संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संस्था का सातवाँ स्थापना दिवस मनाया

चित्र
 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के सातवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी प्राचीन श्री राम मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण कर संस्था का सातवाँ स्थापना दिवस मनाया इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शक खेमराज साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा की जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था समाजहित एवं भारतहित में लगातार कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की भगवान हम सब को हमेशा इतनी शक्ति प्रदान करते रहें की हम सभी संस्था के द्वारा हमेशा दृढ़ संकल्प शक्ति सच्ची निष्ठा आस्था के साथ समाजहित एवं भारतहित में का...

निर्माता मनीषा राणावत को सही समय का इंतज़ार करना पड़ा भारी.*

चित्र
 *निर्माता मनीषा राणावत को सही समय का इंतज़ार  करना पड़ा भारी.* मनीषा राणावत ने एक ट्वीट के ज़रिये बताया के कैसे वक़्त बिता जा रहा है और उनके रातों की नींद उड़ी हुई है. दरअसल मनीषा अपनी आने वाली फ़िल्म JAHAAN को लेके हमेशा से चर्चा मैं रहेती है. वही निर्माता ने बताया कैसे उनके द्वारा लिया गया फ़ैसला वक़्त रहते पूरा होता हे फिर चाहे बात उनके प्रोडक्शन हाउस MD international के ज़रिये कुछ करने की हो या उनके ट्रस्ट First Humanity Foundation से जुड़े कुछ काम की हो या अपने बिज़नेस की हो या फिर बात उनके बेबाक़ अन्दाज़ से LGBTQI को सपोर्ट करने की हो.अपने सोच विचार को दुनिया के सामने एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह ख़ुशी ख़ुशी रखती है.बतादे मनीषा की आने वाली फ़िल्म JAHAAN एक अनोखी प्रेम कहानी है निर्माता ने काफ़ी बार हर जगहें कहा है के सिनेमा के माध्यम से उनकी फ़िल्म कैसे सबके दिल और दीमाक पे छा जायेगी एक नई दिशा मिलेगी JAHAAN के ज़रिये दर्शकों का दिल प्यार से भर पुर हो जायेगा. वही बतादे JAHAAN एक अच्छे खासे मोटे बजट की फ़िल्म है यही कारण है जहां मनीषा की नींद jAHAAN ने उड़ा रखी है. बोहोत उ...

मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर एकता हो. डॉ. राजन माकणीकर*

चित्र
 *मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर एकता हो. डॉ. राजन माकणीकर* *मुंबई रिपब्लिकन और सभी अंबेडकरी विचारधारा वाले पार्टी संगठन और संस्थानो ने मा. संदेश आंबेडकर की नेतृत्व मे आंबेडकर रिपब्लिकन ऐकता करे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (संविधान) के राष्ट्रीय मुख्य सचिव डाॅ. राजन माकणीकर ने येह सुझावं दिया है।डॉ. माकणीकर ने येह भी कहा की, सेना, गठबंधन, पार्टियां, संगठन और तमाम अंबेडकरी संगठन अलग-अलग तरफ से लड़ने के बजाय मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर समुदाय ताकत दिखानी चाहिए और देश में चल रही गंदी और सत्ता की राजनीति को ख़त्म करना चाहिए। संदेश जीको बिना किसी विकल्प पर विचार किये अम्बेडकरी मिशन और सत्ता का संकल्प माना जाना चाहिय.डॉ. राजन माकनिकर ने यह भी कहा कि हमें अपने समूहों के साथ सीमित राजनीति करने के बजाय अपने बीच के मतभेदों को दूर करना चाहिए और बिना किसी नेतृत्व के अपने अनुभव से राजनीति को एक नई दिशा देनी चाहिए। संदेश अम्बेडकर को एकता का नेतृत्व करने दें।विश्वरत्न डाॅ. बाबासाहब के परपोत्र एवं मा. राजरत्न अंबेडकर के बड़े भाई हैं। यदी मा. सन्देश अम्बेडकर को राजनीति म...

जल्पा ध्रुव मॉडल अभिनेत्री मेकप कलाकार और हेयर स्टाइलिस्ट।

चित्र
 मै जल्पा ध्रुव मॉडल अभिनेत्री मेकप कलाकार और हेयर स्टाइलिस्ट। मै भावनगर के पास 1 छोटा सा गांव हे वडीया वहा बड़ी हुई हु। और 10वीं तक की पढाई की हे पापा की तबियत अच्छी नहीं रहती थी तो उस के बाद सीलाय का काम करती थी और 18 की होते ही शादी हो गई 20 साल की थी तब 1 प्यारा सा बेटा हुआ उसके बाद तो जाने मेरी पूरी दुनिया मेरा बेटा ही है। जब सादी हुई तो मेरे हब्बी 1 सेल्स मेन थे तो घर तो चल जाता था पर बेटे की पढाई का खर्चा नहीं निकलता था और मेरा सपना था के मे अपने बेटे को अच्छी स्कूल में पढ़ाऊ तो मैंने भी जॉब की और मेरे बेटे को अच्छी स्कूल में पढ़ाया फिर पता चला की मां से अच्छा कोई नही पढ़ा सकता फिर मेने  जॉब छोड़ के ब्यूटी पार्लर का काम शुरू किया जिस से में अपने बच्चे को पढ़ाभी सकू और काम भी कर सकू और मेरे और मेरे बेटे की मेहनत और मेरे हबी के सपोर्ट की बजेसे 10th में मेरे बेटे के 98pr आए उस दिन कि खुशी मैं बयां नहीं कर सकती फिर १ दिन मैं अपनी सहेली के साथ 1 मूवी कि शूटिंग में गई वहा मुझे 1 छोटी सी भूमिका करने को बोला तो मैंने मेरी सहेली को पूछा की ये तो तेरा काम है तो मैं कैसे करू तो उस...

ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन*

चित्र
 *ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन* *कक्षा 2 से लेकर 5 तक के बच्चों ने लिया सामाजिक ओलंपियाड में भाग* *विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक क्रियात्मक मॉडल* *प्रशासनिक अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के द्वारा नई शिक्षा नीति पर अभिभावकों के साथ चर्चा की गई*  *लक्ष्मणगढ़* आज 31 जुलाई 2023 को ऋषि कुल विद्यापीठ में प्राइमरी विभाग में कक्षा 2 से लेकर 5 तक के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सामाजिक विज्ञान से संबंधित अनेक प्रकार के आकर्षक मॉडल बनाएं बच्चों ने सामाजिक विज्ञान की लिखित परीक्षा मैं भी प्रश्न पत्र हल किए बच्चों के अभिभावकों को भी सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए विद्यापीठ में समय-समय पर सभी विषयों के ओलंपियाड का आयोजन किया जाता है *इसी के तहत आज कक्षा 2 से 5 तक सामाजिक विज्ञान विषय पर ओलंपियाड का आयोजन करवाया गया विद्यापीठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के सानिध्य में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों अभिभावकों द्वारा अवलोकन किया गया प्...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया उदयपुरवाटी के पुलिस थाना में श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर निवासी पचरंगी के विनोद शर्मा पुत्र पूर्ण आनंद शर्मा ने स्थानीय थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाज मानव को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया डेमो दयाराम हेड कांस्टेबल व ममता महिला कांस्टेबल ने दिया वह राम सिंह कार्यवाहक थानाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

पेड़ लगाए

चित्र
 पेड़ लगाए खंडेला में चल रहे एफएनएन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में सुनीता मी नील मंजू बाजिया  पूजा तेतरवालसंजू चौधरी रेखा स्वामी विकास महला जितेंद्र सिसोदिया पवन सैनी उपस्थित रहे

बॉलीवुड की उभरती सितारा गहना वाधवा, मणिपुर हिंसा पर दुखी और फिल्मों में महिला पात्रों को सशक्त बनाने की अपील करती है

चित्र
  *बॉलीवुड की उभरती सितारा गहना वाधवा, मणिपुर हिंसा पर दुखी और फिल्मों में महिला पात्रों को सशक्त बनाने की अपील करती है।* मुंबई संवाददाता  बॉलीवुड की उभरती हुई सितारा, आभिनेत्रि गहना वाधवा, ने हाल ही में मणिपुर हिंसा के चिंताजनक घटनाओं पर गहरी दुखी होने का अभिव्यक्त किया, जहां निर्दोष महिलाओं को दुर्भाग्यपूर्ण क्रूरता के कारणों से भुगतना पड़ा। इन चौंकानेवाली घटनाओं के प्रकाश में, युवा अभिनेत्री ने सिनेमा के मानसिक असर का महत्व जोरदार रूप से बताया है और फिल्मों में महिलाओं के प्रतिरूप में परिवर्तन के लिए आग्रह किया है।गहना शेयर करती हैं कि खेदजनक रूप से, समाज आमतौर पर महिलाओं को कमजोर मानता है, यहां तक कि रोजमर्रा की घटनाओं में भी। इस प्रसारित मस्तिष्कसेतु का उदाहरण बुरी तरह से व्यक्तित्व में भी दिखाई देता है, जिसमें लड़कों को रोने जैसी भावनाओं को दिखाने से रोका जाता है, यह सुझाता है कि ऐसी संवेदनशीलता केवल लड़कियों से जुड़ी है। यह गहरी जनप्रतिनिधि दृष्टिकोन स्त्रियों को स्वाभाविक रूप से कमजोर बताने को मजबूती से पुष्टि करता है।हमारे सनातन धर्म के वेदों में, महिलाएं हमेशा सार...

सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर के 11 राजस्व गाँवों में मोबाइल टावर हेतु भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर के 11 राजस्व गाँवों में मोबाइल टावर हेतु भूमि आवंटित  आबूरोड। सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर जिला कलक्टर सिरोही द्वारा रेवदर उपखण्ड के 11 राजस्व गाँवों में मोबाइल टावर लगाये जाने हेतु भूमि आवंटित की गई है जहाँ मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा सहित मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी विगत दिनों अधिकारियों ने सांसद नीरज डांगी को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी बजट घोषणा के तहत चिरंजीवी लाभार्थी परिवारों की महिलाओं को स्मार्टफोन के साथ ही फ्री इंटरनेट कनेक्शन भी उपलब्ध करवाया जाना है परन्तु क्षेत्र के अनेक गाँवों में मोबाइल टावर उपलब्ध नहीं होने से इस योजना के सफल क्रियान्वयन में बाधा आ सकती है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर सिरोही को भिजवाने के निर्देश दिये गये थे उपखण्ड अधिकारी रेवदर के प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर, सिरोही द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 92 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्र...

वृक्षारोपण करके बच्चों ने जन्मदिन मनाया एवं पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

चित्र
 वृक्षारोपण करके बच्चों ने जन्मदिन मनाया एवं पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):- क्षेत्र के दरीबा अधारशिला निवासी प्रदीप पुत्र मूलचंद राजपूत उम्र 7 वर्ष ने अपने सातवें जन्मदिवस पर हनुमान जी मंदिर में वृक्ष लगाकर जन्मदिन मनाया। प्रदीप के पिता मूलचंद ने बताया कि परिवार में मांगलिक कार्यों पर वृक्ष लगाकर मांगलिक कार्य मनाना चाहिए आज के परिवेश में हमारा ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम बदल रहा है जिस कारण पृथ्वी के वातावरण में गर्मी जाल ग्रीनहाउस गैस के स्तर को बढ़ा रहा है इससे पहले भी मैंने बेटे के जन्म दिवस पर हरे वृक्ष लगाकर एवं परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। प्रदीप के साथ क्षेत्र की बेटी गरिमा ने भी अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाकर परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। गरिमा की पिता ने बेटा बेटी एक समान होने का संदेश दिया आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है। बच्चों ने वृक्ष लगाकर उन्हें संभालने की जिम्मेदारी ली एवं आमजन को संदेश दिया कि हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। जिससे हमारा भौगोलिक वातावरण सही रहे। इस दौरान नन्हे बच्चे रेणू शिवानी कृष्ण, गुन्नू, एवं कोमल ...

स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला,

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चला में प्रधानाचार्य कानाराम व हरिनारायण, कैलाश ,लांबा सत्यवान संदीप जी हीरालाल कुमावत व सुरेंद्र व समस्त स्टाफ के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में स्काउट मास्टर श्री विजय सिंह कृष्णिया व स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला,  विजय सिंह कृष्णय्या स्काउट प्रभारी व स्काउट्स के द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला के डॉक्टर हिना कवर वह स्टाफ के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला में प्रांगण में स्काउट व स्काउट मास्टर द्वारा सफाई कार्य किया गया । विद्यालय के प्रांगण में भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया व पौधारोपण किया गया । संस्था प्रधान कानाराम ने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया ।

रेलवे के आर पी एफ जवान ने महिला की वचाई जान

चित्र
 

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महा-अधिवेशन के लिए जार राजस्थान ने कसी कमर - जार पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग करके जिम्मेदारी तय की

चित्र
 एनयूजेआई के राष्ट्रीय महा-अधिवेशन के लिए जार राजस्थान ने कसी कमर - जार पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग करके जिम्मेदारी तय की जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) की ओर से 26 व 27 अगस्त, 2023 को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोजन में 1500 से अधिक पत्रकार आएंगे। पत्रकारों के ठहराव, भोजन, आवागमन आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और उक्त व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों के गठन करके पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी के निर्देशन में चल रही तैयारियों को लेकर रविवार को जार राजस्थान की प्रदेश स्तरीय बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया। एनयूजेआई में राजस्थान से पदाधिकारी विमलेश शर्मा, राकेश शर्मा, संजय सैनी तथा जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश महासचिव भाग सिंह के निर्देशन में हुई इस बैठक में जार के प्रदेश पदाधिकारी तथा सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए।  बैठक में जार राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथ...

जनसामान्य आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जानें और सुरक्षित रहे-एडीएम

चित्र
 जनसामान्य आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जानें और सुरक्षित रहे-एडीएम सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जनसामान्य से कहा है कि आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जाने और सुरक्षित रहें, आई फ्लू के सम्बन्ध में दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने बताया है कि आई फ्लू को पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है जो कि बारिश के मौसम में होने वाली एक आंखों की समस्या है। आई फ्लू आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते है। बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसी समस्या बढ़ जाती है जिसकी वजह से आंखों से जुड़ी परेशानियां होने लगती है। आई फ्लू फैलने के कारण के सम्बन्ध में उन्होने बताया है कि बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लम्बे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छुने एवं पीड़ित व्यक्ति के कपड़े प्रयोग करने से आई फ्लू ...

शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व यौमे आशूरह*

चित्र
 *शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व यौमे आशूरह* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* मया बाजार में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में मजलिस की जिसमें मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी वा हाफ़िज़ मोहम्मद मेराज ने सरकार इमाम हुसैन की सहादत की शान में नातिया कलाम पेश किये।मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी ने सरकार इमाम हुसैन के बयानात पेश किये। आज दोपहर बाद से खिच्चर वा छबील का वितरण सरकार इमाम हुसैन की शान में शाम तक चलता रहा। अन्त में मया बाजार के कर्बला में 06:30 बजे कनकपुर प्राइमरी स्कूल के पीछे बेलाताली में ताजिये हुये। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ़ इदरीशी, मोहम्मद अन्सार (राहत), मोहम्मद अली, वारिस अली, मोहर्रम अली, मोहम्मद शालू, मोहम्मद अरमान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

गहना वाधवा विविधता भरे अभिनेत्री का नया लुक कर्ली बालो में।*

चित्र
 *गहना वाधवा विविधता भरे अभिनेत्री का नया लुक कर्ली बालो  में।* गहना वाधवा एक अभिनेत्री हैं, जिनके लुक बहुत ही विविधता से भरे हुए हैं, और निश्चित रूप से एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता का चमकता हुआ प्रदर्शन होता है। इस बार हम उन्हें टाइट कर्ल्स के रूप में देख सकते हैं, जो उनके चेहरे को एक और खूबसूरती से सजाते हैं। वे काले टॉप और काले बॉन्डेड लेदर के कपड़े पहने हुए हैं। लेकिन विशेष बात यह है कि वह असली चमड़े के कपड़े पहनने में विश्वास नहीं करतीं क्योंकि वह पशु-प्रेमी हैं। गहना वाधवा एक प्रेमी हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति अपना समर्पण रखती हैं। उन्हें पशु-संरक्षण के लिए विशेष रुचि है और इसलिए उन्हें असली चमड़े के कपड़ों का उपयोग करने में संकोच होता है। उनके अन्दर इस सम्बन्ध में एक गहरी भावना और संवेदनशीलता होती है, जो उन्हें एक सामाजिक दायरे में अलग बनाती है। गहना वाधवा के साथ अगली बार हम उनके विविधता से भरे हुए अभिनय का आनंद लेने का एक और मौका प्राप्त करेंगे। उनकी प्रेम प्रदर्शन, प्राकृतिक सौंदर्य और अभिनय कौशल के साथ, यह तय है कि हमें उन्हें देखकर एक विशेष अनुभव होगा।

मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर एकता हो. डॉ. राजन माकणीकर*

चित्र
 *मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर एकता हो. डॉ. राजन माकणीकर* *मुंबई रिपब्लिकन और सभी अंबेडकरी विचारधारा वाले पार्टी संगठन और संस्थानो ने मा. संदेश आंबेडकर की नेतृत्व मे आंबेडकर रिपब्लिकन ऐकता करे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (संविधान) के राष्ट्रीय मुख्य सचिव डाॅ. राजन माकणीकर ने येह सुझावं दिया है।डॉ. माकणीकर ने येह भी कहा की, सेना, गठबंधन, पार्टियां, संगठन और तमाम अंबेडकरी संगठन अलग-अलग तरफ से लड़ने के बजाय मा. संदेश अम्बेडकर के नेतृत्व में अम्बेडकर समुदाय ताकत दिखानी चाहिए और देश में चल रही गंदी और  सत्ता की राजनीति को ख़त्म करना चाहिए। संदेश जीको बिना किसी विकल्प पर विचार किये अम्बेडकरी मिशन और सत्ता का संकल्प माना जाना चाहिय.डॉ. राजन माकनिकर ने यह भी कहा कि हमें अपने समूहों के साथ सीमित राजनीति करने के बजाय अपने बीच के मतभेदों को दूर करना चाहिए और बिना किसी नेतृत्व के अपने अनुभव से राजनीति को एक नई दिशा देनी चाहिए। संदेश अम्बेडकर को एकता का नेतृत्व करने दें।विश्वरत्न डाॅ. बाबासाहब के परपोत्र एवं मा. राजरत्न अंबेडकर के बड़े भाई हैं। यदी मा. सन्देश अम्बेडकर को राजन...

जीनेको तड़पेगा सैड हिन्दी गाना रिलिज् हुआ*

चित्र
 *जीनेको तड़पेगा सैड हिन्दी गाना रिलिज् हुआ* मुंबई संपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले  एक और नया सैड गाना हिंदी में आ गया है, इस गाने का नाम इस प्रकार है, जीने को तड़पेगा जिसे सावन कुमार, शायका और सौम्या राजपूत ने प्रोड्यूस किया है। विशेषताएं: अश्वनी गुप्ता और सना सुल्तान खान, अजितपंडित, जन्नत खान, गायक: कृष्णा बेउरा लेखक: वीनू सांगवान, संगीतकार और निर्देशक: गूफी प्रोग्रामर,डीजे भलाली निदेशक एवं विशेषज्ञ:अज़लान अरैन् खान, कोरियोग्राफी: सावन कुमार ये गाना बहोत् सुन्दर् है। प्यार में धोखा मिलता है अस्विनि गुप्ता को। अश्वनी गुप्ता नें कहा ये हिंदी सोंग देखो आप सबको शिकने को मीलेगा ईस् गाने का शूट पालघर और मुंबई ईगतपुरी मे हुआ है। ये सोंग पानोरमा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है।  अश्वनी गुप्ता ऐसा कलाकार है जिनकी हेअर स्टाइल और आंखे बहुत ही सुंदर है और अभिनेत्री सना सुलतान ने बहुत अच्छा सपोट किया है। सिंगर कृष्णा बेउरा ने सुंदर आवाज में गाना गाया है पुरे भारत देश मे ये सोंग वायरल हुआ है। इस सोंग को अभी तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं।

अभिनेत्री जान्वि व्यास का जिवन प्रवास*

चित्र
 *अभिनेत्री जान्वि व्यास का जिवन प्रवास* मुंबई  विविधता को अपनाना: बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक आगामी अभिनेत्री जाह्नवी व्यास की यात्रा।मनोरंजन की निरंतर विकसित हो रही दुनिया में, जाह्नवी व्यास दृढ़ता से बहुमुखी प्रतिभा की शक्ति में विश्वास करती हैं। वह अपने कौशल को लगातार निखारने के महत्व को समझती है और एक अच्छी अभिनेत्री बनने के लिए एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकल पड़ी है।जाह्नवी के पथ ने उन्हें विभिन्न विषयों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया है जो पहली नज़र में असमान लग सकते हैं। इसका एक उल्लेखनीय उदाहरण शक्ति प्रशिक्षण के साथ-साथ शास्त्रीय भारतीय नृत्य शैली कथक सीखने के प्रति उनका समर्पण है। अपने जटिल फुटवर्क और अभिव्यंजक कहानी कहने के साथ कथक की सुंदर कलात्मकता के लिए अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर, शक्ति प्रशिक्षण के लिए शारीरिक लचीलेपन, अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और कच्ची शक्ति का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। जाह्नवी की इन विशिष्ट प्रथाओं को संतुलित करने की क्षमता एक अभिनेत्री के रूप में अनुग्रह और शक्ति दोनों को मूर्त रूप देने की उनकी आक...

