थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार**

*थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार** **** सीकर पुलिस अधीक्षक , प्रवीण नायक नुनावत के निर्देशों पर थोई पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। राय सिंह की ढाणी में 11 अगस्त 2025 को अपने सगे भाई ओमप्रकाश पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले नंदराम मीणा को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया । जमीनी विवाद के चलते नंदराम ने यह हमला किया था। पुलिस ने घायल ओम प्रकाश का इलाज करवाया था। और आरोपी नंदराम मीना से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। यह कार्यवाही थोई थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत।