संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

चित्र
 आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित उदयपुर,31 मार्च। मानव-कमल कैलाश सेवा संस्थान उदयपुर के संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश ‘मानव‘ के कल्याणकारी प्रयासों से रविवार को कैलाशपुरी क्षेत्र में आदिवासी लोगों के सहायतार्थ शिविर आयोजित किया गया।   शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि संस्थान सहसंस्थापिका एवं ट्रस्टी गुरुमाता कमला देवी अग्रवाल के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूण, कैलाशपुरी में शिविर हुआ। जिसमें करीब 300 आदिवासी बच्चे और महिलाएं लाभान्वित हुई। संस्थान ने 50 स्टेशनरी किट,50 बैंग, 100 लुंगड़ी- घाघरा, 150 बेडशीट, 125 भोजन पैकेट, 300 बिस्किट पैकेट बांटे। टीम में दिलीप सिंह, शीतल अग्रवाल, महेंद्र जाट, भैरूलाल, सुकान्त, नाहर सिंह ने सेवाएं दी।

भगवान ऋषभदेव जन्म जयंती महोत्सव 'प्रथमेश 2024' का भव्य आगाज - 35 शिक्षकों सहित 300 विद्यार्थियों का किया सम्मान - श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान का आयोजन

चित्र
 भगवान ऋषभदेव जन्म जयंती महोत्सव 'प्रथमेश 2024' का भव्य आगाज - 35 शिक्षकों सहित 300 विद्यार्थियों का किया सम्मान - श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान का आयोजन   - आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के अनंत उपकार स्मरण स्वरूप याद किए   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । सकल जैन समाज का अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव प्रथमेश 2024 के भव्य आयोजन का आगाज आज रविवार से हुआ । संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी ने बताया कि प्रात: 9 बजे उदयपुर नगर कि सभी जैन पाठशाला के विद्यार्थियों हेतु आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित हुआ । अध्यक्ष निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि कार्यक्रम संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के अनंत उपकार स्मरण स्वरूप उनको यह कार्यक्रम समर्पित किया गया, उनके जीवन चरित्र के साथ गुणानुवाद किया गया, जिसमें उदयपुर शहर में चलने वाले समस्त जैन पाठशाला के लगभग 300 बच्चों एवं 3...

आयुर्वेद औषधालय-चिकित्सालयों का समय परिवर्तित

चित्र
 आयुर्वेद औषधालय-चिकित्सालयों का समय परिवर्तित उदयपुर, 31 मार्च। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभागान्तर्गत जिले में संचालित आयुर्वेद औषधालय-चिकित्सालय के बहिरंग विभाग (ओपीडी) में रोगियों को देखने का समय 1 अप्रेल से 30 सितंबर तक परिवर्तित होगा। आयुर्वेद उपनिदेशक राजीव भट्ट ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आयुर्वेद, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सालयों को समय प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे एवं राजकीय अवकाश में सुबह 8 से 10 तक रहेगा। आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर संचालित विभागीय चिकित्सालय व औषधालय का समय भी यहीं रहेगा जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परिसर में संचालित विभागीय चिकित्सालय व औषधालय का समय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार रहेगा।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 मैराथन और रक्तदान से दिया मतदान का संदेश फतहसागर की पाल पर हुई मैराथन दौड़ एमबी अस्पताल, बीएन कॉलेज और पाइन वर्ल्ड स्कूल में रक्तदान शिविर सीईओ ने दिलाई मतदान की शपथ

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024 मैराथन और रक्तदान से दिया मतदान का संदेश फतहसागर की पाल पर हुई मैराथन दौड़ एमबी अस्पताल, बीएन कॉलेज और पाइन वर्ल्ड स्कूल में रक्तदान शिविर सीईओ ने दिलाई मतदान की शपथ उदयपुर, 31 मार्च। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव- 2024 में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में उदयपुर में भी स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से विविध गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ हुई। वहीं शहर में तीन स्थलों पर रक्तदान शिविर भी हुए। युवाओं ने दिखाया उत्साह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार अलसुबह फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। काला किवाड़ के समीप जिला परिषद सीईओ व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने मैराथन को हरी झण्डी दिखाई। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, ...

माहेश्वरी महिलाओं ने मनाया फागोत्सव

चित्र
 माहेश्वरी महिलाओं ने मनाया फागोत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। माहेश्वरी भवन सेवा संस्थान (शहर पंचायत) द्वारा पंचायत भवन में फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जानकीलाल मूंदड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण गदिया, मोहन लाल देवपुरा ,शंकर लाल भदादा, दिनेश अजमेरा, सुरेश लड्ढा ,राजेश राठी भूपेंद्र कचोरिया कमलेश गदिया एवं महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण अजमेरा, वर्षा लावटी, नीता देवपुरा, संगीता बाहेती, चंदा पलोड, अंजना अजमेरा, अल्का अजमेरा, शालिनी जागेटिया एवं कई संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। महिला संगठन की अध्यक्षा किरण अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रकार के संास्कृतिक कार्यक्रम,भजन एवं सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। पंचायत सचिव गोपाल कृष्ण गदिया ने सभी का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया,व परितोषिक वितरण किया गया।

राजस्थान दिवस दिवस पर हुई आनलाइन गोष्ठी

चित्र
 राजस्थान दिवस दिवस पर हुई आनलाइन गोष्ठी      उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान दिवस के अवसर पर युगधारा की ओर से आयोजित हुई गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमोद सनाढ्य ने की। मुख्य अतिथि कुमुद पोरवाल एवं विशिष्ट अतिथि घनश्याम सिंह किनीया थे। दीपा शीतल पंत द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के बाद डा.शंकरलाल शर्मा , ललिता शर्मा,कमल सुहालका,अमन लेखरा, हेमलता पालीवाल,डा.सिम्मी सिंह,डा.गोपाल राजगोपाल, मयूरा मेहता, पूनम भू, दीपा पंत, हेमलता दाधीच, अशोक मंथन,किरण बाला किरन, प्रमिला शरद व्यास,डा.विजयलक्ष्मी नैनावटी, तरुण कुमार दाधीच,भवानीशंकर गौड़, प्रमोद सनाढ्य, विमला महारिया,डा.ज्योतिपुंज,डा.रतनपुरी गोस्वामी , निर्मल गर्ग,घनश्याम सिंह किनीया, उपेंद्र अणु,डा.शीतल श्रीमाली, छत्र छाजेड़, भावना पालीवाल, रेनू सिरोया, शिवदानसिंह जोलावास, मधु मनमौजी, लोकेश चौबीसा, प्रतिभा द्विवेदी,कुमुद पोरवाल,डा.राजकुमार राज, गौरीशंकर गर्ग, मंगल जैन, घनश्याम आर्य, शिवहरि शर्मा, कंचन राठौड़ ने अपनी रचनाओं से मन मोहा। संचालन तरुण कुमार दाधीच ने किया।

देश में एक मात्र कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसमें हर आम और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाया जाता है - गहलोत

चित्र
 देश में एक मात्र कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसमें हर आम और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाया जाता है - गहलोत कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद प्रत्याक्षी वैभव का अभिनंदन आभार व्यक्त कर समस्याओं से कराया अवगत आबुरोड। भारत देश में एक मात्र कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसमें हर आम और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे लाया जाता हैं और आगे बढ़ाया जाता हैं। यह बात पार्षदों और नगर कांग्रेस की और से आयोजित अभिनन्दन आभार कार्यकर्म में उपस्थित कांग्रेस जनप्रतिनिधियो और कार्यकर्ताओ के बिच सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत ने कही कांग्रेस पार्षदों जनप्रतिनिधियों और नगर कांग्रेस एवं सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया नगर पालिका पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत के आबूरोड दौरे पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और वैभव गहलोत का नगर कांग्रेस की ओर से संयुक्त अभिनंदन समारोह प्रदेश कांग्रेस के सदस्य अमित जोशी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहमद और नगर पालिका के पूर्व नेत...

राजस्थान दिवस पर तनिमा पत्रिका द्वारा कविगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। "राजस्थान दिवस पर तनिमा पत्रिका द्वारा कविगोष्ठी का आयोजन "  राजस्थान दिवस के अवसर पर साहित्यिक , सांस्कृतिक व वैचारिक पत्रिका "तनिमा" की ओर से शनिवार 30 मार्च को "तनिमा कवि गोष्ठी" आयोजन किया गया। कवि गोष्ठी में अध्यक्षता नवकृति संस्था के संस्थापक और मशहूर शायर इक़बाल हुसैन इक़बाल ने की। मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित कवि शैलेंद्र ढड्ढा रहे व विशिष्ट अतिथि रामदयाल मेहरा थे। कवि गोष्ठी का आगाज़ डॉ. श्रेय सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। युवा कवि बिलाल पठान ने पिता पुत्र के संवाद से जुड़ी बेहतरीन कविता सुनाई, वहीं राजस्थान के असली रूप का बखान करती अपनी कविता ' वीरगाथा काल की सुनहरी यादें लेकर सोया है मेरा राजस्थान ' से सभी को प्रभावित किया। डॉ.शीतल श्रीमाली ने अपनी रंगों से जुड़ी कविता 'कभी लगता है मैं पानी सी हो जाऊं,जो जिस रंग में मुझसे मिले उसी सी हो जाऊं' के साथ 'ताला ' लंबी कविता में रिश्तों की बिखरती कड़ियों को बख़ूबी बयां किया। प्रतिष्ठित शायर अरुण त्रिपाठी ने अपनी शायरी में सामाजिक तौर पर चूकते हुए संस...

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

चित्र
 आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित उदयपुर,31 मार्च। मानव-कमल कैलाश सेवा संस्थान उदयपुर के संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश ‘मानव‘ के कल्याणकारी प्रयासों से रविवार को कैलाशपुरी क्षेत्र में आदिवासी लोगों के सहायतार्थ शिविर आयोजित किया गया।   शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि संस्थान सहसंस्थापिका एवं ट्रस्टी गुरुमाता कमला देवी अग्रवाल के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूण, कैलाशपुरी में शिविर हुआ। जिसमें करीब 300 आदिवासी बच्चे और महिलाएं लाभान्वित हुई। संस्थान ने 50 स्टेशनरी किट,50 बैंग, 100 लुंगड़ी- घाघरा, 150 बेडशीट, 125 भोजन पैकेट, 300 बिस्किट पैकेट बांटे। टीम में दिलीप सिंह, शीतल अग्रवाल, महेंद्र जाट, भैरूलाल, सुकान्त, नाहर सिंह ने सेवाएं दी। --

सिरोही से मुंबई जाते एयरपोर्ट पर रूके गहलोत से युवा नेता हेमनानी ने की चर्चा

चित्र
 सिरोही से मुंबई जाते एयरपोर्ट पर रूके गहलोत से युवा नेता हेमनानी ने की चर्चा उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी के सिरोही से मुंबई जाते समय कुछ समय के लिये डबोक हवाई अड्डे पर रूकने के दौरान उनसे शहर के युवा कांग्रेस एवं सिंधी समाज के युवा नेता दीपेश हेमनानी ने लोकसभा चुनाव एवं समाज की समस्याओं व उनके समाधान को लेकर चर्चा की। गहलोत व डांगी ने उदयपुर शहर लोकसभा सीट से कंाग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को विजयी बनानें के लिये रणनीति से अवगत कराया और अधिकाधिक मतों से मीणा को जितानें के लिये कांग्रेस के बूथों को मजबूत बनाने परचर्चा की।

दो दिवसीय मासिक संगीत साधना स्मृति कार्यक्रम संपन्न उत्कृष्ट हारमोनियम वादन के लिए वंशिका का सम्मान

चित्र
 दो दिवसीय मासिक संगीत साधना स्मृति कार्यक्रम संपन्न उत्कृष्ट हारमोनियम वादन के लिए वंशिका का सम्मान  राग जौनपुरी के छोटा ख्याल से श्रोता मंत्र मुग्ध उदयपुर 31 मार्च। गुलाब बाग रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय संगीत साधना कार्यक्रम का आयोजन बुजुर्ग और नन्हे मुन्ने संगीत विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ नागरिक और मुख्य कलाकार के रूप में उपस्थित थे आकाशवाणी और न्यूज़ एंकर उद्घोषक अनिल पानेरी। इस कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को संगीत संस्थान के छात्र-छात्राओं ने तबला गिटार ढोलक हारमोनियम वायलिन माउथ ऑर्गन बांसुरी की प्रस्तुति से सभी को रोमांचित कर दिया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट हारमोनियम वादन के लिए संस्थान की छात्रा वंशिका कुमावत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक चंद्रेश औदीच्य थे। पहले दिन की संगीत साधना कार्यक्रम में सौम्य जैन, देव कुमावत, वंशिका कुमावत, अंबालाल साहू, प्रभात गरासिया, प्रोफेसर महेंद्र सिंह ढाका, मनाली पुर...

प्रस्तावित ठा.अमरचंद बड़वा चौराहे स्थल पर जयघोष कार्यक्रम

चित्र
 प्रस्तावित ठा.अमरचंद बड़वा चौराहे स्थल पर जयघोष कार्यक्रम : मूर्तरुप रुप लेने मे आये व्यवधान को उदयपुर विकास प्रधिकरण द्वारा मुक्त कराने से संस्थान सदस्यों मे खुशी की लहर संस्थान त्वरित गति से चौराहा विकसित करने का करेगी आह्वान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।  मेवाड़ रियायत के यशस्वी प्रधानमंत्री ठाकुर अमरचंद बड़वा की स्मृति में अशोका पैलेस पर स्वीकृत ठाकुर अमरचंद बड़वा चौराहे पर आज प्रातः 8 बजे ठाकुर अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी ने इस चौराहे से आर.के.सर्कल की ओर का मार्ग खुल जाने की खुशी में जयघोष कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस चौराहे के विकास में कोर्ट के स्टे के कारण आ रही बाधा के अब दूर हो जाने से इस चौराहे का विकास संभव होगा उन्होंने इस बाबत यूडीऐ से शीघ्र कार्य निष्पादन कराने का आह्वान किया । उपाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि संस्थान वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष ठाकुर अमरचंद बड़वा के पांच दिवसीय जन्मोत्सव आयोजित कर ठाकुर बड़वा के विलक्षण कृतित्व के प्रति जागरूकता प्रचारित कर रहा है। बड़वा चौराहे...

ऊर्जा संरक्षण करके भविष्य के जीवन को बचाएं स्काउट गाइड ने ठाना है ऊर्जा को बचाना है

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ______________ ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम ऊर्जा संरक्षण करके भविष्य के जीवन को बचाएं स्काउट गाइड ने ठाना है ऊर्जा को बचाना है राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय संघ दांता द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया श तहसीलदार दांतारामगढ़ ने ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया व ऊर्जा संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली के पश्चात ऊर्जा संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ऊर्जा संरक्षण पर रमेश कुमार सैनी व्याख्याता भौतिक विज्ञान, श्री रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता, फूल मोहम्मद सहायक सचिव स्थानीय संघ दांता, नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब प्रभारी श्रवण लाल कुमावत वरिष्ठ अध्यापक बाय , हनुमान प्रसाद सिंघल सहायक कमिश्नर स्थानीय संघ दांता, रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर दाता, ने अपने विचार व्...

विश्व शांति एवं खुशहाली के लिए दौड़े 4000 से अधिक शहरवासी - जीतो लेडीज विंग की ओर से आईआईएफएल अहिंसा रन का आयोयजन

चित्र
 विश्व शांति एवं खुशहाली के लिए दौड़े 4000 से अधिक शहरवासी   - जीतो लेडीज विंग की ओर से आईआईएफएल अहिंसा रन का आयोयजन   - अहिंसा रन रैली से हुआ महावीर जयंती कार्यक्रमों का आगाज   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जीतो लेडीज विंग उदयपुर की ओर से 31 मार्च रविवार को सुबह 5.30 बजे आईआईएफएल अहिंसा रन का आयोजन राजीव गांधी पार्क से हुआ। जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के कार्यक्रमों को आगाज अहिंसा रन रैली के साथ हुआ। अहिंसा रन में भगवान महावीर के संदेश अहिंसा को जन जन तक पहुंचाने, विश्व शांति एवं खुशहाली के लिए भारतवर्ष के 69जीतो लेडीज विंग चैप्टर एवं भारत के बाहर 29 जीतो लेडीज विंग चैप्टर में एक साथ, एक समय एक ही दिन अहिंसा रन का आयोजन किया। उदयपुर से सभी जाति एवम संप्रदाय के 4000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवम 10 किलोमीटर में रेस में भाग लिया।   10 किलोमीटर की रन में 275 प्रतिभागियों ने राजीव गाधी पार्क, महाकालेश्वर, काला किवाड़, फतहसाग...

देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त

चित्र
 देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त  उदयपुर संवाददाता। खेरवाडा थाना पुलिस ने देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर हथकड शराब जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम एवं आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र राठौड मय टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शनिवार को ग्राम थोबावाडा में अवैध देशी हथकड महुआ शराब बनाने में काम आने वाला कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर 08 लीटर देशी हथकड महुआ शराब जब्त कर शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया। इस मामले में अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार ‌ किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इसके अलावा मौथली मोड पर आबकारी व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 12 लीटर हथकड शरा...

एक अवैध पिस्टल व 2 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
 एक अवैध पिस्टल व 2 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता । सवीना थाना पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक अवैध पिस्टल व 2 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।   जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध आग्नोयास्त्रों के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड के लिये अभियान चलाने के निर्देश प्रसारित किये गये। जिसकी पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन व दिशानिर्देश में फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना मय टीम द्वारा टीम का गठन किया गया जिस टीम द्वारा दिनांक 29.03.2024 को टीम द्वारा दौराने गश्त मुखबिर की सूचना अनुसार सन्त तेरेसा स्कुल के पास तिराहे हाईवे के वहाँ पहुंचे। जहाँ पर एक जवान उम्र लडका पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम हसनैन रजा उर्फ मिनी पिता हमीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी गली नं. 02 रज्जा नगर किशनपोल धाना सुरजपोल उदयपुर बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पेन्ट के ...

लोकगीतों , होली गीतों व राजस्थानी गीतों की धूम

चित्र
 लोकगीतों , होली गीतों व राजस्थानी गीतों की धूम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।  वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड का शनिवारीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट मे आज शाम ऐम पी माथुर की अध्यक्षता व गट्टानी फाउंडेशन के केयर टेकर नीरज गट्टानी के मुख्य आतिथ्य मे सूरजमल पोलवाल ने संचालित किया । क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम मे लोकगीतों, होली गीतों व राजस्थानी गीतों की 24 मनमोहक प्रस्तुतियां हुई । साथ ही मार्च माह मे जन्में आठ उपस्थित सदस्यों व दो नये सदस्यों का सम्मान कर उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की गई । बैंक उज्जीवन स्माल फाईनेंस बैक के ललित सिंघल ने सीनियर सिटिज़न के लिये बैंकिग सुविधाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आहवान किया । अंत मे दिवंगत सदस्य राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया व राष्ट्रगान से कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी ने अल्पाहार लिया।

