एनएसएस सात दिवसीय विशेष कैंप के पांचवें दिन निर्भया स्क्वाड, मार्शल आर्ट और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*

 *एनएसएस सात दिवसीय विशेष कैंप के पांचवें दिन निर्भया स्क्वाड, मार्शल आर्ट और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*


जयपुर विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन प्रथम सत्र में मां सरस्वती वंदना, एनएसएस के लक्ष्य गीत और योग अभ्यास के साथ शुरुआत हुई। शिविर के प्रथम सत्र में ही निर्भया स्क्वाड की टीम मेंबर श्रीमती ममता और श्रीमती शीला ने स्वयंसेविकाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए निर्भया स्क्वाड के गठन, उद्देश्य और कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही स्वयं सेविकाओं को हेल्पलाइन नंबर 100, 112, 1090 और 1930 के बारे में जानकारियां प्रदान की। निर्भया टीम ने छात्राओं को अपने साथ हुए गलत आचरण को चुप रहकर सहन करने बजाए उसका प्रतिरोध करने का संदेश दिया। 

शिविर के द्वितीय सत्र में श्री अमित बिवाल (एडवोकेट) मार्शल आर्ट ट्रेनर ने स्वयं सेविकाओं को मार्शल आर्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मार्शल आर्ट की फील्ड ट्रेनिंग भी दी। श्री बिवाल ने फील्ड ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के पंच और ब्लॉकिंग के गुर सिखाएं।

    पांचवें दिन के अंतिम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग, मेहंदी और मांडना प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

पांचवें दिन की गतिविधियों के दौरान डॉ. सुमन ढाका, शिविर प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, महेश कुमार कुमावत और महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*