सेवानिवृति समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सेवानिवृति समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया पाटन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योरणा में लालचंद का अधिवार्षिकी सेवा निवर्ती समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लालचंद जी द्वारा मा सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया सबसे पहले विद्यालय परिवार द्वारा साफा व गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया उसके बाद कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में संस्था प्रधान महोदय ने आए हुए मेहमानों का स्वागत व मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान व आभार व्यक्त किया। इस दौरान शीशपाल सैनी उनके साथ जीवन व उनका बच्चों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। इस अवसर पर लालचंद के पारिवारिक सदस्य रिस्तेदार तथा स्टाफ साथी पवन कुमार सैनी ,वीरेंद्र गुर्जर, हनुमान प्रसाद सैनी ,श्री चंद सैनी ,निर्मल सिंह, बजरंग लाल सेन, शिवकुमार सैनी,राजकमल तारपुरा ,सुभाष चन्द यादव, कैलाश चन्द यादव,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता नरेश कुमार सैनी ने किया।