पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम

पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद कस्बे के मोरीजावाला श्मशान के पास स्थित सोल्जर स्कूल के पास से एक 4-5 वर्षिय बच्चे को दस्तयाब किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि बच्चे ने नीले व काले रंग की चेक की शर्ट पहन रखी है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बालक को दस्तयाब किया। वह अपने माता-पिता व घर आदि के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बच्चा पुलिस थाना कोटपूतली में ही मौजूद था। एसएचओ ने बताया कि बच्चे के विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर कोटपूतली पुलिस थाने में अवगत करवाये।