मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत--
मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!विद्याधर नगर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल के द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व जन जागरण व मतदान संकल्प महाअभियान की शुरुआत कर पोस्टर का विमोचन किया गया! जिसका संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट को बनाया संकल्प महाअभियान के तहत राजस्थान के सभी जिलों में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है! राजस्थान विधानसभा में अब तक सर्वाधिक 75 परसेंट मतदान ही किया गया हैं! पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि एक चौथाई से अधिक मतदाता आज भी मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं मतदान हेतु निर्वाचन विभाग लगातार जन जागरण करता है परंतु आम जनता से जुड़ने के लिए समाज के सभी घटकों को एक होकर जन जागरण करने की जरूरत है ! प्रमुख महामंत्री राम स्वरूप जोशी ने बताया गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए आम जन को मतदान करने हेतु सभी को संकल्प पत्र भरने व अधिक से ...