संदेश

2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 जनवरी से

चित्र
 38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 जनवरी से उदयपुर। आयुर्वेद विभाग उदयपुर के तत्वावधान में 38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से 8 जनवरी तक राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोगों से राहत प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में सायटिका, कमर दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, स्पॉन्डिलाइटिस, जॉइंट पेन जैसी समस्याओं के लिए आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा के कटिबस्ती, जानु बस्ती, शिरोधारा, पत्र पिंड, स्वेद धारा, स्वेदन सर्वांग अभ्यंग द्वारा चिकित्सा की जाएगी। साथ ही अन्य शारीरिक समस्याओं का निःशुल्क उपचार और परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर के लिए पंजीकरण 3 जनवरी तक औषधालय में समय में किया जाएगा।

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में आवेदन 15 जनवरी तक

चित्र
 मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में आवेदन 15 जनवरी तक उदयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में मांसपेषीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) से पीड़ितों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर प्रदान की जायेगी। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसके लिये पात्र आवेदक के पास मांसपेषीय दुर्विकास से ग्रसित 40 प्रतिषत से अधिक विषिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिये। सक्षमप्राधिकारी द्वारा जारी किया गया राजस्थान राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आवेदक की आय एवं आयु की कोई सीमा लागू नहीं होगी। आवेदन के साथ निर्धारित प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति लगानी होगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन चयन समिति द्वारा जांच कर निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान-जयपुर को भिजवाये जाएंगे।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से

चित्र
 भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से उदयपुर । भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी है। इस संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद सीईओ व सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है जिससे अधिकतम पात्र युवा लाभान्वित हो सके। वायु सैनिक चयन जोधपुर के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित अवधि में लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। पात्रता की शर्तों के अनुसार 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय...

हिन्दुस्तान जिं़क के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख ऊंची उड़ान के एल्यूमिनी मीट 2024 में 180 से अधिक पूर्व छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
 हिन्दुस्तान जिं़क के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख ऊंची उड़ान के एल्यूमिनी मीट 2024 में 180 से अधिक पूर्व छात्रों को किया सम्मानित    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने एल्यूमिनी मीट 2024 में अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ऊंची उड़ान के 180 से अधिक पूर्व छात्रों का सम्मान किया। ऊंची उड़ान पहल का उद्देश्य राजस्थान के वंचित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उनकी इंजीनियरिंग करने की सफलता हेतु सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मुख्य अतिथि, हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा के साथ-साथ हिन्दुस्तान जिं़क, विद्या भवन सोसाइटी और रेजोनेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में न केवल पूर्व स्नातकों की उपलब्धियों हेतु उन्हें सम्मानित किया गया, बल्कि यह आयोजन वर्तमान में संचालित तीन बैच के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत भी रहा।  2017 में स्थापित, हिन्दुस्तान ...

राजस्थान पशु पालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह सेवा निवृत हुए--

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह सेवा निवृत हुए-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। प्रदेश के पशु पालन विभाग के वर्तमान निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौर आज 31, दिसम्बर, 2024 में सेवा निवृत हुए। इन्हें एक संवेदनशील और लंबित प्रकरणों में तुरंत संज्ञान लेने वाले अच्छे निदेशकों में जाना जायेगा। अपना चार्ज आगामी निदेशक डॉ. आनंद सेजरा को दिया है। अब करौली, श्रीशिवरात्रि पशु मेला 2025 जो विभाग की, बड़ी आय का स्रोत्र है, जिम्मेदारी का कार्य संपन्न होगा। दोनों निदेशकों, एवं शासन प्रमुख सचिव,पशु पालन को नव वर्ष 2025 की शुभ कामनाएं वरिष्ठ पत्रकार एवं वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार सुरक्षा परिषद राजस्थान, जयपुर कैलाश कौशिक द्वारा दी गई।

राज्यपाल ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया

चित्र
 राज्यपाल ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज सवाई माधोपुर में 31 दिसम्बर, 2024 को आखिरी वर्ष में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को रणथंभौर नेशनल पार्क का सपरिवार भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क एरिया में बाघिन रिद्धि और शावकों को देखा। वहीं ठहरकर उन्होंने बाघिन रिद्धि और शावकों की अठखेलियां देखी।  राज्यपाल ने बाघिन परिवार के साथ ही अन्य वन्यजीवों एवं रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। राज्यपाल ने अरावली की पहाड़ियों और विंध्य पठार के आसपास स्थित, रणथंभौर वन को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया,कहा कि वन्य जीव अभयारण्य पर्यटन दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे पहले रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क स्थित जोगी महल में सवाई माधोपुर के वन अधिकारियों ने उनकी अगवानी की तथा राष्ट्रीय पार्क की पारिस्थितिकी के बारे में बताया। और नव वर्ष 2025 की प्रदेश वासियों को शुभ कामनाएं दी।

राजसमंद: श्रीमती पुष्पा सोनी ने भीम में चार विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन कर 200 से अधिक नागरिकों और बंदियों को जागरूक किया

चित्र
 राजसमंद: श्रीमती पुष्पा सोनी ने भीम में चार विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन कर 200 से अधिक नागरिकों और बंदियों को जागरूक किया राजसमंद / / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), राजसमंद के मार्गदर्शन और तालुका विधिक सेवा समिति (TLSC), भीम के तत्वावधान में दिनांक 31 दिसंबर 2024 को भीम के विभिन्न स्थानों पर विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का नेतृत्व परा विधिक स्वयंसेवक (PLV) श्रीमती पुष्पा सोनी ने किया। उनका प्रयास आमजन को न केवल विधिक सहायता के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभों से भी अवगत कराना था।   शिविर की शुरुआत उप कारागृह, भीम से हुई। यहाँ श्रीमती पुष्पा सोनी ने 16 बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा और नए बंदियों का पूरा विवरण प्राप्त किया। बातचीत के दौरान यह पाया गया कि किसी भी बंदी को वकील की आवश्यकता नहीं थी। इसके बाद कारागृह की साफ-सफाई, रसोई व्यवस्था, पानी की टंकी, मेडिकल किट और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। यह शिविर बंदि...

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर व अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *04 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर व अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- *1. 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09.15 बजे तिरूपति पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.25 से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, ...

हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल के जयपुर कार्यालय का उद्घाटन कल दिनांक 1 जनवरी 2025 को

चित्र
 जयपुर के रोड नंबर तेरा अग्रवाल धर्म कांटे के पास और हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल के जयपुर कार्यालय का उद्घाटन कल दिनांक 1 जनवरी 2025 को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा कल 12:00 बजे उद्घाटन किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान  हेड प्रकाश अग्रवाल तथा रोहित सिंधी में बताया कि रोड नंबर 13 अग्रवाल धर्म कांटे के पास आर  हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल का कार्यालय उद्घाटन कल 12:00 बजे माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जावेगा जिसमें सभी पत्रकार बंदू की उपस्थिति प्रार्थना है  ज्ञात हो कि जयपुर में हो रहे आपराधिक घटनाओं में समस्याओं को प्रशासन के सामने लाने हेतु उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है

लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रेल यातायात प्रभावित

चित्र
 *लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रेल यातायात प्रभावित *  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण दिनांक 31.12.2024 को निम्न ट्रेने रद्द रहेगी 1. गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना- भिवानी स्पेशल दिनांक 31.12.2024 को रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 04571 भिवानी - धूरी स्पेशल दिनांक 31.12.2024 को रद्द रहेगी

स्विगी के साथ 2024 में उदयपुर ने मनाया हर बाइट का जश्न

चित्र
 स्विगी के साथ 2024 में उदयपुर ने मनाया हर बाइट का जश्न उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर में 2024 में स्विगी खाने के शौकीन लोगों के लिए भरोसेमंद साथी बनकर सामने आया। इसके माध्यम से पिछोला झील और बापू बाजार के चहल-पहल भरे इलाकों से पसंदीदा खाने को डिलीवर किया जाता है। बात चाहे किसी शाही दावत की हो या झटपट नाश्ते की, स्विगी ने लोगों के पसंदीदा खाने को उनके घर तक पहुंचाया। सुंदर नजारों वाले शहर में लोगों की पहली पसंद पनीर ग्रेवी और वेज पिज्जा है। इस पर्यटन केंद्र में लोग अपने दिन की शुरुआत आलू परांठों पर मक्खन लगाकर और उसके बाद बटरी इडली खाकर करना पसंद करते हैं। उदयपुर का सबसे पसंदीदा स्नैक गार्लिक ब्रेड है। इसमें भी कॉर्न गार्लिक ब्रेड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके बाद पनीर, चिकन और मटन गार्लिक ब्रेड ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। शहर में पिज्जा भी धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है। एक यूजर ने ट्रिपल चिकन फीस्ट, वेजी सुप्रीम, ऑसम अमेरिकन चीजी चिकन, कंट्री फीस्ट, तंदूरी पनीर, ढाबे दा कीमा पिज्जा पर 15,524 रुपये खर्च किए। दिवाली और दुर्गा पूजा के दौरान उदयपुर में लोगों ने मिल...

राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कैम्प में तनु गमेती का चयन

चित्र
 राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कैम्प में तनु गमेती का चयन उदयपुर। जिले के गिर्वा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीला खेडा की कक्षा-12 की छात्रा तनु गमेती का अंडर-17 सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप कैम्प के लिए चयन हुआ। प्रधानाचार्य तरुणप्रभा शर्मा बताया कि तनु ने टॉप 25 खिलाड़ियों में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। शारिरिक शिक्षक कमलेश शर्मा ने उसके प्रदर्शन की सराहना की और समस्त विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। यह आगे का प्रशिक्षण महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सासून (दुदु) में लेगी।

डेप्युटी एसपी चेतना भाटी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को साइबर सिक्योरिटी, बैंकिंग फ्रॉड, गर्ल्स सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी

चित्र
 डेप्युटी एसपी चेतना भाटी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को साइबर सिक्योरिटी, बैंकिंग फ्रॉड, गर्ल्स सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी उदयपुर । भूपाल नोबल्स संस्था के कैंपस में 5 राजस्थान गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर" का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में आठवें दिन गेस्ट लेक्चर के दौरान डेप्युटी एसपी चेतना भाटी द्वारा कैडेट्स को उनकी सुरक्षा से संबंधित कानूनी अधिनियमों तथा साइबर सिक्योरिटी और बैंकिंग फ्रॉड से कैसे अपना बचाव किया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को किस तरह सही दिशा में कदम रखते हुए अपने भविष्य को उज्जवल तथा आत्मनिर्भर बनकर समाज में दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत द्वारा डेप्युटी एसपी चेतना भाटी का हार्दिक अभिनंदन तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। मेजर अनीता राठौड़ द्वारा अपना कीमती समय हमारे कैडेट्स को देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत सीनियर जीसीआई शालि...

महाकुंभ प्रस्थान की तैयारी

चित्र
 महाकुंभ प्रस्थान की तैयारी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री नौनिधि सेवा संस्थान कि ओर से नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी हाट्टा में श्री महंत महा मंडलेश्वर रामचंद्र दास जी खाखी महाराज एवं महंत हर्षिता दास जी महाराज के महाकुंभ प्रस्थान से पूर्व बधाइयां व हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अध्यक्षता निर्मल पंडित एडवोकेट, उपाध्यक्ष किशनलाल वैष्णव, मुख्य अतिथि राधावल्लभ वैष्णव, विशिष्ठ अतिथि मिनाक्षी वैष्णव, भुमिका वैष्णव, रानी भाटी थे। महंत हर्षितादास ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम गौड़ ने किया। उपस्थित भक्तजनो ने फूलमाला पहना कर एवं श्री फल दे , उपरणे ओढा कर महंतजी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लीला वैष्णव,लक्की सनाढ्य, राजमल चोधरी, उषा शर्मा,चुक्का श्रीमाली, प्रियंका सिंग, प्रेरणा वैष्णव,वीणा राज, मीना देव, आरती ,भरत कुमावत ,उषा सिंग हिमांशु दवे,भगवान दास ,लक्ष्मण दास , लक्ष्यवीर , होमा राम , आदि उपस्थित थे