मेवाड़ टूरिज्म कप का धमाकेदार आगाज

चित्र
 मेवाड़ टूरिज्म कप का धमाकेदार आगाज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2024 के पांचवें संस्करण का धमाकेदार आगाज़ शनिवार को हुआ। शिकारबाड़ी ग्राउंड और फील्ड क्लब मैदान पर मैच खेले गए। आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले मुकाबले में ऑरिका उदयपुर ने ताज होटल को तीन विकेट से हराया। निर्धारित 20 ओवर के इस मुकाबले में ताज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाएं । दी ताज की ओर से जितेंद्र पुरी ने 45 रनों का योगदान दिया। ऑरिका उदयपुर की ओर से राहुल जोशी और फैजी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में निर्धारित लक्ष्य को ऑरिका उदयपुर ने 19.02 पर अर्जित कर लिया। प्रतीक और मोहम्मद साद, ने 29- 29 रनों का योगदान दिया। उत्कृष्ठ खेल के आधार पर ऑरिका उदयपुर के राहुल जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फील्ड क्लब खेल मैदान पर अन्य मुकाबले में उदयपुर इवेंट एलायंस ने निर्धारित 20 ओवर में मनीष जैन के 61 रन तथा फैसल खान के 46 रनों की बदौलत 160 रनों के लक्ष्य निर्धारित किया। बनाएं RTC की ओर से सिद्धार्थ सिंह ने एवं ईशान प्रताप ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। जवाब में RTC ने निर्धारित लक्...

राजस्थान दिवस पर सिटी पैलेस में हुआ व्याख्यान

चित्र
 राजस्थान दिवस पर सिटी पैलेस में हुआ व्याख्यान उदयपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर और इंटेक उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस स्थित फाउण्डेशन के सभागार में "इंटरएक्टिव सेमिनार का आयोजन रखा गया। इंटेक उदयपुर चैप्टर के संयोजक डॉ. ललित पाण्डेय ने उपस्थित श्रोताओं का स्वागत करते हुए वक्ता डॉ. मनीष श्रीमाली और स्वाति जैन का परिचय प्रस्तुत किया और साथ ही राजस्थान के एकीकरण की कुछ खास घटनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह जी के योगदान एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. मनीष श्रीमाली ने स्वतंत्र भारत अखण्ड भारत के स्वर्णिम सपने के स्थान पर विभाजित भारत के इतिहास और उस दौर में किस प्रकार, विभाजन के दंश को आमजन को भुगतना पड़ा से लेकर घटित कई विभत्स घटनाओं और 16 अगस्त 1946 के काले दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही उन्होंने स्वतंत्र भारत में विलय को लेकर महाराणा भूपाल सिंह जी के सफल नेतृत्व पर प्रकाश डाला। महाराणा मेवाड़ अनुसंधान केन्द्र की शोध अधिकारी सुश्री स्वाति जैन ने वर्ष 1930 से लेकर 1955 तक के ...

टाटा मोटर्स ड्राईवर की दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को दिया 10 लाख का चैक

चित्र
 टाटा मोटर्स ड्राईवर की दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को दिया 10 लाख का चैक उदयपुर। टाटा मोटर्स जो कहता है वह कर के दिखाता है और वहीं आज भी किया। वह लगातार अपने ड्राइवरों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। टाटा मोटर्स ने अपनी एक योजनान्तर्गत एक और ड्राइवर के परिवार को सराहनीय समर्थन देते हुए प्रतिष्ठित टाटा डिलाइट कार्यक्रम के माध्यम से 10 लाख रुपये प्रदान किए गए, जो टाटा मोटर्स के वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं की स्थिति में ड्राइवरों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करता है। मृतक रोशनलाल मेघवाल की धर्मपत्नी श्रीमती गीता मेघवाल को लोकेशनाथ चौहान द्वारा सहायता भुगतान का वाउचर प्रदान किया गया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स से पवन मोदी और गौरव शर्मा के अलावा सीके मोटर्स उदयपुर से पीएस शक्तावत, अशोक सोनी और अरविंद सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर वाहन स्वामी सुन्दर लाल पालीवाल भी मौजूद थे।

जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

चित्र
 जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब भारतीय जनता पार्टी जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल जी शर्मा की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया पोलो मैदान रातानाडा में आयोजित हुई नामांकन सभा में भारी जनसैलाब उमड़ा जनसैलाब को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जोधपुर की जनता ने एक फिर से गजेन्द्र सिंह शेखावत को जोधपुर से भारी बहुमत से संसद में भेजने का जनमानस बना लिया है पत्रकार कैलाश चौहान जोधपुर

उदयपुर कराटे महासंघ की कार्यकारिणी का गठन हरीश संावरिया अध्यक्ष,संजू सिंह महासचिव बनें

चित्र
 उदयपुर कराटे महासंघ की कार्यकारिणी का गठन हरीश संावरिया अध्यक्ष,संजू सिंह महासचिव बनें उदयपुर। उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे महासंघ की नवीन कार्यकारिणी का आज व्यवसायी तपन शर्मा के आतिथ्य में नवीन गठन किया गया। जिसमें आगामी सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद पर हरीश कुमार सांवरिया, महासचिव संजू सिंह का निर्वाचन किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नीलमणि पंवार,संयुक्त सचिव किशन सोनवाल, कोषाध्यक्ष पंकज चौधरी,तकनीकी निदेशक ललित वैरागी,आशीष शर्मा,राजू सेन,हेमन्त लोहार, मानसी मेनारिया,ईशान वैष्णव,हर्षित मेनारिया को शामिल किया गया। इस अवसर पर राजस्थान कराटे संघ के महासचिव शिहान अनिल कल्याण ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान आगामी 14 अप्रैल को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता करवाए जाने का निर्णय लिया।

अवकाश में भी खुले रहेंगे निर्वाचन से जुड़े कार्यालय व प्रकोष्ठ बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

चित्र
 अवकाश में भी खुले रहेंगे निर्वाचन से जुड़े कार्यालय व प्रकोष्ठ बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश उदयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर राजकीय अवकाश में चुनाव संबंधी समस्त प्रकोष्ठ खुले रखने व अधिग्रहित कामिर्कों को नियमित उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य में समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को निर्देश दिए है कि वे बिना अनुमति के न तो अवकाश का उपभोग करेंगे एवं न ही मुख्यालय छोडेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 26 अप्रेल एवं मतगणना 4 जून को सम्पन्न होना नियत है। निर्वाचन विभाग को समय-समय पर निर्वाचन संबंधी वांछित सूचना प्रेषित की जानी होती है, अवकाश में भी खुले रहेंगे निर्वाचन से जुड़े कार्यालय व प्रकोष्ठ बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश उदयपुर, 30 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर राजकीय अवकाश में चुनाव संबंधी समस्त प्रकोष्ठ खुले रखने व अधिग्रहित कामिर्कों को नियमित उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य ...

फूल फाग रसिया महोत्सव का आयोजन होगा अशोका पैलेस में

चित्र
 फूल फाग रसिया महोत्सव का आयोजन होगा अशोका पैलेस में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री विट्ठलेशमंडल एवम कुमावत कीर्तनकार भक्त मंडल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान रविवार 31 मार्च को सायं 4 बजे से फूलफाग रसिया का आयोजन अशोका पैलेस शोभागपुरा जुडियो शोरूम के पीछे किया जा रहा है । श्री विट्ठलेश मंडल व कुमावत कीर्तनकार भक्त मंडल मुख्य मनोरथी होंगे । मुख्य अतिथि द्वितीय पीठ श्री विट्ठलनाथ जी मन्दिर के वल्लभकूल वैष्णवाचार्य श्री वागधीश जी महाराज श्री होंगे । रसिया गाने वाले नाथद्वारा से आवेंगे ।

सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा आज से

चित्र
 सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा आज से उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए 31 से 6 अप्रैल तक सेवामहातीर्थ, बड़ी, उदयपुर में शिव महापुराण कथा आयोजित है। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि यह कथाव्यास महंत राधेश्याम व्यास के सानिध्य में होगी। जिसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कथा से जुड़ने की अपील की है।

कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने डी ऐ देने की करी घोषणा*

चित्र
 *कुलपति डॉ अजीत कुमार  कर्नाटक ने डी ऐ देने की करी घोषणा*   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पेन्सिनर्स की समस्यों के समाधान एवं महंगाई भत्ते के लिए धरने के कार्यक्रम का सफल आयोजन। 28 मार्च को एमपीयूएटी के प्रांगण में प्रातः 11 बजे पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धरने का आयोजन किया गया ।पेन्सिनर्स की पूर्व में चली आ रही समस्याओं के निराकरण एवं हाल ही में सरकार द्वारा घोषित दो डी ए के आदेश जारी करवाने के लिए इस धरना प्रदर्शन में करीब 200 पेन्सिनर्स ने भाग लिया।इस सभा को डाॅ सुरेन्द्र भटनागर, पूर्व कुलपती डाॅ उमाशंकर शर्मा, डाॅ सुभाष भार्गव, डाॅ जी एस आमेटा,डाॅ इन्द्रजीत माथुर,डाॅ पी सी कंठालिया, डाॅ जगदीश चौधरी,श्री आर के राजपूत एवं रामेश्वर शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया।सभी ने कुलपति डाॅ अजीत कुमार कर्नाटक से आग्रह किया की शीघ्र ही वित्त नियंत्रक महोदय के साथ सकारात्मक वार्ता कर सभी समस्याओं का निराकरण करें एवं राज्य सरकार द्वारा जारी डी ए के आदेशों को विश्वविद्यालय स्तर पर भी शीघ्र जारी करवायें। इसके बाद कुलपति के बुलाने पर पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनि...

मीठा राम जी मंदिर में फाग उत्सव 3 अप्रैल को

चित्र
 मीठा राम जी मंदिर में फाग उत्सव 3 अप्रैल को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंह द्वारा श्री मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा, उदयपुर  में फागोत्सव 3 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा। मीठा राम जी मंदिर की महंत हर्षिता दास ने बताया कि कार्यक्रम का समय सवेरे 10.15 सुबह से 3 बजे तक रहेगा। जिसमें भजन कीर्तन-भगवती लाल साहू एंड पार्टी तथा अनिता चौबीसा एंड पार्टी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि फागोत्सव ठाकुर जी को - 11.15 सुबह से और महाप्रसाद का समय 2.15 दोपहर से से रहेगा इसी कार्यक्रम में संतो का सम्मान,विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।मुख्य अतिथि - पंडित निर्मल जी वकील साहब होंगे।

राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि चौपाल की 55वीं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन*

चित्र
 *राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि चौपाल की 55वीं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दौसा। राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि चौपाल,दौसा की 55 वीं काव्य गोष्ठी बजरंग मैदान,दौसा पर वरिष्ठ साहित्यकार अशोक दीप के मुख्यातिथ्य, प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह गुर्जर विशिष्ट आतिथ्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार बाबूलाल बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कवि बुद्धि प्रकाश महावर ने सरस्वती वंदना से की। काव्य गोष्ठी में अनिल कुमार गुर्जर एवं उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना को राष्ट्रीय कवि चौपाल सम्मान से सम्मानित किया गया।  डॉ. राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि राष्ट्र की विकास की उन्नति में साहित्यकारों का विषय योगदान है। काव्य गोष्ठी के संयोजक कवि कृष्ण कुमार सैनी ने "राजस्थान पूरा हिन्दुस्तान में महान है" और ‘पूरा होगा संत मुनियों का स्वप्न एक दिन, विश्व गुरु भारत यह पुनः कहलाएगा’........ कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी।  जयपुर से पधारे कवि हितेष कुमार ...

आठ दिवसीय होगा विक्रमोत्सव 2081 बालकराम भक्तों को साक्षात दर्शन देने निकलेंगे भ्रमण पर होगा श्रीराम- शिव, श्रीराम- वेष्णोदेवी, श्रीराम- कृष्ण का मिलन 25 हजार शुभकामना संदेश कार्ड देकर देंगे नव संवत्सर की शुभकामनाए

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति आठ दिवसीय होगा विक्रमोत्सव 2081 बालकराम भक्तों को साक्षात दर्शन देने निकलेंगे भ्रमण पर होगा श्रीराम- शिव, श्रीराम- वेष्णोदेवी, श्रीराम- कृष्ण का मिलन 25 हजार शुभकामना संदेश कार्ड देकर देंगे नव संवत्सर की शुभकामनाए नव संवत्सर के अवसर पर नगर निगम द्वारा दूधतलाई पर होगी भव्य आतिशबाजी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, नगर निगम उदयपुर एवं सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले नव सम्वत्सर 2081 महोत्सव के कार्यक्रमों की घोषणा आज नवनिर्मित चित्तमथ सभागार, आलोक संस्थान हिरण मगरी सेक्टर-11 में पत्रकार सम्मेलन में अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत ने की। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार विक्रम सम्वत् 2081 जो पिंगल और क्रोधी सम्वत् के नाम से जाना जा रहा है इस सम्वत् को प्रभु श्रीराम को समर्पित किया गया है। इसी दृष्टि से उदयपुर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के ब...

देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त

चित्र
 देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त  उदयपुर संवाददाता। खेरवाडा थाना पुलिस ने देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर हथकड शराब जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम एवं आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र राठौड मय टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शनिवार को ग्राम थोबावाडा में अवैध देशी हथकड महुआ शराब बनाने में काम आने वाला कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर 08 लीटर देशी हथकड महुआ शराब जब्त कर शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया। इस मामले में अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार ‌ किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इसके अलावा मौथली मोड पर आबकारी व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 12 लीटर हथकड शरा...

मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न कार्यकर्ता हर घर पत्रक, पीले चावल दे शोभायात्रा में आने का देंगे न्यौता

चित्र
 मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न कार्यकर्ता हर घर पत्रक, पीले चावल दे शोभायात्रा में आने का देंगे न्यौता  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति ओर से आगामी 09 अप्रेल  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष 2081 पर पूरे शहर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं धर्मसभा को लेकर विवेकानन्द नगर के मातृशक्ति कार्यकर्ताओं की बैठक विश्वविद्यालय मार्ग स्थित श्रीराम स्कूल पसिसर व गणेश नगर बस्ती की बैठक छोटी पिपली पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विष्णु शंकर नागदा ने कहा कि  शोभायात्रा, धर्मसभा, कलश यात्रा व डांडिया रास में अधिक से अधिक आमजन एवं महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए कार्यकर्ता हर घर जायेगे और  और उन्हें पत्रक,एवं पीले चावल देकर कर आमंत्रित करेंगे। बैठक को शरद सिंह चौहान,  संयोजक उदयसिंह देवड़ा, डॉ. अलका मुंदडा, किरण तातेड़, रेखा चौधरी, सुमित्रा जोशी ने भी अपने सुझाव दिये।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शेखावत ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये

चित्र
 जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शेखावत ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय मे सुविधाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के पीएमओ बनने के बाद से ही चिकित्सालय में साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष जोर दिया है जिससे चिकित्सालय में अधिक सुधार दिखाई दे रहे हैं ,एवं दिन प्रतिदिन चिकित्सा सेवाओं में भी अधिक सुधार देखने को मिल रहा है। अगर अस्पताल में मरीजों की संख्या देखी जाए तो अस्पताल के लिए यह जगह बहुत ही कम है, उसके बावजूद भी जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अस्पताल में पाटन, खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी तहसील के मरीजों के अलावा दूसरे जिले के मरीज भी दिखाने के लिए आते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने चिकित्सा सुविधा में और अधिक बेहतर सुधार पर ध्यान दिया एवं सभी अधिकारी एवं कर्...

सबरंग कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
 नवकिरण सृजन मंच बीकानेर। साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित संस्थान नवकिरण सृजन मंच द्वारा सोमवार 1 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाये जाने वाले "अप्रैल फूल डे" के अवसर पर हास्य-व्यंग्य सहित सबरंग कवि सम्मेलन का आयोजन गंगशाहार रोड स्थित मरुधर हेरिटेज होटल के विनायक सभागार में शाम 7 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजाराम स्वर्णकार होंगे।अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री मधुसूदन सोनी करेंगे। नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अजय जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के ख्यातनाम कवि और कवयित्रियां हास्य-व्यंग, उत्साह-उमंग से सराबोर विविध रंगों की कविताएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हास्य व्यंग्य कवि बाबूलाल छंगाणी करेंगे

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित हुआ. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

चित्र
श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित हुआ. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, मुख्य अतिथि सुनील कुमार गुप्ता( अध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत), विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर तथा प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने पुष्पा अर्चन कर किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया, विद्यालय में कक्षा अंकुर से लेकर कक्षा 9 व 11 के 2500 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा फल सत प्रतिशत रहा. संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा चतुर्थ के आयुषी गौतम, पंचम के नूर ए आलम, पुष्पेंद्र यादव, कक्षा 6 के परी राठौर, कक्षा 7 के उत्कर्ष, कक्षा 8 के देवांशी ने प्रथम स्थ...

कविता-संग्रह 'रज भारत की चंदन-सी' ... टीकम 'अनजाना'

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा राजस्थान दिवस री घणी घणी बधाइयाँ कविता-संग्रह 'रज भारत की चंदन-सी' ... टीकम 'अनजाना' म्हारो हिवड़ो राजस्थान सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान। जग सूं न्यारो राजस्थान, म्हारो जिवड़ो राजस्थान ।। आ धरती है मीरा री भाया, आ धरती ह वीरां री भाया। शक्ति अर भक्ति री माटी, बस्यो कण-कण में बलिदान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। ढोला-मारू रो ओ देस रे, सबसूं मोटो ओ परदेस रे। खनिजां रो भण्डार भर्यो, नाज करे आखो हिन्दुस्तान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। मक्की मतीरा अर मोठ मिल ह, खीचड़ो अर बाजरा रो रोट मिल ह। इन्दिरा गांधी नहरा सूं, निहाल होग्या अठे किसान। सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। माही-जवाई-राणासागर, अर कोटा बैराज अठे। जण-जण री प्यास बुझावे, बीसलपुर रो बांध अठे ।। उदेपुर है झीलां री नगरी, इण पर म्हाने घणो गुमान। सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। जेपर में दौड़े मेट्रो रेल, धोरां में मिल्यो घणो ही तेल ।। नाम देस में हो रह्यो, अब तो सोनो उगले रेगिस्तान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हा...

लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर के फागोत्सव में हुआ राधाकृष्ण रास

चित्र
 लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर के फागोत्सव में हुआ राधाकृष्ण रास  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी की नवीं साधारण सभा लायंस भवन देवाली में ध्वज वंदना व राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई, जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन राजमल ओस्तवाल ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत सप्ताह आयोजित हुई रीजनल कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब लेकसिटी द्वारा अर्जित सम्मान व पुरस्कार की जानकारी क्लब सदस्यों को दी। क्लब सचिव राजमल ओस्तवाल ने किए गए सेवा कार्यों व आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया।सभा के पश्चात क्लब सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ फागोत्सव में राधाकृष्ण का रास आयोजित किया गया एवं फूलों की होली खेली गई, जिसमें क्लब के उपस्थित सभी समस्त सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की तथा आनंद लिया। क्लब की साधारण सभा के दौरान क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. बी.एस बम्ब लायन, लायन मान सिंह पानगढ़िया, लायन के. एस. पोकरणा, लायन वी सी व्यास, लायन एस. एल. भदादा, लायन अशोक जैन,लायन के एल पूनमिया,लायन केजी मूं...