संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेवानिवृति समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
 सेवानिवृति समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया पाटन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योरणा में लालचंद  का अधिवार्षिकी सेवा निवर्ती समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लालचंद जी द्वारा मा सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया सबसे पहले विद्यालय परिवार द्वारा साफा व गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया उसके बाद कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में संस्था प्रधान महोदय ने आए हुए मेहमानों का स्वागत व मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान व आभार व्यक्त किया। इस दौरान शीशपाल सैनी उनके साथ जीवन व उनका बच्चों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। इस अवसर पर लालचंद के पारिवारिक सदस्य  रिस्तेदार तथा स्टाफ साथी पवन कुमार सैनी ,वीरेंद्र गुर्जर, हनुमान प्रसाद सैनी ,श्री चंद सैनी ,निर्मल सिंह, बजरंग लाल सेन, शिवकुमार सैनी,राजकमल तारपुरा ,सुभाष चन्द यादव, कैलाश चन्द यादव,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता नरेश कुमार सैनी ने किया।

शर्मा रहे प्रथम"

चित्र
 शर्मा रहे प्रथम" केंद्रीय विद्यालय के संकुल स्तर पर आयोजित कला उत्सव 2023 में दृश्य कला 2D श्रेणी उदयपुर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम शर्मा पुत्र योगेश शर्मा केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ के छात्र को मिला प्रथम स्थान एवं संभागीय स्तर के कला उत्सव के लिए चयनित हुआ। प्रथम शर्मा के पिता योगेश शर्मा आरो ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं कला संकाय टीचर अजय मिश्रा को बधाई दी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा और सांसद डांगी और प्रभारी वीरेंद्र सिंह से मिलकर विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की

चित्र
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा और सांसद डांगी और प्रभारी वीरेंद्र सिंह से मिलकर विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की    आबूरोड। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों पार्टीपदाधिकारियों और नगर पालिका पार्षदो ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष वजीर पठान जिला महामंत्री राजेंद्र सैनी हाजी नूर मोहम्मद नारायण परिहार गजेंद्र काग की अगुवाई में कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनावों पार्टी को विजय दिलाने और स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी अपनी राय प्रकट करी पार्षदों स्थानीय वार्ड पांचों और सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने कल कमान को अवगत कराया की जिस तरीके से गहलोत सरकार के शासन में सांसद नीरज डांगी ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड गांव ढाणी तक कोरोना काल से लेकर आज तक अपनी टीम के द्वारा सांसद प्रतिनिधि बिर्धिचंद मेहड़ा के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाई है उससे कांग्रेस की हर गांव ढाणी तक पकड़ मजबूत हुई है इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अमित जोशी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वजी...

आबूरोड़ में रक्षाबंधन का त्यौहार सीआरपीएफ के जवानों को अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया

चित्र
 आबूरोड़ में रक्षाबंधन का त्यौहार सीआरपीएफ के जवानों को अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया आबूरोड। सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल आबूरोड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का माल्यार्पण करके मनाई मनाया गया छात्र-छात्राआ भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षा बंधन के उपलक्ष में एक दिन पूर्व सेन्ट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, आबूरोड के प्रांगण मे कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा राखी बांधकर पर्व की शुरुआत की गई कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए राखी कार्ड व थाली सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने हर्ष एवं उल्लास के साथ भाग लिया विद्यालय में दिन की शुरुवात प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का माल्यार्पण करके मनाई गई छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों को संगीत व नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेश कुमार चौबीसा जी ने छात्रों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए खेल जगत में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाले खिलाडीयों जैसे नीरज चौपड़ा से प्...

पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान*

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान*         राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आज 29 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह में श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा पं. कौशल दत्त शर्मा को बिरला ओडिटोरियम जयपुर में शिक्षा मंत्री डा. बुलाकी दास कल्ला, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि- विशेष सलाहकार डा. राजकुमार शर्मा, निदेशक श्री भास्कर शर्मा श्रौत्रीय, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, संस्कृत अकादमी निदेशक सरोज कोचर, खोजी द्वाराचार्य श्री रामरिछपाल दास महाराज आदि के पावन सान्निध्य राजस्थान प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। श्री शर्मा को संस्कृत विद्वत् सम्मान स्वरूप 31000 रुपए की राशि का चैक, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, श्रावणी पत्रिका प्रदान कर माल्यार्पण किया गया। श्री शर्मा को अनेक प्राच्यविद्या, ज्योतिष, कर्मकाण्ड पर विशिष्ट एवं प्रामाणिक लेखन पर राजस्थान संस्कृत विद्वत् सम्मान प्रदान किया...

जयपुर कोगटा फाइनेंस कंपनी प्रबंधकखिलाफ जमानत वारंट जारी ने की धांधली उपभोक्ता आयोग ने लिया प्रसंज्ञान

चित्र
 जयपुर कोगटा फाइनेंस कंपनी ने की धांधली उपभोक्ता आयोग ने लिया प्रसंज्ञान जयपुर जिला मंच उपभोक्ता आयोग चतुर्थ में परिवादी नरेंद्र कुमार के परिवाद पर सुनवाई करते हुए फाइनेंस कंपनी के खिलाफ दिनांक,20/7/2022 को स्थगन आदेश जारी किया स्थगन आदेश होने के बावजूद फाइनेंस कंपनी की डांटत्लेबाजी फाइनेंस कंपनी में उनके कर्मचारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया गया तथा जमानती वार से तलब किया गया परिवादी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोगटा फाइनेंस कंपनी से परिवादी ने वर्ष 2017 में हाउसिंग लोन लिया था जिसकी तय दर से अधिक बास अभिरोधित की तथा अनेक प्रकार से अवैध चार्ज जोड़ दिए गए तथा कई आधे विधिक कार्रवाई या फाइनेंस कंपनी ने की जिस पर परिवादी ने एक परिवार यहां प्रस्तुत किया जिसमें स्थगन प्रार्थना पत्र संख्या 23 2022 पर आयोग ने सुनवाई करते हुए दिनांक 20.7.2022 को स्थगन आदेश जारी किए मां लिए आयोग के उक्त आदेश की पालना फाइनेंस कंपनी में नहीं की जिस पर परिवादी ने माननीय आयोग से एक अब मानना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर परिवादी के प्रार्थना पत्र पर कोगटा फाइनेंस कंपनी पर उनके सभी अधिकृत प्रतिनिधियों के खिला...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रांत जनजाति सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और बताया हैं कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्तों को मजबूती प्रदान करने वाला त्यौहार है बहन की सुरक्षा के लिए भाई की प्रतिबद्धता के साथ साथ यह त्यौहार भाई बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतिक है रक्षा बंधन उन सभी भाई बहन के लिए एक अद्वितीय मौका होता है , जब वे एक दूसरे के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हैं  भारतीय संस्कृति की जीवंतता के लिए भारत वर्ष में होने वाले वर्षभर त्योहारों में से रक्षाबंधन पर्व एक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन, प्रोफेसर कन्हैया लाल खांट, संजय डामोर,छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, छात्र संघ महासचिव विकेश कटारा,छात्रा प्रमूख लता वसुनिया, नगर मंत्री आयुष पिठाया सह मंत्री यस कलाल, क्रिश राव, राहुल , धर्मेंद्र देवदा, चिराग, राजेश कुमार, सीता, असीता कुमारी,रेखा डामोर, सुमन...

स्काउटिंग गाइडिंग से बालक का सर्वांगीण विकास होता है - टेलर

चित्र
 स्काउटिंग गाइडिंग से बालक का सर्वांगीण विकास होता है - टेलर पाटन। मीठा राम धाम डोकन में चल रहे राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का स्थानीय संघ पाटन के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश टेलर ने निरीक्षण किया तथा स्काउट द्वारा बनाए गए गैजेट्स व ले आउट की प्रशंसा की तथा इसमें और अधिक सुधार के लिए निर्देश दिए उन्होंने बताया की स्काउटिंग के द्वारा बालक में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, स्वावलंबन आदि गुणों का विकास होता है तथा अपनी कला व कौशल को निखारने का अवसर मिलता है। बालकों को प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इससे पूर्व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने स्काउट की जानकारी दी व स्काउटिंग गाइडिंग में अपने अनुभव स्काउट व गाइड के साथ शेयर किए तथा स्काउटिंग गाइडिंग की जीवन में महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर संचालक ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर में प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है शाम को मीठा राम धाम से बागेश्वर धाम के बीच हाईक रखी गई जिससे स्काउट गाइड क...

भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा।

चित्र
 भाई बहन के अटूट प्रेम  का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। पाटन।यज्ञाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित समय में रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना चाहिए। धर्म शास्त्रों में भद्रा को रक्षाबंधन में विशेष रूप से वर्जित बताया गया है। 30 अगस्त को पूर्णिमा प्रारंभ होने के साथ ही सुबह10:59 बजे से ही  प्रारंभ होकर रात्रि 9:02बजे तक रहेगी। दूसरे दिन पूर्णिमा तीन मुहूर्त अर्थात 6 घटी तक भी नहीं है। शास्त्र अनुसार यदि दो दिन पूर्णिमा हो तो दूसरे दिन अगर सूर्योदय से 6 घटी अर्थात दो घंटा 24 मिनट तक पूर्णिमा ना हो तो पहले दिन ही भद्रा समाप्ति के पश्चात प्रदोष काल से निसीथ काल तक रक्षाबंधन करना चाहिए । इसलिए रक्षाबंधन का  शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को भद्रा पश्चात रात्रि 9:02 से 12:30 तक रहेगा। शास्त्रों में रक्षा सूत्र के संबंध मेंअनेक स्थानों पर प्रसंग मिलते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण किया जाता है जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है। विभिन्न धर्म शास्त्र...

आबु चेम्बर व मावल एसोसिएशन ने मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

चित्र
 आबु चेम्बर व मावल एसोसिएशन ने मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग  - रीको ग्रोथ सेंटर फेज-2 में स्टील पाइप फेक्ट्री की शिकायत का किया विरोध, मुख्यमंत्री को लिखे लेटर में कहा बेबुनियाद शिकायत कर रहे हैं मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय आबूरोड (सिरोही)। जिले के सबसे बड़े रीको आद्योगिक क्षेत्र में एक शिकायत पत्र के बाद उद्योग इकाइया आमने सामने हो गई है। मामले यूं है की आबु मारबल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय ने मावल ग्रोथ सेंटर में एक फैक्ट्री का भूमि आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर उद्योग मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिसमे उन्होंने इकाई संचालक व रीको के अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। लेटर के वायरल होने के अगले ही दिन मावल इंडस्ट्रीज एंड इंस्टीट्यूशन एसोसिएशन संस्थान व आबू चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिकायत को झूठा व बेबुनियाद बताया है। साथ ही शिकायत पत्र के जरिये इकाई संचालक को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है। दोनों उद्योग संगठनों ने मुख्यमंत्री को लेटर भेजकर फेक...

निर्भीक पत्रकार की लेखनी से ही लोकतंत्र मजबूत:सतीश पूनिया -पत्रकारिता के साथ पत्रकार के जीवन और परिवार को भी सशक्त करने के संकल्प के साथ एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

चित्र
 निर्भीक पत्रकार की लेखनी से ही लोकतंत्र मजबूत:सतीश पूनिया -पत्रकारिता के साथ पत्रकार के जीवन और परिवार को भी सशक्त करने के संकल्प के साथ एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न जयपुर, 28 अगस्त। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन  रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गर।  राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं को मेजबान बताते हुए देश भर के 22 राज्यों से आए 1500 से अधिक पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि 90 के दशक में जब ऐसा अधिवेशन जयपुर में हुआ था तब वे छात्र संगठन के साथ जुड़े थे और कुर्सियां लगाई थी, आज इसी संगठन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में वह मंच पर हैं। उन्होंने इसे पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि कुर्सी लगाने वाले को आज उसी मंच की कुर्सी पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि खेत में किसान का पसीना गिरता है तभी फसल लहराती है, सी...

भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान हैशेखावत -निम्स जयपुर में एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन - मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर हुई चर्चा

चित्र
 भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान हैशेखावत  -निम्स जयपुर में एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन - मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर हुई चर्चा  जयपुर, 26 अगस्त। भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान है। जब कभी भी संस्कृति का ह्रास होने की स्थिति का भान होता है, तब पत्रकारिता अपनी लेखनी से जनजागरण की भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह पीएम मोदी की नेतृत्व में देश तरक्की के पथ पर बढ़ रहा है और आज का युवा इस गति को लेकर उत्साहित है, इन स्थितियों में पत्रकारिता को भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्ठा से निभानी चाहिए।  यह बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को यहां निम्स यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कही। पत्रकार सुरक्षा कानून, सम्मानजनक मानदेय, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर आदि मुद्दों को लेकर हो रहे इस दो दिवसीय अधिवेशन में पत्रकार की भूमिका को उन्होंने हर काल में चुनौतीपूर्ण बताया।...

पं. कौशल दत्त शर्मा *विद्वत् सम्मान* से नवाजे जाएंगे

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा *विद्वत् सम्मान* से नवाजे जाएंगे         संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 29 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह में श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा पं. कौशल दत्त शर्मा को बिरला ओडिटोरियम जयपुर में राजस्थान प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। श्री शर्मा को संस्कृत विद्वत् सम्मान स्वरूप 31000 रुपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सम्मान पर समाज के सभी वर्गों ने हार्दिक बधाई दी है।🌹

जयपुर निवारू रोड बावड़ा बाजारज्ञगदत‌ नगर कालोनी में बनवारी शर्मा की खसरा नंबर 99 की जमीन पर सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम द्वारा स्थगन आदेश दिए हुए हैं इसके बावजूद उक्त जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरन अवैध निर्माण चला रखा है जिसे पुलिस थाना करधनी रोकने में नाकामयाब

चित्र
 जयपुर निवारू रोड बावड़ा बाजार ज्ञगदत‌ नगर कालोनी  में बनवारी शर्मा की खसरा नंबर 99 की जमीन पर सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम द्वारा स्थगन आदेश दिए हुए हैं इसके बावजूद उक्त जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरन अवैध निर्माण चला रखा है जिसे पुलिस थाना करधनी रोकने में नाकामयाब भू माफिया द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण  सहायक कलेक्टर द्वारा दिया गया एशेगन आदेश  है जिसके कारण न्यायालय सहायक कलेक्टर के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है और भू माफिया वेधड़के निर्माण कार्य कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारी लाल शर्मा निवासी नागल की खसरा नंबर290व291की जमीन ज्ञगदत‌ नगर कालोनी  मीरा नगर डी के पास बावला बाजार निवारू रोड जयपुर में है जिस पर सहायक कलेक्टर जयपुर प्रथम द्वारा बनवारी लाल शर्मा द्वारा लगाया गया स्थगन आदेश होने के बावजूद कुछ भू माफिया द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य चला रखा है जिसकी बनवारी लाल शर्मा द्वारा पुलिस थाना करधनी को लिखित शिकायत निर्माण अवैध की तथा स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाने की दी गई जिस पर पुलिस थाना करधनी की पीसीआर एक महिला सिपाही एक ...

जयपुर विद्याधर नगर थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप द्वारा टू व्हीलर वाहन चालक को व्हीकल पर से उतरने के बाद ही पेट्रोल डाला जाता है‌। ,उपभोक्ता परेशान,,

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप द्वारा टू व्हीलर वाहन चालक को व्हीकल पर से उतरने के बाद ही पेट्रोल डाला जाता है यह नजारा केवल केवल किसी पेट्रोल पंप पर देखने को नहीं मिलेगा बताया जाता है कि विद्याधर नगर थाने के सामने पेट्रोल पंप पर आए दिन धांधेला बाजी के कारण के कारण पेट्रोल भरवाने वाले व्हीकल उपभोक्ता परेशान है आए दिन में नए नियम बढ़कर पेट्रोल पंप द्वारा उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी भी करता है इस संबंध में अभी तक कोई भी रसद विभाग या इंडियन ऑयल द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पेट्रोल पंप मालिक के हौसले बुलंद है

*विधायक रमिला खड़िया के प्रयास लाए रंग क्षेत्र में हो रहे करोड़ों के विकास कार्य*

चित्र
 *विधायक रमिला खड़िया के प्रयास लाए रंग क्षेत्र में हो रहे करोड़ों के विकास कार्य* *पीपली चोहराया पर आतिश बाजी कर विधायक खड़िया का भव्य स्वागत किया व पुष्प मालाओं से लाद दिया कुशलगढ: 23विधायक रमिला खड़िया के अथक प्रयास से अशोक गहलोत सरकार ने कुशलगढ उप जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त 29 करोड़ रुपए की राशि तथा उप जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के लिए 11 करोड़ स्वीकृत, मोकमपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत नवीन भवन हेतु 5 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत, बड़ी सरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने पर पीपली चोहराया पर आतिश बाजी कर विधायक रमिला खड़िया को पुष्प मालाओं से लाद दिया।कुशलगढ़ ब्लॉक में 10 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 38-38 लाख रुपए स्वीकृत किये नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के नवीन भवन निर्माण के लिए कुल 3 करोड़ 80 लाख रुपए स्वीकृत बावड़ी निनामा, वरसाला, आमलीपाड़ा, भंवरदा, मुंदड़ी, गोपालपुरा, सरोना, देवदासाथ, बिलीपाड़ा, भीमपुरा, सज्जनगढ़ ब्लॉक के 7 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 38-38 ल...

कोटपुतली विगत रात्रि श्याम मंदिर के पीछे श्रीमती विमला चौधरी के मकान में अज्ञात लुटेरों ने चोरी को अंजाम दिया

चित्र
 कोटपुतली  विगत रात्रि श्याम मंदिर के पीछे श्रीमती विमला चौधरी के मकान में अज्ञात लुटेरों ने चोरी को अंजाम दिया श्रीमती विमला चौधरी एवं उनका परिवार अपने गांव मोटूका फतेहपुर किसी परिजन की तेहरवी में गए हुए थे पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और शांति पूर्वक एक एक चीज को चेक करके केवल कीमती आभूषण और 325000/ नगदी ले गए पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और रास्ते कुछ मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने में लगी है

फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा

चित्र
 फार्मासिस्टों द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पीएमओ को सौंपा पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली के मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट महेश चंद मीणा के नेतृत्व में फार्मासिस्ट संवर्ग की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर एवं राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली पीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि संगठन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सकारात्मक आश्वासन पर 01 मई 2023 से प्रस्तावित प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार को लोकहित में स्थगित कर दिया था।परन्तु लगभग चार महीने का समय बीतने के बाद भी फार्मासिस्ट संवर्ग  की प्रमुख मांगों जिसमें नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते (मैस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता), 11 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर कर फार्मासिस्ट का एंट्री लेवल ग्रेड पे एल–11, फार्मासिस्ट ग्रेड–प्रथम की ग्रेड पे एल...

खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-- विधायक मोदी

चित्र
 खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-- विधायक मोदी पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने आज ग्राम पंचायत डोकन में हो रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इसलिए युवा वर्ग को अधिक से अधिक खेलों में रुचि रखनी चाहिए तथा खेल खेलने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे पारस्परिक प्रेम बना रहे। समापन समारोह  कार्यक्रम में पहुंचे विधायक मोदी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में 22 ग्राम पंचायतों में से 133 टीमों के 1410 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा 125 टीमों ने भाग लिया जिसमें 1250 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर न्यौराना, ड़ोकन, हसामपुर, राजपुरा, डाबला,बेगा की नांगल, रामसिंहपुरा बिहारीपुरा दलपतपुरा की विजेता ट...

राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ का स्वागत किया गया

चित्र
 राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ का स्वागत किया गया पाटन(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-नीमकाथाना नव गठित जिला बनने के बाद  सीएमएचओ पद पर प्रथम नियुक्ति डॉक्टर राजेंद्र यादव को बनाए जाने पर राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्ट योगेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में नीमकाथाना के सभी फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ डॉ यादव का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान  फार्मासिस्ट योगेश कुमार सैनी के  द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में  अवगत करवाया  तथा फार्मासिस्टों ने फार्मासिस्ट की भर्ती हेतु भी मांग की। सीएमएचओ यादव द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं फार्मासिस्ट असिस्टेंटो की समस्याओं को सुन कर शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया  तथा कहा कि आपकी समस्याओं  को मुख्यमंत्री तक  पहुंचा दी जाएगी ।इस दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत  फार्मासिस्ट शशी सैनी, मनीष यादव, दिनेश सैनी, राजेश सैनी, गुलशन...

बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की बैठक सम्पन्न।

चित्र
 बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की बैठक सम्पन्न।   आज बेसिक शिक्षा समिति की विशेष बैठक रैन बो स्कूल बरखेड़ा पीलीभीत में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष देवेन्द्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिती के विस्तार हेतु मुकेश कुमार मौर्य को न्याय पञ्चायत प्रभारी जोगीठेर का प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में देवेन्द्र कुमार पाठक, मुकेश कुमार मौर्य, आदि ने विद्यालय संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनका समाधान पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का सुझाव दिया। ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय, अब तक किए गए कार्यों के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा आपसी मतभेद भुलाकर सभी विद्यालय प्रबंधन को एक जुट होकर एक मंच पर आकर अपनी एकता दिखाने का समय है अन्यथा अभिभावक,शासन, प्रशासन द्वारा नई नई समस्याएं उत्पन्न होती रहेंगी साथ ही कहा की अति शीघ्र एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा जिसमें कक्षा एनसी केजी की मान्यता, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पठित विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक ,वेश, मध्यांतर भोजन,पूर्व की भांति छात्रवृति के साथ शिक्षक...