संदेश

विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड की दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होगी- स्वामी

चित्र
 लोकतंत्र ज्योति यात्रा के लिए कैंडल मार्च किया विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड की दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होगी- स्वामी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत स्काउट एंड गाइड के द्वारा मतदान जागरूकता के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलेक्टर  सीकर सौरभ स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक सीकर परिश देशमुख द्वारा हरी झंडी दिखा कर मार्च को शुरू किया ।  जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सीकर ने आम जन से कैंडल मार्च के माध्यम से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि  स्काउट और गाइड आंदोलन के सदस्य बहुत ही शानदार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं मतदाता जागरूकता के लिए और आव्हान  किया कि मतदान के दिन जिले के सभी स्काउट गाइड सदस्य बढ़कर के वृद्ध जनों एवं दिव्यांग जन को सहयोग प्रदान करें । अधिकारियों ने कैंडल जलाकर दीप उत्सव एवं मार्च का शुभारंभ किया ।दीप उत्सव एवं मार्च  सांवली रोड पर स्थित मारू पार्क से लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए  रानी सती सर्किल पहुंची वहां पर स्काउट ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैलीराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली वह द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 23 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंकी मैं आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में स्काउट गाइड गतिविधियों की प्रतियोगिता वह प्रशिक्षण होंगे नगर भ्रमण में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे उक्त प्रतियोगिता वह प्रशिक्षण के भामाशाह श्री अंकुर आनंद शर्मा होंगे।

प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन आज दिनांक तक जारी

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास नाहरगढ़ अभ्यारण का रास्ता निकालने को लेकर वन विभाग व प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन आज दिनांक तक जारी है प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता मीठा लाल समोटा ने बताया कि 7 सितंबर 2023 से हमारा अनिक्षित कालीन  धरना चल रहा है जो मंदिर कमेटी के निर्देश के बाद ही उठाया जाएगा तथा कमेटी की मांग पूरी होने तक ही धरना जारी रहेगा

अभिनेत्री सायली विजय ढवन ने दील की बात बताया फिल्म में अच्छा काम करने मोका मिला*

चित्र
 *अभिनेत्री सायली विजय ढवन  ने दील की बात बताया  फिल्म में अच्छा काम करने मोका मिला* संवाददाता मुंबई आरती घुले   बहादुर और बेहद होशियार अभिनेत्री है।वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहती है। कला के प्रति बहुत ही जिद्दी और मेहनती है।  उनके परिवार के सदस्यों को उनकी कला के बारे में पता चला, और उन्होंने अभिनय के इस क्षेत्र में उनका समर्थन किया। उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन अपने माता-पिता के विश्वास के कारण आज वह एक अभिनेत्री के रूप में अपनी कला, अपने जुनून को प्रस्तुत कर सकती हैं।  मराठी फिल्म घमंड की शूटिंग चल रही है।  आपकी तरह हमने भी अपनी वेब सीरीज, डेथ शॉर्ट फिल्म, श्रेष्ठ कोन शॉर्ट फिल्म, नारली चाल स्किट बनाई है और किसी भी भूमिका के लिए काम करने के लिए तैयार हैं और बुद्धिमत्ता की सराहना की जानी चाहिए। उनका मुख्य लक्ष्य अपनी कला को प्रस्तुत करना है और वह वर्तमान में खूब चर्चे में है। और बहुत बडे दिग्गज कलाकारो का भी आशिर्वाद इस कलाकारा के साथ है। इस के अनुसार जीवन मै ऐसी मेहनती और होशियार व्यक्तित्व स...

मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता

चित्र
 मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता  पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-हाल ही में भाजपा से टिकट की मांग की दौड़ में शामिल रही भाजपा नेता शहीद वीरांगना कविता सामोता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मैंने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट की मांग की थी, परंतु संगठन द्वारा हमें टिकट नहीं देकर हमारे साथ न्याय नहीं किया है।इसके लिए संगठन जिम्मेदार है। सामोता ने बताया कि या तो संगठन ने मुझे योग्य नहीं समझा या फिर संगठन ने जानबूझकर नीमकाथाना की जनता के साथ धोखा  किया है, फिर भी मैं लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करती रहूंगी। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से मैंने शहीद वीरांगना कोटे से टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिला। संगठन द्वारा टिकट नहीं देने का मतलब मैं पूर्ण रूप से योग्य नहीं थी, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने पार्टी की बगावत शुरू कर दी है। मैं कल भी भाजपा में थी और आज भी भाजपा में हूं।संगठन द्वारा प्रेम सिंह बाजोर को टिकट दिया गया है, हम इनका सहयोग कर इनको विधानसभा में भेजेंगे।

जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार

चित्र
जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर की आठ विधानसभा सीटों में से जैन समाज के उम्मीदवारों ने सांगानेर, मालवीय नगर, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों में की थी, किंतु अब तक दोनों दलों द्वारा जारी सूची को देख संपूर्ण जयपुर जैन समाज में आक्रोश फैल गया है और अब दोनों दलों का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। दरअसल जयपुर में सर्वाधिक संख्या में जैन समाज मालवीय नगर, सांगानेर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र रहता है। जैन समाज के अनुसार मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के लगभग 65 हजार से अधिक मतदाता है, सांगानेर में भी लगभग 50 से 55 हजार मतदाता है, किशनपोल में 30 से 35 हजार मतदाता है। संख्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी रखी थी। किंतु भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने जैन समाज को केवल वोट डालने तक सीमित रख दिया है। लेकिन इस बार संपूर्ण जैन समाज एकजुट होकर दोनों द...

अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की

चित्र
चोमू आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को एसडीएम चोमू के आदेश अनुसार आष्टी कला ग्राम मैं प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल सबल और महिला पर्यवेक्षक गोविंदगढ़ विद्या शर्मा के सानिध्य में मतदान बूथ पर मानव श्रृंखला बनाकर संदेश रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की गई श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस रैली में रामबाबू रेवड़ बाबूलाल रोज मूलचंद यादव सुपरवाइजर चौथमल रोज ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी नरेंद्र सिंह डूडी जय भगवान जी शुभकरण सिंह शंकर वर्मा प्रफुल्ल सिंह रिठारवाल मंजू शर्मा नैना सैनी मोहन सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी नैनावती शर्मा माया देवी सुनीता देवी पुष्पा देवी सुनीता स्वामी मोहनी देवी एवं ग्रामीण जन और स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया