संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रींगस आज बाबा श्याम की नगरी श्रीखाटुश्याम जी (सीकर ) राजस्थान मे हारे के सहारा के दर्शनो के लिए श्याम भक्तों का जनसैलाब उमड़ा

चित्र
 रींगस   आज बाबा श्याम की नगरी श्रीखाटुश्याम जी (सीकर ) राजस्थान मे हारे के सहारा के दर्शनो के लिए श्याम भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है साथ ही श्याम भक्तों ने ब्रह्म मुहूर्त में खीर एवं चूरमा का भोग लगाकर श्याम भक्तों को प्रसाद वितरण किया

अध्यापिका कविता सोनी को *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड से* *नवाजा*

चित्र
 *कुशलगढ़ 30 अप्रैल* *अध्यापिका कविता सोनी को *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड से* *नवाजा* न्यू बाल विद्या भवन में उत्सवी माहौल में परिणाम घोषित किया गया व स्कूल में टॉप पर रहे बच्चों को व सर्वश्रेष्ठ टीचर का सम्मान किया गया कुशलगढ़ बाल वीर न्यू बाल विद्या भवन मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय ए रिजल्ट कार्यक्रम को 100 की तरह मनाया गया संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जाधव सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्था प्रधान जाधव ने कहा कि रिजल्ट वर्षभर बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है  सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों का संस्था प्रधान ने शील्ड को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड कविता सोनी* को संस्था प्रधान ने शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी राजेंद्र प्रजापत धूल सिंह धामा मनीष धोती महेश कुमार खड़िया नरसिंह देवदा सुशील डामोर दिव्या सेन सीमा प्रजापत मोनिका प्रजापत संगीता सोनी कमरुन्निसा मकरानी पूजा प्रजापत तनीषा प्रजापत तैयब भाई सिंधी आयुषी राठौड़ मैं कविता सोनी को माला पहनाकर स्वागत किया

देश के प्रत्येक पत्रकार को मिलें चिकित्सा, शिक्षा, पारिवारिक बीमा, पेंशन - काले -वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन

चित्र
 देश के प्रत्येक पत्रकार को मिलें चिकित्सा, शिक्षा, पारिवारिक बीमा, पेंशन - काले -वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन सिरोही। देशभर के पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंता करने वाले एक मात्र वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में देशभर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले तमाम पत्रकारों के हितों को लेकर आवाज को बुलंद की। ऐसे में संगठन ने आव्हान किया है कि देश के प्रत्येक पत्रकार को चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान, सेवानिवृत्त पर ग्रेच्युटी, पेंशन, पारिवारिक बीमा देने को लेकर अहम फैसला किया है। इधर पत्रकारों के पूरे परिवार स्वास्थ्य को लेकर संगठन स्तर पर महाराष्ट्र के सभी जिलों में फिल्ड कार्य करने वाले पत्रकारों के परिवारजनों का बीमा कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम किया। सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, अरूणाचल, केरल, सहित कई राज्यों से पत्रकारों ने शिरकत कर शोभा बढाई। वॉइस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले ने पत्रकारों को संबोधित करते...

पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जन्मदिन मनाया

चित्र
 जय हिंद कांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर चंद (अशोक गौड़) की भानेज मोनिका गौड और पायल गौड के जन्मदिन के उपलक्ष में (भेसोदामंडी) मैं आज दिनांक 29/4 /2023 को पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें राधा गोड,पायल गौड, मोनिका गौड,अंतिमा गौड, प्रीति गौड़, लक्ष्य गौड, महेश गौड़ सभी ने परिंडे बांधकर पायल व मोनिका का जन्मदिन मनाया गया

जिला सीकर के 264 अध्यापक का अध्यापकों ने स्काउट गाइड का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया

चित्र
 जिला सीकर के 264 अध्यापक का अध्यापकों ने स्काउट गाइड का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो से जारी आदेश अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के विभिन्न स्थानीय संघ दाता धोद फतेहपुर , रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ , पलसाना,सीकर शिवसिंहपुरा श्रीमाधोपुर रींगस नीम का थाना पाटन अजीतगढ़ खंडेला, शिशु रानोली, थोई,के तत्वावधान में जिला सीकर के नए अध्यापक एवं अध्यापकों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान करने की दृष्टि से बिगनर्स कोर्स के आयोजन किये जिसमें 11 कब मास्टर हेतु, 143 स्काउट मास्टर, चार रोवर लीडर हेतु , दो फ्लॉक लीडर, 102 गाइड कैप्टन, 2 रेंजर लीडर हेतु कुल 264 नए अध्यापक अध्यापिका , प्राध्यापक ने भाग लिया । यह संभागीय आगामी 5 मई से होने वाले बेसिक कोर्स में विभिन्न स्थानों पर साथियों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे     आज नए शिक्षकों को स्काउट गाइड आंदोलन क्या है आंदोलन का सिद्धांत आंदोलन का इतिहास स्काउट गाइड के प्रभाग ,योग्यता प्रशिक्षण के बढ़ते चरण, पोशाक, प्रार्थना, झंडा गीत ,सहित विभिन्न विषयों का...

गोविन्द ठाकुर बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष*

चित्र
 *गोविन्द ठाकुर बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव केबिनेट मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस एव प्रदेस अध्यक्ष एव सांसद प्रिंस राज एव युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार जी ने जयपुर निवासी गोविन्द ठाकुर को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा मे राजस्थान प्रदेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया इसी के साथ गोविन्द ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे राजस्थान मे पार्टी का विस्तार किया जाएगा

महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़ गहलोत सरकार की वापसी का स्पष्ट संकेत :- जोशी

चित्र
 महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़ गहलोत सरकार की वापसी का स्पष्ट संकेत :- जोशी आबूरोड। राजस्थान सरकार के निर्देश पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी, पूर्व वार्डपंच रणवीर सिंह राठौड़, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहम्मद आदि ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगे कैंपों में पहुंचकर आम जनता को फॉर्म भर और जानकारी देकर राहत कार्यों में मदद कर राहत पहुंचाई इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर मैं उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट है कि गहलोत सरकार एक बार पुनः सत्ता में वापसी करेगीमहंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान मैं चनार गांव मैं लगे कैंप में भी नगर अध्यक्ष जोशी की अगुवाई में सहकारी समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी हाजी वजीर पठान रणवीर सिंह राठौड़ नूर मोहम्मद पार्षद सुनील खोत अजली जोशी नीलोफर बानो और सुमित जोशी ने अपनी सेवाएं देकर उपस्थित आमजन...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शिक्षकों की दी स्काउटकी प्रारंभिक जानकारी *जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शिक्षकों की दी स्काउटकी प्रारंभिक जानकारी  *जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स*  झुंझुनू, 29 अप्रैल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिले के 11 स्थानों पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले के 11 स्थानों में 251 स्काउट मास्टर एवं 198 गाइड कैप्टन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें अलसीसर ब्लॉक से 42, चिड़ावा ब्लॉक से 25 पिलानी ब्लॉक से 45 ,खेतड़ी ब्लॉक से 56, सिंघाना से 25 ,नवलगढ़ से 61,उदयपुरवाटी से 59,झुंझुनू से 20, बुहाना से 28, मंडावा से 32 सूरजगढ़ से 53 संभागियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सी ओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि जिले में बिगनर्स कोर्स संचालन हेतु टीम बनाकर कार्य किया गया जिसमें अलसीसर में सीबीईओ राजेन्द्र सिंह खीचड़, रामचंद्र मीणा एवं विकास चंद्र, मंडावा में जयचंद भढ़िया, नवलगढ़ में सीबीई ओ अशोक शर्मा, रामअवतार सबलानिया ,शिव प्रसाद ...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के छात्र अस्मित शर्मा को जईई मेन्स के प्रथम प्रयास में मिली सफलता*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल स्कूल की एक और उपलब्धि* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के छात्र अस्मित शर्मा को जईई मेन्स के प्रथम प्रयास में मिली सफलता* *संस्था के अध्यक्ष विकास चूड़ीवाला एवं सचिव संगीता चूड़ीवाला ने दूरभाष पर दी बधाई* *लक्ष्मणगढ़* नगर की सुनाम धन्य संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के कक्षा 12 विज्ञान विषय के छात्र अस्मित का जईई मेन्स के पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की है *इस अवसर पर ऋषि कुल विद्यापीठ में छात्र के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में छात्र को मेडल पहनाकर माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय ऋषि कुल विद्यापीठ एवं ऋषि कुल स्कूल के विज्ञान विषय के अध्यापकों एवं संपूर्ण स्टाफ के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया* इस अवसर पर ऋषि कुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि ऋषि कुल विद्यापीठ के सभी छात्र मेहनत और लगन से प्रयास करें और सफलता प्राप्त करें इस अवसर पर स्कूल विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा सीमा शर्मा चांदनी शर्मा मोंटेशरी विभागाध्यक्ष संजना...

निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक बने  नगर निगम वाले जिलों में दो प्रेक्षक तैनात  मतदान के लिए 29 अप्रैल को जिलों में पहुंच जाएंगे प्रेक्षक  37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बने  विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक बने  आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक बने  एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिश...

जन अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा, करूंगा नगर का विकास- कमलापति जायसवाल*

चित्र
 *जन अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा, करूंगा नगर का विकास- कमलापति जायसवाल* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पट्टी नगर पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ तूफानी दौरा करके मिलने जुलने का दौर तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पट्टी नगर पंचायत में पिछले चुनाव में सेकंड पोजीशन पर रहने वाले निर्दल प्रत्याशी कमलापति जायसवाल लोगों के बीच में पहुंचकर जन समर्थन मांग रहे हैं । उनके भाई पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चुनाव में अपने भाई को जिताने की लोगों से अपील कर रहे हैं । कमलापति जायसवाल का कहना है कि जनता का आशीर्वाद स्नेह और उनका प्यार हमेशा हमें मिला है। पट्टी नगर को सुविधाओं से लैस करके लोगों को सहूलियत देना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है हमारी पहली प्राथमिकता जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है तथा पट्टी नगर को विकास का अमलीजामा पहनाना है उन्होंने कहा की पट्टी नगर में आम जनमानस सभी से अपना दुख दर्द व्यक्त नही कर पातान्हि लेकिन हमें सभी वर्गों का भरपूर सहयोग और साथ मिल...

*समाजसेवी राकेश बडगोती अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित*

चित्र
 *समाजसेवी राकेश बडगोती अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित* जयपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद गिरीश कुमार संधी ने  समाजसेवी राकेश बडगोती को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया। संधी ने विश्वास जताया कि इस वृहद संगठन को बडगोती जैसे अनुभवी, कर्मठ एवं समाज सेवा में समर्पित महानुभावों की आवश्यकता है । संधी ने कहा कि मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि बडगोती इस दायित्व को ग्रहण करके संगठन को और सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंच 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव।* *शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकालेंगे रैली।** *4 मई को शहीद स्मारक पर प्रदेश पदाधिकारी में 33 जिलों के जिलाध्यक्ष देंगे सांकेतिक धरना **

चित्र
  **प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंच 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव।*   *शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकालेंगे रैली।**   *4 मई को शहीद स्मारक पर प्रदेश पदाधिकारी में 33 जिलों के जिलाध्यक्ष देंगे सांकेतिक धरना **   *5 मई से 13 मई तक जिला मुख्यालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन एवं सभाएं ।*  जयपुर , 27 अप्रेल पंचायती राज संस्थाओं के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों पर किए जा रहे कुठाराघात के विरोध में प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंचों ने 20 अप्रैल ,2023 से चल रहे आंदोलन को और अधिक तेज करने का निर्णय किया है। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान की सरकार विगत 3 वर्षों से पंचायती राज संस्थाओं एवं उनके चुने हुए जनप्रतिनिधियों को लगातार कमजोर करने का काम कर रही है ।  राजस्थान की सरकार ने सबसे पहले तो पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं करवाए तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के स्थान पर अधिकारियों को प्रशासक के रूप में लगाकर हमारे प्रशासनिक हितों पर कुठाराघात किया गया ।  उसके पश्चात विगत तीन वर्षो से केंद्र व रा...

महंगाई राहत कैंपों में दिख रहा हर वर्ग, हर तबके का उत्साह - 5 दिन में जयपुर जिले में जारी हुए 8 लाख 16 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

चित्र
 महंगाई राहत कैंपों में दिख रहा हर वर्ग, हर तबके का उत्साह - 5 दिन में जयपुर जिले में जारी हुए 8 लाख 16 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जयपुर, 28 अप्रैल। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए और जनता से जुड़ी 10 बड़ी योजनाओं का लाभ मिशन मोड पर दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंपों में कतारें देखी जा रही है। वहीं, सरकार की ओर से भी हर दिन कैंपों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। शुक्रवार को 2 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड किये गए वितरित जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार कोे जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को 2 लाख 975 गारंटी कार्ड जारी किये गए हैं। विगत 5 दिनों में जयपुर जिले में कुल 8 लाख 16 हजार 558 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 7 हजार 901, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 35 हजार 485, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 755, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नप...

कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कहा- एक मंच से मिल रहा सरकार की 10 योजनाओं का लाभ

चित्र
 कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कहा- एक मंच से मिल रहा सरकार की 10 योजनाओं का लाभ उदयपुर, 27 अप्रैल/राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा राज्य सरकार के बचत, राहत और बढ़त के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप हेतु नियुक्त जिला समन्वयक, जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेत्री कामिनी गुर्जर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया और यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज दोपहर में नगर निगम और यूआईटी में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप में पहुंची गुर्जर ने सभी स्टाल्स का निरीक्षण किया और यहां पर लोगों को पंजीयन के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को राहत देने के लिए एक मंच से सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ऐसे में कैंप में आने वाले हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर उन्होंने कई लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए और एक साथ कई योजनाओं का पात्र बनने की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद अरूण टा...

ऋषिकुल में शताब्दी समारोह शुभारंभ। कार्यक्रम हुआ आयोजित*

चित्र
 *ऋषिकुल में शताब्दी समारोह शुभारंभ। कार्यक्रम हुआ आयोजित*  लक्ष्मणगढ़। नगर की सुनामधन्य प्राचीन शिक्षण संस्थान *श्री ऋषिकुल विद्यापीठ* की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर *शताब्दी समारोह* का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के सलाहकार *शिक्षाविद गिरधारी लाल शर्मा ने की।*  आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रधान *डॉ. रेखा शर्मा* ने अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि उक्त समारोह आगामी दिसंबर माह तक वृहद रूप से मनाया जाएगा। छात्रा खुशी शर्मा,भरत शर्मा एवं वेदांत पुजारी ने संस्कृत में श्लोक एवं शिव तांडव श्रोत सुनाकर यह साबित कर दिया कि आधुनिक अंग्रेजी शिक्षा के साथ साथ ये संस्कृत भाषा में भी दक्ष हैं। इस अवसर पर विद्यालय विभागाध्यक्ष *श्रीमती सुमन शर्मा चूड़ी वाला परिवार की पीढ़ियों व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया 100 हाथ से कमाओ और हजार हाथों से दान करो* की प्रवृत्ति को अपनाते हुए संस्कृत,संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए काम किया। *पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं संस्था की कर्मठ शिक्षि...

सीकर जिले के होनहार स्काउट रोनित जोगानी व रोवर गुलाब चंद कुमावत राष्ट्रीय स्तर पर MOP (मैसेंजर ऑफ पीस) स्टार अवार्ड से सम्मानित

चित्र
 सीकर जिले के होनहार स्काउट रोनित जोगानी व रोवर गुलाब चंद कुमावत राष्ट्रीय स्तर पर MOP (मैसेंजर ऑफ पीस) स्टार अवार्ड से सम्मानित  भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड के लिए देशभर से 65 युवा और वयस्क स्काउट -गाइड, रोवर रेंजर , यूनिट लीडर, का चयन किया गया ! जिसमें सर्वाधिक संख्या में राजस्थान के 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया! सीकर जिले से रोनित जोगानी (विद्याश्रम स्कूल पोलो ग्राउंड सीकर) व गुलाब चंद कुमावत (मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर) को सम्मानित किया गया! इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन स्टेट हेडक्वार्टर उड़ीसा के सभागार में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का संचालन अमर क्षेत्री जॉइंट डायरेक्टर बीएसजी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली ने किया! इस कार्यक्रम में मुख्य डॉ श्री राजकुमार कौशिक सर( डायरेक्टर भारत स्काउट गाइड मुख्यालय नई दिल्ली) श्री के.पी मिश्रा (राज्य मुख्य आयुक्त उड़ीसा व उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड) अमरजीत शर्मा( नेशनल कमिश्नर नेशनल हेड क्वार्टर) मधुसूदन शर्मा (असिस्टेंट इंटरनेशनल कमिश्नर) मौजूद रहे!  कार्यक्र...

बेज़ुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए

चित्र
 मुरलीपुरा , जयपुर में पार्थ चौधरी पुत्र श्री संदीप कुमार ने अपने दादा जी श्री मोहर सिंह सेवानिवृत्त एवं दादी जी भतेरी देवी की प्रेरणा से बेज़ुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए है | इनकी देखभाल की माता संगीता चौधरी एवं भाई जिवराज इसकी देखभाल करेंगे|

बेखौफ दबंगों को नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर लीलापुर थाना क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोली ।

चित्र
 ब्रेकिंग प्रतापगढ़...  सुभाष तिवारी लखनऊ बेखौफ दबंगों को नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर लीलापुर थाना क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोली । युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के सीने और अन्य जगहों पर लगी है गोलियां ।  घटना की सूचना होते ही लीलापुर थाने के भारी पुलिस बल तैनात सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी  युवक की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज किया रेफर । रानीगंज में टेंट हाउस का कारोबार करता है घायल अशोक वर्मा  मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के लखपेड़ा का

निर्दल प्रत्याशी यश प्रताप सिंह बिट्टू के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह ने संभाला मोर्चा, प्रचार-प्रसार पर दे रहे जोर*

चित्र
 *निर्दल प्रत्याशी यश प्रताप सिंह बिट्टू के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह ने संभाला मोर्चा, प्रचार-प्रसार पर दे रहे जोर* सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी। अभी तक चुनावी माहौल में चल रही सियासी हवाओं के बीच गुरुवार को यश प्रताप सिंह बिट्टू के पक्ष में उनके पिता तथा पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह ने उनका साथ देना शुरू कर दिया । पट्टी नगर की गलियों में लोगों से यश प्रताप सिंह बिट्टू के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए वह दिखाई दिए जिससे सियासी पारा बढ़ने लगा अब तक सियासी समीकरण बड़ा बदलाव नजर आने लगा है। पट्टी नगर पंचायत चुनाव में सबसे अधिक चर्चा इस बात की थी कि यश प्रताप सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में आने से भारतीय जनता पार्टी एवं सपा पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई थी। गुरुवार को सियासी पारा तक चल गया जब उनके पिता राकेश सिंह उर्फ पप्पू पट्टी नगर की गलियों में अपने सुपुत्र यश प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने लगे ऐसे में इस बात की भी चर्चा होने लगी की अब चुनावी सरगर्मी में बदलाव हो चुका है कहीं ना कहीं बड़ा फेरबदल हो सकता है।

सेमिनार एवं करियर काउंसलिंग आयोजित की गई

चित्र
 निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित जे. वी. एम. सी. सै. स्कूल के प्रांगण में आज PW ( physics wallah ) की ओर से एक भव्य ओपन सेमिनार एवं करियर काउंसलिंग आयोजित की गई । इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड मंजु शर्मा , जागृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संरक्षक राजेंद्र शर्मा , डायरेक्टर भरत शर्मा , प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह चौधरी , व्याख्याता भौतिक विज्ञान रवि शर्मा, व्याख्याता रसायन विज्ञान रश्मि शर्मा ,नमिता अग्रवाल, अश्विनी शर्मा (डायरेक्टर भूमिजा स्कूल) , सविता शर्मा( इनचार्ज मोरल नॉलेज) , कल्पना शर्मा (सीनियर एजुकेटिव एंजेल्स एकेडमी) , रानू खंडेलवाल (व्याख्याता एंजेल्स एकेडमी) , विनोद शर्मा (उपाध्यक्ष विप्र सेना झोटवाड़ा), कृष्णा चौधरी एवं समस्त जागृति परिवार , विद्यार्थी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान PW की टीम ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं , किस तरह उन्हें अपना अध्यन करना चाहिए। उन्होंने जेईई, नीट एवं बहुत से अलग अलग परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्...

शहरी नरेगा योजना में घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत् पर गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच पालिका से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब कर किया जब्त

चित्र
 शहरी नरेगा योजना में घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत् पर गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच पालिका से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब कर किया जब्त उपखंड अधिकारी आबूरोड़ भीचर , अधिशासी अभियंता नगर परिषद सिरोही बोरा एवं कोषाधिकारी सिरोही अलका सिंह ने संयुक्त रूप से शुरू की जांच प्रथम दृष्टया पाई गई गड़बड़ , तकनीकी अधिकारियों पर गिर सकती है गाज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना नगर पालिका आबूरोड में कांग्रेसी नेता एवं नगर पालिका पार्षद भवनीश बारोट की शिकायत पर जिला कलेक्टर सिरोही द्वारा गठित की गई 3 सदस्य उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस जांच के लिए और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आबूरोड से सम्बन्धित संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड तलब किया प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड में भारी काँट छाँट पाए जाने पर शहरी नरेगा से संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है कमेटी संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर जल्द ही जिला कलेक्टर को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर सकती है और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर सकती है । उल्लेखनीय है कि नगर पालिका पार्षद...

महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा

चित्र
 महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा                                              ब्यूरो चीफ/दिनेश मेघवाल  पाली। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दुजाना गाँव में चल रहे बचत_राहत_कैंप में केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा जानता से रूबरू हो कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर एक नागरिक तक कैंप के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले निम्बाडा ने उपस्थित लोगों से रजिस्ट्रेशन करवाने के फ़ायदे बताये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह जी देवल , विकास अधिकारी सोहन लाल जी डारा, तहसीलदार, रानी उप प्रधान शीला सिंह, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस नेता मूलशंकर ओझा, भोमाराम मीणा, मनोहर सिंह, शंकरलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा, सहित जनप्रतिनिधि गण एव भारी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।

पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा होगा आंदोलन

चित्र
 पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा होगा आंदोलन पाटन(के के धांधेला):-। पत्रकार आज के समाज का चौथा स्तंभ माना जाता है तथा पत्रकार का कार्य आमजन और प्रशासन को सच्चाई से रूबरू कराना है। सरकार और विभिन्न न्यायालयों द्वारा भी पत्रकार की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाते रहे है, लेकिन दातारामगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री राहत कैंप में पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर सुरक्षा गार्ड द्वारा उनके मोबाईल छीनवाकर शिविर में हुई अवस्थाओं को लेकर बनाये गये वीडियों डिलीट करवाए गए। इससे पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों में खासा रोष व्याप्त हैं। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन की राजस्थान इकाई के नेतृत्व में पाटन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को देकर दात्तारामगढ उपखंड अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि महंगाई राहत शिविर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज जैसे ही उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को हुआ तो अव्यवस्थाओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच प्रतिनिधि रतनल...

प्रख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद श्री कृष्ण ब्रह्मलीन

चित्र
प्रख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद श्री कृष्ण ब्रह्मलीन  बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के आंवला प्रभारी पंकज गुप्ता के पिताजी श्री कृष्ण का कल देहावसान हो गया, आज उन्हें भूतेश्वर मोक्षधाम आंवला में पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। श्री कृष्ण अनिल मैमोरियल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक सदस्य थे। समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जगदीश चन्द्र सक्सेना, सुरेश कुमार यादव,डा क़दीर अहमद, अधिवक्ता अभय भटनागर, अधिवक्ता पंकज कुमार सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना,डा सुरेश रस्तोगी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता,के के शर्मा, उमाकांत मौर्य, नवीन कुमार ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की सद्गति व उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति सहन करने हेतु प्रार्थना की।

5परिढै बेजुबान पक्षियों के पानी पीने हेतु बन्धवाये

चित्र
 आज दिनांक 26अप्रेल 2023को जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ के बीरम (विक्रम)जी जिला सहायक प्रदेश अध्यक्ष महोदय के द्वारा जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन में (परिढे बन्धवाये पक्षी बचाओ) अभियान के तहत बीरम जी व उनके बच्चे दिवांस किट्टू द्वारा 5परिढै बेजुबान पक्षियों के पानी पीने हेतु बन्धवाये जयहिंद जय भारत

स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ से मिला इंटक प्रतिनिधि मंडल

चित्र
 स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ से मिला इंटक प्रतिनिधि मंडल श्री गंगानगर–स्थानीय विधायक राजकुमार गोड से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से संबंध बिजलीघर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की इसमें विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई विद्युत विभाग में स्थानीय समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष सुनील जी ने विधायक महोदय को अवगत कराया इस दौरान विधायक महोदय ने प्रभाव से उक्त समस्याओं का हल कर करवा दिया, वहा मोजूद किसान कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष बलकरन बरार से भी बातचित हुई इस पर उन्होंने कहा कि इंटक हमारा अग्रिम संगठन है हम एक दुसरे के बीना अधूरे है कल की मुलाकात में उपाध्यक्ष सुप्रीत कुकरेजा कार्यकर्ता कश्मीरी लाल मोजूद रहे।

कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार

चित्र
 कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार  कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के वार्षिक बजट 2023 के बचत, राहत व बढ़त के लक्ष्य को साकार करने के लिए सोमवार 24 अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू हुए महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन कोटपूतली ब्लॉक में लगातार दुसरे दिन भी 08 स्थानों पर बदस्तुर जारी रहा। मंगलवार को यहाँ 7882 परिवारों ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान का लाभ उठाया। सोमवार को करीब 5126 परिवारों ने योजनाओं में अपना पंजीयन करवाया था। इस प्रकार दो दिन में 13008 परिवारों ने दस योजनाओं में अपना पंजीयन करवाकर महँगाई से राहत पाई एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। हालांकि क्षेत्र में आयोजित हो रहे कैम्पों में आ रही भीड़ के लिए गर्मी से राहत के लिए कोई व्यवस्थायें नहीं किये जाने के समाचार भी मिले है। वहीं दुसरी ओर नगर परिषद भवन पर पंजीयन करवाने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़...

कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को

चित्र
 कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  स्थानीय नगर परिषद् द्वारा कोटपूतली के मास्टर प्लान 2011-31 व रियासतकालीन (खेतड़ी रियासत) के नक्शे अनुसार सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए की जा रही कार्यवाही के विरूद्ध दुकानों व भवन मालिकों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई अब आगामी 15 मई को होगी। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में हाईकोर्ट में लम्बित याचिकाओं पर नगर परिषद की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार जवाब प्रस्तुत किये गये थे। जिस पर परिवादी अधिवक्ताओं की ओर से समय मांगा गया था। जिसके बाद कई बार न्यायालय में हड़ताल व अन्य कारणों के चलते सुनवाई स्थगित होने के कारण तारिख दी जा रही थी। विगत 31 मार्च को हुई सुनवाई में याचीगण अधिवक्ता ने जवाब अध्ययन व अपना पक्ष रखने हेतु समय मांगा था। जिस पर 25 अप्रैल मंगलवार की तारिख तय की गई थी। मंगलवार को भी सुनवाई को स्थगित करते हुए प्रकरण में अग्रिम तिथि 15 मई नियत की गई है। उल्लेखनीय ह...

100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 58 हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

चित्र
 जयपुर ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान धरपकड़  100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 58 हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, विभिन्न प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों, स्टेडिंग वारन्टियों, असामाजिक तत्वों व अपराधियों को सोशियल मीडिया पर लाईक, शेयर व फॉलो करने वाले बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान धरपकड़ चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस प्रदेश भर में जिला स्तर पर यह अभियान मासिक रूप में चला रही है। अभियान के तहत मंगलवार को एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में डीएसपी गौत्तम कुमार, कोटपूतली एसएचओ मांगे लाल, पनियाला एसएचओ लक्ष्मी नारायण, सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह व प्रागपुरा एसएचओ सवाई सिंह आदि की टीम के साथ करीब 100 पुलिसकर्मियों के जाप्ते ने मंगलवार अल स...

दसवीं पुण्यतिथि मनाई

चित्र
 स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ (सीकर) मुख्यालय पर आज दिनांक 25/04/2023 को जाने माने शिक्षाविद् ,स्काउटिंग के लिए समर्पित ,समाजसेवी सांवर शर्मा (भाई साहब ) की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई ।इस अवसर पर रामनिवास जी शर्मा मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,रामनिवास जी राजोतिया , स्थानीय संघ सचिव प्यारे लाल नायक ,बलवीर सिंह , स्थानीय संघ प्रधान अर्जुन लाल जी वर्मा ,सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्यारे लाल जी पुनिया व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये और सांवर शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थानीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया।