संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपावली 31अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में ही मनावें- पंडित कौशल दत्त शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य- संस्कृत शिक्षा

चित्र
 दीपावली 31अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में ही मनावें- पंडित कौशल दत्त शर्मा  सेवानिवृत्त प्राचार्य- संस्कृत शिक्षा       दीपावली और होलिका दहन दोनों सूर्यास्त के बाद रात्रि में मनाए जाने वाले महापर्व हैं।  ये दोनों पर्व नक्तव्रत की श्रेणी में आते हैं अतः दोनों में प्रदोषकाल जो सूर्यास्त से 144 मिनट बाद तक रहता है का विशेष महत्व है।  कार्तिकी अमावस्या की महानिशा के निशीथ काल में समुद्र मन्थन से महालक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव हुआ था। अतः अमावस्या की पूरी रात दीपावली लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ है।  शास्त्रों की मान्यता है कि हमारे दिवंगत सभी पितर कनागतों के पहले दिन भाद्रपद पूर्णिमा को मृत्युलोक में आते हैं और दीपावली की रात पितरलोक में प्रस्थान करते हैं।  अतः अपने-अपने पितरों को दीपावली के रात ढांढ (उल्का) जलाकर मार्ग प्रशस्त करना चाहिए अर्थात् विदा करना चाहिए। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में भी सभी जगहों पर दीपक जलाने चाहिए। 31 अक्टूबर गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त - प्रदोष काल- 17.42 से 20.06 वृष लग्न- 18.35 से 20.32 सिं...

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्यौहारों के दौरान विशेष स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं* *अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन एवं 148 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

 *उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्यौहारों के दौरान विशेष स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं* *अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन एवं 148 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। * दीपावली व छठ के त्यौहार पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन और विभिन्न ट्रेनों में 148 कोचों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के साथ सिविल डिफेंस इत्यादि के जवानों को भी इस कार्य के लिए तैनात किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दीपावली, छठ पूजा इत्यादि त्योहारों पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन व 148 अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है। प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। अ...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती*  *सभी मंडलों और इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से  एकता की भावना  को दे रहे बढ़ावा*   राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल "एकीकरण के वास्तुकार" द्वारा अतुल्य योगदान दिया गया है। देश में एकता की भावना का संवर्धन करने के लिए भारत के लौहपुरुष एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती प्रतिवर्ष दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष सभी मंडलों, कारखानो एवं समस्त अधीनस्थ कार्यालयों तथा सभी रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एकता दिवस दिनांक 31.10.2024 को दीपावली का अवकाश होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर एकता दिवस कार्यक्रम बुधवार दिनांक 30.10.2024 को आयोजित किया गया। उ...

जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान मेे रखते हुए यात्री की सुविधा हेतु जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04809, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.24 से 18.11.24 तक (03 ट्रिप) जोधपुर से सोमवार को 16.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेषन पर 22.20 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 18.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक  05.11.24 से 19.11.24 तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से मंगलवार को 20.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेषन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 21.15 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, ...

दिवाली 2024 यात्रा की भीड़ के लिए रे सु ब ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाया – रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सुरक्षा सुझाव साझा किए

चित्र
*दिवाली 2024 यात्रा की भीड़ के लिए रे सु ब ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाया – रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सुरक्षा सुझाव साझा किए * दिवाली और छठ पूजा की भीड़ के साथ दैनिक यात्री यातायात में वृद्धि होने पर, रे सु ब भारत के विशाल रेल नेटवर्क में यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली, 30 अक्टूबर:* जैसे ही दिवाली नजदीक आ रही है, जो अपने साथ खुशियाँ और यात्रा में वृद्धि लेकर आ रही है, रेलवे सुरक्षा बल (रे सु ब) ने लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।  त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, रे सु ब ने रेलवे नेटवर्क पर अग्नि सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र सुरक्षा अभियान शुरू किया है। रेलवे के विभिन्न हितधारकों के सहयोग से, रे सु ब का जागरूकता अभियान पर्चे बाँटने, आकर्षक पोस्टर प्रदर्शित करने, नुक्कड़ नाटक करने और सार्वजनिक घोषणाओं के प्रसारण के माध्यम से जागरूकता फैला रहा है। सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से यात्रियों...

डॉ.खलील अध्यक्ष फातिमा सचिव

चित्र
 डॉ.खलील अध्यक्ष फातिमा सचिव  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर के आज चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. खलील अगवानी, उपाध्यक्ष पद पर मोइनुद्दीन कुरैशी,सचिव पद पर फातिमा अगवानी,उपसचिव पद पर अकील मोहम्मद, कोक्षाध्यक्ष पद पर साजिया अगवानी,और साजिद कुरैशी कार्यकारणी सदस्य चुने गए साथ दो सदस्यों सोहराब बानो,और मोहम्मद फराज का इस्तीफा मंजूर किया गया।

इंटर स्कूल चैम्पियनशीप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी तीसरे स्थान पर

चित्र
 इंटर स्कूल चैम्पियनशीप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी तीसरे स्थान पर  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी तीसरे स्थान पर रहीं। स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी राजस्थान टेक्निकल डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि उदयपुर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी के 32 खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण पदक के साथ 30 पदक जीते। पदक विजेताओं में सीनियर वर्ग में .कमलेश सेन,कुमिते में कांस्य पदक,केडिट वर्ग में आदित्य सिंह कुमिते में कांस्य , दक्ष चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण, अक्षया लोगनाथन में कुमित में रजत और सब जूनियर वर्ग में समिष्टा गहलोत ने कुमिते में रजत, हिया चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण, शांभवी लोगनाथन ने कुमिते में स्वर्ण, निमिषा कुमावत ने कुमिते में स्वर्ण,गज़ल बापना ने कुमिते में स्वर्ण, आरवी जैन ने कुमिते में स्वर्ण, हितांशी धरावत ने कुमिते में कांस्य,मितांश डांगी ने कुमिते में स्वर्ण, तुषांक टांक ने कुमिते में कांस्य,अक्षित सोमानी ने कुमिते म...

सीए इन्टरमीडिएट और सीए फाउन्डेशन की परिक्षा का परिणाम घोषित

चित्र
 सीए इन्टरमीडिएट और सीए फाउन्डेशन की परिक्षा का परिणाम घोषित  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से पहली बार सितम्बर माह में हुए सीए इंटरमीडियट और सीए फाउन्डेशन (सितम्बर 2024) का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। उदयपुर ब्रंाच अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए इंटरमीडियट का ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों गु्रप में 5.66 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप 15.17 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 15.99 प्रतिशत रहा। उदयपुर में इंटरमीडियट में कुल 96 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 07 विद्यार्थी दोनों ग्रुप,10 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 01 विद्यार्थी द्वितीय गु्रप में पास हुए। उदयपुर जिले से सीए इन्टरमीडियट में सिटी रेंक में तब्बसुम नाथ प्रथम स्थान, आस्था जैन द्वितीय स्थान, सिद्वार्थ जैन तृतीय स्थान, विनीत जैन चतुर्थ स्थान और अदिती सिंह पांचवे स्थान पर रहे। इसी तरह सीए फाउन्डेशन का ऑल इंडिया रिजल्ट 19.67 प्रतिशत रहा और उदयपुर केन्द्र से 317 विधार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें 71 विद्यार्थी पास हुए। इस अवसर पर सीकासा ...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी

चित्र
 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी  उदयपुर जनतंत्र की आवाज । देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा द्वारा "रक्षाबंधन" कांग्रेस मीडिया सेंटर, धानमंडी, उदयपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा ने दोनों महान नेताओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी के दौरान पंकज कुमार शर्मा ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को साहस और दृढ़ता की मिसाल बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने कई महत्वपूर्ण फैसले देखे, जिसने भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दिया। वहीं, सरदार पटेल के भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयासों की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि पटेल के दृढ़ संकल्प से ही भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित हो पाई। शर्मा ने सभी से अपी...

मलंग बीट्स ऑडिशन का सफलतापूर्वक समापन, उमंग और उत्साह के साथ प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा : मुकेश माधवानी

चित्र
 मलंग बीट्स ऑडिशन का सफलतापूर्वक समापन, उमंग और उत्साह के साथ प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा : मुकेश माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में मलंग बीट्स के गोल्डन वॉइस के तीन दिवसीय ऑडिशन का समापन सोमवार को हुआ। ऑडिशन का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान जज की भूमिका निधि सक्सेना, शालिनी भटनागर, मनमोहन भटनागर , सुनीता सिंघवी और एकार्थ पुरोहित ने निभाई। मलंग बीट्स बैंड की निदेशक निधि सक्सेना ने बताया कि इन तीन दिनों में सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने अपनी गायन का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर के युवाओं के लिए अपनी कला को मंच पर लाने का एक अनूठा अवसर है। आने वाले समय में मलंग बीट्स के जरिए नई प्रतिभाओं को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि उनकी कला को और निखारने का भी अवसर मिलेगा। एम स्क्वेयर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि ऑडिशन के अंतिम दिन कई नए चेहरे देखने को मिले, जिन...

कुंभ: समरसता का पर्व और सनातन संस्कृति का वैश्विक स्वरूप’ - संत डॉ आशीष गौतम

चित्र
 ‘कुंभ: समरसता का पर्व और सनातन संस्कृति का वैश्विक स्वरूप’ - संत डॉ आशीष गौतम -29 जनवरी मौनी अमावस्या का भी होगा बड़ा महत्व  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कुंभ मेला संतों और मुनियों की साधना का केंद्र होता है, जहां वे विश्व के कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं। उनके तप, साधना और आशीर्वाद से संपूर्ण समाज और संस्कृति में सद्भाव और शांति का संचार होता है।,यह बात हरिद्वार से आए साधक संत व शिक्षाविद डॉ आशीष गौतम ने सोमवार को यहां राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित प्रोफेसर बीएस गर्ग स्मृति तृतीय व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में कही।  ' महाकुम्भ: भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का वैश्विक प्रतीक' , विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से जुड़ा पहला प्रसंग देवताओं और असुरों के संघर्ष और समर्पण पर आधारित समुद्र मंथन है। इस प्रसंग में देवता और दानव के बीच के भिन्न व्यक्तित्व और प्रवृत्ति का वर्णन किया गया, जहां असुर दुख का कारण बनते हैं और देवता अपने आनंद का त्याग कर दूसरों की प्रसन्नता में संतोष पाते हैं। यह प्रसंग भारतीय स...

दीपावली और होलिका दहन दोनों सूर्यास्त के बाद रात्रि में मनाए जाने वाले महापर्व हैं।

चित्र
 दीपावली और होलिका दहन दोनों सूर्यास्त के बाद रात्रि में मनाए जाने वाले महापर्व हैं।  ये दोनों पर्व नक्तव्रत की श्रेणी में आते हैं अतः दोनों में प्रदोषकाल जो सूर्यास्त से 144 मिनट बाद तक रहता है का विशेष महत्व है।  कार्तिकी अमावस्या की महानिशा के निशीथ काल में समुद्र मन्थन से महालक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव हुआ था। अतः अमावस्या की पूरी रात दीपावली लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ है।  शास्त्रों की मान्यता है कि हमारे दिवंगत सभी पितर कनागतों के पहले दिन भाद्रपद पूर्णिमा को मृत्युलोक में आते हैं और दीपावली की रात पितरलोक में प्रस्थान करते हैं।  अतः अपने-अपने पितरों को दीपावली के रात ढांढ (उल्का) जलाकर मार्ग प्रशस्त करना चाहिए अर्थात् विदा करना चाहिए। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में भी सभी जगहों पर दीपक जलाने चाहिए। 31 अक्टूबर गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त - प्रदोष काल- 17.42 से 20.06 वृष लग्न- 18.35 से 20.32 सिंह लग्न- 01.05 से 03.21 चौघड़िया मुहूर्त  अमृत का- 17.42 से 19.20 चंचल का- 19.20 से 20.57 लाभ का- 00.10 से 01.47 शु...

अश्विनी बाजार व्यापार संघ का उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष आयोजन --सुरों की मण्डली के सुर साधकों का दीपावली पर पहला ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो

चित्र
 अश्विनी बाजार व्यापार संघ का उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष आयोजन --सुरों की मण्डली के सुर साधकों का दीपावली पर पहला ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा दीपावली पर्व पर उदयपुर शहर वासियों के लिए शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के सुर साधकों को दीपावली के सुअवसर पर अश्विनी बाजार देहली गेट पर एक भव्य ऐतिहासिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने बताया कि शहर के सबसे बड़े व्यापार संघ अश्विनी बाजार द्वारा उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष मनोरंजन भेंट दीपावली के अवसर पर तैयार की गई है जिसमें सुरों की मण्डली के 10 प्रतिभाशाली सुर साधक पहली बार ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो पेश करेंगे। वही विशाल सजावटी द्वार शहर वासियों का स्वागत भी करेगा। अश्विनी बाजार व्यापार संघ द्वारा अश्विनी बाजार के व्यापारियों के लिए अपना प्रतिष्ठान सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिष्ठान की सजावट में स्वच्छता, डेकोर...

भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान विभाग कर रहा आयोजन

चित्र
 भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान विभाग कर रहा आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के अवसर पर राजस्थान शिक्षा विभाग भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) के निदेशक आशीष मोदी (आई.ए.एस.) द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को जारी आदेशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 1 दिसंबर से 7 दिसम्बर के मध्य यह निबंध लेखन करवाया जाएगा। जैन समाज की संस्था ‘आध्यात्म परिवार’ (सूरत - गुजरात) की माँग पर जारी आदेशानुसार निबंध का विषय- “महावीर स्वामी का जीवन और उनके उपदेश” शीर्षक पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शब्द सीमा 500 व कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों को 800 शब्दों में निबंध लिखना होगा। राज्य स्तर पर दो पुरस्कार, जिला स्तर पर एक व प्रत्येक जिले में दस - दस आश्वासन पुरस्कार दिए जाएँगे। जैन समाज द्वारा स्कूलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि राज्य स्तरीय निबंध प...

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पर हस्ताक्षर*

चित्र
 *भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पर हस्ताक्षर* नई दिल्ली: भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु आपसी सहमति हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया । कार्यक्रम में सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड में भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने फेडरल काउंसलर और डीईटीईसी के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि को एक शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अल्बर्ट रोएस्टि ने अपने संबोधन में भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच रेलवे के क्षेत्र में सहयोग के महत्व पर जोर दिया तथा इस बात को स्पष्ट किया कि स्विट्ज़रलैंड की उन्नत रेलवे तकनीक भारत में रेलवे के विकास में हर प्रकार से मददगार सिद्ध हो सकती हैं। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में विचार साझा करते हुए कहा कि पूरे देश में सुरक्षित एवं तीव्र गति का रेल परिचालन भारत...

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने स्ट्रोक की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का किया आयोजन

चित्र
 विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने स्ट्रोक की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का किया आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने आज स्ट्रोक की रोकथाम और स्वस्थ लाइफस्टाइल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्यक्रम की मेजबानी की। 280 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्ट्रोक जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जीवन जीने के लिए जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम ने स्ट्रोक के जोखिम फैक्टर्स, रोकथाम के उपायों और समय पर इलाज़ के महत्व पर उपस्थित लोगों को शिक्षित करने के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में काम किया।  वॉकथॉन की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री भंवर सेठ और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष  हरिशंकर कुमावत द्वारा प्रेरणादायक उद्घाटन के साथ हुई। उन्हो...

सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड से सम्मानित हुई ,़़‌,,,,,,,,,,मिताली सोनी*

चित्र
: सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड से सम्मानित हुई मिताली सोनी* जयपुर। हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों एवं उपलब्धियों के क्रम राज परिवार के सदस्यों के नाम से प्रति वर्ष दिए जाने वाले अवार्ड्स की श्रृंखला में कुल 25 अवार्ड्स विभिन्न लोगों को प्रदान किए गए। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राजपरिवार की सदस्या प्रिंसेस  दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, प्रिंसेस गौरवी कुमारी द्वारा श्रीफल, कलश, प्रशस्ति पत्र, माला, शॉल व नकद राशि के साथ अवार्ड प्रदान किए गए। राज परिवार के सदस्यों के नाम से विभिन्न श्रेणियों में घोषित सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में इस बार "प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड" से जयपुर की मिताली सोनी को नवाजा गया। प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड प्राप्त करने वाली मिताली सोनी ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि उनको इस सम्मान के लिए चयनि...

राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा स्तर देश में निम्न स्तर पर-

चित्र
 राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा स्तर देश में निम्न स्तर पर- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अजमेर से आयोजित, विज्ञापन अनुसार परीक्षा लेने के बाद, कौंसिलिंग की गई! चयनित ई.ओ. एवं आर.ओ. का परिणाम रोक कर एस.ओ.जी. के आधार पर रिपोर्ट को कमेटी की सिफारिश पर परीक्षा निरस्त की गई! नये आयाम स्थापित करने के लिए नई परीक्षा तिथि लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है! परीक्षा हमेशा जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों एवं शिक्षा विभाग की मौजूदगी में, अनुचित लाभ कोई नहीं उठावे सख्ती से, यहाँ तक कि ही हिंदुओं के जनेऊ उतारे, विवाहित जोड़ो के गहने, मंगल सूत्र उतारे गये! ब्रिटिश सरकार को कोसते हैं, देश कंहा जा रहा है! कोई कब बढ़ती उम्र में, खर्चीली शिक्षा में,प्रतियोगिता में समय अवधि 2022 , 23,24,25 और सभी कार्य छोड़ कर व्यबसाय को जीवन अर्पित करने के बाद शून्य परिणाम मिले तो मेहनत करने वाले और और नकल करने- कराने बाले को सदैव लाभ मिले, फिर न्याय क्या! राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को इशारा कर कैवीयट लगा कर सुरक्षित समझना भूल है ??? हाई कोर्ट जोधपुर भी है प्रकरण कंही भी संदेह के आधार पर उच्च न्यायालय या सुप्रीम...

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही होगी विकसित भारत की परिकल्पना साकार :सांसद महिमा कुमारी मेवाड़

चित्र
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही होगी विकसित भारत की परिकल्पना साकार :सांसद महिमा कुमारी मेवाड़  अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को करें योजनाओं से लाभान्वित :विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजसमंद 28 अक्टूबर। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी भी उपस्थित रहीं। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा ने बैठक का संचालन करते हुए प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि जिले में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को सुधारने पर काम होना चाहिए, शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जब बाहर से पर्यटक आते हैं तो खराब सार्वजनिक शौचालयों से प्रतिकूल प्रभाव जाता है। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर ग्रामीण घर तक नल से जल प...

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

चित्र
 *जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 09.01.25 तक (13 ट्रिप) बाडमेर ...

भारतीय रेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च की*

चित्र
 *भारतीय रेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च की* *महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित और तस्करी मुक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय रेल की सभी पहलों को वित्तपोषित करने के लिए तैयार* *आरपीएफ का "ऑपरेशन एएएचटी" 2022 से 2,300 से अधिक बच्चों को बचाने और 674 तस्करों को पकड़ने में सहायक रहा* महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में भारतीय रेल के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रेलवे को आश्वासन दिया है कि महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के उसके प्रयासों में फंडिंग बाधा नहीं बनेगी। देशभर में रेल परिसरों में पाए जाने वाले कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक पहल में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से 25 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के रेल भवन में अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है। ...

उषा परिणय एवं परिजात किताब का विमोचन समारोह संपन्न

चित्र
 *उषा परिणय एवं परिजात किताब का विमोचन समारोह संपन्न *        कटनी - दिनांक 27 अक्टूबर 2024, को पुस्तक "उषा परिणय एवं पारिजात" का विमोचन कार्यक्रम तुलसी बिहार गार्डेन दुबे कालोनी कटनी में सम्पन्न हुआ । पुस्तक 'उषा परिणय एवं पारिजात" विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष उमरिया से पधारे श्री सन्तोष दुबे जी एवं मंच के केन्द्र बिन्दु पुस्तक के लेखक पं.विश्वम्भर प्रसाद मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि डॉ श्री राम पाठक, श्री देवेन्द्र पाठक, श्री विभव राम त्रिपाठी, श्री राजाराम अवस्थी एवं जबलपुर से पधारे श्री संगम त्रिपाठी प्रेरणा साहित्य मंच के संस्थापक जी थे प्रथम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती का माला दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया श्री चन्दन जी द्वारा सरस्वती बन्दन की गई फिर पुस्तक उषा परिणय एवं पारिजात का विमोचन मुख्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री अनिल मिश्र नेआगे स्वागत की कड़ी में क्रमशः लेखक के अनुज श्री अम्बिका प्रसाद मिश्र, श्री गोविन्द प्रसाद मिश्र एवं पुत्र डां प्रद्युम्न मिश्र,...

सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय*

चित्र
 *सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय* राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जयपुर परिसर के तत्वावधान मे आयोजित धर्मसभा के निर्णय के अनुरूप ही पंडित समाज के विद्वानों ने भी दिपावली31 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया क्योंकि 31 अक्टूबर को शास्त्र सम्मत तथा 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण रात्री अमावस्या रहेगी तथा एक नवम्बर को रात्री मे कुछ समय अमावस्या रहेगी ।अतः 31 अक्टूबर को ही दिपावली शुद्ध व स्पष्ट है ।मिटिंग मे अध्यक्ष संजय शास्त्री ,प.निरंजन लाटा,प.सुशील शर्मा, प.पंकज गौतम,प.गणेश शर्मा,प.विनोद शर्मा, प.महेश शर्मा, प.बजरंग लाल,आदि उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय विशेष योग शिविर

चित्र
 हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी जयपुर ग्रामीण एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग शिविर शिव धारा विद्या आश्रम ग्राम बिहारीपुरा में आज पहला दिन  शिविर का आयोजन व व्यवस्था रतन जी सनातन ने की

सशक्त हस्ताक्षर संस्था की यादगार कवि गोष्ठी संपन्न*

चित्र
 *सशक्त हस्ताक्षर संस्था की यादगार कवि गोष्ठी संपन्न*       जबलपुर - सशक्त हस्ताक्षर की 29 वीं काव्य गोष्ठी कला वीथिका में सानंद सम्पन्न हुई ၊ विषय था भारत की महान नारियां ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ने अपने शब्द -सुमनाें से सभी अतिथियों, साहित्य मनीषियों का हृदय से अभिनंदन किया ၊ मुख्य अतिथि अर्चना मलैया, अध्यक्षता मथुरा जैन उत्साही विशिष्ट अतिथि कवि संगम त्रिपाठी, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण, शुभकामनाएँ यशोवर्धन पाठक,मंगल भाव सिद्धेश्वरी सराफ शीलू की गरिमामय उपस्थिति रही ၊           इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा अर्चना मलैया, मथुरा जैन उत्साही का साहित्य,समाज,संस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु एवं कवि संगम त्रिपाठी का हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु उनके अनवरत अभियान एवं प्रयास हेतु सम्मानित किया गया ၊ मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए अर्चना मलैया ने प्राचीन समय से लेकर आज तक समाज, धर्म,संस्कृति के उत्थान में भारत की महान नारियों के नाम सहित योगदान पर प्रकाश डाला ၊मुगलों से यदि रानी दुर्गावती ने लोहा लिया, तो अंग्रेजों...

राजस्थान उच्च न्यायालय में हितकारी प्रयोजन

चित्र
 राजस्थान उच्च न्यायालय में हितकारी प्रयोजन--कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 27 अक्टूबर। आज उच्च न्यायालय जयपुर बेंच जयपुर में शुभ कार्य की ज्योति प्रज्ज्वलित हुई! आज रविवार को जयपुर में आरआईसी में दी बार एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित नवनिर्मित कैफ़े एंड ई-लाइब्रेरी एवं लॉयर्स डायरी-2025 के लोकार्पण कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपरांत वह दिल्ली रवाना हुए!

कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता। शब्दों की फुलझड़ियो से रोशन हुआ दीपावली मेला। बही वीर, हास्य, साहित्य की त्रिवेणी

चित्र
 कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता। शब्दों की फुलझड़ियो से रोशन हुआ दीपावली मेला। बही वीर, हास्य, साहित्य की त्रिवेणी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेला आज कवियों के काव्य पाठ के नाम रहा। नगर निगम प्रांगण में खचाखच भरे दर्शकों के बीच देश के प्रमुख कवियों ने काव्य पाठ से समा बांधा। दीपावली मेले में छठे दिन मशहूर कवियों की कविताओं ने उपस्थित दर्शकों को ढलती शाम से देर रात तक बांधे रखा। नगर निगम सांस्कृतिक समिति एवं मेला आयोजन समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि मेले में कवि सम्मेलन का शुभारंभ राजस्थान सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शिव सिंह सारंगदेवोत, उद्योगपति जे पी अग्रवाल, शशिकांत खेतान, पाटीदार, प्रवीण खंडेलवाल, अनुराग सक्सैना, शब्बीर मुस्तफा, यशवंत आचलिया, नेमीचंद, शांतिलाल वेलावत, नीलिमा सुखाड़िया, प्रेम सिंह शक्तावत, विनोद फाडोत, किरण जैन, अनिल नाहर, दिग्विजय श्रीमाली, प्रकाश कोठारी, दीपक बोल्या, माधुरी कलाल, आलोक पगारिया, अमर सिंह सांखला, ...

माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रहे राजसमंद दौरे परस्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत :मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने 30 दिव्यांगों को वितरित की संस्थान द्वारा भेंट ई-ट्राइसाइकिल

चित्र
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रहे राजसमंद दौरे पर किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से आयोजित 'दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह' में पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत :मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने 30 दिव्यांगों को वितरित की संस्थान द्वारा भेंट ई-ट्राइसाइकिल प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना  राजसमंद 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में राजसमंद में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से 'दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह' आयोजित हुआ। मंच की संयोजक, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुत्री और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचते ही पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, फिर मंच की ओर प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे बहन श्रीमती किरणजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकाम...