संस्था का सातवाँ स्थापना दिवस मनाया

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के सातवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी प्राचीन श्री राम मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण कर संस्था का सातवाँ स्थापना दिवस मनाया इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शक खेमराज साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा की जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था समाजहित एवं भारतहित में लगातार कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की भगवान हम सब को हमेशा इतनी शक्ति प्रदान करते रहें की हम सभी संस्था के द्वारा हमेशा दृढ़ संकल्प शक्ति सच्ची निष्ठा आस्था के साथ समाजहित एवं भारतहित में का...