संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा प्रथम सम्मान समारोह आयोजित दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर

चित्र
सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा  प्रथम सम्मान समारोह आयोजित  दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर ‌‌ उदयपुर । 31 अगस्त।शिक्षा और तरक्की की राहों पर सिंधी मुस्लिम समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त  रविवार को अलीपुरा स्थित रजा गार्डन में सुबह 11:00 बजे आयोजित हुआ।        सहायक मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिंधी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक उपलब्धियां एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिडमल खान मेहर, (मुस्लिम एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी जनरल सेकेट्री) ने कहा कि तालीम के साथ तरबीयत की जरूरत है। दीनी व दुनिया दोनों तालीम वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि माता, पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया अपनाना पड़ेगा तथा अपने बच्चों को मोबाइल जैसी बिमारी से दूर रखना पड़ेगा। बच्चों से बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही।  कमेटी के हाजी हबीब खान सिन्धी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा बच्चों, बच्चियों व युवाओं  को सम्मानित किया गया। कार...

राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास* *वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव*

चित्र
 *राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास* *वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव* वृन्दावन /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में ब्रज की अधिष्ठात्री देवी एवं भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी का प्राकट्योत्सव ‘राधाष्टमी’ भक्तिमय वातावरण में उल्लासपूर्वक मनाया गया। मंदिर परिसर को विविध प्रकार के पुष्पों का चयन कर बडे़ ही मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का धूप आरती, नवीन परिधान धारण, पुष्प बंगला, झूलन उत्सव, छप्पन भोग, महाभिषेक, पालकी उत्सव एवं भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व पर राधा रानी एवं वृन्दावन चंद्र का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, बूरा), विभिन्न फलों के रस, जड़ी-बूटियों एवं पुष्पों से महाभिषेक की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी को नीले एवं श्वेत वर्ण के रेशमी परिधानो...

प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण

चित्र
 प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण  भूमि की कमी, सिकुड़ते जल स्रोतों व बदलते जलवायु परिवर्तन से मन में एक प्ररेणा लिए बिलान्दरपुर निवासी इंजीनियर श्याम सुंदर जांगिड़ ने अपने गांवों को हरा-भरा करने का एक संकल्प लेते हुए 2024 से अब तक 500 से अधिक छायादार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं । श्याम सुंदर जांगिड़ ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में जैसलमेर में 2012 से 2017 तक कार्यरत था ,वहां 5 साल रहने के दौरान जैसलमेर जैसे सूखे इलाकों देखकर मन में अपने पैतृक गांव को हरा-भरा करने के लिए मन में संकल्प लिया । इस दौरान 2024 में बिलान्दरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व खेल मैदान में 100 छायादार व फलदार वृक्षों को लगाकर अभियान की शुरुआत की । इसी दौरान कस्बे के बस स्टैंड पर यात्रियों को धुप में खडा हुआ देखकर मन विचलित हुआ तो ,इस साल सड़कों के किनारे, गांव की चोपालों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । अब तक कस्बे में 500 से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण ...

हाइकोर्ट के कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर के कब मिलेंगे-9274527/-पता नहीं विभाग भूला बीटी कॉटन के निराश्रितों को पालने वाली संस्थान का अनुदान

चित्र
 हाइकोर्ट के कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर के कब मिलेंगे-9274527/-पता नहीं विभाग भूला बीटी कॉटन के निराश्रितों को पालने वाली संस्थान का अनुदान विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड के ओंगना में सम्पूर्ण भारतवर्ष में बीटी कॉटन के निराश्रितों के लिए माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर में याचिका दायर करा विजय प्राप्त करने वाली लवीना  विकास सेवा संस्थान, ओंगना को कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के बावजूद आज तक दायर याचिका के तहत अवधी दिनांक-21/09/2017 से 31/03/2021तक का अनुदान-9274527/-नहीं मिला है।साथ ही वर्तमान में संचालित ओपन शेल्टर होम का अनुदान भी दिनांक-01/01/2024 से अभी तक का बाकी चल रहा है।वर्तमान में भी होम में डे केअर के पच्चीस बालक नियमित आ रहे है।लेकिन फिर भी विभाग की तरफ से अभी तक अनुदान नहीं मिलना अन्याय है।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया  बताते है कि वे बच्चों की नियमित सेवा करते रहेंगे।विशेष यह भी जिले में एकमात्र शेल्टर होम है फिर भी अनुदान नहीं मिलना हैरान करने वाली बात है।

करीरी में उमडा हजारों भक्तों का जनसलाब शनिदेव मंदिर में गदी कार्यक्रम हुआ आयोजित ,असाध्याय बीमारी के लोग पहुंचे अर्जी लगाने संत महात्माओ व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की

चित्र
 करीरी में उमडा हजारों भक्तों का जनसलाब  शनिदेव मंदिर में गदी कार्यक्रम हुआ आयोजित ,असाध्याय बीमारी के लोग पहुंचे अर्जी लगाने संत महात्माओ व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की चौमू.ग्राम पंचायत करीरी के शनिदेव मंदिर में रविवार को बड पीपली बालाजी धाम झोटवाड़ा के महंत परमेन्द्रनाथ महाराज की गदी कार्यक्रम का आयोजन आयोजित हुआ । कार्यक्रम में दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश सहित लगभग 30 गांवो के लगभग 50 हजार लोग पहुंचे । कार्यक्रम में असाध्य बिमारी कैंसर रोग ,लकवा रोग ,मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द रोग सहित अन्य बीमारी के लोग गदी कार्यक्रम में अपनी अरदास लेकर पहुंचे ।कार्यक्रम में बड पिपली बालाजी धाम के मंहत परमेंद्रनाथ  महाराज ने भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि जन कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से सांसारिक पीड़ाओं के निवारण के लिए बालाजी की गदी लगी है । कार्यक्रम के दौरान शनिदेव के मंदिर में 11पंडितों के द्वारा अखंड रामधुनी कार्यक्रम आचार्य पंडित नरेंद्र जोशी के नेतृत्व में किया गया । इस दौरान शनिदेव महाराज की फुलबगला से झांकी सजाई गई ।इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के जगतगुरु खोजी...

71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 संपन्न*

चित्र
 *71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 संपन्न*  *महिला वर्ग की स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे रही  चैंपियन* *पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में दक्षिण पूर्व रेलवे व एकल स्पर्धा में पूर्व रेलवे रही अव्वल* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 रविवार दिनांक 31.08.2025 को संपन्न हुई।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में दिनांक 27.08.25 से 31.08.25 तक आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण रविवार दिनांक 31.08.2025 को आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि श्री अमिताभ,महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। श्री अमिताभ ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  इस प्रतियोगिता में 15 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ियों जिनमें 13 टीम पुरूष व 07 टीम महिला वर्ग ने एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा की।  प्रतियोगिता में 38 स्पर्ध...

मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के सप्ताहिक विशेष आयोजन का शुभारंभ मंजू सनाढ्य द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ |

चित्र
 मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के सप्ताहिक विशेष  आयोजन का शुभारंभ मंजू सनाढ्य द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ |   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर मुख्य वक्ता के रूप में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संध्या गौड़ ने उपस्थित जनों को सफेद एवं काले मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, उपचार तथा आई डोनेशन की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी| इस दौरान सदस्यों – नरेश शर्मा, अशोक चौबीसा, शीला चौधरी, नीता गर्ग आदि – द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने धैर्यपूर्वक समाधान किया| मुस्कान कार्यकारिणी ने डॉ. गौड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी सदस्यों की तरफ से उनकी लाभकारी प्रस्तुति पर साधुवाद दिया|  मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि अगस्त माह जन्मे 12 सदस्यों का सम्मान डॉ. संध्या गौड़ के करकमलों से करवाया गया। साथ ही हाल ही में आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अशोक चौबीसा, सनाढ्य जी, सपना वर्मा, इंद्रावत जी, अशोक जोशी, अजीत जी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 12 संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा|  कार्यक्रम का कुशल संचालन महासचिव डॉ. नरे...

मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंद जी की पुस्तक विमोचन सम्पन्न

चित्र
 मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंद जी की  पुस्तक विमोचन सम्पन्न  भुवनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर, मेवाड़ के महान योग साधक स्वामी हरिहरानंद महाराज के जीवन और आध्यात्मिक यात्रा पर आधारित पुस्तक ‘‘मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंदजी महाराज’’ का आज यहां माउन्ट व्यू स्कूल सभागार, नाकोड़ा नगर, प्रतापनगर में विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वामी हरिशरणानंद महाराज ने स्वामीजी की पुस्तक प्रकाशन को एक सराहनीय प्रयास बताया उन्होंने ज्ञान और वैराग्य की महिमा बताते हुए कहा कि बिना गुरू के ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पुष्करलाल आमेटा ने कहा कि शब्द ही ब्रम्ह हैं जो हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि शब्द केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं बल्कि सृजन की शक्ति भी हैं और नाद वह कंपन हमें आत्मा से ब्रम्ह तक ले जाता हैं।  पुस्तक के प्रकाशक चंद्रशेखर आमेटा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए स्कूल प्रबंधन, स्वामीजी के शिष्य भज्जाराम एवं पुस्तक प्रकाशन के सहयोग हेतु हरीश नरसावत का आभार व्यक्त किया। इ...

मन की बात के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण।

चित्र
 मन की बात के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण। राजाखेड़ा धौलपुर। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनियां स्थित बूथ संख्या 21 पर आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर राजाखेड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीरजा अशोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यकर्ता संवाद के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयवीर पोसवाल ने कहा कि “मन की बात केवल एक संवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा और जनभावनाओं का दर्पण है, जो समाज को नई दिशा प्रदान करता है।” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उप जिला प्रमुख केदार पोसवाल, पूर्व सरपंच जयप्रकाश बंसल एवं एससी मोर्चा अध्यक्ष राम भरोसी जाटव ने भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—पूर्व उप जिला प्रमुख के...

गौ महाकुंभ मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं आरोग्यम (यूके) के निदेशक डॉ डी पी शर्मा भी शिरकत करेंगे।

चित्र
 गौ महाकुंभ मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं आरोग्यम (यूके) के निदेशक डॉ डी पी शर्मा भी शिरकत करेंगे। धौलपुर जयपुर l गौ महाकुंभ 2025 के अध्यक्ष डॉ लाल सिंह एवं मुख्य सलाहकार डॉ पीएम भारद्वाज ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि डिजिटल डिप्लोमेसी के इंटरनेशनल साइंटिफिक एडवाइजर एवं प्रोफेसर डॉ डीपी शर्मा ने जयपुर में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले गौ महाकुंभ में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है।  यूनाइटेड नेशन्स के अंतरराष्ट्रीय परामर्शक एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि एक वक्त था जब गौधन दुनियां का सबसे प्राचीनतम "धन मुद्रा" हुआ करता था। उसे बदले स्वरूप में पुनः स्थापित करने की आज आवश्यकता है। आमंत्रित करने पहुंचे डॉ सिंह एवं डॉ भारद्वाज के साथ संवाद में डॉ शर्मा ने कहा कि गौ के उत्पादों को दुनियां के वैज्ञानिक मंचों, विश्वविद्यालयों एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं तक पहुंचा कर मनुष्यता के लिए वरदान को सतह पर लाना ही हमारा उद्देश्य है और हम इसमें सहयोग करने के लिए ग्लोबल आउटब्रीच नेटवर्क को ...

डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर

चित्र
 डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर हाई कोर्ट के डिविजनल बेंच मे अवमानना रिट याचिका बाद सरकार ने जारी किया डॉ बामनिया के लिए डीडीओ पवार डिविजनल बैंच के निर्णय से डॉ.बामनिया ने अप्रैल में पुनः संभाली थी  सुनील कुमार मिश्रा   उदयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया को हाई कोर्ट के डीबी रिट अवमानना सं. 657/2025 में पारित आदेश दिनांक 04.08.2025 तथा डीबी स्पेशल अपील रिट सं. 175/2025 में पारित आदेश दिनांक 09.04.2025 की पालना के लिए निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने कोर्ट में अवमानना याचिका की सुनवाई १ सितंबर २०२५ से पहले ही डॉ बामनिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उदयपुर के आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां सामान्य वित्त एवं लेखा नियम-3 क के अन्तर्गत जारी किया गया है  उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के डिवीजनल बैंच के निर्णय की अनुपालना में डॉ शंकर एच बामनिया ने ११ अप्रैल २०२५ को उदयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान पुन: संभाल थी ,हाईकोर्ट खंड पीठ जोधपुर ने डॉ बामनिया की अपील को स्वीकार करते हुए पूर्ववत उदयपुर सीएमएचओ के रूप में...

स्काउट का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना से स्काउट तरुण कुमार पुत्र श्री बनवारी लाल यूनिट विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन हुआ जिसको प्राप्त करने  दिल्ली पहुंचे ।दिनांक 29.8.25 से  31.8.25 तक गद्दपुरी में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर विशेष तैयारी शिविर आयोजित किया जा रहा है  । स्काउट का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन  होना स्थानीय संघ नीमकाथाना के लिए गौरव की बात है।

नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक ऐसा निजी विद्यालय जिसके 6 छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन*....

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक ऐसा निजी विद्यालय जिसके 6 छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन*.... नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक निजी विद्यालय है विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है । की जवाहर नवोदय परीक्षा 2024 - 25 में इसी विद्यालय के एक साथ छह  छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।  इसी से आभास होता है कि , यूरो पब्लिक स्कूल में शिक्षा पद्धति नीमकाथाना के अन्य स्कूलों से कुछ विशेष है, जिसके परिणाम स्वरूप छह छात्र-छात्राओं का एक साथ चयन होना।  यूरो पब्लिक स्कूल कि इस उपलब्धि से छात्र-छात्राएं  खुशी से आनंदित है और गुरुकुल के समस्त स्टाफ और बच्चों के माता-पिता पर भी  अपने आप को , गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

1100 वर्ष प्राचीन महा लक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत का पर्व*

चित्र
 *1100 वर्ष प्राचीन महा लक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत का पर्व* जयपुर शहर गुलाबी नगरी के  चांदी की टकसाल स्थित सबसे प्राचीन महालक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत पूजा का आयोजन किया गया  मन्दिर के महंत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने इस  महा लक्ष्मी व्रत का महत्व बताया पौराणिक मान्यताओं के इस महालक्ष्मी व्रत की कथा  सतयुग में स्वर्ग के राजा देवराज इंद्र ने नारद जी से सुनी थी ओर इस व्रत को सपरिवार किया जिसके बाद उनके मान सम्मान यश धन की अपार वृद्धि हुई , द्वापर काल में व्यास जी ने  हस्तिनापुर की महारानी गांधारी ओर कुन्ती को इस  महालक्ष्मी व्रत का धार्मिक महत्व बताया था तब से महारानी गांधारी ओर कुन्ती ने इस व्रत को करने का संकल्प लिया  लगातार 16 दिनों तक इस व्रत को करने से सम्पूर्ण राज्य में सुख शांति एवं परिवार ,पुत्र पौत्र, धन, धान्य,की अपार वृद्धि हुई  लगातार 16 दिनों तक चलने वाला महालक्ष्मी व्रत आज 31 अगस्त 2025 को प्रारंभ होकर 14 सितंबर 2025 को पूर्ण होगा. हिंदू मान्यता के अनुसार इस व्रत को विधि-विधान से करने पर व्यक्त...

नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन की चार दिवारी न होना

 *नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण  चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन  की चार दिवारी न होना ***** नीमकाथाना के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा तक के मरीजों का इलाज और बेहतर बनाने के लिए ( एन आर एच एम) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बड़े चिकित्सालय की आधारशिला स्थानीय विधायक सुरेश मोदी के द्वारा रखी गई। नीम का थाना में जनाना अस्पताल का कार्य  जोरों से हो रहा है। लेकिन स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर रोड़ पर निर्माणाधीन  अर्थात रेंग रेंग कर चल रहा है । कारण जैसा कि वहां ठेकेदार के इंजीनियरों ने बताया , कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा इसके पीछे व दोनों और की चार दिवारी नहीं होना है।  इंजीनियर इंजीनियरों ने बताया कि अधिकारी तो अनेक आते हैं , लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जाते हैं तो पीछे के खेत वाले लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ⁉️ उस समय नीम का थाना के कोई उच्च प्रशासनिक अधिकारी नहीं आते। जिसके कारण सेटरिंग में लोहे के समान ,सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्र...

पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन

 *पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन * *** नीमकाथाना के निकट पाटन कस्बा है जो की पंचायत समिति भी , तहसील हेडक्वार्टर भी है, महाविद्यालय भी स्थित है। जवाहर नवोदय विद्यालय भी जैसी महत्वपूर्ण कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को देने वाला पाटन कस्बा मूलभूत सुविधाओं की बांट जोंहता रहता है।  पाटन कस्बा क्रेशर जॉन के अंतर्गत एक हब बना हुआ है उसमें अभी विगत दिनों रक्षाबंधन के दिन एक महिला पाटन के कोटपूतली की ओर जाने वाले बस स्टैंड पर एक पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रही थी। अचानक एक भारी वाहन यमदूत बनकर आया कि महिला को रोंदते हुए और पेड़ से टकरा गया और महिला के वहीं प्राण प्रखेंरू उड़ गए। एवं ट्रक चालक को मौके पर उपस्थित भीड़ ने दबोच लिया एवं पुलिस थाना पाटन को सूचित कर ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया । चालक को शराब के नशे में पाया गया।  पाटन कस्बे में बस स्टैंड पर एकमात्र तिराहा है । जिसमें भी प्रतिदिन जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हो,जाम लगा रहता है। जिससे छोटे वाहन, दोपहिया वाहन तथा राहगीरों के लिए तो बिल्कुल भी रास्ता नहीं बचता है । ऐसे में पाट...

गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन

चित्र
 गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन रामगोपाल गोपी सीकर, अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा डोलियों के बास में चल रहे गणेश महोत्सव में शनिवार की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या बताया कि स्थानीय भजन गायक श्याम भक्त रामगोपाल गोपी, प्रदीप जांगिड़, प्रमोद कुमावत, विश्वास तिवाड़ी, आसाराम जलधारी, प्रदीप खंडेलवाल, संत पाराशर नाथ, ध्याननाथ नागवा, अमर दास महाराज पिपराली, अवधेशाचार्य महाराज सूर्य मंदिर लोहागर्ल, क्रांति गिरी जी नाथा वतपुरा की ढाणी, गायक कलाकारों ने वंदना करके  एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये श्रोता भजन सुनकर मंत्र मुक्त होकर नाचने लगे टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या ने बताया कि  रविवार सुबह 11:15 बजे हवन किया जाएगा उसके उसके बाद समस्त मोहल्ले वासियों का महाप्रसाद का आयोजन किया गया है दो पर 2:30 बजे गाजे बाजे साथ मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर विश्वनाथ शुक्ला, मदन सोनी, मनोज छिपा, दीनदयाल पीपलवा, पप्पू महंत, कमल महेश्वरी, कमल सेन, छितर पारीक, मनोज पारीक, रामू छिपा, राजाराम छिपा, विजय छिपा, अमित ...

दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी

चित्र
 दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में संचालित शिविर में आज झंडारोहण के बाद विभिन्न गतिविधियां  की गई इसमें खोज के चिन्ह, के दुर्घटना में घायल लोगों के लिए प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें विशेष रूप से पट्टियां,झोल, हाइक रिपोर्ट,खोज के चिह्न , द्वितीय सोपान , ट्रेसेल शेल्टर ,तृतीय सोपान के दक्षता बैजों के बारे में जानकारी दी सचिव सुवालाल कुमावत सहायक सचिव घासीराम वर्मा ,गिरधारी लाल सैनी ,रामकुमार यादव , सूणाराम ,कालूराम बुनकर ,नरेंद्र कुमार ,बजरंग लाल जाट ,नरेंद्र कुमार ,मनीष कुमावत, कैलाश चंद सोनी ने सहयोग प्रदान कियास्थानीय संघ के प्रधान  झाबरमल बींवाल ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए कहां वह पूर्ण विश्वास दिलाया कि जहां मेरी जरूरत होगी मैं वहां सहयोग करने के लिए तैयार हूं संगठन को मजबूती प्रदान की जाए वह बच्चों में गुणात्मक वह मात्रात्मक अभिवृद्धि की जाए ,मदनलाल बींवाल ने स्काउट गाइड के लिए  अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज में सेवा ...

RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार --

चित्र
 RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सभी अपने आपके दाव पेचों, पेचीदा खेल-खेल में बंद करने में भजन लाल सरकार चल रही है?  पहले फोटो, फिर पर्ची निकली तो भी भृष्टाचारियों को कोई नहीं रोक सका??  परेशानी बुजर्गों, बीमारों और उनके निर्धारित सीमा से बहार होते बच्चों को है जो समय पर इलाज से वंचित हैं ?  गंभीर बीमारियों के इलाज को भी स्पेशलिस्ट की रिकमंडेशन पर राशि लिमिट बढाई नहीं जाकर, सीधे सीधे रेजेक्ट रिकबेस्ट केंसिल् कर दी जाती हैं?? कई कईयो को अनेक प्रकार की बीमारी होतीं हैं.. किडनी फैल ब्लड 🩸 की कमी, डाबेटिक्स, ❤हार्ट अटैक और अनेकों पेचीदा संकट होते हैं??  हाँ, दवाइयाँ इतनी होतीं हैं, खाना खाने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि जीने के लिए खाएं... खाने के लिए नहीं जियें🌚 इस दुविधा में कौन क्या कर रहा है, साफ सुथरा काम होना चाहिए, यह कार्य सरकार का है? इसमें किसी को असुविधा पैदा करना राज्य/केंद्र सरकार का नहीं है?? आप खुद और अपने सरकारी तंत्र को दुरस्त कर निरंतर विश्वास और सेवा दें, यही श्रेयस्कर है!अब सरकारी और ग...

नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह

चित्र
 नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह जमीन से जुड़ा है नर्सिंग प्रोफेशन, नर्सेज रोगियों की पीड़ा हरने का कार्य करते हैं - राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर नर्सिंग अधीक्षक द्रौपदा मेघवाल व हरि लता गंधर्व, तरुण लता वैष्णव सुशीला गरासिया का सम्मान उदयपुर। नर्सिंग  नोबल प्रोफेशन है। नर्सिंग  जमीन से जुड़ा हुआ प्रोफेशन है, जिसके बदौलत अस्पताल में आने वाला रोगी स्वस्थ होकर जाता है। नर्सेज का रोगियों के साथ आत्मीय जुड़ाव हो जाता है। नर्सेज की सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से रोगी की पीड़ा कम करने में सहायक है ये बात  राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा नर्सेज  सम्मान समारोह  उदयपुर में कहीं । मुख्य अतिथि चुन्नीलाल गरासिया ने नर्सेज की ज्वलंत समास्याओं जैसे समय बद्ध डीपीसी करवाने व पदोन्नति को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।  संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व ...

हुनर से आत्मनिर्भर एवं रोज़गार संकल्प कार्यक्रम हुआ संपन्न ।

चित्र
 हुनर से आत्मनिर्भर एवं रोज़गार संकल्प कार्यक्रम हुआ संपन्न । राजाखेड़ा धौलपुर । हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था अकुशल श्रमिक को कुशल बना कर छोटे छोटे उद्योग से रोज़गार के नये अवसर सृजित कर ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने के लिये संकल्प कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य है हुनर से रोज़गार तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प भारत में लघु उद्योग केवल उत्पादन की इकाइयाँ नहीं हैं बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। संस्था प्रमुख प्रशांत शर्मा ने बताया हर वर्ष 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य छोटे उद्योगों कुटीर उद्योगों और स्व-रोज़गार को बढ़ावा देना तथा इनके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। लघु उद्योगों का महत्व बहुत व्यापक है। छोटे उद्योग मोमबत्ती बनाना दियाबत्ती अगरबत्ती ग्रामीण शुद्ध अचार बनाना मिट्टी के बर्तन चौक बनाना यह उद्योग बड़े पूँजी निवेश की अपेक्षा नहीं करते, फिर भी रोजगार सृजन में इनकी भूमिका सबसे अधिक होती है। संस्था सचिव नीरज झा ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योगों के माध्यम से लोगों को आजीविका मिलती है और पलायन की समस्या कम होती ...

माता बहनो का अपमान नही सहेगी भाजपा - राजवीर सिंह राजावत।

चित्र
 माता बहनो का अपमान नही सहेगी भाजपा - राजवीर सिंह राजावत। युवा मोर्चा ने किया कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन। धौलपुर । युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया गया,  प्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान  पर धौलपुर युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया गया,  जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित हुए वहां से जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लेकर एवं कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए सब्जी मंडी एवं लाल बाजार होते हुए डाकखाना चौराहे पर पहुंचे वहां पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया, राजवीर सिंह राजावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस नेताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी पर अशोभनीय टिप्पणी की है यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को बताता है, राजावत ने कहा कि जिस पार्टी में माता बहनों का सम्मान नहीं है, उनके लिए खुले मंच पर अशोभनीय टिप्पणी की जाती है, वह पार्टी महिलाओं का सम्मान कैसे करेगी हमारे देश...

बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य*

 *बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य* *** बीकानेर के निकट अति प्राचीन सियाणा भैरवनाथ बाबा का मंदिर है। जहां हर वर्ष भाद्रपद में मास में मेला लगता है । इस मेले में हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं।  जैसा कि आपको वीडियो में सेवा भावी युवक बता रहे हैं, कि 2009 में यहां *एका एक मंडल का एक छोटा सा यात्रियों के लिए अल्पाहार का स्थान था, 2010 में इन्होंने :: देखा देखी मंडल::: नाम देकर अब 2025 अर्थात 15 वर्षों से *देखा देखी मंडल सियाणा भैरवनाथ, बीकानेर* की ओर से हर वर्ष यात्रियों के लिए अल्पाहार की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जा रही है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरव बाबा के यात्रियों की सेवा हेतु बहुत ही अच्छा अल्पाहार की सेवाएं दे रहे हैं। जो कि अपने आप में अनूठी और अनुपम भी है। जय श्री भैरवनाथ बाबा।।।। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल

 राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल  राजसमन्द। राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है । जिनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमन्द से उदयपुर जा रही थी, इसी बीच अंबेरी के पास उनकी कार की अन्य दूसरी से टक्कर होने से अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में विधायक दीप्ति के फ़सली में गंभीर चोट आई है, इसके अलावा उनके पैर और हाथ में भी चोट लगी है। हादसे के दौरान उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी साथ थे, जिनके सिर पर चोट आई। सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।   वहीं विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।  इधर, विधायक के घायल होने की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और उनके परिचित अस्पताल पहुंच गए। वहीं  सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना को लेकर जानकारी जुटाई।

दौसा स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन

चित्र
 *दौसा स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन **** दोसा में स्काउट गाइड राज्य जिला मुख्यालय दोष के तत्वाधान में सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग मनोज त्रिवेदी के आदेशानुसार पांच दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दौसा में किया गया। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों के सरकारी व निजी विद्यालय और महाविद्यालय से रोवर रेंजर्स ने सहभागिता की,। जिसमें रोवर्स रेंजर्स को सेवा, अनुशासन, आत्म रक्षा और जीवन कौशल सिखाया गया। यह शिविर रोवर रेंजर्स को आदर्श वाक्य ,,सेवा करो,, के तहत विभिन्न प्रशिक्षणों में भाग लेने का अवसर प्रदान करते हैं। हाल ही में दौसा जिले में हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कैंप फायर ,आत्मरक्षा और जीवन की विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के तरीके सिखाए गए। स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स को अच्छी नागरिकता, नेतृत्व ,आत्मनिर्भरता और सेवा की भावना से  प्रशिक्षित करना ।। शिविरों में ध्वज शिष्टाचार ,स्काउट गाइड के सिद्धांत ,आत्मरक्षा के दांव पेंच, प्राथमिक...

मेजर ध्यान चंद जयंती को मनाया खेल - नशा मुक्त, खेल दिवस

चित्र
 मेजर ध्यान चंद जयंती को मनाया खेल - नशा मुक्त, खेल दिवस -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज 29 ,अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चेस पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज जयपुर में एक विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित रहा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के प्रथम एजीएम एवं सीपीए पदाधिकारी ऋषि कौशिक, मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन और खिलाड़ी पूजा अलवानी का जन्मोत्सव भी केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शतरंज, केरम, कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न खेलों के साथ बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दीं। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने सक्रिय भागीदारी कर “Save Youth from Drugs” का संदेश दिया। मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने कहा— "खेल हमें केवल फिटनेस ही नहीं सिखाते, बल्कि अनुशासन, एकता और सकारा...

विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया*

चित्र
 *विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर उद्घाटन समारोह एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम प्रस्तावित है जो की 29 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. सुमन ढाका के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने खेलों का जीवन में महत्व विषय पर अपने विचार प्रकट किये। इस विषय पर छात्राओं कोमल राणा, प्रिया महरिया, लक्षिता वर्मा, अर्चना शर्मा, अंकिता शर्मा इत्यादि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उद्घाटन समारोह के बाद आज की प्रस्तावित गतिविधियो...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का कार्यकाल पूर्ण, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अतिरिक्त प्रभार, प्रो. सिंह का विदाई समारोह आयोजित*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का कार्यकाल पूर्ण, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अतिरिक्त प्रभार, प्रो. सिंह का विदाई समारोह आयोजित*  *आरटीयू ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में किए है नवीन आयाम स्थापित, हितधारको में निरंतर बढ़ी है साख और प्रतिष्ठा : प्रो. एसके सिंह, कुलगुरु*   कोटा, 29 अगस्त 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.एसके सिंह का 3 वर्ष का सफलतम कार्यकाल आज पूर्ण हुआ हुआ। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अग्रिम आदेशो अथवा नियमित कुलपति नियुक्त होने तक राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षको, छात्रों द्वारा उन्हें भावभी...

जयपुर: के स्कूलों में शिक्षा मंत्री का छापा: घूमती मिलीं शिक्षिकाएं, गणित-अंग्रेजी के अध्यापक मोबाइल चलाते मिले*

चित्र
 *जयपुर: के स्कूलों में शिक्षा मंत्री का छापा: घूमती मिलीं शिक्षिकाएं, गणित-अंग्रेजी के अध्यापक मोबाइल चलाते मिले* *29 अगस्त शुक्रवार 2025* *जयपुर:* जयपुर। स्कूलों में गुरुवार सुबह शिक्षा का अनुशासन तार-तार होता दिखा। निरीक्षण पर पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजधानी के कई विद्यालयों में जब हकीकत देखी तो दंग रह गए। बनीपार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रगान के दौरान शिक्षकाओं को सावधान की मुद्रा में खड़ा होना था, लेकिन वरिष्ठ अध्यापिका आयशा अजीज और संस्कृत व्याख्याता पुष्पलता पांडे यहां-वहां टहलती नजर आई। मंत्री ने तुरंत सक्षम अधिकारियों को इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। *कक्षा में मिले जाले:* इसी स्कूल में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब थी। कक्षाओं में जाले लटके थे और शौचालयों में गंदगी के ढेर थे। विद्यालय में 37 कार्मिक पदस्थापित हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान केवल सात ही उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य सुनीता मल्होत्रा बिना अनुमति अवकाश पर पाई गई। इसके बाद मंत्री पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणगौरी बाजार पहुंचे। यहां तो हाल और चौंकाने वाले थे।...

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बन रहे होल्डिंग एरिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए*

चित्र
 *रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बन रहे होल्डिंग एरिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए* *त्योहारों के दौरान बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए जा रहे हैं ये होल्डिंग एरिया* नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025 आज माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एक कार्यक्रम में शामिल होने नई दिल्ली स्टेशन पहुँचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहे होल्डिंग एरिया का जायजा लिया और वहाँ मौजूद अधिकारियों को होल्डिंग एरिया का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। त्योहारों के दौरान, जब यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, यात्रियों के सुचारू प्रबंधन के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर के अजमेरी गेट की ओर एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। होल्डिंग एरिया को तीन कार्यात्मक क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा *प्री-टिकटिंग एरिया*: 1950 वर्ग मीटर - इस जगह पर व्यस्त समय में लगभग 2700 यात्री बैठ सकते हैं। *टिकटिंग एरिया*: 2288 वर्ग मीटर: इसमें यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए 3100 यात्री बैठ सकते हैं। *टिकट-पश्चात क्षेत्र*: 1570 वर्ग मीटर: इसमें लगभग 1350 ...

भारतीय रेलवे गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिन को श्रद्धापूर्वक मनाएगा,प्रमुख सिख संस्थानों के साथ बैठक आयोजित*

चित्र
 *भारतीय रेलवे गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिन को श्रद्धापूर्वक मनाएगा,प्रमुख सिख संस्थानों के साथ बैठक आयोजित* नई दिल्ली, 29 अगस्त:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, भारतीय रेलवे, सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिन को श्रद्धापूर्वक मनाने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और बलिदानों से अवगत कराना है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। रेल भवन, नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने कहा कि भारतीय रेलवे इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए विभिन्न सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्राप्त सभी बहुमूल्य सुझावों का स्वागत करता है। यह पहल भारतीय रेलवे और सिख समुदाय के बीच एक ऐतिहासिक सहयोग को दर्शाती है। श्री रवनीत सिंह ने बताया कि यह पहली बार है जब रेलवे भवन में प्रमुख सिख संगठनों की आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा के लिए एक समर्पित बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख सुझावों पर विचार क...

आदीवासी समाज की शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को ‘आदर्श माता’ पुरस्कार*

चित्र
 *आदीवासी समाज की शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को ‘आदर्श माता’ पुरस्कार* पुणे, संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी   – आदिवासी समाज की प्रतिष्ठित समाजसेविका शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को इस वर्ष का ‘आदर्श माता पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा शेवराई सामाजिक संस्था तथा अखिल भारतीय आदिम महासंघ – महाराष्ट्र राज्य इकाई ने की है। यह सम्मान 73वें स्वतंत्रता आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय आदिवासी पारधी न्याय हक समरसता सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे पुणे जिले के भिगवण (मलिकनाथ मठ, दौंड) में आयोजित होगा।इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, आदिवासी मंत्री अशोक उइके, खाद्य एवं औषधि मंत्री नरहरी झिरवल शामिल हैं। इसके साथ ही पद्मश्री भीकू विधाते, पद्मश्री गिरीश प्रभुणे, राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपसंगभाई भरभीडिया, बबन गोरामन राष्ट्रीय महासचिव  विधायक राहुल दादा कुल, विधायक मौली आबा कटके, आदिवासी साहित्यकार भास्कर भोसले का...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित* *10 सितम्बर से किया जायेगा राजभाषा पखवाड़े का आयोजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित* *10 सितम्बर से किया जायेगा राजभाषा पखवाड़े का आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में शुक्रवार दिनांक 29.08.2025 को श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में मार्च एवं जून 2025 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई। बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। महाप्रबंधक एवं समिति अध्यक्ष श्री अमिताभ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे का अधिकांश भाग राजभाषा नियमों के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में आता है, अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कार्य राजभाषा हिंदी में करें। उन्होंने नवाचारों को अपनाकर गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास ...

*71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप प्रतियोगिता* *पुरूष वर्ग की टीम स्पर्धाओं में दक्षिण पूर्व रेलवे तथा महिला वर्ग की टीम स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे रही विजेता*

चित्र
 *71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप प्रतियोगिता* *पुरूष वर्ग की टीम स्पर्धाओं में दक्षिण पूर्व रेलवे तथा महिला वर्ग की टीम स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे रही विजेता* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में दिनांक 27.08.25 से 31.08.25 तक किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 05 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिनांक 29.08.2025 को टीम स्पर्धाओं के फाईनल मैच खेले गये। इस दौरान पुरूष वर्ग की टीम स्पर्धाओं में दक्षिण पूर्व रेलवे स्वर्ण पदक, दक्षिण रेलवे रजत पदक तथा पूर्व रेलवे कास्यं पदक विजेता रही। तथा महिला वर्ग की टीम स्पर्धाओं में  पश्चिम रेलवे स्वर्ण पदक, कोलकाता मेट्रो रजत पदक व दक्षिण पूर्व रेलवे कास्यं पदक विजेता रही।  दिनांक 30.08.2025 शनिवार को एकल स्पर्धाओं में महिला व पुरूष वर्ग के मैच खेले जायेगे।

पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना जारी

चित्र
 पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना जारी त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है । 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे। भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इल...

स्काउट गाइड प्रशिक्षण संचालित

चित्र
 स्काउट गाइड प्रशिक्षण संचालित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में द्वितीय,तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में आज ध्वजारोहण के बाद प्रारंभ किया गया आज द्वितीय सोपान की गांठें, दिशाओं का ज्ञान, कम्पास, विभिन्न तारामंडल, बिना बर्तन भोजन बनाना,आग जलाना, विभिन्न प्रकार की पट्टियां, पोशाक, रूढ़ चिह्न, आदि के बारे में दक्ष प्रशिक्षको गिरधारी लाल सैनी, घासीराम वर्मा, रामकुमार यादव, कालूराम बुनकर, ने प्रशिक्षण दिया सुवालाल कुमावत, बजरंग लाल, राकेश कुमार, कैलाश सोनी, मनीष रोलाणिया ने सहयोग प्रदान किया।