निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया

निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया पाटन।(के के धांधेला):-निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने मंदिरों में जाकर फल, फ्रूट,दुध,चीणी एवं ठंडे पानी की मटकी चढ़ाई को कहीं गायों को चारा खिलाकर पुण्य का कार्य किया गया। बुधवार को जगह-जगह लोगों को कुछ न कुछ बांटते हुए देखा गया। धर्म शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन किए गए पूजन व दान पुण्य से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आज के दिन व्रत रखने से सभी तीर्थों पर स्नान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। नीमकाथाना रोड पर सुबे सैनी द्वारा टेंट लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को तरबूज खिलाएं वही स्काउट गाइड द्वारा शरबत पिलाया गया। इस दौरान शिव कुमार चौधरी, राजेश सैनी, देवेंद्र सैनी, संदीप सैनी, बाबू सैनी, वैभव प्रताप सिंह, हिमांशु राज सिंह, रामनिवास सैनी एवं स्काउट गाइड्स ने अपनी सेवाएं दी।