क्रिसमस एवम नववर्ष मिलन "

चित्र
 क्रिसमस एवम नववर्ष मिलन "    उदयपुर। ,पटेलसर्कल स्थित सर्व धर्म मैत्रीसंघ के तत्वावधान में" क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ! कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के बाद शकुन्तला सरूपरिया द्वारा प्रस्तुत ईशवन्दना से हुआ! मैत्रीसंघ के निदेशक फ़ादर राजुsvd.द्वारा स्वागत भाषण पेश किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता " बिशप स्वामी देव प्रसाद गुणावा" ने की,कार्यक्रम सूत्रधार " शायर मुशताक"चंचल" थे! इस अवसर पर सभी कवियों एवम शायरों द्वारा क्रिसमस व नववर्ष विषय पर अपनी चयनित एवम स्वरचित रचनाओं द्वारा प्रकाश डाला गया! बिशप स्वामी देवप्रसाद गणावा व फ़ादर राजू"निदेशक मैत्रीसंघ द्वारा सभी साहित्यकारों को,उपर्णा एवम मोमेन्टो,प्रदान कर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर शकुन्तला सरूपरिया,डा.इसहाक़ फ़ुर्क़त,डाक्टर,,,,राजकुमार "राज",सर- दार जगजीत सिंह"निशात, मुशताक"चंचल",प्रोफ़ेसर निर्मला गर्ग,व, सिद्धेश्वर सिद्धू द्वारा आज के,, देश व दुनिया के हालात पर बज़रिए अशआर के अपने विचार प्रस्तुत किए! "*       *...

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर

चित्र
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा माननीय राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल के तहत् गोद लिए गांव हींता, पंचायत समिति भीण्डर में एक दिवसीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. आर.एस. राठौड़, समन्वयक, समार्ट विलेज ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर के द्वारा व्यक्तियों के स्वस्थ्य रहने के उपायों, पोषण, उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सरपंच, श्री माधव लाल अहीर, गांव-हींता, पं.स.-भीण्डर ने सभी आगन्तुकों स्वागत करते हुये विश्वविद्यालय द्वारा गांव में किये जा रहे विकास गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करने एवं लोगों को इन कार्यक्रमों में सहयोग देने का अह्वान किया। इस शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हींता के डॉ. रीना बंशीवाल, चिकित्सक अधिकारी द्वारा शिविर में रोगियों का परिक्षण किया गया। उन्होंने जुकाम, सर्दी, खांसी, बल्ड प्रेशर एवं शुगर आदि की निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरीत की गई, साथ ही ह्नदय रोग से बचाव के उपाय भी बताये। इस अवसर ...

बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी*

चित्र
 *बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी* बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित रतनगढ-मोलीसर स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 04868, सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।  5. गाडी संख्या 04855, बीकानेर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रि...

04 जोड़ी स्पेषल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* *साथ ही अजमेर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *04 जोड़ी स्पेषल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*  *साथ ही अजमेर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साथ ही अजमेर-दौंड सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 05.01.25 से 30.03.25 तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.01.25 से 31.03.25 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 2. गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 02.01.25 से 27.03.25 तक (13 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 03.01.25 से 28.03.25 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गाडी संख्या 09625, अजमेर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ...

टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* *साथ ही मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* *साथ ही मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साथ ही मार्ग के कुछ स्टेषनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05097/05098, टनकपुर-दौराई (अजमेर) - टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में टनकपुर से दिनांक 30.12.24 से 28.02.25 तक (27 ट्रिप) एवं दौराई (अजमेर) से दिनांक 31.12.24 से 01.03.25 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 2 ट्रॉली कचरा किया एकत्रित - स्टेट एवं नेशनल कमिश्नर रोवर ने किया शिविर का विजिट - विधिक जागरुकता की जानकारी दी - आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता आयोजित - राज्य स्तरीय शिविर का समापन समारोह

चित्र
- स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 2 ट्रॉली कचरा किया एकत्रित  - स्टेट एवं नेशनल कमिश्नर रोवर ने किया शिविर का विजिट  - विधिक जागरुकता की जानकारी दी  - आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता आयोजित  - राज्य स्तरीय शिविर का समापन समारोह  अजमेर - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 64वां राज्य स्तरीय मूट 50 रेंजर मीट का आयोजन दिनांक 26 से 30 दिसंबर के दौरान मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर किया जा रहा है । आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि निर्मल पंवार स्टेट एवं नेशनल कमिश्नर रोवर एवं वाइस चांसलर महात्मा ज्योतिर्बाफूले विश्वविद्यालय रहे, अध्यक्षता डॉ सूरज राव उप पंजीयक M.D.S. विश्वविद्यालय अजमेर रहे, विशिष्ठ अतिथि महावीर सैनी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पुष्कर एवं भागचंद पंवार मजिस्ट्रेट पुष्कर रहे। स्वछता कार्यक्रम आयोजित - राज्य स्तरीय शिविर में बसन्त लाटा सी ओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में शिविर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान के 7 संभागों की 7 दल बना कर टारगेट लेते हुए शिविर केंद्र परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में सफ...

पूर्बिया कलाल समाज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह वॉलीबॉल में ओंगणा चैंपियन

चित्र
 पूर्बिया कलाल समाज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह वॉलीबॉल में ओंगणा चैंपियन उदयपुर, ओंगणा। पूर्बिया कलाल समाज की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओंगणा में रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्बिया समाज ओंगणा इकाई अध्यक्ष कमल पूर्बिया ने की। मुख्य अतिथि पंचायत समिति झाडोल की प्रधान राधा देवी देवी परमार, ग्राम पंचायत ओंगणा सरपंच सविता देवी, अजय राज सिंह, डॉ राजेंद्र एवं नरेश चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि पूर्बिया कलाल समाज केंद्रीय महा परिषद के अध्यक्ष भेरूलाल पूर्बिया व उपाध्यक्ष नरेश पूर्बिया, उदयपुर अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ,मेवाड़ अध्यक्ष नारायण लाल चौधरी, झाड़ोल अध्यक्ष प्रभु लाल पूर्बिया, ओंगणा महिला अध्यक्ष रोशन देवी पूर्बिया थी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव मुकेश पूर्बिया ने किया। वॉलीबॉल के फाइनल मैच कालीका क्लब ओंगणा एवं झाडोल के बीच खेला गया। ओगणा ने पांच राउंड में तीन राउंड में विजय हासिल कर इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की वॉलीबॉल में चैंपियन बन गई। वॉलीबॉल टीम के कप्...

इनर व्हील क्लब ने कहा अलविदा 2024 स्वागत 2025

चित्र
 इनर व्हील क्लब ने कहा अलविदा 2024 स्वागत 2025  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। इनरव्हील क्लब ने सदस्यों संग रखा विशेष आयोजन। गुजरते वर्ष 2024 के विभिन्न संस्मरण सुनाए यादों को आपस में बांटा और विभिन्न खेलों के माध्यम से सब का मनोरंजन किया इनर विल में क्लब प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी ने कहा कि हम ने वर्ष पर सेवा सद्भाव और मैत्री का भाव लिए सभी कार्य किए हैं अच्छी यादों को लेकर हम नए साल का स्वागत करेंगे और सेवा और मैत्री भाव से विभिन्न प्रोजेक्ट करते हुए आगे बढ़ेंगे।  इनर व्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि गुजरते हुए साल का यह समय बड़ा ही जादूई होता है। ऐसा समय जब हम बीते पलों को याद कर रहे होते हैं आत्म मंथन कर रहे होते हैं वही उत्साह उमंग से भी भरे होते हैं हम पूरा विश्वास रखते हैं कि हम समाज सेवा के कार्य यूं ही अनवरत करते रहेंगे।  इनर व्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी का जन्म दिवस मनाया गया। भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्वलित कर खोपरापाक केक कटिंग किया गया। सात ही दिसंबर मंथ में जिन सदस्यों का जन्मदिन आता है उनके भी जन्मदिन मनाया गया और सबको उपहार वितरि...

काली धाम बालक हिसार में स्थित धाम की चर्चा आजकल बड़े जोरों पर

चित्र
 हिसार हरियाणा के हिसार से 30 किलोमीटर दूर महंत जख्मी का काली धाम बालक हिसार में स्थित धाम की चर्चा आजकल बड़े जोरों पर है बताया जाता है कि काली धाम बालक हिसार में कई बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है तथा भूले भटके आमजन को रास्ता दिखाया जाता है उक्त चमत्कार काली धाम बालक हिसार  के महाराज द्वारा किया जाता है काली धाम बालक हिसार में बहुत दूर-दूर से भक्त जन आते हैं तथा अपनी श्रद्धा में मन्नत से करीब करीब ठीक होकर जाते हैं जानकारी होगी काली धाम बालक हिसार में निशुल्क रोगों का उपचार वेद रविंद्र कुमार झज्जर द्वारा निशुल्क किया जाता है

राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी

चित्र
 राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी जयपुर पूरा राजस्थान घने कोहरे की आगोश में है। कई शहरों में तो विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। जयपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर सहित तमाम शहरों में कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कड़ाके की ठंड के साथ गलन है। मौसम विभाग ने सोमवार को 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में रात का मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोहरे और कोल्ड-वेव के चलते सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, जैसलमेर, टोंक, सीकर समेत कई इलाकों में कोहरा है। सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 3-4 दिन राजस्थान में इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना जताई है। साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट ...

किसान आंदोलन के कारण रेल प्रभावित*

चित्र
 *किसान आंदोलन के कारण रेल प्रभावित* उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द व आंशिक रद्द की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित है-  *रद्द/आंशिक रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)* 1. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 2. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को बठिंडा से संचालित होगी।  3. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 5. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 6. गाड़ी संख्या 14527, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 7. गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 8. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेल सेवा दिनांक 29.12.24 को साबरमती से प्रस्था...

उदयपुर की अश्लेषा ने कराटे में जीता रजत पदक*

चित्र
 *उदयपुर की अश्लेषा ने कराटे में जीता रजत पदक उदयपुर।   "इंटरनेशनल शॉटकन कराटे यूनाइटेड - आईएसकेयू" एवं "इंस्टीट्यूट ऑफ शॉटकन कराटे यूनाइटेड - आईएसकेयू" द्वारा रविवार को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में आयोजित 19वे आईएसकेयू इंटरनेशनल कराटे कप - 2024 में उदयपुर की अश्लेषा शर्मा ने 11 से 14 वर्षीय बालिका आयु वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 450 से अधिक प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। मूलतः ग्वालियर निवासी अश्लेषा शर्मा अपने माता-पिता के दिवंगत होने के बाद से ही विगत तीन वर्षों से उदयपुर निवासी अपनी बुआ-फूफा, दिव्या - विजय सारस्वत के साथ ही रहकर अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण कर रही है। अश्लेषा वर्तमान में एमडीएस स्कूल हिरण मगरी सेक्टर तीन की कक्षा 6 नियमित छात्रा है। पढ़ाई में अवल्ल होने के साथ-साथ कराटे में भी रुचि रखती है। "झील मार्शल आर्ट" के रेन्शी हरीश सांवरिया के मार्गदर्शन में अश्लेषा विगत डेढ़ वर्षों से कराटे का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। अश्लेषा कराटे में राष्ट्रीय व अन्तरष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओ...

पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-

चित्र
 पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली ,राजस्थान पशु पालन विभाग में आहरण वितरण अधिकारीयों ने कर्मचारी को जान बूझ कर, राज्य सरकार के वित्त विभाग के नियमों की अनदेखी कर , कम से कम (अति न्युन राशि ) बेहद विलंब कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर भी पूर्ण भुगतान नहीं किये जा कर, मात्र औपचारिकता पूर्ति मात्र थी। जिला पशु पालन अधिकारियों में सवाई माधोपुर एवम नया जिला करौली अगस्त,1997 में बनने पर यथा स्थितियों में धृष्टता और भृष्टता बनी रही है।  कोई फ़िक्सेशन वेतनमान, वेतन, मकान किराया, नियमानुसार नहीं आज तक नहीं किया गया था और है?? वर्तमान में सेवा रिकॉर्ड गायब कर दिया गया है।कर्मचारी के भविष्य से खिलवाड कर,राज्यादेशों की अवहेलना की है। उत्तरदायी विभाग संज्ञान लेकर कैलाश कौशिक तत्कालीन कर्मचारी को राहत देगा।

राजस्थान के जैसलमेर में अविरल जलधारा ने स्मरण कराया सरस्वती नदी का -

चित्र
 राजस्थान के जैसलमेर में अविरल जलधारा ने स्मरण कराया सरस्वती नदी का - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जैसलमेर जैसे राजस्थान के मरु प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता विक्रम सिंह के खेत में हाल ही लगभग 100' (सौ फीट) बोरवेल खुदाई के दौरान जमीन से एक बहुत तेज गति से सतत् प्रभाह में जलधारा निकल रही है। कथित है कि जैसलमेर का रेगिस्तान विलुप्त हो चुकी 'माँ सरस्वती नदी' के 'प्राचीन' प्रवाह पथ से जुड़ा है । विशेष जानकारी भू वैज्ञानिक ही दे सकते हैं।

मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न*

चित्र
 *मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न*           प्रभारी प्रधानाध्यापक सह वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न की गई। वर्ग 3 से 5 के बच्चों व टीम लीडर्स बच्चों संग उक्त साप्ताहिक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बच्चों ने सफलतापूर्वक व रूचि ले उक्त साप्ताहिक पीयर लर्निंग ग्रूप बैठक में भाग लिया व अपनी रोचक बातें रखी। अग्रेतर निर्णय लिया गया कि साप्ताहिक व मासिक बैठक में एक-एक उदयीमान व कुशल नेतृत्वकर्ता बच्चों को मेंटर शिक्षक अमित कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। ताकि बच्चे और प्रोत्साहित हो सके व बच्चों में नेतृत्व क्षमता का और विकास हो सके। विदित हो कि निपुण भारत मिशन अंतर्गत निपुण बिहार बनाने हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग एवं इनभोल्व के तत्वाधान में पीयर लर्निंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक राज्य में गति प्रदान कर रहे है।

नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ -

चित्र
 नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। भारत के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा TRAI ने देश के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा देते हुए सस्ते रिचार्ज की सौगात पेश की है। इसके अलावा, टैरिफ ऑर्डर में भी कुछ संशोधन कर दिया है। नए नियम लागू होने के बाद, टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 10 रुपये का सस्ता रिचार्ज, 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज पेश कर सकती हैं।  डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य साथ ही, डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य कर दिया है।एयरटेल,जियो,वोडाफोन,आइडिया और BSNL को TRAI की इस नई गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।  यूजर्स के हित में कई फैसले TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम में बारहवां संशोधन करते हुए यूजर्स के हित में कई फैसले लिए हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टोक होल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम ...

1 वर्ष के भाजपा शासन में डबल इंजन की सरकार के चलते विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए..ताराचंद जैन

चित्र
 1 वर्ष के भाजपा शासन में डबल इंजन की सरकार के चलते विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए..ताराचंद जैन  बीते 1 वर्ष में ग्रामीण विधानसभा के सभी क्षेत्र मे हर वर्ग के लिए किया कार्य...फूलसिंह मीणा 1 वर्ष के शासन में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान ने विकास के कार्यों का किया कीर्तिमान.. जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए जनता को दिया भरोसा...रवींद्र श्रीमाली उदयपुर राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय उदयपुर पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शहर विधायक ताराचंद जैन ने पत्रकारों को बताया बीते 1 वर्ष के अंदर शहर में विकास के कई आयाम भाजपा सरकार ने स्थापित किऐ   जिसमें प्रमुखता से रेलवे स्टेशन से बनने वाले एलिवेटेड रोड व पारस तिराहे पर और ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर,आयड़ नदी का पुनर्सीमांकन एवं फेंसिंग कार्य के साथ सघन वृक्षारोपण, शहर को विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त करना, शहर के व्यस्ततम दुर्गा नर्सरी,फतेहपुरा व हाथी पोल चौराहा का विस्तारीकरण, शक्ति नगर, मेवाड मोटर गली लिंक रोड, रोडवेज बस स्टैंड लिंक रोड...

स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट - 400 युवाओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ - प्रदर्शनी का किया अवलोकन - प्रतियोगिताओ का किया आयोजन - साहसिक गतिविधियों का किया गया आयोजन

चित्र
- स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट  - 400 युवाओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ  - प्रदर्शनी का किया अवलोकन  - प्रतियोगिताओ का किया आयोजन  - साहसिक गतिविधियों का किया गया आयोजन अजमेर - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 64वां राज्य स्तरीय मूट 50 रेंजर मीट का आयोजन दिनांक 26 से 30 दिसंबर के दौरान मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर किया जा रहा है । सर्वप्रथम प्रातः कालीन सत्र में झंडा रोहण के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहांत पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर संचालक एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि शिविर में प्रातः शिविर के झंडा रोहण के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर जग नारायण व्यास रहे । इस क्रम में जिला मुख्य आयुक्त जग नारायण व्यास ने युवाओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को बताते हुए युवाओं को इससे सकारात्मक सदुपयोग को देखते हुए ही प्रयोग में लेने हेतु आह्वान किया। साथ ही आज का यूवा जो नशे के गर्त में ज...

जयपुर। एक दिन ही में 328 खुले बोरवेल बंद खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना के बाद एक्शन

चित्र
 जयपुर। एक दिन ही में 328 खुले बोरवेल बंद खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना के बाद एक्शन जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश के बाद अभियान चलाकर एक ही दिन में करीब 328 खुले हुए बोरवेल बंद कर दिए गए हैं जिला कलेक्टर द्वारा शक्ति से कार्रवाई करने पर जिला प्रशासन द्वाराबोरवेल की खुदाई से 15 दिन पहले देनी होगी सूचना जयपुर जिला प्रशासन को देनी होगी खुदाई की सूचना सूचना नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जावेगी जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा लेनी पड़ेगी बोरवेल खुदाई की परमिशन तथा 15 दिन पहले देनी होगी जिला कलेक्टर को सूचना उसके पश्चात ही बोरवेल खुदाई का कार्य जिला कलेक्टर की सहमति से ही किया जा सकते हैं

ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग

चित्र
 ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग  मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने अलवर सहित झुंझुनूं चूरू व अन्य सभी जिले जिनमें ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हुई है उन सभी का जायजा कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है , दीपक बालियान ने बताया कि इस बार खरीफ की फसल भी भारी बारिश के कारण खराब हो गई थी जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ था जिसका मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला उसके बाद किसानों ने कर्जे लेकर रबी की फसल बोई जो ओलावृष्टि के कारण 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है सरकार से उम्मीद करते हुए कहा ह कि सरकार इस बार किसानों को निराश नहीं करेगी और समय पर उचित मुआवजा देगी ।

प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को होगा

चित्र
 प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को होगा उदयपुर। जिले की वल्लभनगर विधानसभा के करणपुर खेल मैदान पर शनिवार को प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। लीग के तीसरे सीजन में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने किया। इस मौके पर संयुक्त महामंत्री डालचंद प्रजापत, पूर्व सचिव खेमराज प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत दरौली, कालू प्रजापत सराय सहित कई लोग मौजूद थे। मेवलिया प्रजापति समाज के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में लीग मुकाबले होगें। आयोजन समिति के सदस्य नरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बल्लेबाजी करते हुए शॉट मारकर किया। इस मौके पर गणेशलाल ने खिलाडियों को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जेजे स्टॉन और कैदारा नाईराइडर्स के बीच खेला गया। कैदारा नाईराइडर्स ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला सात्विक इलेवन औश्र आशापुरा रॉयल के बीच क...