमिया जी मंदिर के पास खसरा नंबर 55 में माननीय न्यायालय द्वारा यथा स्थिति स्टे आर्डरभू माफियाओं द्वारा निर्माण कार्य किया

चित्र
 जयपुर बेनाड रोड पवनपुरी कॉलोनी भोमिया जी मंदिर के पास खसरा नंबर 55 में माननीय न्यायालय द्वारा यथा स्थिति स्टे आर्डर दिया हुआ है लेकिन इस खसरा नंबर 55 पर कुछ भू माफियाओं द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा पूर्व में भी निर्माण कर मकान बना लिए है तथा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है तथा अभी एक मकान का निर्माण कार्य बड़े जोश से हो रहा है जिसकी सूचना खसरा नंबर 55 की मालिक बनवारी लाल शर्मा द्वारा 100 नंबर पर दी गई तो पुलिस थाना करधनी की 112 नंबर पीसीआरवेन आई और वहां निर्माण कर रहे कारीगर मजदूरों को काम करने पर रोका गया ज्ञात होगी की खसरा नंबर 55 पर करीब 3 साल से माननीय न्यायालय द्वारा स्टै ऑर्डर दे रखा है इसके बावजूद यहां पर निर्माण कार्य जारी है खसरा नंबर 55 के मालिक बनवारी लाल शर्मा द्वारा 100 नंबर पर सूचना देने पर थाना पुलिस आती है और कारिगर को भगा देती है फिर दोबारा काम चालू हो जाता है और न्यायालय की आदेश की धारा साही की जा रही है

27 फरवरी से 4 मार्च 24 तक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया

चित्र
 जयपुर बनाड़ रोड की शिव कॉलोनी में 27 फरवरी से 4 मार्च 24 तक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया भागवत कथा व्यास मदन मोहन जी महाराज द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है जो 4 मार्च तक सुनाई जाएगी इस आयोजन शिवनगर के एक  परिवार द्वारा आयोजना किया गया है

जासूसी के आरोप में महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक गिरफ्तार, महिला पाक हैंडलर को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी*

चित्र
 *जासूसी के आरोप में महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक गिरफ्तार, महिला पाक हैंडलर को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी* जयपुर, 27 फरवरी। राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलट्री इंटेलिजेंस बीकानेर के साथ संयुक्त कार्रवाई कर पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के लाखासर क्षेत्र के गांव उपर का बास निवासी विक्रम सिंह (31) को गिरफ्तार किया है।         अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। इस निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है।          एडीजी श्री अग्रवाल ने बताया कि इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा विक्रम सिंह की गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखी गई तो पाया गया कि यह हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट के संपर्क में ...

वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्री-बुक कर सकते हैं

चित्र
 वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्री-बुक कर सकते हैं उदयपुर। कोविड के बाद के दौर में भारतीयों में यात्रा के रूझान बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इन सकारात्मक रुझानों के बीच बैगेज खोने का खतरा हमेशा रहता है। वास्तव में एयर ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन एवं आईटी में दुनिया की विशेषज्ञ एसआईटीए की रिपोर्ट के अनुसार 2022 के दौरान लगेज के 26 मिलियन पीस खो गए, या खराब हो गए या इनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। ऐसे में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैगेज का सही प्रबन्धन ज़रूरी हो गया है। यात्रियों के बैगेज की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच जानी- मानी दूरसंचार सेवा प्रदा वी यूएस की लोस्ट बैगेज कंसीयज सर्विस कंपनी ब्लू रिब्बज बैग्स के साथ साझेदारी करने वाली पहली कंपनी बन गई है, जो वी के पोस्टपेड इंटरनेशनल यात्रियां को यात्रा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करेगी। पोस्टपेड उपभोक्ता 7 अप्रैल 2024 से पहले नियोजित यात्रा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक प्री-बुक कर सकते हैं और बैगेज खोने या देरी के मामले कॉम्प्लीमेंटरी कवर पा सकते हैं। इस सर्विस के तहत अगर शिकायत किए जान...

मत्स्य मूल्यसंवर्धित उत्पाद तैयार कर किसान अपना सामाजिक स्तर सुधार सकते हैं-डाॅ. कौशिक*

चित्र
 *मत्स्य मूल्यसंवर्धित उत्पाद तैयार कर किसान अपना सामाजिक स्तर सुधार सकते हैं-डाॅ. कौशिक* उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय मूल्यसंवर्धित उत्पाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मात्स्यकी महाविद्यालय के डाॅ. आर. ऐ. कौशिक अधिष्ठाता, मुख्य अतिथि के रूप में  एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. बी. के. शर्मा और डाॅ. आशिष झा, प्रमुख वैज्ञानिक आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एफ.टी. की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डाया, बांध उदयपुर सहकारी समिति के 60 महिला एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोन्धित करते हुए डाॅ. कौशिक ने मूल्यसंवर्धित उत्पादों से किसानों की आय को 3 से 4 गुना बढ़ाने एवं सामाजिक स्तर को सुधारने के साथ-साथ सीताफल प्रसंस्करण से दूसरे समुहो की सफलता की कहानी से प्रशिक्षणाथियों को सीखने एवं मत्स्य सह-उत्पादों को तैयार कर जीवन स्तर सुधारने का आह्वान किया। डाॅ. कौशिक ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को बतलाया की इस प्रशिक्षण से उन्हे एक ...

रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं मगन मीना जी*

चित्र
 *रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं मगन मीना जी* भरतपुर एक तरफ जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिना किसी स्वार्थ के परे हटकर बिना किसी जान पहचान जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छा से उनकी जान बचाने के लिए दिन-रात भाग दौड़ करके अपना खुन दान करके मानवता का फर्ज निभा रहा है। रक्तदाता मगन मीना भुकरावली जिनके पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया और बताया कि एक पिडित महिला को बी पॉजिटिव रक्त (RDP) की आवश्यकता है जो भरतपुर चिकित्सालय में भर्ती है। डॉक्टर ने पीड़ित महिला के शरीर में 3 युनिट RDP की कमी बताई है एक यूनिट घर के सदस्य से ब्लड डोनेट करवा दिया है और दूसरे ब्लड यूनिट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ब्लड बैंक में सेम बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की RDP नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। उसके बाद ब्लड बैंक कर्मचारियों के पास फोन करके अवगत कराया तो बताया कि ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव सेम ब्लड ग्रुप नहीं है मेरा बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है तो मैं भी ब्लड डोनेट करने के लिए काफी उत्साहित था उसके बाद मैं मदद करने के लिए गांव भुकरावाली से 75 किलोमीटर दूर ...