स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान

चित्र
स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण किया एवं मुख्यालय के साथ सांवली रोड पर माधव सागर में पानी जाने वाले रास्ते के खरपतवार एवं कचरा एकत्रित किया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुर्जा की ढाणी , श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थोई , शेखावाटी ओपन ग्रुप फतेहपुर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर से , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा थोई,, स्काउट लोकेश, श्याम रथ , मनदीप सिंह ,फरहान, मनीष कुमार , राहुल जादौन, राहुल सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, बलराम सिंह शेखावत ,राहुल बोरान, सतवीर ,अंकित कुमार मरुधर ओपन  रोवर कू् ,जिला मुख्यालय सीकर के रोवर संदीप कुमार सेन, भोमाराम बगड़िया, प्रताप ओपन रोवर कू से निकी जांगिड़ सहित स्काउट एवं रोवर्स ने भाग लिया एवं पौधारोपण एवं श्रमदान में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया ।

पेड़ लगाए

चित्र
 पेड़ लगाए  श्रीमाधोपुर के निजी विद्यालय में चल रहे एफएल एन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल यादव के निर्देशन में पेड़ लगाए गए इस कार्यक्रम में फूल सिंह शिविर सह प्रभारी राजेंद्र कुमार बिजारणिया विद्यालय निदेशक मीनाक्षी पिंकी  मीणा अनिता टेलर शारदा मीणा पूनम मावर सुमन मीणा आशा मीणा उपस्थित रहे

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु भूमि आवंटित  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीरावल के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु 01 बीघा 10 बिस्वा भूमि जिला कलक्टर द्वारा आवंटित की गई है जिसका उपयोग सभी वर्गों के लोग कर सकेंगे तथा उक्त भूमि का श्मशान के अलावा अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग नहीं किया जा सकेगा विगत दिनों ग्राम सरण का खेड़ा के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद नीरज डाँगी से मिलकर श्मशान की भूमि उपलब्ध नहीं होने से आ रही कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया था। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी रेवदर को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर, सिरोही को भिजवाने के निर्देश प्रदान किये थे उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी, रेवदर ने ग्राम पंचायत जीरावल के गांव सरण का खेड़ा में श्मशान भूमि के आवंटन की अनुशंषा के साथ प्रस्ताव जिला कलक्टर सिरोही को भिजवाया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक...

विधायक मोदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र शिलान्यास किया

चित्र
 विधायक मोदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र  शिलान्यास किया पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-ग्राम लांका की नांगल में विधायक सुरेश मोदी ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया। ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। 38 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होगा। यह भवन आधुनिक तकनीकी से तैयार किया जायेगा। विधायक मोदी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने पर संसाधन सहित अन्य सुविधाएं बढाने पर काम होगा। लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब हमलोग स्वास्थ्य सुविधा के सर्वगीण विकास के आगे बढ़ रहे है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक लोगो का अधिकार है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक को सभी ग्रामवासीयों ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर मदनलाल आडतिया, मालाराम वर्मा, सरपंच आची देवी, पूर्व सरंपच बसंत यादव, मण्डल अध्यक्ष अजय सैनी, रोहिताश मीणा, कृष्ण कुमार सीरवा, रोशन लाल सीरवा, श्रीराम सीरवा, हरिराम सीरवा, जोगेन्द्र सीरवा, मंगेज राम मीणा, गुनाराम, ब्रिजलाल मीणा, पूरणमल गुर्जर, माडूराम गुर्जर, फतेहचन्द धेदड़, पूरण मल चंद...

प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे लोगों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को पानी की समस्या के लिए ज्ञापन दिया

चित्र
 प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे लोगों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को पानी की समस्या के लिए ज्ञापन दिया पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-गुरुवार को सीकर की धरा पर किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की सभा में नीमकाथाना जिले की ग्राम पंचायत धांधेला के लोगों ने समाजसेवी सूब्बे सिंह सैनी के नेतृत्व में मंच के नजदीक पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को ज्ञापन सौंपा। सुबे सिंह सैनी ने बताया की ग्राम पंचायत धांधेला में पानी की विकट समस्या बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन पानी की राजनीति कर रहा है, इस बारे में स्थानीय प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक तक को अवगत भी करवाया गया उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। वर्तमान में हैंडपंप खराब पड़े हैं, बोरिंगो में पानी नहीं है जिसके चलते पानी के टैंकर मंगवा कर पेयजल की पूर्ति करनी पड़ रही है। वहीं सीकर जिले का सबसे बड़ा रायपुर बांध से पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा नहर निकाली हुई है। यह नहर बल्लूपुरा ग्राम पंचायत तक पहुंच रही है, परंतु नहर का रास्ता अभी भी कच्चा पड़ा हुआ है, जिस कारण ल...

कुशलगढ़ ब्लॉक के पहले सरकारी विद्यालय के कक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे का अभिनव प्रयोग-

चित्र
 कुशलगढ़ ब्लॉक के पहले सरकारी विद्यालय के कक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे का अभिनव प्रयोग- स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग से कक्षा पहली से बारहवीं तक के कक्षा कक्ष एवं विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ! जिसका लोकार्पण स्थानीय ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सब्बू जी रावत व नोडल प्रभारी श्री भीमजी सुरावत के सानिध्य में संपन्न हुआ! विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग के लिए उन्होंने सराहना की! संस्था प्रधान श्री मुकेश बारिया ने बताया कि इस पहल से सरकारी स्कूलों की और बच्चों का एवं अभिभावकों का रुझान बढ़ेगा ! साथ ही स्टाफ एवं बच्चों में अनुशासन बना रहेगा! सीसीटीवी से विद्यालय की मॉनिटरिंग करने में भी सहयोग मिलेगा ! साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ को आर्थिक सहयोग हेतु धन्यवाद अदा किया!

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आज पिपल्याहाना तालाब पर वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आज पिपल्याहाना तालाब पर वृक्षारोपण किया गया शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनिल सोलंकी जीतू बाबा दिनेश तंबोली विकास चौहान और प्रोडक्शन के सभी सहियोगी द्वारा आज पिपल्याहाना तालाब पर प्रकृति को सौंदर्य बनाने के लिए समस्त मनुष्य को ऑक्सीजन रूपी अमृत मिलता रहे इसके लिए आज वृक्षारोपण किया गया और समस्त देशवासियों के नव युवकों से आग्रह किया गया कि आप सभी भी वृक्षारोपण करें और प्रकृति को सौंदर्य बनाएं और मानव जीवन का संरक्षण करें

पांच पेड़ लगाए यह

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  अजीतगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में 5 पेड़ लगाए गए इस कार्यक्रम में व्याख्याता एकता सोनी  मोनिका सोनी व्याख्याता मदन लाल सैनी छात्रा चित्रा कुमावत निकिता स्वामी  पलक जांगिड़ देव निधि सेन, निशा योगी रचना जाट खुशी यादव पलक कवर  वंशिका प्रजापत तनु मीणा नंदिनी जांगिड़ उपस्थिति रही

झोटवाड़ा मोक्ष धाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा समिति के द्वारा

चित्र
 झोटवाड़ा मोक्ष धाम समिति के द्वारा आज कई दिनों से मोक्ष धाम का रास्ता बाधित हो रहा था जिसके कारण मोक्ष धाम में अपने परिजनों को लेकर आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी समिति सदस्य अजीत कुमार शर्मा ने बताया आज मोक्ष धाम विकास समिति के द्वारा जेडीए से बोलकर जेसीपी से सफाई और वहां पर रखें बड़े पाइपों को दूसरे स्थानों पर रखवा कर रास्ता साफ करवाया थोड़े दिनों में झोटवाड़ा मोक्ष धाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा समिति के द्वारा

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
  बचने के तरीके बताएं अजीतगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे हैं एफ एल एन प्रशिक्षण में चोमू से आए विनोद शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को करंट से बचने के तरीके बताएं इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने शाला प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाए तेजेश्वरीकुमारी, गढ़ तकनेट , एकता यादव मीनाक्षी वर्मा शाहपुरा किरण गंगावत रोमा मीणा शारदा चौहान अजीतगढ़ कैलाश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे

द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

चित्र
 द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बदायूं, चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आज शासन के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिशुओं ने एवं आचार्य परिवार ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर 51 पौधों को लगाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार गंगवार ने  कहा, वृक्ष हमारे जीवन साथी है। वृक्ष हमें प्राण वायु अर्थात ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।पर्यावरण को बचाने में वृक्षों का विशेष योगदान है।हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।  पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए । पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिव कुमार श्रीवास्तव, तरुण कुमार, प्रगति, कंचन, सुमन कुमारी, विकास शर्मा, उत्कर्ष कुमार सहित विद्यालय के भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम मैं बढ़ चढ़कर भाग लिया।

अरण्य भवन में हुआ सामूहिक गोठ का आयोजन*

चित्र
 *अरण्य भवन में हुआ सामूहिक गोठ का आयोजन* अरण्य भवन जयपुर में विभागीय समिति वन विभाग के सौजन्य से मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग के पदोन्नत साथियों की तरफ से सामूहिक गोठ प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री शिखर अग्रवाल साहब रहे। श्री प्रकाश चंद यादव अध्यक्ष विभागीय समिति एवम अन्य कर्मचारी पदाधिकारियों द्वारा श्री शिखर अग्रवाल साहब, श्री मनीष कुमार गर्ग प्रधान मुख्य वन संरक्षक हॉफ साहब, श्री अरीजीत बनर्जी प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन, श्री राजीव चतुर्वेदी मुख्य वन संरक्षक, श्री बृज मोहन गुप्ता उप वन संरक्षक एवम गोपनीय अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारी को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।  विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया की आज के कार्यक्रम में जयपुर स्थित समस्त वन कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ-साथ श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष महासंघ एकीकृत, श्री तेज सिंह राठौड़ महामंत्री संयुक्त कर्मचारी महासंघ, श्री राजेश कुमार पारीक, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ,...

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम जीरावल में श्मशान हेतु भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम जीरावल में श्मशान हेतु भूमि आवंटित आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जीरावल में श्मशान हेतु कुल रकबा एक बीघा भूमि जिला कलक्टर द्वारा आवंटित की गई है उक्त भूमि का श्मशान के अलावा अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग नहीं किया जा सकेगा। विगत दिनों जीरावल गांव के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद नीरज डाँगी से मिलकर श्मशान की भूमि उपलब्ध नहीं होने से आ रही कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया था। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी रेवदर को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर, सिरोही को भिजवाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी, रेवदर ने ग्राम पंचायत जीरावल के गांव जीरावल में श्मशान भूमि के आवंटन की अनुशंषा के साथ प्रस्ताव जिला कलक्टर सिरोही को भिजवाया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर सिरोही द्वारा विभागीय परिपत्र क्रमांक / प. 6 (12) राज-6/92/21, दिनांक 23 दिसंबर 93 व परिपत्रांक प.9 (25) राज - 6 / 2...

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने हिंगोनिया विद्यालय के प्रांगण में पेड़ लगाए

चित्र
 पेड़ लगाएं अनीशा मीणा निवासी पचलंगी जिला झुंझुनू के निर्देशन में एफएल ए्न कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने हिंगोनिया विद्यालय के प्रांगण में पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक रेखा जादौन, समीन खान, एवं प्रशिक्षणार्थी नमिता सोलंकी , पिंकी कुमावत, दुर्गा कुमावत, एवं सुशीला कुमावत उपस्थित रही

पेड़ लगाएं

चित्र
 पेड़ लगाएं हिंगोनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से 5 पेड़ लगाए प्रधानाचार्य बाबूलाल के निर्देशन में व्याख्याता अनीता वर्मा ,निशा कुमावत , कोमल खरेतिया, विद्या डागोरिया ,पिया टाक, रितिका सेन, रेखा साहू उपस्थित रहे एवं पेड़ पौधों की देखभाल भी एक छात्राएं करेंगी

पिलानी ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव

चित्र
 *कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिलानी* पिलानी ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव   का आयोजन दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे एम के साबू महाविद्यालय पिलानी में किया जाएगा। कार्यक्रम के सदस्य सचिव एवम् मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पिलानी ब्लॉक का राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन एम के साबू महाविद्यालय में किया जाएगा जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय संगीत, एकल गायन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र, योगा, आशु भाषण, कविता लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम विजेताओं को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा एवं युवाओं को महोत्सव के माध्यम से अपनी कला को जिला,राज्य स्तर पर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा ।कार्यक्रम के सहायक प्रभारी अधिकारी एवम् अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीष चाहर ने बताया कि युवा महोत्सव में पिलानी ब्लॉक के युवाओं द्वारा भाग लिया जाए...