जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति गोगुंदा का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति गोगुंदा का निरीक्षण उदयपुर, 31 जनवरी। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बुधवार को पंचायत समिति गोगुंदा के कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला परिषद के अतिरिक्त विकास अधिकारी ने राजेन्द्र शर्मा बताया कि जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलक्टर ने सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वित के साथ आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही। उन्होंने महानरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, जार कार्यों को शीघ्र पूरा करने, कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने, बकाया एबीपीएस का कार्य तत्काल कराने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।