संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम

चित्र
 पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद कस्बे के मोरीजावाला श्मशान के पास स्थित सोल्जर स्कूल के पास से एक 4-5 वर्षिय बच्चे को दस्तयाब किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि बच्चे ने नीले व काले रंग की चेक की शर्ट पहन रखी है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बालक को दस्तयाब किया। वह अपने माता-पिता व घर आदि के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बच्चा पुलिस थाना कोटपूतली में ही मौजूद था। एसएचओ ने बताया कि बच्चे के विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर कोटपूतली पुलिस थाने में अवगत करवाये।

सोते रहे परिवार, तीन घरों में से लाखों के जेवरात पार कर ले गये अज्ञात चोर पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा का मामला 03 लाख 47 हजार 500 रूपयों की नकदी भी की पार

चित्र
 सोते रहे परिवार, तीन घरों में से लाखों के जेवरात पार कर ले गये अज्ञात चोर पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा का मामला 03 लाख 47 हजार 500 रूपयों की नकदी भी की पार  कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 क्षेत्र में पुलिस के लाख प्रयासों के बावजुद भी चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। विशेष तौर पर पनियाला थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनायें होती रहती है। ऐसी ही घटना विगत 29 व 30 नवम्बर की मध्य रात्रि को पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा में हुई। जहाँ तीन घरों से अज्ञात चोर लाखों रूपयों के जेवरात पार कर ले गये। तीनों घटनाओं में विशेष बात यह रही कि परिवार के सदस्य सोते रहे, जबकि चोरों ने दुसरे कमरों में इन घटनाओं को अन्जाम दे दिया। इससे साफ स्पष्ट होता है कि चोर अच्छी तरह से रैकी करके आये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा स्थित बाढ़ की ढ़ाणी निवासी पूरण व बिल्लू दोनों पुत्र मंगीराम के मकान के चोरी हुई। जिसमें चोर पूरण के परिवार की 250 ग्राम चाँदी की पायजेब, 250 ग्राम चाँदी का हार, तीन चाँदी की पायजेब (प्रत्येक 150 ग्राम), सोने का ताबिज 5 ग्राम, सोने का नथ टीका...

गृह राज्यमंत्री गुरूवार को पंचायत समिति में लेगें बैठक

चित्र
 गृह राज्यमंत्री गुरूवार को पंचायत समिति में लेगें बैठक कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव गुरूवार को कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति कोटपूतली की समीक्षा बैठक लेगें। इस दौरान यादव 22 मिसिंग लिंक सडक़ों व 8 रिपेयरिंग सडक़ों का शिलान्यास भी करेगें। यह जानकारी उनके निजी सचिव सतीश शर्मा ने दी।

राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी नागाजी की गौर का किया निरीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) एसिसमेंट कर दिये दिशा-निर्देश

चित्र
 राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी नागाजी की गौर का किया निरीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) एसिसमेंट कर दिये दिशा-निर्देश  दो दिवस तक 12 विभागों की चैक लिस्ट का बारिकी से किया निरीक्षण कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय टीम से सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ. एस.एन. अग्रवाल व जिला टोंक से एनटीसीपी कॉर्डिनेटर रविकांत शर्मा द्वारा कस्बे के नागाजी की गौर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मंगलवार व बुधवार को दो दिवस तक राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) के तहत स्टेट एसिसमेंट किया गया। इस दौरान 12 विभागों की चैक लिस्ट का बारिकी से निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। जिनकी सभी स्टॉफ सदस्यों द्वारा पालना सुनिश्चित की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था के राज्य स्तरीय एससिमेंट में क्वालिफाई होने के बाद फाईनल एससिमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम का भ्रमण भी आगामी दो-तीन माह में होना प्रस्तावित है। यदि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र एनक्वास ...

जन आक्रोश यात्रा से पहले भाजपा में पनपा आक्रोश विधानसभा समिति गठन में उपेक्षा से नाराज भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही गर्म हो रही कोटपूतली की सियासत

चित्र
 जन आक्रोश यात्रा से पहले भाजपा में पनपा आक्रोश विधानसभा समिति गठन में उपेक्षा से नाराज भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही गर्म हो रही कोटपूतली की सियासत कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे कोटपूतली की सियासत भी गर्म होती जा रही है। प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस में नीत नये समीकरण बनते-बिगड़ते जा रहे है। जिसका सबसे ताजा उदाहरण भाजपा पश्चिम मण्डल के अध्यक्ष संजय सिंह नारेहड़ा का अपने मण्डल अध्यक्ष पद पर कार्यकारिणी समेत इस्तीफा है। एक ओर जहाँ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध भाजपा राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। वहीं दुसरी ओर जन आक्रोश यात्रा से पूर्व ही भाजपा में नया आक्रोश देखने को मिला है। हाल ही में जन आक्रोश यात्रा की विधानसभा समिति का गठन भाजपा द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी समिति गठन में पश्चिम मण्डल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपेक्षा से नाराज मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ने अपनी समस्त कार्यकारिणी को भंग करते हुए इस्तीफा दे द...

एनएचआरएसीएम के जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

चित्र
 एनएचआरएसीएम के जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर राष्ट्रीय मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन कोटा दक्षिण के युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप पांचाल के जन्मदिन पर अग्रवाल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य विशेष अतिथि प्रदेश संगठन महासचिव राजेंद्र पवार लायंस क्लब के चेयरमैन चंदा बव्रदिया उप चेयरमैन ममता विजय अध्यक्ष जुगल सोनी रहे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 46 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम में सभी रक्त दाताओं का अतिथियों द्वारा सम्मान करके हर्ष उल्लास बढ़ाया गया तथा कुलदीप पांचाल को सम्मानित किया गया प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य ने सभी रक्त दाताओं द्वारा आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है यह दान पता नहीं कितने लोगों की जिंदगी बचाता है शिविर में कोटा दक्षिण युवा जिला अध्यक्ष रोहित पांचाल एवं महिला जिला अध्यक्ष जरीना खान रूपिंदर कौर मीनू चौहान जिला लीगल एडवाइजर आंचल पवार अनिल गालव देवेंद्र मीणा ...

राजवीर सिंह चौहान वन राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हुए

चित्र
आगरा  कार्यालय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा मैं कार्यरत श्री राजवीर सिंह चौहान वन राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हुए हैं जो कि भारती करणी सेना में भी प्रदेश मंत्री है इनके सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में कार्यालय परिसर में फेयरवेल पार्टी रखी गयी, जिसमें कार्यालय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन संरक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश मंत्री श्री मुकेश सिकरवार जी एवं श्री संजय सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष किसान यूनियन भानू शिक्षा प्रकोष्ठ सुनील राघव ,योगेश पंडित ,संदीप राठौर ,विजय सिंह राजपूत ,मीडिया प्रभारी रवि निगम अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे|| समस्त संगठनों ने मिलकर श्री राजवीर सिंह चौहान जी का जोरदार स्वागत किया |

लिमडी विधानसभा के भाजपा* *उम्मीदवार महेश भाई भूरिया जनता के सेवक के साथ समाजसेवी सर्वहारा वर्ग के नेता है गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री बनेंगे भीमा भाई डामोर*

चित्र
 *कुशलगढ़ 30 नवंबर* *लिमडी विधानसभा के भाजपा* *उम्मीदवार महेश भाई भूरिया जनता के सेवक के साथ समाजसेवी सर्वहारा वर्ग के नेता है गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री बनेंगे भीमा भाई डामोर* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* गुजरात में चुनाव प्रचार बड़े जोरों पर है जहां राजस्थान सरकार के *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने लिंबड़ी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार महेश भाई भूरिया के समर्थन में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए डामोर कहा कि महेश भाई भूरिया मेहनती के साथ सर्वहारा वर्ग के हितों की बात करें उनके लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले जनता का सच्चा सेवक है डामोर ने कहा कि गुजरात में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भाजपा ने 27 वर्षों में जनता के विकास कार्यों को देश में मॉडल बनाया है आज जन-जन भाजपा के प्रति जो विश्वास उसका परिणाम है कि इस विधानसभा में भाजपा 150 से अधिक जीतकर इतिहास रचा उस इतिहास में महेश भाई भूरिया विधायक बनाकर गांधीनगर विधानसभा में भेजें महेश भाई भाजपा के बनने वाले सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बुढ़िया बनेगी उ...

योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए - पाराशर

चित्र
 योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए - पाराशर आबूरोड। योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की कांग्रेसजनो की प्राथमिकता होनी चाहिए यह बात राज्यमंत्री पुखराज पाराशर ने आबूरोड नगर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षदों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कही दो दिवसीय दौरे से लौटते वक्त राज्यमंत्री पुखराज पाराशर से कांग्रेस पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमराराम गरासिया की अगवाई में मिल कर संगठन और स्थानीय समस्याओ पर चर्चा करी इस अवसर पर स्थानीय पार्षदों सुमित जोशी सुनील खोत नीलोफर बनो अंजलि जोशी दिनेश मेघवाल आदि ने भाजपा बॉर्ड द्वारा जानबूझकर गरीब असहाय पिछड़ों व आमजन को राहत नहीं देकर भ्रष्टाचार से धन्ना सेठो को राहत देने के मामलो से भी अवगत करवाया इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमराराम गरासिया अल्प...

7 दिनों से लापता निधि जैन का अब तक कोई सुराग नही, जैन समाज मे रोष, मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्यवाही की मांग

चित्र
7 दिनों से लापता निधि जैन का अब तक कोई सुराग नही, जैन समाज मे रोष, मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्यवाही की मांग जयपुर। टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी मुकेश जैन झंडा की पुत्री निधि जैन पिछले 7 दिनों से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टोडारायसिंह के स्थानीय पुलिस थाने देकर एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है किंतु अब तक निधि जैन का कोई सुराग नही लग पाया है। जिसको लेकर जैन समाज मे भारी रोष देखने को मिल रहा है और पुलिस प्रशासन कि कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए है अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ ने कहा कि " टोडारायसिंह थाने ने केवल खानापूर्ति करते हुए मात्र गुमशुदगी पर एफआईआर दर्ज की है इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को बिल्कुल भी नही समझा रही है और ना ही परिवार की पीड़ाओं को समझकर कार्यवाही को अंजाम दे रहे है। " बुधवार को निधि जैन मामले की तत्काल जांच करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैन युवा एकता संघ द्वारा पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है, गुरुवार को संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर इस संदर्भ में ज्ञापन भी सोपेंगे। अखिल भारती...

राजस्थान की जनता पर काँग्रेस सरकार की मार*

चित्र
 *राजस्थान की जनता पर काँग्रेस सरकार की मार* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजस्थान लेबर सेल के प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने राजस्थान के काँग्रेस सरकार को अपना निशाना बनाते हुए कहा की जहा आय दिन अपराध चरण सीमा की तरफ पर जा रहा है वही राज्य की सरकार भारत जोड़ों के नाम पर मासूम किसानो की जमीनों पर उगे फसलों को सिर्फ अपने सुप्रीमो के ठहरने के लिए बर्बाद करने मे लगी है, गोविन्द ठाकुर का कहना है की जहा सरकार को चुनने वाली जनता का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार उनको ही बर्बाद करने मे लगी है महगाई मे राजस्थान सबसे आगे, किसान के कर्ज माफी की जगह उनकी फसल बर्बाद, बलात्कार के मामले हो या मर्डर के मामले हो अपराध जगत के हर चीज़ मे राजस्थान को आज सरकार नंबर वन पर ले आयी है, जमीनी घोटाले से ले कर हर डिपार्टमेंट मे घोटाला चल रहा है अंकुश लगाने वालों को तुरंत प्रभाव से हस्तांतरण कर दिया जाता है काँग्रेस सरकार आम जनता की तरफ ध्यान दे अन्यथा जो कुछ सीटें बाकी है वो भी चली जाएगी आने वाले चुनाव मे राजस्थान मे बीजेपी एव रालोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी

जन आक्रोश से पहले भाजपा युवा मोर्चा नेकसी कमर

चित्र
 **जन आक्रोश से पहले भाजपा युवा मोर्चा नेकसी कमर * * *कुशलगढ़ 30 नवंबर* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ* *रिपोर्ट*  भारतीय जनता युवा मोर्चा कुशलगढ़ विधानसभा द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में कुशलगढ़ नगर पालिका सभा होल मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पाँचो मंडलो की बैठक आयोजित की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कुशलगढ़ विधानसभा मे आगामी जन आक्रोश रेली को किस तरह से सफल बनाया जाए उस हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को अलग- अलग जिम्मेदारिया सोपी गई ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे कुशलगढ़ विधानसभा मे बाइक रेली, युवा चौपाल नुक्कड़ सभा ,व स्वागत कार्यक्रम एवं कांग्रेस सरकार के चार साल पूर्ण होने पर कांग्रेस की विपलताओ घर जन आक्रोश रेली के माध्यम से घर घर तक पहुंचाने हेतु रूप रेखा तैयार की गई बैठक मे भा ज यू मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविन्द कलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन आक्रोश रेली मे अधिक से अधिक संख्या मे प्रचार प्रसार करन...

खाटूश्यामजी(सीकर) एकादशी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए लगाई पाबंदी,

चित्र
 खाटूश्यामजी(सीकर) एकादशी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए लगाई पाबंदी, होटलों, धर्मशाला व गेस्ट हाउस पर लगाई पाबंदी, एकादशी पर कमरे बुकिंग पर लगाए पाबंदी, उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने आदेश किए जारी, मन्दिर बंद के बावजूद भी श्रद्धालुओं की बढ़ सकती है भीड़, शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के कारण लगाई पाबंदी, नियमों की पालना नहीं होने पर होगी सख्त कार्रवाई,

एक ही स्थान से लगातार चौथी बाईक चोरी

चित्र
 मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज एक ही स्थान से लगातार चौथी बाईक चोरी कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 स्थानीय पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह (30) पुत्र हरिसिंह सैनी निवासी ग्राम रामपुर, बानसूर ने दर्ज करवाया कि विगत 25 नवम्बर की रात्रि करीब 11 से 12 बजे के बीच उसकी काले रंग की हिरो स्पेलेंडर बाईक नं. आरजे 02 बीआर 3876 मित्तल स्माईल केयर वाली गली, कृष्णा प्लाजा के पास डाबला रोड़ से अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कस्बे में बाईक चोरी की घटनायें निरन्तर सामने आ रही है। परिवादी विक्रम सैनी की दुसरी मोटरसाईकिल उक्त स्थान से चोरी हुई है। इसी जगह से इस वर्ष में यह चौथी बाईक चोरी हो चुकी है।

*गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण*

चित्र
 *गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण* *आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा दी गई पोशाक* ग्राम इटावा भोपजी में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व भामाशाहो के सहयोग से गोद भराई का कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ जिसमें शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा आंगनबाडी केंद्र इटावा भोपजी के सभी बच्चों को पोशाक वितरण की गई। भामाशाह किशन बिहारी शर्मा द्वारा पोशाक वितरण कार्यक्रम को देखकर पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण वासीयो द्वारा बहुत प्रशंसा एवम आभार व्यक्त किया गया ।सराहनीय कार्य करने पर  पधारे हुए अतिथियों द्वारा भामाशाह किशन बिहारी शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पोशाक वितरण कार्यक्रम में जयपुर डिप्टी डायरेक्टर, उपखंड अधिकारी चौमू ग्रामीण विकास अधिकारी गोविंदगढ़ सी डी पी ओ, सुरज्ञान यादव चौमू परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष जैन, महिला सुपरवाइजर शांता सोनी,  PEEO इंदिरा धनकर पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल सबलानिया  आंगनबाड़ी सेविका एव...

चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में किया बरामद

चित्र
 चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में किया बरामद कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में ही बरामद कर लिया। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि परिवादी रामजीलाल गुर्जर निवासी पूतली ने थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि 28 नवम्बर को प्रात: 8.30 बजे अपने गाँव पूतली से सब्जी मण्डी में गाजर बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली नं. आरजे 32 आरए 9389 में भरकर लाया था। प्रार्थी मण्डी में गाजर उतारकर ट्रैक्टर ट्रॉली को सराधना आरा मशीन के पास खड़ा करके मण्डी में आ गया। जब वापस जाकर देखा तो ट्रैक्टर मौके पर नहीं था। आसपास तलाश की लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला। जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को 24 घण्टे से भी कम वक्त में बानसूर क्षेत्र के ग्राम भूपसेड़ा के पास से बरामद कर लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली के चोर को लेकर पुलिस की तलाश जारी है।

खेलकूद प्रतियोगिता में विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

चित्र
 खेलकूद प्रतियोगिता में विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम कोटपूतली, 29  नवम्बर 2022 राजधानी जयपुर में आयोजित विधिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कस्बे के शक्ति विहार स्थित शिव सरस्वती स्कूल के विधार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। कबड्डी (छात्रा वर्ग) में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले भर में क्षेत्र व विधालय का नाम रोशन किया। छात्रा मीनू पुत्री दयाराम यादव ने 200 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। विज्ञान व भुगोल प्रदर्शनी में भी छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सीबीईओ रामसिंह यादव ने विधार्थियों को दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास व अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विधालय के निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा, एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा, आरपी राजेन्द्र सैनी, जसवंत यादव, महेंद्र शर्मा, प्रवीण मीणा, डॉ. घनेश गौड़, रेणु शर्मा, संगीता गौतम व निष्ठा शर्मा आदि मौजूद रहे। सह निदेशक हृदेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

भाजपा कुशलगढ़ विधानसभा द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ मण्डल में *मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई*।

 कुशलगढ भाजपा कुशलगढ़ विधानसभा  द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर  कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ मण्डल   में *मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गई*। इस बैठक में जन आक्रोश रैली के कार्यक्रम एवँ प्रवास *प्रमुख  एव संयोजक पुर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर*,  *सह संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल   कार्यक्रम मिडिया प्रमुख दिलीप    अनुसूचित जाति संयोजक हेमन्त जाटव  अनुसूचित जनजाति संयोजक लाल सिंह व वडखिया*  ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भरत लबाना  मण्डल महामंत्री थानेश्वर पटेल ,रमन लाल गरासिया युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भुरिया भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारि अरविन्द कलाल,युवा मोर्चा महामन्त्री कमलेश गरासिया, भोपत लबाना  जिला परिषद सदस्य  नरसिंह निनामा, सज्जनगढ पुर्व सरपंच लालु भाई डिंडोर,टांडा मंगला सरपंच लवजी भाई,गोंडा सरपंच कानसिंह  राठ धनराज सरपंच जगदीश गालियां भाई गजेंद्र डोडियार, हकरचन्द भुरिया शां...

राज्य सरकार ने बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक प्रत्येक वर्ग का रखा ध्यान :- पुष्पा सैनी

चित्र
 राज्य सरकार ने बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक प्रत्येक वर्ग का रखा ध्यान :- पुष्पा सैनी मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ विभिन्न विधालयों में बाल गोपालों को पिलाया दुध, पोशाकों का हुआ वितरण कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 नगर परिषद् सभापति पुष्पा सैनी ने मंगलवार को कस्बा स्थित राजकीय श्री चिरंजीलाल सैनी उच्च प्राथमिक विधालय, भूतेश्वर में राज्य सरकार द्वारा मिड डे मिल के अन्तर्गत शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों को मिड डे मिल दुध का वितरण किया। साथ ही नि:शुल्क विधालय पोशाक वितरण योजना का भी उद्घाटन किया। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण की योजनायें लेकर आई है। मुख्यमंत्री ने सभी का सम्मान रूप से ध्यान रखा है। ये योजनायें विधार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस दौरान दुध पीकर बाल गोपालो के चेहरे खिले हुए नजर आये। इस दौरान भामाशाह बिड़दीचंद सैनी, प्रहलाद चंद सैनी, पार्षद नाहरसिंह पायला समेत विधालय स्टॉफ सदस्य मौजूद...

सरदार बलविन्दर सिहं को रक्तक्रान्ति सेवा मिशन कोटा जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया

चित्र
 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन द्वारा एक साथ देश के सभी जिलों में हमेशा की तरह रक्त दान कैंप लगाए जाते हैं उसी क्रम में संगठन हित को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष देवप्रकाश मीणा की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश इकाई राजस्थान द्वारा सरदार बलविंदर सिंह जोकि कोटा जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हैं 26 जनवरी वह 15 अगस्त रक्तदान केम्प की व्यवस्थाओ को देखते हुए आज दिनाकं 29 नवम्बर 2022 से अग्रिम आदेश तक सरदार बलविन्दर सिहं को रक्तक्रान्ति सेवा मिशन कोटा जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। हम सब क्रान्ति वीरो विरागंनाओ को आशा ही नही पुर्ण विश्वास है की आप आने वाले देश के🇮🇳 महा पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संगठन द्वारा जरूरत मंद गरिब असहाय लोगो के लिए रक्त एकत्रित करवाने मैं संगठन का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे

थाना दार ने गुलाब का फूल देकर अपने गुरु का किया सम्मान

चित्र
 थाना दार ने गुलाब का फूल देकर अपने गुरु का किया सम्मान सीकर के उद्योग नगर थाने में श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार चल रहे विद्युत दुर्घटना रोकने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उद्योग नगर थाना की महिला थानेदार श्रीमती कमला ने अपने गुरु विनोद शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया पिछले 17 वर्षों से उन्होंने चौथी बार प्रशिक्षण लिया है शर्मा के बताए अनुसार इनका फ्रिज 28 वर्षों से लगातार बर्फ जमा रहा है और इनके घर के अन्य विद्युत उपकरण भी खराब नहीं हुए हैं विद्युत से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की जान भी इन्होंने बचाई है इसलिए विनोद शर्मा का पूरे स्टाफ के सामने गुलाब का फूल देकर सम्मान किया

कुशलगढ़ कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ कुशलगढ़ से 10 किलोमीटर दूर लोहारिया गांव में जन्मे चिरायु पुत्र मनोज पडियार बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच थी उसके चलते कुशलगढ़ निजी विद्यालय में अध्यापन करने के पश्चात जयपुर सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से छोटे उद्यमी और बड़े उद्यमियों को बिजनेस और मार्केटिंग की जानकारी और उन्हें सफल बनाने का कंपनी कार्य कर रही है *द ब्रांड मेकर पर्सनैलिटी अवार्ड चिरायु पडियार* को बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी अवार्ड से अभिनेत्री शाह जहान ने जयपुर में आयोजित एक समारोह में नवाजा गया चिरायु की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया भाजपा के वरिष्ठ नेता लीला पडियार पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी जनपद विजय सिंह खड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेट जिला आयोजना समिति का सदस्य रजनीकांत खाब्या कलाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण ला...

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की मुख्य अतिथि में जनजातीय अनुसंधान* *अस्मिता अस्तित्व और विकास कार्यक्रम में गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इंद्र वर्धन त्रिवेदी प्रोफेसर डॉक्टर राकेश डामोर सहित प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया*

चित्र
*दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की मुख्य अतिथि में जनजातीय अनुसंधान* *अस्मिता अस्तित्व और विकास कार्यक्रम में गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इंद्र वर्धन त्रिवेदी प्रोफेसर डॉक्टर राकेश डामोर सहित प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*   *विकास के साथ जनजातियों की सांस्कृतिक पहचान बनी रहे*। *राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मु* सोमवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने 'स्वतन्त्रता संग्राम में जनजाती नायकों का योगदान' नामक पुस्तक का विमोचन होना गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि इस पुस्तक के माध्यम से देश भर में जनजातियों के संघर्ष और बलिदान की गाथाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार होगा। इतिहास हमें बताता है कि जनजाति समाज ने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की। देश पर हुए सभी आक्रमणों का सबसे पहले जनजाति समाज ने ही प्रबल प्रतिकार किया। देश की उन्नति तभी हो सकती है जब हमारा युवा अपने गौरवशाली इतिहास को समझे, अपने देश एवं समाज की सुख-समृद्धि के सपने देखे, और उन्हें साकार करने के हर संभव प्रयास करे। प्रकृति के साथ जनजाति समाज का घनिष्ठ सं...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आज 1008 दीपक प्रज्वलित कर 101 हनुमान चालीसा पाठ के साथ मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस* *लक्ष्मणगढ़* आज नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा लक्ष्मणगढ़ नगर का स्थापना दिवस मनाया गया *संस्था प्रधान डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि ऋषि कुल विद्यापीठ में बड़ा मंदिर महंत श्री अशोक दास जी महाराज एवं ऋषि कुल विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य नटवरलाल जोशी के सानिध्य में लक्ष्मणगढ़ नगर का स्थापना दिवस 1008 दीपकों की रोशनी के साथ 101 हनुमान चालीसा पाठ का वाचन कर मनाया गया* नीलिमा शर्मा ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति भी दी मुख्य वक्ता सीबीओ साहब *रामनिवास जी शर्मा ने हनुमान नाम का एवं हनुमान चालीसा का सार्थक अर्थ को विस्तार से समझाते हुए सभी को अपनी वाणी से ओजस्वी ज्ञान प्रदान किया* संस्था प्रधान डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि *आज विद्यापीठ प्रांगण में लक्ष्मणगढ़ नगर को 215 वर्ष पूर्ण होने पर 216 वा स्थापना दिवस मनाया गया लक्ष्मणगढ़ नगर की स्थापना सीकर के तत्कालीन राव राजा लक्ष्मण सि...

इंटक नेता मंडल दत्त जोशी का श्रीगंगानगर में भव्य स्वागत कर्मचारियों की जवलंत समस्याओं पर की चर्चा...

चित्र
 इंटक नेता मंडल दत्त जोशी का श्रीगंगानगर में भव्य स्वागत कर्मचारियों की जवलंत  समस्याओं पर की चर्चा...  श्रीगंगानगर– इंटक यूनियन के प्रदेश सेक्रेट्री जनरल श्री रमेश कुमार व्यास के निर्देशानुशार हाल ही में मजदूरों के श्री लंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में भाग लेकर लौटे प्रांतीय विद्युत मजदूर फेडरेशन के सेक्रेट्री जनरल व श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य श्री मंडलदत्त जोशी का श्रीगंगानगर पहुंचने पर बिजली घर मजदूर यूनियन  इंटक के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया, जिलाध्यक्ष सुनील गिरी ने बताया कि आज श्री गंगानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें जिसमे ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, निजीकरण रोकने अधिमांनता के आधार पार लगे कर्मचारियों को बाबू बनाने इंटरडिस्कॉम ट्रांसफर पॉलिसी बनाने समेत अनेक ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई श्री मंडल दत्त जोशी ने कहा कि सरकार सभी समस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशील हैं और गत दिनों सचिवालय में हुई ...

विप्र सेना विद्याधर नगर का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न*

चित्र
*विप्र सेना विद्याधर नगर का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न*  ब्राह्मण समाज के प्रगतिशील संगठन विप्र सेना की विद्याधर नगर विधानसभा इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार 27 नवंबर को संपन्न हुआ सम्मेलन में विद्याधर नगर इकाई के सभी विप्र सेना कार्यकर्ता सम्मिलित हुए सम्मेलन में विप्र सेना द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारियां दी और संगठन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया संगठन को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा विधानसभा में एव संगठन को मजबूत करने पर सहमति हुई विद्याधर नगर विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य मतदाता होने के बावजूद दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा अभी तक पिछले 20 सालों में ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया, संगठन के माध्यम से इस बार दोनों पार्टियों से यह मांग की जाएगी कि ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित हो विद्याधर नगर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं सभी 42 वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाकर संगठन को मजबूत करना सर्वोपरि लक्ष्य रहेगा  कार्यकर्ता सम्मेलन में विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट...

कुशलगढ़ युवा जनजाति व्याख्याता युवा सरला भूरिया उपेक्षित* *बस्ती के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  युवा जनजाति व्याख्याता युवा सरला भूरिया उपेक्षित* *बस्ती के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया* जनजाति क्षेत्र की रहने वाली *युवा प्रोफ़ेसर सरला भूरिया पुत्री परिशित भूरिया* वर्तमान कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिवाड़ी में सेवाएं दे रही है  *सरला ने संवाददाता ललित गोलेछा* को बताया कि मेरे पिताजी कोटा में रेलवे में कार्यरत थे  मैंने बचपन में देखा कि जनजाति वह उपेक्षित बस्ती में रह रहे बच्चों की शिक्षा का स्तर बहुत कमजोर पर मैंने पढ़ाई के दौरान सोचा था कि मैं अपने जीवन में तन मन धन से जनजाति क्षेत्र व उपेक्षित बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षित और उन्हें एक योग्य व्यक्ति निर्माण पर अपना समय इन बच्चों के विकास के लिए कार्य करने की ठानी  m.a. b.ed प्रोफेसर भूरिया ने बताया कि बचपन मेरे पापा मम्मी ने जिन अभाव में पल बढ़कर हमें पाला पोसा ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम हमारे जनजाति उपेक्षित बस्ती के बच्चों को उनके भविष्य सुधार के लिए शिक्षा जीवन में महत्वपूर्ण है  मैंने राज...