संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत--

चित्र
मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!विद्याधर नगर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल के द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व जन जागरण व मतदान संकल्प महाअभियान की शुरुआत कर पोस्टर का विमोचन किया गया! जिसका संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट को बनाया संकल्प महाअभियान के तहत राजस्थान के सभी जिलों में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है!   राजस्थान विधानसभा में अब तक सर्वाधिक 75 परसेंट मतदान ही किया गया हैं!   पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि एक चौथाई से अधिक मतदाता आज भी मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं मतदान हेतु निर्वाचन विभाग लगातार जन जागरण करता है परंतु आम जनता से जुड़ने के लिए समाज के सभी घटकों को एक होकर जन जागरण करने की जरूरत है !  प्रमुख महामंत्री राम स्वरूप जोशी ने बताया गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए आम जन को मतदान करने हेतु सभी को संकल्प पत्र भरने व अधिक से ...

मालवीय नगर में करवा चौथ महोत्सव -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
मालवीय नगर में करवा चौथ महोत्सव -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही सोमवार को  होटल कंनॉट हॉउस मालवीय नगर मे "करवा चौथ महोत्सव" "करवा चौथ के रंग पिया के संग" सीजन 2 निर्मला देवी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं नयी उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दौलत शर्मा की तरफ से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संचालक राहुल सोनी  ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डिंपल पाटोदिया (फाउंडर ऑफ़ विभा क्रिएशन्स ) रानी कोठारी (सीनियर मेंबर ऑफ़ पत्रिका ग्रुप) एवं स्पेशल गेस्ट बसंत जैन रहे।  जिन्होंने कार्यक्रम के सभी पार्टिसिपेन्ट्स को गिफ्ट आइटम एवं सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम मे  सभी महिलाए अच्छे से "सोलह श्रृंगार" करके पधारी एवं सुपरहिटस करवा चौथ गानो पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी और साथ ही कार्यक्रम में "बेस्ट सोलह श्रृंगार" का अवार्ड शालिनी शर्मा  "बेस्ट आउटफिट" का अवार्ड ममता जयसवाल (मॉडल ) बेस्ट करवाचौथ मेहंदी का अवार्ड पहल शर्मा (मॉडल एवं एक्ट्रेस ) बेस्ट पर्सनालिटी पलक कोठारी बेस्ट डांसर अनुप्रिति भार्गव  बेस्ट गायिका का अवार्ड ग...

डॉ के हाथों और उपस्थिति में डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस का पुरस्कार दिया

चित्र
आज , स्थान: कंबन कलौरंगम, पांडिचेरी, सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, कोविकेशन डॉक्टरेट (ऑनर्स) पुरस्कार के अवसर पर, श्री।  सीए अशोक भूमैया राजगिरिवेन को 1..डॉ के हाथों और उपस्थिति में डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस का पुरस्कार दिया गया है।  पी. मैनुअल, संस्थापक और अध्यक्ष, ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, अध्यक्ष, पीपल फोरम ऑफ इंडिया भारत सेवक शामज, 2. माननीय डॉ. के वेंकटेशन, कुलपति- ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, (सेवानिवृत्त) न्यायाधीश, तमिलनाडु, 3.  श्री के. संपतकुमार आई.ए.एस., पूर्व विशेष आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, तमिलनाडु, 4. डॉ. नेगेश्वर राव चिथिराला।  संयुक्त निदेशक, जीएचपीयू, तेलंगाना.5.  प्रोफेसर रंगनायकुलु, माननीय।  म्यांमार के वाणिज्य दूत, चेन्नई, 6. डॉ. एस. शनमुगा सुंदरम, पुलिस अधीक्षक, पांडिचेरी।  7. डॉ. के. वलारमथी, संयुक्त निदेशक, तमिलनाडु और पांडिचेरी जीएचपीयू।

जयपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं, सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा रंगोली बनाई व रैली निकाली गई

चित्र
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संजय नगर बीड डीसीएम अजमेर रोड जयपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं, सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा रंगोली बनाई व रैली निकाली गई सुपरवाइजर अशोक कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या सुनीता जाट व blo  सभी ने स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया सुपरवाइजर अशोक कुमार शर्मा व सभी बीएलओ भाग संख्या 277 से 286 ने सभी ग्रामीणों को अपने मतदान का उपयोग बिना किसी दबाव वह प्रलोभन में आकर अपने स्व विवेक से करने की शपथ दिलाई हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया

स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने रंगोली, मेहंदी बनाकर दिया अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया l

चित्र
श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम हुआ आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत दिलाई गई शपथ स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने रंगोली, मेहंदी बनाकर दिया अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया l लक्ष्मणगढ़ श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम रखा गया l इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया  l कार्यक्रम में भवानी शंकर शर्मा , श्री सुरेश भास्कर स्वीप कॉर्डिनेटर (C. B. O )लक्ष्मणगढ़ , रामचंद्र डूडी( बीडीओ), प्यारेलाल जी स्काउट गाइड (सचिव), प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा मंचासीन रहे l इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर कर मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई l ऋषिकुल विद्यापीठ के स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा रंगोली एवं मेहंदी बनाकर अधिक से अधिक म...

शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया

चित्र
 आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ग्राम पंचायत किशनपुरा के ग्राम किशनपुरा मैं बाल विकास परियोजना अधिकारी गोबिंदगढ़ सूर्य ज्ञान यादव के आदेश अनुसार महिला परिवेक्षक विद्या शर्मा महिला एवं विकास विभाग गोबिंदगढ़ के  सानिध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया इसमें  ग्राम आशिकी कल  नदी वाली जोड़ी बागड़ी सिरसा किशनपुरा रणजीतपुरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता वर्मा उर्मिला जोशी तारा देवी सुशीला देवी सरोज देवी नानावती शर्मा प्रेम देवी शेयर देवी मंजू देवी निर्मला शर्मा ग्रामीण ने भाग लिया

स्काउट प्रतियोगिता रैली का आयोजन*

 *स्काउट प्रतियोगिता रैली का आयोजन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना व उदयपुरवाटी की संयुक्त प्रतियोगिता रैली का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पचलंगी में हो रहा है। रैली के द्वितीय दिवस को एएलटी नाहर सिंह के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। प्रातःकाल व्यायाम, खेल, सेवा के साथ शुभारंभ किया गया। शिविर निरीक्षण पश्चात ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में ट्रूप रिकॉर्ड भाषण, नशामुक्ति, मार्च पास्ट, फर्स्ट एड एवं पोस्टर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। शाम को कैम्प फायर विनोद कुमार शर्मा, अंकुर आनंद शर्मा के उद्घाटन के साथ किया जायेगा। समस्त प्रतिभागिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले ट्रूपों को पारितोषिक किया जायेगा। शिविर अधिपति गिरधारी लाल डांवर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। प्रशिक्षण टीम में छैल बिहारी जाखड़, कैलाश चंद शर्मा, हरिसिंह शेखावत, राधेश्याम शर्मा, सुरेश कुमार, कजोड़ मल आदि रहे। उक्त प्रशिक्षण की जानकारी बसन्ती लाल सैनी गुहाला द्वारा दी गई। जिन्होंने क्वार्टर मास्टर व लेखा शाखा का कार्य सम्भाल रखा है।

निजी स्कूल व कालेज संचालक विभागीय अवकाश सूची के अनुसार अवकाश रखें - जगदीश चन्द्र सक्सेना

चित्र
निजी स्कूल व कालेज संचालक विभागीय अवकाश सूची के अनुसार अवकाश रखें - जगदीश चन्द्र सक्सेना बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने शिक्षण संसथाओं के‌ संचालकों को निर्देशित किया है कि वे विभागीय अवकाश सूची के अनुसार संस्थाओं का अवकाश रखें। शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ शिक्षण संसथायें अवकाश के दिन भी खुली रहती हैं जिस कारण विभागीय आदेशों का पालन करने वाले शिक्षण संसथाओं के‌ संचालकों को अभिभावकों की आपत्ति का सामान करना पड़ता है। यदि विभागीय आदेशों का अनुपालन न करने वाले शिक्षण संसथाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाती है तो बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश उनका सहयोग नहीं करेगी। जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश।

ऊसैहत भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी ने बरसों पुराना लगने वाला रामलीला मेला उसहैत का उद्घाटन फीता काटकर किया

चित्र
 ऊसैहत भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी ने बरसों पुराना लगने वाला रामलीला मेला उसहैत का उद्घाटन फीता काटकर किया मौका भले ही रामलीला उद्घाटन का था लेकिन भाजपा नेता ने इसे सीधे तौर पर लोकसभा का चुनाव का आगाज बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जनसभा को संबोधित करते हुऐ मंच से भाजपा में रहकर भारतीय जनता पार्टी को हराने वाले यह कहने वाले कि भाजपा यहां नहीं है उन पर निशाना साधते हुऐ कहा लोकसभा चुनाव में उसहैत नगर से शहर से भाजपा को बहुत बड़ी जीत होगी इससे पूर्व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ककराला चौराहे पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख आतेद्र विक्रम सिंह का भव्य स्वागत किया और पैदल रोड शो निकाल उसहैत के राजा कालसेना बाबा का आशीर्वाद लेकर दर्जनों जगह जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं और उसहैत की जनता में जोश भरा और आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा को भव्य बड़ी जीत का बिगुल फूंक दिया।  कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा आर्य रामलीला कमेटी मेला का सही आयोजन इसलिए होत...

आम आदमी प्रत्याशी डॉ .संजय बियानी ने अपनी मां के आर्शीवाद से प्रारम्भ की चुनावी यात्रा

चित्र
 आम आदमी प्रत्याशी डॉ .संजय बियानी ने अपनी मां के आर्शीवाद से प्रारम्भ की चुनावी यात्रा      जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.संजय बियानी ने जन-जन की बात सुनने व उन्हें अपनी बात बताने के लिए जनसंपर्क रैली व प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया। इसका प्रारम्भ करने से पहले उन्होनें अपनी मां पुष्पा बियानी और बड़े भाई डॉ. राजीव बियानी के पैर छूकर चुनावी रण क्षेत्र में सफल होने के लिए आर्शीवाद लिया, और सभी की शुभकामनाओं के साथ अंबाबाड़ी स्थित अपने प्रधान चुनावी कार्यालय का विधिवत्त रूप से शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होनें कालवाड़ रोड कांटा चौराहा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से लेकर अंबाबाड़ी तक विशाल रैली निकाली । इसके उपरांत डॉ. संजय बियानी ने अपनी टीम के साथ जनसम्पर्क का कारवा शुरू किया , और विद्याधर नगर के कई वार्ड में जाकर लोगों से मुलाकात कर सभी की सम्सयाओं को सुना।  मौके पर उन्होनें कहा कि मैं भी एक आम आदमी हूुं और बिना किसी मिलावट के सच्ची बात के साथ आप सभी का साथ देने के लिए तैयार हूं। इसीलिए हम प्रयास करेंगे की मुद्दों का...

खिलाड़ी खुशी पूनिया ने कजाकिस्तान को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया

चित्र
 जयपुर एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023मै 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जिसमें राजस्थान की मात्र खिलाड़ी खुशी पूनिया ने कजाकिस्तान को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया जो यह फाइनल 3 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा

भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी ने दी " जैन संतो और श्रद्धालुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी, जैन समाज में भारी आक्रोश "

भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी ने दी " जैन संतो और श्रद्धालुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी, जैन समाज में भारी आक्रोश " --- 28 अक्टूबर को गुजरात के जूनागढ़ की सभा ने दी महेश गिरी ने साधु का भेष धारण कर दी थी धमकी, जैन समाज की मांग पर 3 दिनों में नही हुई कोई कार्यवाही --- केंद्र और गुजरात सरकार को जैन समाज की चेतावनी, अगर कार्यवाही नही हुई तो होगा भाजपा का पूर्ण बहिष्कार जयपुर। जैन समुदाय और दत्तात्रय समुदाय में गुजरात के जूनागढ़ में स्थित श्री गिरनार पर्वत को लेकर लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद आए दिन कोई ना कोई घटनाक्रम देखने को मिलते है, जिसमें सभी घटनाएं केवल जैन साधुओं और श्रद्धालुओं पर ही होती देखी जाती है, भले ही वर्ष 2013 का मुनि प्रबल सागर महाराज पर कातिलाना हमला हो या फिर जैन श्रद्धालुओं के साथ मार पिटाई का मामला हो, आए दिन यह घटनाक्रम देखने को मिलते है। किंतु इस बार का ताजा मामला शनिवार 28 अक्टूबर का है जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए जैन समाज को ...

सिलिकोसिस रोकथाम के लिए नीमकाथाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
 सिलिकोसिस रोकथाम के लिए नीमकाथाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया  पाटन।कृष्ण कुमार सैनी धांधेला पाटन। सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र द्वारा नीमकाथाना में सिलिकोसिस रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन नीमकाथाना माइनिंग एवं क्रशिंग वेलफेयर सेवा समिति के सौजन्य से किया गया जिसमें सहायक खनि अभियंता नीमकाथाना के साथ नीमकाथाना माइनिंग एवं क्रशिंग वेलफेयर सेवा समिति के पदाधिकारी , समस्त सदस्य, खान मालिक , माइंस मैनेजर , समेत माइंस पर कार्यरत टेक्निकल स्टाफ भी शामिल हुआ । खान सुरक्षा निदेशक डॉ सत्यनारायण ने खान पर बरती जाने वाली सावधानियां एवं सिलिकोसिस नाम की बीमारी से बचने के लिए जरूरी समाधान व उपाय बताएं ।इस दौरान खान निदेशक के साथ उप निदेशक रजनीश, सहायक खान अभियन्ता अमिचंद ,समिति के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी ,उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, खान मालिक भवानी शंकर शर्मा, मनोहर चौधरी, पीयूष मेगोतिया, श्रेय मोदी , सुनील अग्रवाल, डा.अंकुश, ऋषभ, पुनीत एवं माइंस मैनेजर के एस डांगी ,ए के पांडे , मिश्रा , जगदीश  पोरवाल , सुमेर  ,झाला , प्रहलाद व्यास सहित टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहे।शिविर...

भामाशाह परिवार द्वारा श्रीमतीजमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को कंबल वितरित किए

चित्र
 भामाशाह परिवार द्वारा श्रीमतीजमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को कंबल वितरित किए  पाटन।कृष्ण कुमार सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भामाशाह परिवार  हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ के  द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं के लिए कंबल भिजवाए हैं। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम को  ध्यान में रखते हुए भामाशाह परिवार द्वारा बालिकाओं हेतु भिजवाए गए कंबलों को सोमवार को वितरित कर दिए गए हैं। वहीं भामाशाह परिवार ने  कस्बे के असहाय लोगों के लिए भी कंबल वितरित करवाए  हैं। भामाशाह परिवार द्वारा 1014 कंबल भिजवाए गए थे जिसमें 630 कंबल बालिकाओं को एवं बाकी असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए किए हैं। वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन द्वारा बच्चों को खेल एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई में अधिक ध्यान रखते हुए निरंतरण आगे बढ़ाने, मोबाइल का कम उपयोग करने की बात कही, कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा, सुरेश दास, संजय ...

पचलंगी में स्काउट गाईड शिविर का उद्धघाटन

चित्र
 पचलंगी में स्काउट गाईड शिविर का उद्धघाटन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ नीम का थाना तथा उदयपुरवाटी सयुक्त प्रतियोगिता शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी के खेल मैदान में गिरधारी लाल डावर व नाहर सिंह के सानिध्य में दिनाक 30/10/2023 से 03/11/2023 तक आयोजित की जा रही है जिस में नीम का थाना स्थानीय संघ व उदयपुरवाटी के 400स्काउट गाईड हिस्सा ले रहे है।आज प्रथम दिवस को स्थानीय शिविर की सामान्य जानकारी व परिचय करवाया गया। झंडा रोहन के साथ ही शिविर का उद्धघाटन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विनोद शर्मा, विघुत अभियंता चौमू, व श्रीमती उर्मिला आनंद शर्मा रहे। श्री अंकुर आनंद शर्मा  ने शिविर के भोजन तथा अन्य सभी व्यवस्था की। शिविर संचालन समिति में झेलबिहारी जाखड़,कैलाश चंद शर्मा,हरी सिंह शेखावत,राधेश्याम शर्मा,विजय सिंह,भवर लाल मीना, चिरंजी लाल शर्मा , सरिता बाई, भागूराम कुमावत, दर्शना , सुरेश कुमावत, उपस्थित रहे। शिविर की उक्त जानकारी बंसीलाल सैनी घुहला ने जन तंत्र के आवाज के प्रत्रकार को प्रदान की।स्काउट्स वर्तमान में सच्ची देश भक्ति के साथ सेवा करता है

आम आदमी प्रत्याशी संजय बियानी ने किया जनसंपर्क एवं कार्यालय शुभारंभ

चित्र
 आम आदमी प्रत्याशी संजय बियानी ने किया जनसंपर्क एवं कार्यालय शुभारंभ विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय बियानी ने कालवाड़ रोड कांटा चौराहा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से जनसंपर्क की शुरूआत की इसी दौरान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चार महिला दीक्षार्थियों ने दीक्षा ग्रहण की जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ते हुए अंबाबाड़ी में विशाल रैली निकाली गई रैली के बाद संजय बियानी ने अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत्त शुभारंभ किया विधिवत कार्यालय शुभारंभ के दौरान संजय वियानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा में इस बार मुद्दों का चुनाव होगा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का   सबसे बड़ा मुद्दा सैटेलाइट अस्पताल का है सैटेलाइट अस्पताल की मांग वर्षो से चली आ रही है लेकिन वहां किसी का ध्यान नहीं है पिछले कुछ दिनों पूर्व एक लेटर वायरल हुआ था जिसमें विधायक महोदय नरपत सिंह राजवी कह रहे थे कि सैटेलाइट अस्पताल हमने पास कराया है और कांग्रेस से सीताराम अग्रवाल कह रहे थे कि यह सैटेलाइट अस्पताल हमने पास कराया है नतीजा यह निकला कि आज तक जमीन...

पूर्व भाजपा सांसद ने जैन साधुओं और यात्रियों के सर काटने की दी धमकी ....

चित्र
पूर्व भाजपा सांसद ने जैन साधुओं और यात्रियों के सर काटने की दी धमकी .... जैन समाज में आक्रोश, प्रधानमंत्री और गुजरात सरकार से मांग तत्काल हो गिरफ्तार जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली से 2014-19 तक सांसद रहे महेश गिरी इन दिनों साधु भेष धारण कर गुजरात स्थित जूनागढ़ के गिरनार पर्वत पर दत्तात्रय की सेवा में लगे हुए है, गिरनार पर्वत जैन श्रद्धालुओं का भी तीर्थ स्थल है, पर्वत के अधिकार को लेकर लंबे वर्षो से जैन और दत्तात्रय समुदाय में लड़ाई चल रही है जिसका आजतक ना गुजरात सरकार ने कोई समाधान निकाला है और ना ही केंद्र सरकार ने कोई समाधान निकाला है। जैन समाज का कहना है गिरनार पर्वत जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ स्वामी की निर्वाण स्थली है जो महाभारत काल में अपनी तप और आराधना के लिए इस पर्वत पर आए थे और इसी पर्वत से उन्हे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी, ठीक इसी तरह दत्तात्रय समाज भी अपना अधिकार जमाते है और पर्वत पर स्थापित चरण स्थली को दत्तात्रय की स्थली मानकर ना केवल जैन श्रद्धालुओं के साथ बुरा बर्ताव करते है बल्कि उनसे पैसे, सामग्री छीनकर उनके साथ मार-पिटाई भी करते है वर्ष 2013...

बंगाली समुदाय के लोगों ने धूमधाम से किया लक्खी पूजा*

चित्र
 *बंगाली समुदाय के लोगों ने धूमधाम से किया लक्खी पूजा*   जयपुर | शरद पुर्णिमा के दिन विशेष रूप से माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है | शरद पुर्णिमा पावन पर्व है | जयपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुमित्रा मजूमदार ने बताई कि बंगाली समुदाय के लोग कोजागरी लक्खी पूजा के नाम से मनाते हैं | शरद पूर्णिमा के दिन मंडप में माँ लक्ष्मी की पॖतिमा को स्थापित कर बडी धूमधाम से पूजा करते हैं | दिनेश सेन ने कहा की इस दिन भगवान सत्यनारायण को भी पूजा करते हैं | कहा जाता हैं कि इस दिन माँ लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और सभी भक्तों को मनोकामना पूर्ण करती हैं | इस दिन पूजा करने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा पॖाप्त होती हैं |इस दिन विशेष पकवान बनाए जाते हैं |आरती के बाद पॖसाद वितरण किया गया | रविवार को माँ लक्ष्मी की पॖतिमा को कानोता बान्ध विसर्जित किया गया | 

कांग्रेस की उप प्रधान अनिता कसाणा सोमवार को भाजपा का दामन थामेंगी

चित्र
 कांग्रेस की उप प्रधान अनिता कसाणा सोमवार को भाजपा का दामन थामेंगी पाटन ---ग्राम पंचायत जीलो के अंतर्गत आने वाली पोसवालों की ढाणी निवासी श्रीमती अनिता पत्नी विजय सिंह  जो वर्तमान में पाटन--पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी की उप प्रधान हैं, वे कांग्रेस की रीति नीति , व गलत गतिविधियों से असंतुष्ट होकर भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर एवं भाजपा के हाल ही में सारथी बने करण सिंह तंवर बोपिया के सानिध्य में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगी। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उप प्रधान अनिता गुर्जर, राजू गुर्जर, अशोक गुर्जर अपने निज निवास स्थान पर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगी। उप प्रधान अनिता गुर्जर के  ससुर मुखराम कसाणा साफ सुथरी छवि के हैं तथा करण सिंह तंवर बोपिया के नजदीकी हैं। ग्राम पंचायत जीलों में उनकी अच्छी पकड़ है ऐसी स्थिति में वे अन्य सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे। उप प्रधान  प्रतिनिधि अशोक गुर्जर के अनुसार ----अशोक गुर्जर ने बताया कि पूर्व में करण सिंह तंवर के कहने पर ही कांग्रेस पार्टी में ...

विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड की दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होगी- स्वामी

चित्र
 लोकतंत्र ज्योति यात्रा के लिए कैंडल मार्च किया विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड की दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होगी- स्वामी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत स्काउट एंड गाइड के द्वारा मतदान जागरूकता के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलेक्टर  सीकर सौरभ स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक सीकर परिश देशमुख द्वारा हरी झंडी दिखा कर मार्च को शुरू किया ।  जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सीकर ने आम जन से कैंडल मार्च के माध्यम से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि  स्काउट और गाइड आंदोलन के सदस्य बहुत ही शानदार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं मतदाता जागरूकता के लिए और आव्हान  किया कि मतदान के दिन जिले के सभी स्काउट गाइड सदस्य बढ़कर के वृद्ध जनों एवं दिव्यांग जन को सहयोग प्रदान करें । अधिकारियों ने कैंडल जलाकर दीप उत्सव एवं मार्च का शुभारंभ किया ।दीप उत्सव एवं मार्च  सांवली रोड पर स्थित मारू पार्क से लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए  रानी सती सर्किल पहुंची वहां पर स्काउट ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैलीराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना व उदयपुरवाटी की स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली वह द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 23 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंकी मैं आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में स्काउट गाइड गतिविधियों की प्रतियोगिता वह प्रशिक्षण होंगे नगर भ्रमण में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे उक्त प्रतियोगिता वह प्रशिक्षण के भामाशाह श्री अंकुर आनंद शर्मा होंगे।

प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन आज दिनांक तक जारी

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास नाहरगढ़ अभ्यारण का रास्ता निकालने को लेकर वन विभाग व प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन आज दिनांक तक जारी है प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता मीठा लाल समोटा ने बताया कि 7 सितंबर 2023 से हमारा अनिक्षित कालीन  धरना चल रहा है जो मंदिर कमेटी के निर्देश के बाद ही उठाया जाएगा तथा कमेटी की मांग पूरी होने तक ही धरना जारी रहेगा

अभिनेत्री सायली विजय ढवन ने दील की बात बताया फिल्म में अच्छा काम करने मोका मिला*

चित्र
 *अभिनेत्री सायली विजय ढवन  ने दील की बात बताया  फिल्म में अच्छा काम करने मोका मिला* संवाददाता मुंबई आरती घुले   बहादुर और बेहद होशियार अभिनेत्री है।वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहती है। कला के प्रति बहुत ही जिद्दी और मेहनती है।  उनके परिवार के सदस्यों को उनकी कला के बारे में पता चला, और उन्होंने अभिनय के इस क्षेत्र में उनका समर्थन किया। उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन अपने माता-पिता के विश्वास के कारण आज वह एक अभिनेत्री के रूप में अपनी कला, अपने जुनून को प्रस्तुत कर सकती हैं।  मराठी फिल्म घमंड की शूटिंग चल रही है।  आपकी तरह हमने भी अपनी वेब सीरीज, डेथ शॉर्ट फिल्म, श्रेष्ठ कोन शॉर्ट फिल्म, नारली चाल स्किट बनाई है और किसी भी भूमिका के लिए काम करने के लिए तैयार हैं और बुद्धिमत्ता की सराहना की जानी चाहिए। उनका मुख्य लक्ष्य अपनी कला को प्रस्तुत करना है और वह वर्तमान में खूब चर्चे में है। और बहुत बडे दिग्गज कलाकारो का भी आशिर्वाद इस कलाकारा के साथ है। इस के अनुसार जीवन मै ऐसी मेहनती और होशियार व्यक्तित्व स...

मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता

चित्र
 मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता  पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-हाल ही में भाजपा से टिकट की मांग की दौड़ में शामिल रही भाजपा नेता शहीद वीरांगना कविता सामोता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मैंने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट की मांग की थी, परंतु संगठन द्वारा हमें टिकट नहीं देकर हमारे साथ न्याय नहीं किया है।इसके लिए संगठन जिम्मेदार है। सामोता ने बताया कि या तो संगठन ने मुझे योग्य नहीं समझा या फिर संगठन ने जानबूझकर नीमकाथाना की जनता के साथ धोखा  किया है, फिर भी मैं लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करती रहूंगी। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से मैंने शहीद वीरांगना कोटे से टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिला। संगठन द्वारा टिकट नहीं देने का मतलब मैं पूर्ण रूप से योग्य नहीं थी, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने पार्टी की बगावत शुरू कर दी है। मैं कल भी भाजपा में थी और आज भी भाजपा में हूं।संगठन द्वारा प्रेम सिंह बाजोर को टिकट दिया गया है, हम इनका सहयोग कर इनको विधानसभा में भेजेंगे।

जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार

चित्र
जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर की आठ विधानसभा सीटों में से जैन समाज के उम्मीदवारों ने सांगानेर, मालवीय नगर, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों में की थी, किंतु अब तक दोनों दलों द्वारा जारी सूची को देख संपूर्ण जयपुर जैन समाज में आक्रोश फैल गया है और अब दोनों दलों का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। दरअसल जयपुर में सर्वाधिक संख्या में जैन समाज मालवीय नगर, सांगानेर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र रहता है। जैन समाज के अनुसार मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के लगभग 65 हजार से अधिक मतदाता है, सांगानेर में भी लगभग 50 से 55 हजार मतदाता है, किशनपोल में 30 से 35 हजार मतदाता है। संख्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी रखी थी। किंतु भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने जैन समाज को केवल वोट डालने तक सीमित रख दिया है। लेकिन इस बार संपूर्ण जैन समाज एकजुट होकर दोनों द...

अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की

चित्र
चोमू आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को एसडीएम चोमू के आदेश अनुसार आष्टी कला ग्राम मैं प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल सबल और महिला पर्यवेक्षक गोविंदगढ़ विद्या शर्मा के सानिध्य में मतदान बूथ पर मानव श्रृंखला बनाकर संदेश रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की गई श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस रैली में रामबाबू रेवड़ बाबूलाल रोज मूलचंद यादव सुपरवाइजर चौथमल रोज ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी नरेंद्र सिंह डूडी जय भगवान जी शुभकरण सिंह शंकर वर्मा प्रफुल्ल सिंह रिठारवाल मंजू शर्मा नैना सैनी मोहन सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी नैनावती शर्मा माया देवी सुनीता देवी पुष्पा देवी सुनीता स्वामी मोहनी देवी एवं ग्रामीण जन और स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया

ब्राह्मण समाज को सर्वाधिक टिकट देने वाली पार्टी को ही वोट देगा --

चित्र
 ब्राह्मण समाज सर्वाधिक टिकट देने वाली पार्टी को ही वोट देगा --   कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! विद्याधर नगर, गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान, जयपुर के युवा अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया ब्राह्मण समाज किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा पार्टी की सदस्यता लेने से समाज का वोट उस पार्टी को नहीं मिलेंगे!  पंकज पचलंगिया ने कहा ब्राह्मण समाज ने इस बार मानस बना लिया है कि समाज उस पार्टी को वोट देगा जो सबसे ज्यादा ब्राह्मण समाज को टिकट देगी  कांग्रेस सरकार में सर्वाधिक ब्राह्मणो को मंत्रिमंडल में जगह दी गई राज्य मंत्री एवं उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी ब्राह्मण समाज से रहे सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड,आर्थिक पिछड़ा आयोग का गठन किया ब्राह्मण समाज किसी भी व्यक्ति विशेष से बंधा हुआ नहीं है कि उसके कहने पर पार्टी को वोट दिया जाएगा ब्राह्मण समाज जो भी पार्टी सर्वाधिक रूप से ब्राह्मणों का भला करेगी उसे सार्वजनिक रूप से खुले में वोट देगा!  भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने सबसे ज्यादा किसी समाज का तिरस्कार किया था तो वह ब्राह्मण समाज था समाज के वरिष्ठ नेताओं का अपमान हो राजस्थान ब्राह्मण महासभा के...

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में किया गया उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शशि कुमार शर्मा विभाग अध्यक्ष व्याकरण जगतगुरू रामानंद आचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ने खेलों को ईमानदारी से खेलने पर बोल दिया खेलों का आयोजन करवाने वाले लोग बहुत कम है इस आयोजन में सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ सदा आगे रहता है जसवंतगढ़ का महाविद्यालय सभी गतिविधियों में आगे रहता है यहां के संस्थापक यहां के ट्रस्टी संस्कृत की सेवा कर रहे हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव कृष्ण गोपाल बिहानी ने राजस्थान प्रदेश से आई टीमों का स्वागत किया प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहानी ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ आयोजन के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है यह हमारा सौभाग्य है की जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने...

माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव* *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |*

चित्र
 *माँ दुर्गा की आराधना के बाद खेला सिंदूर उत्सव*   *बंगाली महिलाओं ने किया धुनुची डांस, एक- दूसरे के चेहरे पर लगाया सिंदूर |*  जयपुर | जयपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में पांच दिनों तक दुर्गा मां की आराधना करने के बाद मंगलवार विजयादशमी को बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर बोरोन की परंपरा निभाई । अर्चना सेन ने बताई कि मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले बंगाली समाज ने बडी धूमधाम से सिंदूर उत्सव मनाया। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी | पूर्णिमा राय व रूमवा कबीराज ने कहा की बंगाली समाज का दुर्गा पूजा पर्व बंगाल से आए थे पुजारी और मूर्ति कलाकार | परम्पराओं के अनुसार महिलाओं ने एक-दूसरे के गाल व माथे पर सिंदूर लगाकर बधाई दी। इसके बाद मां दुर्गा को विदाई दी। बंगाली समाज में पति की लंबी उम्र व खुशहाल परिवार की कामना के लिए सिंदूर खेलने की परंपरा है

गांवड़ी मे तंवरावाटी राजपूत समाज ने मनाया परम्परागत रूप से दशहरा

चित्र
 गांवड़ी मे तंवरावाटी राजपूत समाज ने मनाया परम्परागत रूप से दशहरा पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-तंवरावाटी राजपूत समाज ने मंगलवार को ग्राम बल्लमदासपुरा में मंगलवार को परम्परागत रूप से दशहरा पर्व हर्ष उल्लास से मनाया । तंवरावाटी   राजपूत  समाज की ग्राम इकाई गांवड़ी के तत्वाधान में मनाए गए दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह तंवर भूदोली  रहे । समाज के गणमान्य लोगों ने रघुवीर सिंह तंवर भूदोली को साफा व माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया । समारोह मे समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया ,हर वर्ष की तरह शस्त्र पूजा से शुरू किए गए पर्व को संबोधित करते हुए रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने कहा कि उनके पास  जयपुर में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा का कार्य है जो अब अपने बेटों को सौंपकर समाज सेवा के लिए आया हूं।मैं आपको वचन देता हूं अपना बचा हुआ समय  तन मन धन से आजीवन  नीमकाथाना की जनता की सेवा करूंगा । आगे उन्होंने कहा कि नीमकाथाना को लोगों ने ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बना रखा है जो अब नहीं चलेगा । सभा मे मौजुद सैकड़ो समाज बन्धुओं ने तंवर से चुनाव लड़ने का आग्र...

धोद के स्काउट गाइड ने मतदान जागरूकता रैली निकाली

चित्र
 *धोद के स्काउट गाइड ने मतदान जागरूकता रैली निकाली * राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का हाथी टीबा बगीची में चल रहा द्वितीय, तृतीय सोपान व टोली नायक प्रशिक्षण शिविर में स्वीप कार्यक्रम कि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें धोद के उपखंड अधिकारी कुणाल राड़ एवं प्रभारी कमिश्नर स्काउट व सीबीईओ सीताराम खारिया ने मतदाता जागरूकता संबंधी मानव श्रृंखला बनाकर सपथ दिलवाई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे विभिन्न गली मौहल्लों में रैली की सामाजिक लोगों ने सरहाना करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करने का निश्चय किया। इस मौके पर स्काउट सीओ बसन्त कुमार लाटा हुकमसिंह थालौड़ सचिव पुरुषोत्तम चेजारा सहायक सचिव बाबूलाल मीना, महावीर प्रसाद बीसू, मुकेश कुमार बलवीर सिंह जुगल किशोर सुभाष चन्द्र ओमप्रकाश रैगर गाइड विंग से सुनीता जोशी निर्मला माथुर कमला पुष्पा सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह चतुर्भुज कुमावत, लालचंद सिमार, कालीचरण कुमावत, मूलचंद कुमावत, प्रभू लाल, किशन लाल एवं बनवारी तूनवाल भी रैली में उपस्थित रहे।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी की माता का निधन मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद डांगी ने जताया शोक

चित्र
 नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी की माता का निधन मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद डांगी ने जताया शोक  आबूरोड। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी एवम पार्षद सुमित जोशी की माता के अस्मिक निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोडासरा और सासद नीरज डांगी ने जताया शोक जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी नेताओं ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और पार्षद सुमित जोशी से दूरभाष पर बात कर अपनी-अपनी संवेदना प्रकट की साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से भेजे पत्र मे पूरे परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुःख प्रकट किया सांसद नीरज डांगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने भी पार्षद सुमित जोशी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी के माताजी के निधन पर शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदनाए व्यक्त की इस अवसर पर आज शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जैन समाज के पोपट जैन मुस्लिम समाज के सदर सलीम खान पूर्व सदर दिलावर खान हाजी वजीर खान नूर मोहमद वैष्णव समाज के प्रवीन वैष्णव गौड़ समाज के भगवानदास शर्मा कमल मिश्रा गोपाल शर्मा पार्षद रमेश वैष्ण...