संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया

चित्र
 निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया पाटन।(के के धांधेला):-निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने मंदिरों में जाकर फल, फ्रूट,दुध,चीणी एवं ठंडे पानी की मटकी चढ़ाई को कहीं गायों को चारा खिलाकर पुण्य का कार्य किया गया। बुधवार को जगह-जगह लोगों को कुछ न कुछ बांटते हुए देखा गया। धर्म शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन किए गए पूजन व दान पुण्य से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आज के दिन व्रत रखने से सभी तीर्थों पर स्नान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। नीमकाथाना रोड पर सुबे सैनी द्वारा टेंट लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को तरबूज खिलाएं वही स्काउट गाइड द्वारा शरबत पिलाया गया। इस दौरान शिव कुमार चौधरी, राजेश सैनी, देवेंद्र सैनी, संदीप सैनी, बाबू सैनी, वैभव प्रताप सिंह, हिमांशु राज सिंह, रामनिवास सैनी एवं स्काउट गाइड्स ने अपनी सेवाएं दी।

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमआयोजित

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमआयोजित  *नन्ही जवान बोली नशे से करो परहेज*  झुंझुनू, 31 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।  इस अवसर पर अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर आम जन को संदेश दिया कि नशे से दूर रहना ही मानव हित के लिए स्वास्थ्य कर है।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि नशा नाश की जड़ है, हमें नशा नहीं करना चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने निबंध ,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है, अतः नशे से दूर रहे एवं अपनी आने वाली पीढियां को सुरक्षित रखें ।इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर नशा नहीं करने हेतु संकल्प पत...

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- डॉ बुटोलिया

चित्र
 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- डॉ बुटोलिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के ऑल में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉ रमेश बुटोलिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश पुरोहित रिटायर्ड अधिकारी विद्युत विभाग, उमेश माथुर सीकर नागरिक परिषद कोलकाता, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी आयोजित की गई, विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे, तंबाकू के विरुद्ध अभियान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलवाले गई व अतिथियों का स्वागत किया उसके साथ ही तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डॉ रमेश बूटोलिया ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि यदि जीवन को स्वस्थ रखना है ...

निर्जला एकादशी पर स्काउट गाइड सदस्यों ने रसना पिलाई

चित्र
निर्जला एकादशी पर स्काउट गाइड सदस्यों ने रसना पिलाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में जयप्रकाश एवं अनिता चौधरी के सौजन्य से राधा-कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर के पास निर्जला एकादशी पर रसना पिलाने का कार्यक्रम शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर, रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव स्काउट गाइड लक्ष्मणगढ़, डॉक्टर एन डी मिश्रा , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने जल सेवा का शुभारंभ किया।     इस पवित्र दिवस को स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं अभिरुचि केंद्र सदस्यों ने जनसाधारण एवं राहगीरों को तपती धूप में प्रातः 11:00 से 2:00 तक रसना पिलाकर शानदार कार्य किया ।   इस अवसर पर जिले भर में चल रही जल सेवाओं की जानकारी प्रदान की। शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी  माध्यमिक शिक्षा सीकर ने कहा कि स्काउट गाइड के सदस्य पूरे गिरीश में काल में ग्रीष्म काल में शानदार कार्य कर रहे हैं जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है मैं आज के भामाशाह है जयप्रकाश चौधरी एवं अनिता चौधरी को भी काफी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया...

चोमू त्रिपोलिया बाज़ार में व्यापार मंडल की तरफ से निर्जला एकादशी पर शरबत की व्यवस्था की गई थी जिसमे वामिका को शरबत पिलाते हुए

चित्र
 वामिका पुत्री चंद्र प्रकाश वर्मा कोटड़ी भीलवाड़ा  चोमू त्रिपोलिया बाज़ार में व्यापार मंडल की तरफ से निर्जला एकादशी पर शरबत की व्यवस्था की गई थी जिसमे वामिका को शरबत पिलाते हुए

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस* *भामाशाहों के सहयोग से ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड़ केसरिया कंवर मंदिर के पास लगाई गई पाइनएप्पल जूस की स्टाल* *लक्ष्मणगढ़* आज 31 मई 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा सुबह 10:00 बजे निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस पिलाया गया *ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड केसरिया कंवर मंदिर के पास पाइनएप्पल जूस की स्टाल लगाई गई और राहगीरों को ठंडा शीतल जूस पिलाया गया* ट्रस्ट के द्वारा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह रहा कि *आमजन को आज की युवा पीढ़ी को निर्जला एकादशी के बारे में अवगत करवाना था क्योंकि सनातन धर्म में निर्जला एकादशी भी एक बड़ा पर्व होता है इस दिन अनेक प्रकार के दान पुण्य किए जाते हैं बहुत से युवाओं को निर्जला एकादशी महापर्व के बारे में ज्ञान नहीं होता है क्योंकि आज का युवा सिर्फ पाश्चात्य संस्कृति की ओर दौड़ रहा है हिंदू संस्कृति सनातन धर्म का आज के युवा को ज्ञान हो इसी...

महंगाई राहत शिविरकिशन मानपुरा

चित्र
 आज दिनांक 31 मई 2023 को किशन मानपुरा पंचायत पर महंगाई राहत शिविर श्रीमान विकास अधिकारी महोदय श्री भागीरथ जी मीणा और सरपंच श्री हरदेव जी देवें दा की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री सुर ज्ञान सिंह जी यादव के सानिध्य में 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया श्रीमती विद्या शर्मा महिला पर्यवेक्षक ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव डॉ शिखा मील द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए 35 कुर्सियां दी गई भामाशाह श्री प्रकाश चंद्र मीणा द्वारा 30 प्लेट 30 चम्मच 30 कॉपी की पेंसिल और श्री फूलचंद जी कुमावत द्वारा 30 से लेट 30 बढ़ते के पैकेट दिए गए इस कार्यक्रम में मंजू मावलिया पुष्पा कुमारी स्वाति देवी मंजू देवी उर्मिला शर्मा ने भाग लिया

चौमू सदर बाजार व्यापार मंडल द्वारा निर्जला एकादशी को हर वर्ष की भाती को राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा की।

चित्र
 चौमू सदर बाजार व्यापार मंडल द्वारा निर्जला एकादशी को हर वर्ष की भाती को राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा की।

मुख्यमंत्री की चिकित्सा जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत “जनता क्लीनिक “का शुभारंभ

चित्र
 निर्जला एकादशी के सुअवसर पर वार्ड नंबर 19 लक्ष्मी नगर निवारू रोड पर माननीय मुख्यमंत्री की चिकित्सा जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत “जनता क्लीनिक “का शुभारंभ श्रीमति मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान ,दीपक जांगिड़ कोऑर्डिनेटर PCC ,हरेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा कांग्रेस, हाकिम सिंह जी ,श्रीराम जी शर्मा ,गोपालजी भारद्वाज ,विनोद जी शर्मा, प्रहलाद जांगिड़ ,उमेश शर्मा ,राजेश अत्री के कर कमलों द्वारा किया गया , वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र के लिए आम जनता की लंबे समय से माँग थी जो श्रीमति मंजू शर्मा के अथक प्रयासों से पूर्ण हुई .कार्यक्रम में महिला शक्ति एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बगड़ियो की ढाणी ग्रामपंचायत सरगोठ (रींगस) में श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय रामायण पाठ एवम भंडारे का आयोजन

चित्र
 बगड़ियो की ढाणी ग्रामपंचायत सरगोठ (रींगस) में श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय रामायण पाठ एवम भंडारे का आयोजन पूर्व सरपंच श्रीमती मोहनी देवी, यजमान श्री अर्जुन जी एवम समस्त बगड़िया परिवार द्वारा करवाया जा रहा है, आचार्य श्री रोहित जी उपाचार्य श्री विनोद जी शर्मा छोटा गुड्डा ब्रह्मा पं श्री दिनेश जी आभावास , पं श्री राहुल जी जयपुर पं श्री राहुल जी सिरसली के द्वारा विधि विधान से पूजार्चना करवा के रामायण पाठ आरम्भ किया गया, पूर्णाहुति कल 1 जून को 11:15 बजे की जायेगी । श्री हनुमान जी महाराज का श्रृंगार श्री अशोक जी सोनी गोविंदगढ़ ने किया ।12: 15 से प्रभु इच्छा तक कन्या प्रसादी के उपरान्त भंडारा प्रसादी शुरू की जायेगी।।।

निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रूह अफजा का शरबत पिलाया गया

चित्र
 निर्जला एकादशी को शरबत की सेवा की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा 17 मई 2023 से निरंतर चल रही है आज निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रूह अफजा का शरबत पिलाया गया रूह अफजा वह चीनी के भामाशाह श्री रामचंद्र जी जाखड़ वार्ड पार्षद वह ओम प्रकाश जी मैं पोतिया द्वारा व्यवस्था की गई जल सेवा में गिरधारी लाल डामर राधेश्याम शर्मा दामोदर प्रसाद टेलर सुभाष चंद शर्मा लालचंद सोनी कैलाश चंद शर्मा दिलीप कुमार तिवारी महेंद्र कुमार शर्मा सिरोही श्रीमती सरोज शर्मा श्रीमती रुचिका शर्मा गर्वित शर्मा व 3 रेंजर्स 40 स्काउट्स ने सेवाएं दी जल सेवा हेतु भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण जांगिड़ द्वारा शीतल जल करने हेतु प्रतिदिन 4 बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शरबत व चीनी हेतु भामाशाह पूर्ण सहयोग कर रहे हैं शरबत पीकर रेल के यात्री सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की जल सेवा शिविर 24 जून के 2023 निरंतर चलेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी

मित्र मंडल द्वारा सनीचर जी के मंदिर के पास ठंडाई पिलाने का कार्यक्रम कल

चित्र
 जयपुर शहर की इंदिरा बाजार मैं निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर मित्र मंडल द्वारा सनीचर जी के मंदिर के पास ठंडाई पिलाने का कार्यक्रम कल दिनांक 31 जून 2023 को रखा गया है

भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जीतकर भी रेवदर की जनता को जो लाभ 20 वर्षो में नही दिए लेकिन मैं उन 75 हजार वोटों का सम्मान करते हुए कार्य कर रहा हु :- सांसद डांगी

चित्र
 भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जीतकर भी रेवदर की जनता को जो लाभ 20 वर्षो में नही दिए लेकिन मैं उन 75 हजार वोटों का सम्मान करते हुए कार्य कर रहा हु :- सांसद डांगी जो काम भाजपा जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उसे भी मैं जनसेवा मानकर पूरा कर रहा हूं :- डांगी आबूरोड। आबूरोड में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि जो काम भाजपा जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उसे भी मैं जनसेवा मानकर पूरा कर रहा हूं यह बात सांसद डांगी ने स्थानीय महावीर टॉकीज रोड पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा से बने करोड़ों रुपए की लागत के रोडो के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कही स्थानीय अग्रवाल कॉलोनी अंबेडकर कॉलोनी रेलवे कॉलोनी महावीर टॉकीज रोड साईं विहार कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों और तहसील कार्यालय रोड फरिश्ता कॉलोनी रोड आईडीबीआई बैंक के समीप के रोड एचजी स्कूल रोड की रोड़ो का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंसा पर राज्य की गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत करवाया है जिसके कार्य पूर्ण होने पर कल उद्घाटन समारोह में पहुं...

टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित  पाटन -----जगन्नाथ दीवान राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा सर्वोच्च परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान अमर सिंह मीणा द्वारा समारोह में बताया गया कि विद्यालय के कक्षा 12 कला वर्ग में उपखण्ड नीमकाथाना में राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च अंक 92% प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सचिन गुर्जर सुपत्र अशोक कुमार गुर्जर का माला पहनाकर सम्मान किया साथ ही विज्ञान व कला वर्ग के उच्च अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मनोज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पाटन, हरि किशन राव वरिष्ठ पत्रकार, शिव कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, प्रधानाचार्य रायपुर पाटन, व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

बस स्टैंड नीमकाथाना पुलिया के पास शरबत खिलाया गया ।

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा शिविर में आज गंगा दशमी के पर्व पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू देवी शर्मा के द्वारा बस स्टैंड नीमकाथाना पुलिया के पास शरबत खिलाया गया । जल सेवा प्रभारी बाबूलाल किरोड़ीवाल ने बताया कि निशुल्क जल सेवा शिविर दिनांक 17 मई 2023 से 24 जून 2023 तक निरंतर चलेगा। जल सेवा शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावंडा आर एस के 13 स्काउट और प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद टेलर ,अपनी सेवा लगातार प्रतिदिन 4 घंटे दे रहे हैं। बस यात्रियों ने और राहगीरों ने जल सेवा शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की। जल सेवा शिविर में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग हो रहा है।

संघर्ष की जीत हुई... इंटक ने जारी करवाये संशोधन आदेश

चित्र
 संघर्ष की जीत हुई... इंटक ने जारी करवाये संशोधन आदेश   साथियों  बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक के ध्यान में आया कि गत दिनों अधीक्षण अभियंता की अनुशंसा से चीफ इंजीनियर बिकानेर ने प्रोटेक्शन मीटरिंग कंट्रोल रूम विजिलेंस से हटाकर अनिश्चित काल के लिए सिटी फर्स्ट श्री गंगानगर में लगा दिया था जिसका मैंने विरोध किया और मेरे वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जिन्होने प्रशासन से बात करके मुझे बताया कि उन कर्मचारियों के कोरीजंडम आदेश जारी करवा दिए हैं थोड़े दिन बाद उनके मूल कार्यालयों में भेज दिया जाएगा.. हमारे सेक्रेटरी जनरल श्री रमेश जी व्यास का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस विकट घड़ी में कर्मचारियों की पीड़ा को समझ कर उनके लिए संघर्ष करके कर्मचारियों को राहत दिलाई....... इसके साथ ही  श्याम सुंदर जी शर्मा का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें बराबर मार्गदर्शन दिया...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम लिखवाए*-इंद्रा शर्मा

चित्र
 *लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम लिखवाए*-इंद्रा शर्मा निर्वाचन विभाग राजस्थान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं मतदान भागीदारी के लिए सीकर जिले में डॉ अमित यादव जिला कलेक्टर सीकर के मार्ग निर्देशन तथा राकेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी स्वीप के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय सीकर इकाई द्वारा श्री राधा कृष्ण मारू बालिका स्कूल सीकर में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तहत आयोजित कार्यक्रम में इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार विभाग एवं नोडल अधिकारी स्वीप ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं की 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने जा रही है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं तथा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से अधिकाधिक लोगों को मतदान भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान मतदाता सूची में पंजीयन हेतु वोटर हेल्पलाइन एप के माध्...

*श्री बालाजी मंदिर निर्माण को लेकर पुनणी गांव में साधारण सभा का हुआ आयोजन*

चित्र
 *श्री बालाजी मंदिर निर्माण को लेकर पुनणी गांव में साधारण सभा का हुआ आयोजन* *बालाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा* *मीरण धाम संत योगी मुक्ति नाथ जी महाराज का सानिध्य हुआ प्राप्त* *पूनणी* लक्ष्मणगढ़ तहसील में स्थित ग्राम पूनणी में बालाजी महाराज का एक भव्य मंदिर बन रहा है आज इस मंदिर के निर्माण को लेकर एक साधारण सभा का आयोजन किया गया इसमें मीरण धाम के संत योगी मुक्तिनाथ जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं साधारण सभा की अध्यक्षता धानणी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हरदेवाराम लांबा ने की एवं मुख्य आतिथ्य पूर्व जिला सरसंघचालक राजकुमार जी खेरवाल थे इस साधारण सभा में मंदिर निर्माण को लेकर महाराज श्री के सानिध्य में अनेक चर्चा परिचर्चा हुई लक्ष्मणगढ़ से पधारे हुए एवं ग्राम वासियों ने इस मंदिर निर्माण के लिए तन मन धन से पूर्ण समर्पित होकर सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन मनोहर लाल शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में समाजसेवी बजरंग जी गोटे वाला, जयप्रकाश सरावगी, पुरुषोत्तम बील, रामप्रकाश वेदी, प्रभु दयाल इन्दोरीया, संजय जोशी, मनोहर शर्मा, यादव शास्त्री, प्रकाश...

*गङ्गा दशमी-गङ्गा दशहरा 30.5.2023 को* *वर्षों बाद गंगा दशहरा मंगलवार हस्त नक्षत्र में विशेष पुण्यदायी*

चित्र
 *गङ्गा दशमी-गङ्गा दशहरा 30.5.2023 को* *वर्षों बाद गंगा दशहरा मंगलवार हस्त नक्षत्र में विशेष पुण्यदायी*          *ज्येष्ठशुक्लदशम्यां गङ्गावतार:। इयं दशहरासंज्ञिका।* यथा- *ज्येष्ठे मासि सिते पक्षे दशमी हस्तसंयुता।* *हरते दशपापानि तस्माद्दशहरा स्मृता।*     ज्येष्ठ शुक्ला दशमी सर्व पाप विनाशिनी मां गंगा की अवतरण तिथि है। यही गंगा दशमी सेतुबंध रामेश्वरम् महादेव की प्रतिष्ठापना दिवस के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन विशेष स्नान दान करने से दश प्रकार के पापों का विनाश होता है, इसलिए इस तिथि को गंगा दशहरा कहते हैं। कई वर्षों बाद इस बार गंगा दशमी मंगलवार और हस्त नक्षत्र से युक्त आ रही है जो अत्यन्त श्रेयस्कर है, दुर्लभ है।  यथा भविष्य पुराण में कहा है - *ज्येष्ठे शुक्ल दशम्यां तु भवेद्भौमदिने यदि।* *ज्ञेया हस्तर्क्षसंयुक्ता सर्वपापहरा तिथि:*      यह पावन पर्व हम सभी के दश विध पापों का हरण करे ऐसी प्रार्थना कलिकाल कल्मष हारिणी पतित पावनी मां गंगा से है। मां गंगा का इसी दिन स्वर्गलोक से मृत्युलोक में हम सब पापियों के पाप हरने के लिए पदार्पण ...

यज्ञ प्रभारी को परम पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद मिला

चित्र
 जयपुर आज भीलवाड़ा मैं कार्यकर्ता बैठक के दौरान जयपुर ग्रामीण से हनुमान आर्य पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानिया महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया व भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री, रामजी लाल शर्मा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, बीना शर्मा जिला महिला यज्ञ प्रभारी को परम पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद मिला 👇

अभिरुचि शिविर की बालिकाओं एवं गाइड व रेंजर्स के लिए चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो सेमिनार आयोजित

चित्र
 अभिरुचि शिविर की बालिकाओं एवं गाइड व रेंजर्स के लिए चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो सेमिनार आयोजित महिला अधिकारिता विभाग सीकर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के मुख्य अतिथि मे आयोजित चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो एवं माहवारी एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेंजर्स गाइड एवं बालिकाओं महिलाओं को मासिक धर्म के रखी जाने वाली सावधानियां एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी हेतु डॉक्टर अनिता कंवर ने विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए जिनके उत्तर भी डॉक्टर अनिता कंवर ने दिए और बालिकाओं , महिलाओं को अपनी वार्ता से संतुष्ट किया। बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके खानपान उनके रहन-सहन संबंधी भी जानकारियां प्रदान की गई ताकि व स्वस्थ रहें निरोगी रहें। खून की कमी को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर से बसंत कुमार लाट...

सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर द्वारा राधा कृष्ण मारू स्कूल में वाटर कूलर भेंट

चित्र
 सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर द्वारा राधा कृष्ण मारू स्कूल में वाटर कूलर भेंट राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं स्काउट गाइड एवं वर्ष पर्यंत मारू स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं सीकर जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर के सौजन्य से वाटर कूलर भेंट किया गया।     जिसका उद्घाटन घनश्याम प्रसाद सौभासरिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित द्वारा फीता काटकर किया गया । एवं बालिकाओं को वाटर कूलर से ठंडा पानी पिलाया गया ।इस अवसर पर सीकर नगर परिषद के सचिव उमेश कुमार माथुर डॉक्टर सुनील पांडे सुरेश अग्रवाल राधेश्याम मोर ओम प्रकाश माथुर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सीईओ बसंत कुमार लाटा, स्काउट मास्टर मनोहर लाल सुरेंद्र कुमार शर्मा ओमप्रकाश रेगर संदीप माथुर , स्काउट गाइड र...

कचोलिया रोड ,(चोमू )स्थित (जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट) मे ओम दीक्षित के निर्देशन मे होनाहार बच्चे को क्रिकेट के गुर सिखया

चित्र
 कचोलिया रोड ,(चोमू )स्थित (जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट) मे ओम दीक्षित के निर्देशन मे होनाहार बच्चे को क्रिकेट के गु सिखया जाटा है इसमें (संयम जैन, राज सैनी, पुलकित सैनी, विकेट कीपर वंश कुमावत

कचोलिया रोड चौमू में श्री धारा सिंह जी गोरा के घर श्री गणपति मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा एवम अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

चित्र
 कचोलिया रोड चौमू में श्री धारा सिंह जी गोरा के घर श्री गणपति मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा एवम अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, आचार्य अंकगणित ज्योतिषाचार्य पं . श्री गोविंद जी मगध नगर चौमू, ब्रह्मा पं श्री दिनेश जी शर्मा आभावास रहे। संगीतमय रामायण का पाठ पं कौशल शर्मा , पं अतुल शर्मा , पं अरुण शर्मा के द्वारा स्मपन किया गया ।।।।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 27 मई 2023 से निरंतर चल रहा है शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया की जल सेवा शिविर में 30 स्काउट्स वह तीन रेंजर्स शीतल कवर मीना वह निर्मला मैं रानियां स्काउट्स यशवंत सैनी राकेश सिंह हेमंत जलवा अंकित गुर्जर आदित्य राधेश्याम शर्मा गिरधारी लाल डावर सुभाष चंद शर्मा छैल बिहारी जाखड़ रामचंद्र जाखड़ बाबूलाल किरोड़ीवाल अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं शीतल जल हेतु श्री महावीर प्रसाद शर्मा व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन चार बर्फ की सिल्ली आ निशुल्क दी जा रही है यात्री ठंडा पानी पीकर जल सेवा की प्रशंसा करते हैं तथा कहते हैं की रींगस से रेवाड़ी तक शीतल जल केवल नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ही मिलता है इस सेवा की यात्रियों के साथ साथ शहरवासी भी प्रशंसा करते हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने दी

जयपुर*एक शाम सनातन के नामभव्य सन्दरकाण्ड हुआ

चित्र
 जयपुर*एक शाम सनातन के नाम: विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा के निर्देशन में विद्याधर नगर के सीकर रोड स्थित शगुन मैरिज गार्डन में भव्य सन्दरकाण्ड हुआ जिसमें केबिनेट मंत्री महेश जोशी, विप्र कल्याण बोर्ड़ अध्यक्ष महेश शर्मा,केबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा,कांग्रेस नेता विक्रम सिंह, सुरेश चौधरी,धार्मिक गुरु बालमुकुंद आचार्य जी,सुदर्शन दास जी,बालकिशन दास जी,परशुराम दास जी सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने आयोजन में भाग लिया।*

सांसद नीरज डांगी सिरोही जिले के चार दिन के दौरे पर

चित्र
  सांसद नीरज डांगी सिरोही जिले के चार दिन के दौरे पर  पहले दिन रेवदर विधानसभा क्षेत्र के जनहित के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया आबूरोड़। सांसद नीरज डांगी ने अपने चार दिवसीय सिरोही जिले के दौरे के पहले दिन रविवार को रेवदर विधानसभा क्षेत्र में उनके सांसद कोष निधि से एवं उनकी अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा कराये गये जनहित के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव में 75 हजार वोट मिले थे जिन लोगों ने मुझे वोट दिये उनका मैं तहेदिल से शुक्रिया इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाकर इसी प्रकार करना चाहूंगा और भविष्य में भी करता रहूंगा। सांसद डांगी प्रातः 11 बजे दत्ताणी गांव पहुँचे तथा यहाँ पर लम्बे समय से ग्रामीणों की पानी की समस्या के समाधान के तहत इनके द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था जिसका लोकार्पण किया गया। इससे दत्ताणी गांव व आसपास की ढाणियों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है। दत्ताणी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों का लोकार्...

सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून 2023 को गोविंदपुरा सांगानेर में

चित्र
 जयपुर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून 2023 को गोविंदपुरा सांगानेर में आयोजित किया जा रहा है अध्यक्ष सुरेश चंद्र पंवार ने बताया सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाज वह सभी धर्मों का एक साथ विवाह विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा साथ ही ज्वेलरी फर्नीचर घरेलू जरूरतमंद सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए 9057271373 / 9828754999 कार्यालय जी 8 सी प्रताप प्लाजा डी मार्ट के सामने टोंक रोड पर संपर्क कर सकते हैं

गुलाब सलाट ऐक्शन एक्टर की आने वाली फिल्म भविष्य का सुपरस्टार जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे

चित्र
 गुलाब सलाट ऐक्शन एक्टर की आने वाली फिल्म भविष्य का सुपरस्टार जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे जिसकी शूटिंग गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली बैंगलोर एंड कोलकाता मै होगी गुलाब को ऐसे अनेक मिले है पुरस्कार दिल्ली बॉलीवुड सीने रिपोर्टर अवार्ड नागपुर गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार मुंबई जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार वडोदरा सीने मीडिया अवार्ड वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई के तंबू में गुजार दिया था लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट एक हाथ मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे और उसमें एक नाम था गुलाब सलाट का जो 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्म बॉलीवुड का लगाव था कि मैं एक बार फिल्मों में काम करूंगा पापा को यह बोला था पापा ने वही बात को लेकर मेहनत करना चालू कर दिया रात दिन मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल मै जॉइनिंग करवा दिया था मैं मेहनत करीबन 5 साल लगाता...

लघु नाटिका ,के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया।

चित्र
 हरण) लघु नाटिका ,के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया। आगंतुक अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा कार्यक्रमों की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई। विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनोज कुमार सक्सेना एवं कमलेश कुमार ने किया। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों को वैज लगा कर सम्मानित किया। व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैंनरा वैश्य पूर्व चेयरमैन उसैहत, शिशु शिक्षा समिति बृजप्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राज कुमार सिंह सेंगर, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, सागर गुप्ता, अशोक कुमार, ललित मोहन मौर्य,अनुज पटेल, सहित आचार्य परिवार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से संपन्न।

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से संपन्न। नन्हे मुन्ने शिशुओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्या भारती के विद्यालय समाज में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के लिए जाने जाते हैं। बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सांस्कृतिक संध्या( वार्षिकोत्सव) का भव्य दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्ने शिशुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर  आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष आगंतुक अतिथियों वेद प्रकाश राठौर, मदनलाल राजपूत, नवनीत प्रताप सिंह, सुनील गुप्ता विभाग संघचालक, सत्य प्रकाश मौर्य, विभाग कार्यवाह, डॉ सुवेंद्र माहेश्वरी नगर संघचालक, ओमप्रकाश वैश्य, अनिल वैश्य ने दीप प्रज्वलन कर तथा डॉ...

शहीद मुकेश सिंह तंवर के पार्थिव देह को कंधा देकर वीर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

चित्र
 शहीद मुकेश सिंह तवर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस अवसर पर शहीद मुकेश सिंह तंवर के पार्थिव देह को कंधा देकर वीर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। हर सैनिक परिवार मेरा अपना परिवार है मैं उनके दुख के समय उनके साथ हूं - वीरांगना कविता सामोता  शहीद मुकेश सिंह तंवर जिनका पठानकोट में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद वीरगति को प्राप्त हो गये थे । आज वीर शहीद की अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और समाज सेविका वीरांगना कविता सामोता ने शामिल होकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीद के शव को कांधा दिया। वीरांगना कविता सामोता स्वयं एक सैनिक परिवार से है। वीर शहीद मुकेश सिंह तवर अमर रहे, भारत माता की जय जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों से पूरा वातावरण देश भक्ति में हो गया था। मीडिया से वार्ता करते हुए वीरांगना कविता सामोता ने बताया हर वीर सैनिक उनके परिवार का अभिन्न अंग है और उसका वीरगति को प्राप्त करना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है और शहीद मुकेश सिंह तवर के निधन का समाचार दुखद है मैं ...

इंटक यूनियन की तरफ से पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर कोंग्रेस सेवादल द्वारा प्रयोजित

चित्र
 आज इंटक यूनियन की तरफ से पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर कोंग्रेस सेवादल द्वारा प्रयोजित नेहरू पार्क श्री गंगानगर में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुआ,कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अजय चड्ढा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र जी स्वामी प्रेम जी भाटिया समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेस का अग्रिम संगठन होने के नाते संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई.. आज के इस कार्यक्रम में *बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरनेक सिंग चांदी भवन निर्माण जिला अध्यक्ष तथा पीओपी जिला अध्यक्ष मंगत राम जी, राजेश जी और सुखप्रीत जी कुकरेजा साथ रहे....*