संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार**

चित्र
 *थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद  राम मीणा गिरफ्तार** **** सीकर पुलिस अधीक्षक , प्रवीण नायक नुनावत  के निर्देशों पर थोई पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। राय सिंह की ढाणी में 11 अगस्त 2025 को अपने सगे भाई ओमप्रकाश पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले नंदराम मीणा को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया । जमीनी विवाद के चलते नंदराम ने यह हमला किया था। पुलिस ने घायल ओम प्रकाश का इलाज करवाया था। और आरोपी नंदराम मीना से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। यह कार्यवाही थोई थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत।

रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू***

चित्र
 *रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू*** ** सीकर के निकट रैवासा धाम जो की लगभग हजारों वर्ष पुराना है। जहां जानकी नाथ जी प्राचीन काल से का मंदिर है और संस्कृत विद्यालय जो भी आदिकाल से वहां शास्त्री की शिक्षा दी जाती रही है। और रैवासा कें पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी ने इस विद्यालय को अपने जीवन काल में रैवासा, सीकर में रहकर इस संस्कृत विद्यालय को जीवंत रखा। आपका अनुपम योगदान  भी रहा  ।। तथा इसका प्रचार प्रसार करके ,जिससे अधिक से अधिक संस्कृत का ज्ञान सभी को मिले। यह उनका व्यक्तित्व ही था।। और उनका इसके प्रति बहुत लगाव था।और स्वामी राघवाचार्य जी ने अपनी मृत्यु से पूर्व ही आगामी महंत की घोषणा कर दी थी जो कि अभी वर्तमान में है  ,,, श्री श्री श्री राजेंद्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर के नाम से देश-विदेश में विख्यात है।  अब उनकी मूर्ति प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का लोकार्पण करने हेतु आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत तथा देश भर के संत महंत महान और कथावाचकों का सीकर आना आरंभ हो चुका । रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़...

हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हर घर तिरंगा रैली अभियान आज हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली  हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा ने जलमहल से आमेर तक निकाली रैली उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा के नेतृत्व में वाहन रैली से दिया गया स्वच्छता का संदेश मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वच्छता प्रहरियों ने लिया भाग हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के साथ देशभक्ति और स्वच्छता के लगाए गए नारे

राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं ?

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं  ? ? -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पशु पालन विभाग में शासन और प्रशासन में किसी  कर्मचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है  ?? पड़ता है तो भुक्त भोगी कर्मचारी पर ही पड़ता है! विभागों में *kind killing* तो  जाना जाता है परंतु जीते जी किसी को, किसी भी बहाने से वेतन,भत्ते रोक कर स्वेच्छा से अनुपस्थित दर्शित कर *Death of Warrant* में सेवा से प्रथक कर दिया जाता है! दोषी कोर्ट/हाई कोर्ट में जाकर वकीलों से मिले रहते हैं?? क्योंकि वह दोषी होते हैं? अभी पूर्व में पशु पालन विभाग में कर्मचारी रहे , वरिष्ठ पत्रकार को इनके काले सच का गहराई तक ज्ञान है?? किसी कर्मचारी ने 23 वर्ष तक लगातार कार्य किया और आपने झूठे आरोप लगा कर, खुद ही अपने आप सिद्ध कर लिये, चाहे सभी गलत मानसिकता के तहत् किये गए हैं  ??? ड्यूटी पर रह कर,विभागीय कार्य किये जाने पर भी वेतन आहरण और वितरण अधिकारियों और विभागीय संशोधित आदेश जारी कर वेतन भुगतान नियमानुसार नहीं करना दंडनीय नहीं है क्या ?? अभी तक विभाग ...

रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में*

 *‘‘रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में* *शिकायतों के निपटान समय में पूरे भारतीय रेलवे स्तर द्वितीय स्थान पर* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 24 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर है।     उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों  जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक, रेलवन ऐप आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित किया है। इस पोर्टल पर रेलवे सम्बन्धित सुझाव को भी स्वीकार किया जाता है। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में रेल मदद पोर्टल व एप्प भी एक सराहनीय कदम है।   भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’ (MADAD- Mo...

जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न

चित्र
 जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज11,अगस्त 2025 को जिनेश कुमार जैन ने बताया कि जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित किए गए। इस चुनाव में जयपुर जिला शतरंज संघ की नई टीम का गठन किया गया।  समस्त निर्वाचित पैनल सदस्यों ने सबका साथ, सबका विकास के कर्तव्य पर नई प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करना और पुराने खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय मंच दिलाना रहेगा!  1. सुश्री आशा भार्गव अध्यक्ष 2. श्री जयेन्द्र चतुवेर्दी सचिव 3. श्री मधु मेहता कोषाध्यक्ष 4. श्री विक्रम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष 5. डॉ. ललित भराड़िया   (एन ई ओ क्लिनिक) उपाध्यक्ष 6. श्री आर.के. भाड़ा पांचाल उपाध्यक्ष 7. श्री कनक भार्गव उपाध्यक्ष 8. श्री अशोक चोमल उपाध्यक्ष  9. श्री अब्दुल कादिर गुड्डु संयुक्त सचिव 10. श्री अमरीश जोशी संयुक्त सचिव 11. श्री के एल यादव संयुक्त सचिव 12. श्री नितुल खरे संयुक्त सचिव 13. श्री संकल्प विजय संयुक्त सचिव 14. श्री तरूण शर्मा संयुक्त सचिव पूर्व सचिव  अशोक भार्गव, पूर्व अध्यक्ष रघु शर्मा और...

विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय में आज दिनांक 11 /8 /2025 को को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड के तत्वाधान में व राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत वह श्री राम वाजपेई जयंती के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में कब मास्टर श्री भंवरलाल रोहिल विद्यालय के छोटे-छोटे कब्जव स्काउटस, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पी,डी यादव प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र जी गुप्ता एसडीएमसी सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी श्री केशरमल  जी गोठवाल सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद जी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ वअन्य गण मन नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय में आज दिनांक 11 /8 /2025 को को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड के तत्वाधान में व राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत वह श्री राम वाजपेई जयंती के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में कब मास्टर श्री भंवरलाल रोहिल विद्यालय के छोटे-छोटे कब्जव स्काउटस, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पी,डी यादव प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र जी गुप्ता एसडीएमसी सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी श्री केशरमल  जी गोठवाल सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद जी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ वअन्य गण मन नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया

चित्र
 *राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया **** सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध है । जो की लगभग सैकड़ो वर्षों पहले बना था। और रायपुर बांध में आज से लगभग 30 वर्षों पहले बहुत अच्छी पानी की आवक होती थी। जिससे कि आसपास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र के नलकूपों में हैंडपंपों में पानी अब पर्याप्त मात्रा में रहता था। लेकिन वर्तमान में बांध के आसपास के गांव वालों ने जिन रास्तों से पहाड़ियों से गुजर के पानी बांध की ओर आता था।। वहां जबरन  एनिकट बनाकर उस पानी की दिशा अपने-अपने खेतों की ओर मोड़ ली । लेकिन सिंचाई विभाग सीकर सीकर जिले के एकमात्र बंद की अंधे की करता है इस अनदेखी का परिणाम है कि इसमें पर्याप्त पानी की आवक नहीं हो पाती ।।।। जिसका खामियाजा आसपास के जल स्रोतों को हो रहा है। और आमजन को पेयजल नहीं मिल रहा।  *लेकिन यह अतिकर्मी लोग चाहे वह किसी भी गांव के हो उन्हें यह पता नहीं है ,, की नदी जिस दिन अपने विकराल रूप से आती है, तो वह कभी रास्ता नहीं भूलती* ।।।।।।।।ऐसा अन्य राज्यों में और कई बार र...

राजलदेसर में स्मार्ट मीटर का विरोध, विद्युत विभाग एक्शन के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 *राजलदेसर में स्मार्ट मीटर का विरोध, विद्युत विभाग एक्शन के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन***** राजलदेसर में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील उपाध्यक्ष विजयपाल कड़वासरा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध जताते हुए उनको ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में उल्लेख किया गया , कि अभी हाल ही में बिजली विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुराने बिजली मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं ,पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर के विरोध ,प्रदर्शन ,ज्ञापन, रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ⁉️ स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश भर में भारी आक्रोश भी है। और जनता आहत भी है ,दुखी है उन्होंने इसका नुकसान बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से 2 गुना बिजली बिल आता है। कुछ जगहों पर तो स्मार्ट मीटर बंद हो रहे हैं ।और कुछ जगहों पर गलत रीडिंग दे रहे हैं। काफी घरों में उपभोक्ताओं की बिना अनुमति के ही मीटर लगाए जा रहे हैं । जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है, उन्होंने कहा कि तत्काल स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए, अन्यथा इस विषय को गंभीर विषय मानकर कार्यवाही की...

चारदीवारी क्षेत्र में निगम की मिली भगत से हेरिटेज पर कोट की विरासत को मिटाने में लगी निगम

चित्र
 जयपुर नगर निगम हेरिटेज आदर्श नगर जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा  के द्वारा 8 8 2025 को जो कार्रवाई की गई है सिर्फ दिखावे की नाम मात्र है जिसका जीता जागता सबूत भवन संख्या D 107  108 गोवर्धन पुरी गलता रोड पर सरकारी संपत्ति पर निर्माण होना बताकर किया सीज और वही  सीज भवन के पास बना अवैध निर्माण भवन संख्या 123 124 व 128 पांच मंजिलाना अवैध निर्माण  यह सरकारी संपत्ति पर बना नहीं था जोन उपयुक्त बताएं इन अवैध निर्माणों पर मेहरबानी का क्या कारण निगम के रिकॉर्ड में इन दोनों की भी तो शिकायत दर्ज थी आयुक्त महोदय से लेकर महापौर महोदय सतर्कता उपयुक्त वह जोन उपयुक्त सभी जगह शिकायत दर्ज होने के बावजूद इस अवैध व्यावसायिक निर्माण क्यों राहत दि गई जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का दूसरा जीता जागता सबूत मोहनबाड़ी गलता रोड पर अवैध रूप से नौ दुकानों का  निर्माण यह भी उन्हें नहीं दिखा जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का तीसरा जीता जागता सबूत भवन संख्या 45 31 आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास सूरज पोल बाजार आवासीय भवन को तोड़कर व्यावसायिक निर्माण बनाया जा रहा है वह भी जोन उपायुक्त को नहीं दिखा श्रीम...

प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन

चित्र
 प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ  भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं। यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है... उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि... 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।' गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा ...

दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक संगोष्ठि का आयोजन हुआ।

चित्र
 दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक संगोष्ठि का आयोजन हुआ।                                                 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  प्रोफेसर पारसमल अग्रवाल ने भारतीय संस्कृति में 10वीं सदी में वर्णित सात चक्रों के ज्ञान का वर्णन करने वाली आधुनिक अमरीकी लेखिका डॉ केरोलीन मिस Caroline Myss द्वारा लिखित व 18 भाषाओं में अनुकदत लाखों की संख्या में विक्रीत पुस्तक ‘एनाटोमी ऑफ स्पिरिट Anatomy of Sprit का परिचय प्रदान किया। समीक्षा प्रस्तुत करते हुए मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कैरोलीन मिस द्वारा लिखित "एनाटॉमी ऑफ द स्पिरिट" पुस्तक  शारीरिक बीमारियों और आध्यात्मिक भावनात्मक स्वास्थ्य के बीच के संबंध को समझाती है। इसमें बताया गया है कि हमारे विश्वास और रवैये attitudes का शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर प्रभाव पड़ता है। कैरोलीन मिस के अनुसार, बीमारी अक्सर गहरे आध्यात्मिक या भावनात्मक असंतुलन का संकेत होती है, और इन असंतुलनों को दूर करना ...

कॉन्फ्रेंस वैज्ञानिक नवाचारो, शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु

चित्र
 कॉन्फ्रेंस वैज्ञानिक नवाचारो, शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने आज ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एप्लीकेशन्स ऑफ नैनोफोटोनिक्स एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन’ के ब्रोशर का विमोचन किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह नेशनल कांफ्रेंस 26-27 सितम्बर 2025 को बीकानेर, राजस्थान में आयोजित होगी जो कि भौतिकी विभाग, डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आईएपीटी आरसी-6 और सीएमआरएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस का उदेश्य वैज्ञानिक शोध का आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देना है, सम्मेलन में दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक पहलुओं पर काम करने वाले होनहार युवा वैज्ञानिक-शिक्षक भी शामिल होंगे। सम्मेलन में दुनिया भर से विभिन्न विषयों पर अग्रणी शोधकर्ता अपने नवीनतम शोध परिणामों औ...

वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार

चित्र
 ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार जयपुर: ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के निदेशक चेतन बंडेवार ने हाल ही में राजस्थान का निरीक्षण और योजना दौरा किया। यह दौरा जयपुर में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के राज्य अधिवेशन के बाद आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य अधिवेशन के बाद किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करना, शासन स्तर पर आगे की कार्यवाही की योजना बनाना और संगठन की स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर मजबूती बढ़ाना था। दो दिवसीय इस अधिवेशन में ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काळे ने आगामी पाँच वर्षों के लिए राजस्थान में संगठन की कार्ययोजना प्रस्तुत की थी। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार कल्याणकारी मंडल और ग्रामीण एवं स्वतंत्र पत्रकारों को सरकारी मान्यता जैसी अनेक महत्वपू...

पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गिरफ्तार।

चित्र
:-पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गण गिरफ्तार। :-आरोपीगण से एक लोकल मेड पिस्टल ,दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस ,लोहे के सात पाईप व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद। :-आरोपीगण सचिन गुर्जर* सचिन जाट ,दीपक सैनी, नरेश खटीक ,अशोक गुर्जर, करण मीणा को किया गिरफ्तार । :-आरोपी अखन क्षेत्र में आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए संगठित अपराध के लिए हुए थे, इक्कठे । *उच्चा अधिकारियों के निर्देशन व पर्यवेक्षण*:-श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सीकर श्री प्रवीण नायक नुनावत आईपीएस द्वारा क्षेत्र में गंभीर प्रकृति के अपराधों पर रोकथाम के प्राप्त निर्देशों की पालना में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में मन थाना अधिकारी विक्रम सिंह एवं पाटन पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पाटन के खनन क्षेत्र निकट कुंडाला की ढ़ाणी तन डोकन से संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व आरोपीगण,,,, सचिन पुत्र सिंगा राम जाति गुर्जर उम्र 21 वर्ष ,निवासी सालपेजूका  पुलिस थाना कोटपूतली जिला कोट...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*

चित्र
 *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 11 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द,भूख न लगना,आंतों में रुकावट, वजन घटना,उल्टी,दस्त एवं चिड़चिड़ापन जैसी गम्भीर एवं जटिल संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता हैं। इसलिए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा साल में दो बार अगस्त और फरवरी महीने में खिलाई जाती हैं,ताकि बच्चों के पेट में कीड़े की रोकथाम पर काबू पाया जा सकें। लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाध्यक ...

पचलँगी गाँव में आज रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !

चित्र
 पचलँगी गाँव में आज रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! आर्या शर्मा पुत्री श्री प्रमोद तिवाङी ने अपने नन्हें भाई जयांश तिवाङी को राखी बांधी भाई ने गिफ्ट में बहन को टोफियां, चॉकलेट उपहार में दी

वाईस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेलवाल ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की

चित्र
 जयपुर वाईस ऑफ मीडिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की तथा 22 ऑफ मीडिया राजस्थान पत्रकार संगठन के गठन के वारे में जानकारी दी तथा 22 ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने राजपाल को सॉल् उड़ाकर वाईस ऑफ मीडिया का संगठन परिचय पुस्तक भेट की गई तथा वाईस आफ मीडिया की रणनीति के बारे में एवगत कराया गया इससे पूर्व चेतन वन डेलवाल मैं खाटू श्याम मंदिर सालासर बालाजी मंदिर में दर्शनकर वाईस आफ मीडिया पत्रकार संगठन को सफलता की ओर की कामना की गई वडेलवाल जी के साथ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने शुभकामनाएं दी

महिला सहायता राशि योजना के आवेदन पन्द्रह अगस्त तक शिक्षित बेरोजगार बीएड महिलाओं को विशेष प्राथमिकता

चित्र
 महिला सहायता राशि योजना के आवेदन पन्द्रह अगस्त तक शिक्षित बेरोजगार बीएड महिलाओं को विशेष प्राथमिकता विशाखा व्यास/ /उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना द्वारा शिक्षित बेरोजगार महिलाओं, विधवा,परित्यक्ता एवम निर्धन महिलाओं हेतु महिला सहायतार्थ राशि योजना के आवेदन प्रारंभ किये गए है जिसमे सर्वप्रथम इक्कीस महिलाओं को उक्त योजना से जोड़कर व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।संस्थान निदेशक पूर्बिया के अनुसार पंद्रह अगस्त पूर्व उक्त आवेदन अभ्यर्थी को करने होंगे।उसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

जयपुर-रेवाडी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार*

चित्र
 *जयपुर-रेवाडी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार*  रेलवे द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुए यात्रियों की सुविधा स्पेशल रेलसेवा का संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः-    गाडी संख्या 09701, जयपुर-रेवाडी रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25 को जयपुर से 12.15 बजे रवाना होकर 15.55 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, रेवाडी- जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25 को रेवाडी से 16.30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

गट डाइट पर जागरूकता वर्कशॉप का हुआ आयोजन

चित्र
 गट डाइट पर जागरूकता वर्कशॉप का हुआ आयोजन। संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी, चैतन्य योग सेवा संस्था के तत्वावधान मे “गट डाइट” विषयक  जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन चैतन्य योग केंद्र के सिगरा शाखा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आंतों के स्वास्थ्य गट हेल्थ के महत्व तथा संतुलित आहार के वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. सौम्या मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। संस्था के महासचिव योगाचार्य श्री आशीष टण्डन ने स्वागत भाषण में कहा कि स्वस्थ आंत ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है और गट डाइट इस दिशा में एक कारगर उपाय है। अंतराष्ट्रीय आहार विशेषज्ञ वक्ता डॉ. सौम्या मिश्रा जी ने गट माइक्रोबायोम, प्री बायोटिक्स व प्रो बायोटिक्स के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में किसी भी रोग का प्रारंभ हमारे असंतुलित आहार एवं पेट का सही रूप से साफ न होने के कारण होता है। मौसमी ताजे फल-सब्जियाँ, फाइबर युक्त आहार, तथा अत्यधिक प्रोसेस्ड फूड से दूरी रखना गट हेल्थ के लिए अनिवार्य है। पंचकर्म वि...

बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी*

चित्र
 **बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी* वर्तमान में हमारे राजस्थान में भी हमारे प्रतिदिन काम में आने वाली सुबह से लेकर शाम तक आप काम में ली जाने वाली वस्तुएं सभी  विदेशी हो गई है, जिनका  कहीं ना कहीं हमारे  स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।। अपेक्षा स्वदेशी की।।। यह गंभीर चिंता का विषय है। इस गंभीर चिंतनीय  पहलू को लेकर बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी !! रैली का शुभारंभ लाल जी होटल, स्टेशन रोड के सामने से हुआ ,जो कि कोट- गेट होते हुए महात्मा गांधी रोड और मुख्य- मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में संपन्न हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेंबाजी की और आमजन से अपील की,,, की विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें, और स्वदेशी और वस्तुओं को अपनाने ,युवाओं का नारा था " " "*विदेशी छोड़ो,स्वदेशी अपनाओ*" और *देशी वस्तु " ...

स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ

चित्र
 स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ फतेहपुर मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन विभिन्न गतिविधियों के साथ किया गया समापन समारोह  गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर के मुख्य आतिथ्य बसंत कुमार लाटा सी.ओ. स्काउट सीकर की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया। इस अवसर  पर गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला , साथ ही प्रत्येक संस्था प्रधान अपने विद्यालय में स्काउट गाइड  गतिविधियों  का सक्रिय रूप से संचालन करें और स्काउट गाइड आंदोलन को आगे बढ़ाएं , सभी स्काउट अपना सर्वांगीण विकास करें।  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने राज्य पुरस्कार के सभी पाठ्यक्रम  और उनके जीवन में होने वाले उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें नियम, प्रतिज्ञा ,ध्वज गीत,प्रार्थना, झंडा गीत , पायनियरिंग,अनुमान लगाना मैपि...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।* *ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सीमा पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की ताकत और आतंकियों का बचाव करने आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की क्षमता, पूरी दुनिया ने भारत के इस नए रूप को देखा है: प्रधानमंत्री* *आज, भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है: प्रधानमंत्री* *पिछले 11 वर्षों में, हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से बढ़कर शीर्ष पाँच में पहुँच गई है। अब हम शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं: प्रधानमंत्री* *विकसित भारत की यात्रा डिजिटल इंडिया के साथ-साथ आगे बढ़ेगी: प्रधानमंत्री* *हमारी अगली बड़ी प्राथमिकता तकनीक में आत्मनिर्भर बनना होनी चाहिए: प्रधानमंत्री*                        प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और 1...

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पिछली राजस्थान सरकार ने पैसे हजम कियें

चित्र
 *लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पिछली राजस्थान सरकार ने पैसे हजम कियें *   राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार जो कई नाम से जानी जाती है ⁉️ लीक सरकार,लाल डायरी के द्वारा चलने वाली सरकार ,लगभग 4 माह पश्चिमी राजस्थान की होटल में चलने वाली सरकार, आदि आदि नाम से राजस्थान के विभिन्न व्यक्तियों के मुंह पर सुनी जाती है। कांग्रेस भाजपा के राजनीतिक युद्ध में चौथे स्तंभ के पैसे भी सरकार जेडीए की आड़ देकर डकारें गयें , आश्चर्य जनक बात यह है की अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के अंतिम चरण में मीडिया कर्मियों के ₹ रोकने के लिए जेडीए से दूसरी दफा कहां गया। यानी पुनः डुप्लीकेट पिंक सिटी प्रेस एनक्लेव योजना,नायला के नाम पर प्रदेश के 1109 पत्रकारों के आवास के नाम पर ₹10000- ₹10000 के ड्रा फ्ट बुक करवा लिए गए। बुकिंग लिस्ट जो लगभग 110 लाख रुपए होते हैं। जमा किए गए पैसों की रसीदें रखी है, पत्रकारों के पास ।।। अपनी मांग को लेकर मीडिया कर्मी अब जेडीए पर धरना देने के अलावा कोई चारा नहीं।।।। शपथ पत्र देकर दावा किया है ।की प्राप्ति करने किसी भी पत्रकार से कोई अग्रणी ओके की राशि नहीं जमा की। इस खुद-ब-खुद डका...

भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर

 भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर  करणसर के पास स्थित डूंगरसिकावास में प्राचीन शिवालय में हर वर्ष की भांति सावन माह के आखिर मैं भंडारा व रामधुनी भजनों का आयोजन किया गया जिसमें अमरचन्द कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भांती सावन माह के आखिर मे यह आयोजन रखा जाता हे व दूर दराज से आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर लोग  सहस्त्राघट व नव दंपतियों को  दर्शनार्थ मंदिर परिसर में लाते हैं इस आयोजन में गांव से बाहर रहने वाले प्रवासी लोग भी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में आते हैं जिसमें रघुवीर सिंह शेखावत ( ठेकेदार )दीप सिंह शेखावत (टाटा मोटर्स मैनेजर) जेपी जटवाल (समाजसेवी)  मामराज योगी (मुंबई) आदि लोग इस आयोजन में पहुंच कर अपने परिवार के साथ भजनों का आनंद लेते हैं व अपनी मातृभूमि में आकर भीडभाड की शहरी जिंदगी से गांव के शांत माहौल में आकर सुकून महसूस करते हैं इसमें ग्रामीणों में दुर्गा लाल शर्मा गोविंदराम कुमावत मोहनलाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन लाल कुमावत (सूर्या भाई) रामनिवास कुमावत हरिओम शर्मा मालीराम शर्मा भागिरथ कुमावत बाबूलाल कुमावत ...

नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं*

 *नागौर के निकटवर्ती गांव गुडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक कोई सदुपयोग नहीं* *****  नागौर जिले के निकट मात्र 7 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत गुडला है।। जिसमें लगभग 36 कौम विराजती है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन राज्य सरकार के निर्देशानुसार वह गांव के विकास हेतु बनाया गया था।  लेकिन दुर्भाग्य यह है, कि विगत माह तक भी इस भवन का कोई सदुपयोग सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों के लिए नहीं हुआ।।। इसे बनाने का उद्देश्य न जाने कब किसी जनप्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा उद्घाटन होगा ⁉️उसके उपरांत या कार्यक्रम होंगे।  उल्लेखनीय है , कि वी ओ एम टीम रिपोर्टर मौके पर गया ,, तो वहां अजीब और लीपा पोथी की स्थिति देखी।।।। होने को तो भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया है ।लेकिन वीडियो को देखने से मालूम होगा, कि वहां गंदगी का देर है। वह रात्रि में व दिन में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे समाज का ताना-बाना प्रभावित होता है । और भवन का एक लोहे का गेट तो न जाने कब कोई ऐसा सामाजिक तत्व ले गया। और धीरे-धीरे बाकी के...

सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता

 सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता  धौलपुर - वैसे तो राज्यस्थान  राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों से सुरक्षित यात्रा को लेकर  प्रचार प्रसार किया जा रहा हे ओर यात्रियों को किराए में छूट सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हे लेकिन  चालकों के व्यबहार से यात्रीगण खासे परेशान हे  वही आपको बता दे के आज शनिवार को रक्षा बंधन के मौके पर राज्यस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा भी दिया गया लेकिन सरमथुरा कसबा में   चालकों के द्वारा लापरवाही बरतने पर महिला यात्रियों  को इसका लाभ नहीं मिल सका ओर चालक बसों को निर्धारित स्थानों पर न लाकर सीधे बायपास होकर ही बसों को आगे निकाल कर ले गए जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को दो से तीन किलो मीटर तक का सफर पैदल ही तय करके अपने गत्यंभ  स्थानों तक पहुंचना पड़ा वही इसको लेकर यात्रियों ने जब मीडिया कर्मियों को अवगत करवाया तो मीडिया कर्मी हकीकत जानने बायपास पर पहुंचे तो देखा के एक बस चालक यात्रियों को खरेर ...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित  चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि  जाट समाज के लोगों ने कहा गरीबों के मसीहा थे मलिक   पूर्व राज्यपाल का राजकीय सम्मान नहीं होने पर समाज के लोगों ने आक्रोश चौमूं (जयपुर) एंकर चौमू कस्बे स्थित जाट समाज समिति भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर  लोगों ने शोक जताया। वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। डॉ हनुमान बराला ने बताया कि पूर्व राज्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर चौमू आमेर जाट समाज समिति अध्यक्ष भगवान सहाय भदाला ने  कहा कि सत्यपाल  मलिक जम्मू-कश्मीर,ओडिशा, मेघालय,गोवा और बिहार के राज्यपाल रहे। इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्री भी रहे थे इसके बावजूद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से नहीं हुआ जिससे आज देशभर में भारी आक्रोश है । नगरपालिका चौमूं के प...

ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज

 ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है  चौमू (जयपुर) पुलिस थाना गोविंदगढ़ के ग्राम बलेखन निवासी महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवा है मामले में पीड़िता राजू देवी ने बताया कि मेरी बहन मन्नू गुर्जर बकरियां चरा रही थी तभी अचानक बलेखन निवासी चेतन कुलदीप युवराज कृष्ण राजवीर और कुंदन आए और मारपीट शुरू कर दी जब इसका विरोध किया तब मेरे साथ एवं मेरी माताजी एवं मेरे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी विक्रम सिंह ने मंगलसूत्र तोड़कर साथ ले गए  हमारे परिवार के साथ विक्रम सिंह धारा सिंह कैलाश सिंह पुष्कर सिंह व उनकी पत्नी गुमान कंवर कंचन कंवर नीतू कंवर धापू कंवर एकराय होकर हमारे परिवार पर हमला किया मारपीट के कारण मेरी बहन के सिर में काफी चोट आई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

राखी का त्यौहार मनाया।

चित्र
 राखी का त्यौहार मनाया। आज देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ राखी का त्यौहार मनाया गया है। सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। और भाइयों ने बहनों को उपहार और रक्षा का वचन दिया। तुश्य शर्मा, पुत्र ओकेश शर्मा, गंगा विहार कॉलनी चोमू ने  राखी का त्यौहार मनाया।

घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा

चित्र
 घर-घर तिरंगा  हर घर तिरंगा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयके विद्यालय परिवार द्वारा भव्य तिरंगा रैली का  आयोजन किया गया प्रातः 8:00 बजेविद्यालय की गाइड बालिकाओं द्वाराविद्यालय से स्थानीय बाजार तक तिरंगा रैली निकाली गई ।रैली का नेतृत्वस्थानीय विद्यालय केस्काउट कब प्रभारी ओम प्रकाश गाइड कमिश्नर सरिता यादवने किया ।प्रधानाचार्य श्रीकैलाश चंद्र गुर्जर नेबताया कितिरंगा हमारी आन बान और शान है ।यह हमें वीर शहीदों की याद दिलाता है ।इसके बाद विद्यालय प्रांगण मेंसभी गाइड बालिकाओं ने एक दूसरे के राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ गाइड बालिकाएं एवं कब बालक उपस्थित रहे ।

तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश

चित्र
 तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया  हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश  तिरंगा हमारी शान है -भारत के मुस्कान है राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में कार्यालय ग्राम पंचायत दौलतपुरा (सीकर) से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार गढ़वाल एवं प्रशिक्षण शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव द्वारा हरी झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया ।गांव के मुख्य मुख्य मार्गो, गली, मोहल्लों में देशभक्ति गीतों,जयकारों,नारो के साथ स्वतंत्र भारत का संदेश जन-जन में पहुंचने का प्रयास किया गया । प्रत्येक स्काउटस, गाइडस,रेंजर्स के हाथ में लहराता हुआ तिरंगा था ।गांव के सबसे पुराने जानकीनाथ मंदिर में रैली के सदस्यों ने सभा के माध्यम से तिरंगे की शान मान एवं स्वतंत्र भारत का संदेश दिया गया। स्काउट गाइड संगठन प्रशिक्षण व संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ देश चेतना व देशभक्ति कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहता है।ग्रामीण जनो द्वारा तिरंगा रैली के स्काउटस , गाइड्स ,पदाधिकारिय...

वैशाली नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

चित्र
 - वैशाली नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया रक्षाबंधन का यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम विश्वास और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक है युवाओं को त्यौहार का महत्व समझने की जरूरत जयपुर वैशाली नगर गांधी पथ वेस्ट मैं राखी का त्यौहार मनाया गया इस दौरान शुक्रवार से ही बाजारों में भीड़ नजर आने लगी लोगों ने खूब खरीदारी करी नए कपड़े मिठाइयां की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आई इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मुंह मीठा कर मनाया

नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी

 *नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी ****** नागौर नगर परिषद द्वारा नागौर में लगभग 500 वर्ष पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र राजाओं के समय में बनाया गया था।।।यह तारकिशन जी की दरगाह के नाम से कोई जानी जाती है उसके पास स्थित है। इसमें वर्षा जल व शहर के आसपास का गंदा पानी व वर्षा जल इकट्ठा होता है। जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है, और बना रहता है। नागौर नगर परिषद को बीमारियां न फेलें उसके पूर्व अतिरिक्त जमा हुआ जल जनरेटर के माध्यम से 24 घंटे उठाया जाकर, पीवीसी पाइप के द्वारा चलता रहता है! जैसा कि नगर परिषद नागौर के कार्मिक ने मीडिया कर्मी को बाइट में बताया। मीडिया कर्मी को बताया, कि इस पानी को यहां से जनरेटर के माध्यम से उठाकर पीवीसी पाइप के जरिए बंजर भूमि में जहां पर पानी नगण्य है!!! वहां यह भूमि में छोड़ा जा रहा है। जिससे की भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी ,, तथा शहर की गंभीर समस्या का भी निदान हो जाएगा। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत

गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई**

चित्र
 ***********************************नीमकाथाना के गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई********* *******नीम का थाना के गोपाल गौशाला में गौ सेवा का कार्य लगातार जारी है ।।।गुरुवार को गोपाल गौशाला में रमेश चंद्र ने एक लाख रुपए का चेक भेंट कर अक्षय पुण्य योजना के सदस्य बने। इस अवसर पर रमेश कुमार गुप्ता, मधुबाला गुप्ता ,ललित कुमार गुप्ता नितेश गुप्ता ,कमल गुप्ता, मनी अग्रवाल विमल भारद्वाज ,जितेंद्र कुमावत, गिरधारी लाल टेलर ,घनश्याम जाखड़ ,मोहर सिंह यादव ने समस्त गुप्ता परिवार वालों का सम्मान स्वरूप माला भेंटकर का सम्मान किया किस तरह अक्षय पुण्य योजना में दो करोड़ 22 लाख रुपए की कुल राशि जमा हुई है। नीमका थाना के अंदर निवासी हाल जयपुर निवासी श्री गुप्ता जी गुप्ता और स्वर्गीय माता श्री देवी गुप्ता की पुण्यतिथि पर योजना के अंदर राशि अक्षय पुण्य योजना के अंतर्गत गोपाल गौशाला को और अपने हाथ से जो जयपुर से इनका परिवार गौ सेवा हेतु आया।।। जो है काफी धर्म  परायण है ,और यह सभी लोग जो है ,गोमाता के प्रति हार्दिक प्रेम रखते हैं, जो  यह अपनी माताजी की याद में श्री गोपाल गौशाला को ए...

प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*.

चित्र
 *प्रधान प्रत्याशी सिरोही और विधायक सुरेश मोदी नीम का थाना निवासी राजेंद्र यादव द्वारा दिए व्याख्यान*. *****  नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी एवं उनके साथ आने को जनप्रतिनिधि  यज्ञ भी कर रहे हैं। यह विधायक महोदय का बहुत अच्छा कार्य है, कि हवन से हमारे देवता प्रसन्न होंगे । और क्षेत्र में वर्षा होगी। वर्षा से खुशहाली आएगी, खेतों  में उत्पादकता में वृद्धि होगी।।। विधायक श्री मोदी ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की, और साथ ही कहा कि वृक्षारोपण अभियान को अधिक से अधिक संख्या में संकल्पित होकर वृक्षारोपण करें ।। प्रधान  प्रत्याशी सिरोही के राजेंद्र यादव पिछले 5 वर्षों से जिला संबंधित ,सभी गांवों में जन जागरूकता और सरकारी योजनाओं का संदेश देते आ रहे हैं!! उन्होंने कहा कि *****जिला संबंधित धरना फेल हो गया है***** और साथ ही कहा, कि जिले के लिए लड़ाई 50 साल से लड़ रहे हैं।।। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि यह हमारे यहां के शासन में विसंगतियां हैं ,उसी का नतीजा है।  इस अवसर पर प्रधान प्रत्याशी  राजेंद्र यादव ने त्यौहार की शुभकामनाएं सभी उपस्थित जनों को दी। रि...