*निःशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर में उमड़ी भीड़ व रक्तदान में भी युवाओं में रहा जोश* पारीक सोशल ग्रुप के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। श्री के. एम. मेमोरियल जैन हार्ट एन्ड जनरल हॉस्पिटल में आयोजित इन दोनों शिविरो का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में लोग पहुंचने लग गए थे। सचिव सेवा पंकज पारीक ने बताया की चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल के चेयरमेन नरेश यादव, डॉ पंकज त्यागी, डॉ नैना यादव, डॉ नरोत्तम कुमार. डॉ यु पद्मजा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जी पारीक ,राजकुमार पारीक, मुरारी पारीक, राजेश पारीक, माधव पारीक, रमाकांत तिवाड़ी, मनोज पारीक, संदीप पारीक, महेन्द्र पारीक ने महर्षि पराशर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। चिकित्सा शिविर में में 178 मरीजों ने डाक्टर्स से अपनी जाँच करवाई। सभी मरीजों की निःशुल्क जांच की गई जिसमे मुख्यतः CBC, BS, SGOT, SGPT, S Creatinne, Lipid Profile, ECG, X-Ray शामिल थी। शिविर में सेवाएं अर्चना पारीक, शीला पारी...