संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जातीय उत्पीड़न का शिकार हुए ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष*

चित्र
 *जातीय उत्पीड़न का शिकार हुए ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष*  सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी।  ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी ने अधिशासी अधिकारी पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है।  नवसृजित ढकवा नगर पंचायत में इस बार सीट अनुसूचित जाति की थी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक त्यागी को नगर की जनता ने अपना प्रत्याशी चुना। वही अब नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है।  उनके अनुसार 20 जून को एनआईसी कार्यालय पर उनका डिजिटल हस्ताक्षर कराया गया उसके बाद अधिशासी अधिकारी अतुल सिंह अपनी गाड़ी में बैठा कर कुछ कागजातो पर जबरन हस्ताक्षर करवाना चाहा, जिस पर मना करने पर आरोपी अधिशासी अधिकारी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस संबंध में नगरीय निकाय निदेशालय, जिलाधिकारी प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग तथा मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

सीकर से 19स्काउट व 3रोवर ने संभाग स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड तैयारी शिविर में भाग लिया

चित्र
 सीकर से 19स्काउट व 3रोवर ने संभाग स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड तैयारी शिविर में भाग लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल जयपुर के तत्वावधान में प्रशिक्षण केंद्र गोविंदपुरा रोपाड़ा , जयपुर में आयोजित मंडल स्तरीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड तैयारी शिविर 26 जून से 30 जून तक मैं जिला सीकर क्षेत्र के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा से 3 स्काउट स्थानीय संघ सीकर से 1 स्काउट, स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर से 1 , स्थानीय संघ फतेहपुर से 2 स्काउट, स्थानीय संघ थोई12 स्काउट, स्थानीय संघ सीकर से 3 रोवर भाग ले रहे हैं । शिविर में स्काउट् व रोवर्स को स्काउट गाइड स्किल्स का प्रशिक्षण, पायनियरिग, सामुदायिक सेवा समाज सेवा, हाइक, प्राथमिक सहायता, सिगनलिंग, मैपिंग व लांग बुक का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के दौरान मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर के रोवर संदीप कुमार सेन, भोमाराम बगड़िया, अशोक कुमार कुमावत ने भाग लिया। स्काउट में लोकेश कुमार यादव बलराम सिंह मनीष कुमार मनोज कुमावत राहुल बोराणा अमित मीणा मनप्रीत सिंह शेखावत, श्यामरथ ,अंकित, सतवीर ,उत्तम कुमावत ,अनुपम दीपक संजय कुमावत राहुल सैनी प्रमोद कुमार सैन...

बाल कल्याण समिति बदायूं द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या 2 जुलाई को

चित्र
 बाल कल्याण समिति बदायूं द्वारा  प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या 2 जुलाई को कार्यक्रम से पूर्व बैठक कर ली जानकारी बदायूं चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा स्थान से संबद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में नगर के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर एवं एवं विद्या मंदिरों का प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक संध्या समारोह के कार्यक्रम से पूर्व बाल कल्याण समिति बदायूं के अध्यक्ष व मंत्री द्वारा बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी ली। बैठक में बाल कल्याण समिति बदायूं के अध्यक्ष मणिकांत वैश्य तथा मंत्री मनीष सिंघल ने 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक समारोह की तैयारियों की जानकारी ली। द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति के लेखाकार राम प्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार, मंच ,आसन , ध्वनि वर्धक , वाहन, फोटोग्राफी, स्वच्छता, रेखांकन, रंगोली, सज्जा पट लेखन , आगंतुक आसन, अतिथि व्यवस्था, जलपान,अ...

पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया*

चित्र
*पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया*  श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया *प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम हीराराम हेड कांस्टेबल 52 व महिला कांस्टेबल श्रीमती माडू 289 ने किया*  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कांस्टेबल नेनसुख 319 ने की अंत में थानाधिकारी श्री राऊराम सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

डब्ल्यूपीएस ने किया विस्तार बूँदी,चित्तौड़गढ़, उदयपुर में नियुक्तियां

चित्र
 डब्ल्यूपीएस ने किया विस्तार बूँदी,चित्तौड़गढ़, उदयपुर में नियुक्तियां जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था वूमेन पावर सोसायटी ने महिला सशक्तिकरण ,सुरक्षा ,संरक्षण को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया । जिसमें सर्व प्रथम " कीर्ति सुखवाल को जिला अध्यक्षा बूंदी पूर्व, मंजू त्रिपाठी को जिला अध्यक्षा चित्तौड़गढ पश्चिम एवं निर्मला दाधीच को जिला अध्यक्षा उदयपुर दक्षिण के पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।

अंबेडकरपुत्र संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में आरपीआई (संविधान) पार्टी तैयार.*

चित्र
 *अंबेडकरपुत्र संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में आरपीआई (संविधान) पार्टी तैयार.* (डॉ. माकणीकर द्वारा जानकारी) *मुंबई संमपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (संविधान) के माध्यम से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की मुताबीत रिपब्लिकन पक्ष युवा और अध्ययनशील व्यक्तित्व वाले संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में तैयार है। येह जानकारी पार्टी के महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने दी।* अम्बेडकरपुत्र, अम्बेडकरी विचार और वंश के उत्तराधिकारी, एक कट्टर स्वाभिमानी बाना, उदारवादी और शांत स्वभाव लेकिन उतने ही निडर। Son Of Ambedkar  डॉ. बाबासाहब के मुताबिक पक्ष का गठन कर, बाबासाहब के शुद्ध विचारो की पार्टी बनाकर गंदी राजनीति को शुद्ध करने के इरादे से प्रयास किया जाने की सूचना विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने दी। युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा का व्यावसायीकरण, बहुजनों के खिलाफ जातीय हिंसा, बौद्धों और मातंगों पर घातक हमलों को रोकना। पैंथर राजन माकनिकर ने उम्मीद जताई कि अंबेडकरपुत्र संदेश जी राजनीति में प्रवेश करेंगे और भारतीय संविधान और लोकतंत्र को संरक्षित करने के लिए अमूलग्रा में बदलाव लाएंगे। भार...

बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ

चित्र
 *बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* बकरीद की नमाज़ गुरुवार को मया बाज़ार के ईदगाह में शान्ति के साथ पढ़ी गयी। बकरीद की नमाज़ मया बाज़ार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी ने पढ़ाई। और हज़रते इब्राहिम वा हज़रते इस्माईल अलैहिस्सलाम के बयानात को पेश करते हुये गरीबों, मिस्कीनों, और बेवाओं का खास तौर से ख्याल रखने और उनकी मदद करने की बात कहीं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,चाँद बाबू, अब्दुल कलाम, वारिस अली,अज़मत अली, हसमत अली , मौलवी मुख़्तार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।

अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक  जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रिया सिंह मेघवाल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  द्वारा "13वां भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड" प्रदान कर सम्मानित किया। हमारे देश की शान प्रिया सिंह  को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ महिला संरक्षण सशक्तिकरण , अधिकार , सुरक्षा के हितों की प्रथम प्रहरी के रुप में  वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान  में जनजागृति की अलख जगाने वाली हस्ती प्रिया सिंह से " वूमेन पावर सोसायटी के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार , दौसा से श्याम महावर, मालवीय नगर से रवि नैन पुरिया सभी ने मिलकर दुपट्टा ओढ़ाकर , पुष्प गुच्छ भेंट किए एवं  सोसायटी की बुक और लेटर देकर विस्तृत वार्ता की और प्रदेश में सोसाइटी के स्वरूप को देखते हुए विशेष तौर पर महिलाओं हेतु जनजागृति,शिक्षा, निराश्रित मानव, बेजुबानों के लिए काम करने के हौसले को बढ़ाते हुए "फ्री भोजन कैंप " जो डब्ल्यूपीएस सोसाइटी के द्वारा संचालित...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न.

चित्र
: श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न. शिक्षण में गुणात्मक वृद्धि के लिए है आचार्य प्रशिक्षण वर्ग---- कालिका प्रसाद बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षकों ने शिक्षा में नवाचार अर्थात नई नई तकनीक के माध्यम से सिखाने का तथा अपने जीवन में योग के माध्यम से ध्यान एवं सकारात्मक सोच का विचार प्रशिक्षुओं को दिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष प्रशिक्षक अमृतपाल सिंह, किशन कुमार वर्मा, जयप्रकाश द्विवेदी एवं संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा  पुष्पार्चन कर किया। उद्घाटन सत्र में संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा , विद्या भारती के विद्यालयों में आचार्य पढ़ाते नहीं बल्कि अपने कला कौशल के द्वारा शिशुओं को सिखाने का कार्य मनोयोग से करते हैं।   श्री गंगवार ने कहा, शिक्षण में गुणात्मक सुधार के लिए आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का विशेष महत्व है। समापन सत्र में प्रजा...

जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल से जोबनेर आए विजेताओं का हुआ सम्मान

चित्र
जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल से जोबनेर आए विजेताओं का हुआ सम्मान जोबनेर। नेपाल के काठमांडू में 23 से 24 जून को आयोजित आठवीं साउथ एशियन गेम्स-2023 से जूडो कराटे में गोल्ड व अन्य मेडल जीतकर आने वाले 13 विजेता खिलाड़ियों का जोबनेर पहुंचने पर विजय जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। कस्बे के वार्ड नंबर 1 में आयोजित सम्मान समारोह में टीम मैनेजर संतोष कुमावत व इंडिया जुड़ टीम कोच महेश कुमावत का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि आठवीं साउथ एशियन ऑल गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न देश नेपाल ,भूटान, बांग्लादेश ,पाकिस्तान, श्रीलंका ,अफगानिस्तान से आए हुए खिलाड़ियों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 2 कांस्य पदक जीत कर भारत व जोबनेर का नाम रोशन किया है। विजेता सभी खिलाड़ियों को साउथ एशियन खेल के महासचिव अर्पण सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में गोल्ड मेडल विजेता आदित्य कुमावत, किशोर कुमावत, आकाश कुमावत, आशीष कुमावत, किरण वर्मा, रिया कुमावत, खुशी कुमावत व रानी कुमावत, सिल्वर मेडल विजेता शुभम मीणा, अजीत ...

बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

चित्र
 बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कोटपूतली, 27 जून 2023 कोटपूतली जिले के अन्तर्गत निकटवर्ती बानसूर थाने में एक पुत्र द्वारा अपने पिता के निधन उपरान्त बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए अपनी विधवा माँ की राशि हड़प कर जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अधिवक्ता एड. विकास जोशी ने बताया कि उनकी मुवक्कील परिवादिया शांति देवी निवासी श्यामपुरा, बानसूर ने दर्ज करवाया कि उनके पति ग्यारसी लाल शर्मा का निधन दिनांक 16 जनवरी 2022 को हो गया था। जिसकी सूचना एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक को 28 जुलाई 2022 को भी जरिये रजिस्टर्ड डाक भेजी गई थी। जिनका पेंशनर पीपीओ नं. 123867आर का एसबीआई बैंक शाखा मैन मार्केट बानसूर में खाता नं. 51066793004 खुला हुआ है। जिनमें उनकी पेंशन राशि जमा होती आ रही है। पेंशनर पीपीओ में पीडि़ता उनकी आश्रित है, वहीं पेंशन रिकॉर्ड में भी पीडि़ता का नाम दर्ज है। साथ ही बैंक रिकॉर्ड एवं उप कोषाधिकारी रिकॉर्ड, बानसूर में भी जानक...

कबर बिज्जू दिखने से बाजार में फैली दहशत कोटपूतली के खोखा मार्केट में मंगलवार सुबह दिखाई दिया बिज्जू

चित्र
 कबर बिज्जू दिखने से बाजार में फैली दहशत कोटपूतली के खोखा मार्केट में मंगलवार सुबह दिखाई दिया बिज्जू कोटपूतली, 27 जून 2023  कस्बे के नगर परिषद पार्क के पास स्थित खोखा मार्केट (संत रविदास मार्केट) में मंगलवार सुबह कबर बिज्जू दिखने से दहशत फैल गई। उक्त मार्केट में पिछले कई दिनो से कबर बिज्जू दिखाई दे रहा है। लेकिन मंगलवार को प्रात: अनिल कुमार आर्य ने अपनी दुकान खोली तो अचानक एक विचित्र जानवर जिसका नाम कबर बिज्जू बताया गया वह उसकी दुकान में घुस गया, जिससे मार्केट में दहशत फैल गयी। व्यापारियों ने इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद मीनू बंसल को दी। जिस पर पार्षद ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के रेंजर सीताराम यादव को फोन पर सूचना दी तो उन्होंने टीम को भेजने की बात कही। लेकिन टीम दो घण्टे तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुँची। जिस पर पार्षद ने पुन: फोन किया, जिसके बाद काफी इंतजार करने पर शाम करीब 4.45 बजे वन विभाग से राजेन्द्र, हनुमान व प्रेम ने मौके पर पहुँचे, लेकिन कबर बिज्जू टीम के आने से पहले ही वहां से निकल गया। हालांकि टीम के सदस्यों को कबर बिज्जू के पंजों के निशान तो मिले, लेकिन कबर...

पाटन थाने में सीएलजी की मीटिंग आयोजित

चित्र
 पाटन थाने में सीएलजी की मीटिंग आयोजित पाटन।(के के धांधेला):-थाना परिसर में थाना अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक का विशेष कारण बकरा ईद पर कस्बे में शांति व्यवस्था एवं भाईचारे को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हमारे यहां हिंदू मुस्लिमों के सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण बनाए जाते हैं, तथा आपस में भाईचारा बना रहता है। बैठक में पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी,रायल्टी इंचार्ज मानवेंद्र सिंह, डॉ एम एम खान, उपसरपंच रेखा बाई नादर, वार्ड पंच इमरान खान, मुस्ताक खान, सरपंच प्रतिनिधि माला राम गुर्जर, डोकन सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी, गोकुल सैनी, कपिल सैनी सहित दर्जनों सीएलजी के सदस्य उपस्थित रहे।

30 जून तक राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में लगेगा महंगाई राहत कैंप

चित्र
 30 जून तक राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में लगेगा महंगाई राहत कैंप  पाटन।(के के धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप मैं प्रशासन गांवों के संग अभियान का समापन 22 जून को हो चुका है, वहीं महंगाई राहत कैंप का समापन 30 जून को होगा । वर्तमान में स्थाई रूप से ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना राहत शिविर कैंप लगे हुए हैं‌। राजीव गांधी युवा मित्र धीरेन्द्र सैनी जो कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में आयोजित कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ने बताया कि शिविर में बहुत सारी समस्याओं का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाता है तथा जिन समस्याओं का समाधान नहीं होता उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के तहत मंगलवार तक 6070 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। शिविर में अधिकांश समस्याएं पेंशन की प्राप्त हुई थी जिनका मौके पर ही ई -मित्र पर जाकर निस्तारण करवाया गया। शिविर प्रभारी डॉ कमलेश ने बताया कि जो लोग सरकार द्वारा दी गई 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन से वंचित रह रहे हैं वे लोग 30 जून तक शिविर ...

9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कराया गया

चित्र
 कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविंद गढ़ के तत्वावधान मै ए सी एम् मैडम रतन कौर सी डी पी ओ सर सुरज्ञान सिंह यादव सी बी ई ओ सर रामसिंह मीणा जी सरपंच जी बद्री प्रसाद यादव महिला पर्यवेक्षक शांता सोनी द्वारा 9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कराया गया में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मंहगाई राहत शिविर में लक्ष्मण जी पप्पू जी अम्बा जी कैलाश जी द्वारा 5400 रूपये बच्चों के खिलौनों के लिए दिए गए जगदीश जी 25 बैंग सज्जन जी 20 यूनिफॉर्म शिवराम जी 25 स्लेट मोहन जी 2 बड़ी कुर्सी और अंतपुरा पंचायत की समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहीं महिलाएं और ग्राम वासी उपस्थित रहे

सीकर से स्काउट व रोवर का दल प्रेसिडेट स्काउट व रोवर की तैयारी शिविर में भाग लेने जयपुर रवाना

चित्र
 सीकर से स्काउट व रोवर का दल प्रेसिडेट स्काउट व रोवर की तैयारी शिविर में भाग लेने जयपुर रवाना राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल जयपुर के तत्वावधान में प्रशिक्षण केंद्र गोविंदपुरा रोपाड़ा , जयपुर में आयोजित मंडल स्तरीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड तैयारी शिविर मैं जिला सीकर क्षेत्र के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा से 3 स्काउट स्थानीय संघ सीकर से 1 स्काउट, स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर से 1 , स्थानीय संघ फतेहपुर से 4 स्काउट, स्थानीय संघ थोई12 स्काउट, स्थानीय संघ सीकर से 3 रोवर भाग ले रहे हैं । शिविर में स्काउट् व रोवर्स को स्काउट गाइड स्किल्स का प्रशिक्षण, सामुदायिक सेवा समाज सेवा, हाइक, प्राथमिक सहायता, सिगनलिंग, मैपिंग व लाग बुक का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा कि बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा कि बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया श्री मान पुलिस महानिदेशक राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना रीको चित्र मैं बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम चेनाराम ऐसी 801 महिला कांस्टेबल कनको 1151 ने किया प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से महिला कांस्टेबल वीरों 1252 ने की अंत में थाना प्रभारी श्री लून दान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

जीवन बचाने की ज़िद बिजली निगम से रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा 68 साल की उम्र भी दे रहे कंरट लगने पर लोगों को की ट्रेनिंग

चित्र
 अर्जुन दर्जी गुडामालानी जीवन बचाने की ज़िद बिजली निगम से रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा 68 साल की उम्र भी दे रहे कंरट लगने पर लोगों को की ट्रेनिंग  गुड़ामालानी राजस्थान पुलिस डीजीपी के आदेश अनुसार गुड़ामालानी पुलिस थाना में एक दिवसीय कंरट से प्रारंभिक उपचार देने को लेकर पुलिस जवानों व अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई,ट्रेनर रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा का थानाधिकारी विक्रम चारण ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, गौरतलब है कि राजस्थान के डीजीपी के आदेश अनुसार राजस्थान के पुलिस थानों में करंट से प्रारंभिक उपचार देने की ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा ने बताया कि किसी को कंरट लग गया और वह अचेत हो गया तो उसे सीधे जमीन पर लेटा दें फिर 5-7 मिनट तक उसे सीपीआर दें उसके सीने के बीच के हिस्से को जोर जोर से दबाएं,बार बार उसके मुंह से अपना मुंह लगाकर सांस देते रहे जिससे अचेत की सांसें फिर चलने लगेगी,शर्मा ने बताया कि अभी तक मेंने 3 हजार स्कूलों व 70 कॉलेज सहित कई थानों में करंट से प्रारंभिक उपचार का प्रशिक्षण दे चुका हूं,यह कांरवा आगे भी जारी रहेगा, प्रशिक्षण के दौरान गुड...

धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया

चित्र
 धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया पाटन।(के के धांधेला):-ग्राम पंचायत धांधेला में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है तथा अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी खराब हैंडपंपों को ठीक नहीं किया गया है, इसको लेकर ग्रामीणों ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया था, तथा हाल ही में लगे महंगाई राहत शिविर कैंप में भी पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाई थी, इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों को मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवा कर जलापूर्ति करनी पड़ रही है। ज्ञापन देने वालों में सुबे सैनी, अंकित सैनी, संदीप सैनी, कपिल सैनी, हिमांशु, राकेश, विक्रम आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को नहीं भटकना पड़ेगा सीकर कोटपुतली जयपुर नीमकाथाना कॉलेज में M.S.C में फिजिक्स,जूलॉजी सहित पांच संकाय स्वीकृत

चित्र
 विद्यार्थियों को नहीं भटकना पड़ेगा सीकर कोटपुतली जयपुर नीमकाथाना कॉलेज में M.S.C में फिजिक्स,जूलॉजी सहित पांच संकाय स्वीकृत पाटन।(के के धांधेला):-मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुपालन में प्रदेश के 21 राजकीय महाविद्यालय जिसमें 16 सहशिक्षा व 5 कन्या महाविद्यालय में नवीन संकाय /विषय खोलने व नवीन पद की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। जिसमें नीमकाथाना में स्थित सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर लोक प्रशासन विषय एवं स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिक शास्त्र, प्राणी शास्त्र, दर्शनशास्त्र एवं अंग्रेजी साहित्य में एक-एक संकाय खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं नवीन पदों में स्नातक पर लोक प्रशासन में सहायक आचार्य तथा स्नातकोत्तर में सहायक आचार्य, प्रयोगशाला सहायक, व प्रयोगशाला वाहक सहित 13 पद सृजित किए गए हैं। इससे नीमकाथाना क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को सीकर एवं कोटपूतली भटकना नहीं पड़ेगा।

मानसून की पहली वर्षा ने खोली कोटपूतली की डे्रनेज व्यवस्था की पोल नालियां जाम, सडक़े जलमग्न, विभिन्न कॉलोनियों में घरों में घुसा पानी

चित्र
 मानसून की पहली वर्षा ने खोली कोटपूतली की डे्रनेज व्यवस्था की पोल नालियां जाम, सडक़े जलमग्न, विभिन्न कॉलोनियों में घरों में घुसा पानी बानसूर रोड़ से लेकर पूरानी नगर पालिका तिराहा व पूतली रोड़ पर पानी में डुबी रही सडक़ें कोटपूतली, 26 जून 2023  बिपरजॉय तुफान के बाद राजस्थान में मानसून तीन तरफ से प्रवेश कर गया। सोमवार अल सुबह कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र में भी मानसून की पहली बारिश हुई जो दोपहर बाद तक रूक-रूक कर निरन्तर जारी रही। एक ओर जहाँ यह वर्षा किसानों के चेहरे पर खुशी लेकर आई है। वहीं दुसरी ओर मानसून के पहले दिन की वर्षा ने कस्बे में ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। करीब 8 से 10 घण्टे तक रूक-रूक कर लगातार हुई बारिश से बानसूर रोड़ से लेकर पूरानी नगर पालिका तिराहा, मौहल्ला चौधरियान, पूतली रोड़, गढ़ कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, कोर्ट व पंचायत समिति परिसर के सामने, दुर्गा माता मंदिर के ईलाके की सडक़े सहित कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों की सडक़े भी जलमग्न नजर आई। मानसून पूर्व के नाकाफी बंदोबस्त से कस्बावासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के विभिन्न ईलाकों व कॉलोनियों में...

पेंशनर समाज की बैठक।

चित्र
 पेंशनर समाज की बैठक। पेंशनर समाज नीमकाथाना की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संतोषी माता मंदिर पर नियमित होती है बैठक मैं कार्यकारिणी के सदस्य वह अन्य पेंशनरअपनी उपस्थिति देते हैं बैठक में पेंशनरों को नए संशोधनों के बारे में जानकारी दी जाती है तो था समस्याएं आती हैं उनके निराकरण किए जाते हैं पेंशनरों हेतु पेंशनर भवन बनाने हेतु भूमि आवंटन कराने हेतु प्रस्ताव लिया गया जिसमें सभी साथियों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रकट की आज की मीटिंग में कल्याण प्रसाद जी मीणा प्रभु दयाल यादव राधेश्याम शर्मा रामवीर सिंह यादव

सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने पर 400 गाड़ियों से अधिक काफिले के साथ घर पहुंचे दर्जनों गांवो में हुआ भव्य स्वागत

चित्र
 सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने पर 400 गाड़ियों से अधिक काफिले के साथ घर पहुंचे दर्जनों गांवो में हुआ भव्य स्वागत पाटन।(के के धांधेला):-25 वर्षों तक राजकीय सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले डॉ आर एस जाखड़ जो सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर को खेतड़ी के अजीत हॉस्पिटल से लगभग 400 से अधिक गाड़ियों का काफिला लेने पहुंचा तथा उनको घर पहुंचाया। सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर जाखड़ का खेतड़ी से प्रीतमपुरी तक लगभग दो दर्जन गांवों से अधिक के लोगों ने जोरदार स्वागत किया एवं उनको फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम मे शामिल होने वाले अधिकांश लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्यक्रम हमने हमारे जीवन में पहली बार देखा है। पूर्व में डॉक्टर जाखड़ ने नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दी थी तथा एक अमिट छाप छोड़ी थी। डॉ जाखड़ जहां भी रहे उन्होंने पैसों की तरफ ध्यान ना देकर मरीजों के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दिया जिसके कारण उनका मरीजों एवं मरीजों के परिजनों से मधुर संबंध स्थापित हो गया उसी के चलते आज नीमकाथाना में ...

9 साल बेमिसाल टिफ़िन पर चर्चा

चित्र
 9 साल बेमिसाल टिफ़िन पर चर्चा   आज गोविन्दम रेस्टोरेंट कालवाड़ रोड जयपुर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में टिफ़िन पर चर्चा कार्यक्रम किया और देश के यस्सवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी तक योजनाएँ पहुँचाने का संकल्प लिया भाजपा की राष्ट्र और सनातन संस्कृति की विचार धारा को घर घर पहुँचाने के लिए योजना बनाने पर भी चर्चा हुई सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफ़िन बनाकर लाए और सभी ने आपस शेर करके भोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रेम सिंह बनवासा रहे कार्यक्रम संयोजक आनन्द सिंह और मुकेश सिंह बिदावत ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित सिंह राठौड़ , मीनाक्षी राठौड़ राजस्थानी फोग गायिका, राज सिंगोडिया फ़िल्म निर्माता, आदि भी सामिल हुए।

कुशलगढ़ परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है ‌।कैलाश राव*

 *कुशलगढ़  परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है कैलाश राव* नगर के 5 सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा आज 25 पौधे रोपण किया रविवार को समर्पणग्रुप कुशलगढ़ दुर्गा वाहिनी कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के *अध्यक्ष जिला कुटुंब प्रबंधक कैलाश राव* कहां थी संकल्प ग्रुप दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा एक पेड़ देश के नाम के तहत आज वर्षा रोपण किया जा रहा है मातृशक्ति ने जो बीड़ा उठाया वह सराहनीय उन्होंने कहा कि इस प्रकार अपने परिवार की रक्षा करते हैं उसी तरह में पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए समय-समय पर की और पेड़ों की पूजा करने का हमारी संस्कृति में परंपरा चली आ रही है इनकी प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधे के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर उपकार करती है पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमने ऑक्सीजन के महत्त्व को समझा पेड़ पौधे से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है हम...

पुलिस थाना गिराब में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना गिराब में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में डेमो थाना एसएम हड़मन्ता राम 576 वह महिला कांस्टेबल कमला 1603 ने किया  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कांस्टेबल नेपाल सिंह 422 ने की अंत में थानाधिकारी श्री अल्ताफ हुसैन सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

भारत स्काउट्स सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान में सेवाएं

चित्र
 भारत स्काउट्स सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान में सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत स्काउट सदस्यों ने अलग-अलग बूथों पर सेवाएं प्रदान की है व्यवस्था बनाने में बच्चों को दवा पिलाने में घर घर से बच्चों को दवा पिलाने हेतु बूथ पर लाने  सहित अनेक कार्य किए । राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने बूथ पर दवा पिलाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेडिकल स्टाफ, स्काउट यश मौजूद रहे ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर संपन्न

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर संपन्न  *सीखे हुए को जीवन में उतारे* टीबडेवाल *आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग*- डॉ. ढाका  झुंझुनू, 25 ,जून राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में दिनांक 17 मई से 25 जून तक संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह है स्काउट गाइड कार्यालय में समाजसेवी एवं स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष श्री आत्माराम टिबडेवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर डॉ. नवीन ढाका की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 225 छात्र छात्राओं, रोवर्स रेंजर्स, स्काउट्स गाइड्स ने नृत्य, पेंटिंग, मेहंदी, स्पोकन इंग्लिश सिलाई, ब्यूटी पार्लर, गीत संगीत, वाद्य यंत्र, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा सहित विभिन्न साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको भविष्य जीवन के लिए तैयार करने हेतु पूर्ण मनोयोग से सीखा है।  इस अवसर पर...

पुलिस थाना गडरारोड में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना गडरारोड में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया  प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम खेताराम 201 वह महिला कॉन्स्टेबल घूमने 1533 ने किया  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कॉन्स्टेबल कालूराम 1331ने की  अंत में थानाधिकारी श्री सलीम मोहम्मद सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

चित्र
 डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत पाटन।(के के धांधेला):-राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में कार्यरत प्रमुख वरिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी के पद पर कार्य करने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ रविवार को अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद डाक्टर जाखड़ का खेतड़ी,पपुरना,बबाई, मंढोली, नीमकाथाना, सिरोही, चला में भव्य स्वागत किया जाएगा तथा प्रीतमपुरी में जाखड़ कृषि फार्म पर लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पूर्व में डाक्टर जाखड़ नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिस कारण नीमकाथाना की जनता में भी उनके प्रति बहुत आदर सम्मान बना हुआ है। सेवानिवृत्ति पर डॉक्टर जाखड़ के कृषि फार्म हाउस स्थान प्रीतमपुरी में सवामणि प्रसाद का कार्यक्रम भी रहेगा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचकर उनको बधाई देंगे। डॉक्टर जाखड़ के बड़े भाई आर एस जाखड़ आईएएस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। डॉ आर एस जाखड़ मूलतः नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के पुरानाबास ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं जो वर्तमान में प्रीतम...

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च*

चित्र
 *लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च*  संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की अपकमिंग हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" अगले माह 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता अरुण खंडगाले की इस फ़िल्म का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहाँ फ़िल्म के हीरो शिव किकोड़ सहित पूरी टीम उपस्थित थी। फ़िल्म का ट्रेलर और गीत सभी को पसन्द आया। यहां आए सभी मेहमानों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।निर्देशक एस प्यारेलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 12 घन्टे फ़िल्म सेंसर हो चुकी है और इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है। फ़िल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।  यह फ़िल्म दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी क्योंकि इसकी कहानी से लोग कनेक्ट करेंगे। यह एक कपल, एक परिवार की स्टोरी है। आज जहां फिल्मों में इतना ज्यादा एक्शन और हिंसा दिखाई जा रही है ऐसे माहौल में यह फ़िल्म बड़े सॉफ्ट ढंग से दिल को छू लेगी। यह सिनेमा एक सच्ची घट...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ मे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ मे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन* *लक्ष्मणगढ़* श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें *मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राम निवास शर्मा के आतिथ्य मे संपन्न हुआ संस्था प्राचार्य ड़ा रेखा शर्मा एवं स्थानीय संघ सचिव श्री प्यारेलाल नायक द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम मे रामनिवास राजोतिया रामबक्स बगड़िया पुरुषोत्तम मिश्रा अनंतराम सेन संजय जोशी डॉ निरुपमा उपाध्याय डॉ सुधा जाजोदिया प्राचार्य संस्कृत विद्यालय भवानी शंकर शर्मा मंचासीन रहे राम निवास शर्मा ने स्काउट प्रवृत्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की ओर लक्ष्य बनाए जाने हेतु उद्बोधन दिया* इस स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में *नृत्य की तैयारियां पायल कुमावत के द्वारा करवाई गई एवं इसकी सहायता रुद्राक्ष ढंण्ढ के द्वारा की गई ड्रॉइंग एवं पेंटिंग पायल चेजारा के द्वा...

नीमकाथाना में स्काउट गाइड का अभिरुचि शिविर संपन्न

चित्र
 *नीमकाथाना में स्काउट गाइड का अभिरुचि शिविर संपन्न , कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने हुनर को उभारा*  *अनेक अभिभावकों ने प्रदर्शनी में कलाकृतियां देखकर की प्रशंसा* नीमकाथाना - जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में कला अभिरुचि शिविर के समापन कार्यक्रम पर विद्यार्थियों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट व पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकृति देखने को मिली। चित्रकार सुरेश चंद यादव व्याख्याता चित्रकला मांडिया पीजी कॉलेज नीमकाथाना के द्वारा बच्चों को कला सिखाई गई। बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बच्चों ने अनेक प्रकार की कला सीखकर अपने हुनर को उभारा। जो कलाएं लुप्त होती जा रही हैं उन कलाओं को फिर से जीवंत रूप देने के लिए यादव ने इस नीमकाथाना धरा को फिर से कला की सीढ़ी पर बच्चों को चढ़ाने का प्रयास करवा रहे हैं। जो हर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने में भी सबसे आगे रहते हैं और बच्चों के हुनर को उभारने का प्रयास करते हैं ऐसे ही इस विद्यालय में अनेक बच्चों ने इन कलाओं में भाग लेकर चित्रकला ,पेपर मेसी, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-स...

ग्रीष्मकालीन अवकाश शिविर समापन समारोह -

चित्र
महात्मा गांधी राजकीय विधालय पुराना बास परिसर में आज "ग्रीष्मकालीन अवकाश शिविर समापन समारोह - 2023" और "जिला स्तरीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर" का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राधे श्याम जी योगी - सीबीईओ,नीम का थाना ब्लॉक के अलावा श्री अशोक जी मिठारवाल( Ashok K Mitharwal) प्रिंसिपल MGGS कोटड़ा, मुकेश जांगिड़ - ब्लॉक साक्षरता प्रभारी, छैल बिहारी जाखड़ - एसडीएमसी (एमएलए - Deligate) सदस्य, संजय सिंह - सेन सहायक (सीबीईओ ऑफिस नीम का थाना )श्री विजय सिंह जी आर्य एवं समस्त MGGS पुराना बास विधालय स्टाफ उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत उपरान्त शिविर में उपस्थित खिलाड़ियों को श्री भोला राम जी लोचिब, श्री अशोक जी मिठारवाल और श्री छैल बिहारी जी जाखड़ ने संबोधित किया। श्री राधेश्याम जी योगी ने अपने संबोधन में शिविर को सफल बनाने के लिए श्री बहादुर सिंह जी पीटीआई और समस्त को धन्यवाद दिया, तथा समस्त खिलाड़ियों को भावी शुभकामनाएं प्रेषित की। तदुपरांत श्री राधेश्याम जी योगी CBEO नीम का थाना द्वारा प्रशिक्षण शिविर की विधिवत रूप से समापन की घोषणा की।

कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन।

चित्र
 कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन। विधुत अर्थात बिजली, शक्ति के स्रोत के रूप में वर्तमान युग में एक प्रमुख आवश्यकता बन गई है, जिस पर समकालीन सभ्यता की संपूर्ण संरचना निर्भर करती है। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि विधुत जितना व्यावहारिक है उतना ही यह कई विधुतीय खतरों और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को लाता है जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस परिपेक्ष में कृषि महाविद्यालय, बायतु के अध्ययनरत विद्यार्थी और कर्मचारियों के बीच विधुत चलित उपकरणों एवं समस्त यंत्रों के प्रयोग करते समय उनसे सम्बंधित सावधानियों की जानकारी एवं जागरूकता पैदा करने के लिए 24 जून, 2022 को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के अधीनस्थ कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला में इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता, राजस्थान विधुत प्रसारण निगम, जयपुर  मुख्य अतिथि एवं प्रक्षिक्षक के रूप में शाम...

प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को लेकर करंट से बचने के तरीके एवं ऊर्जा की करने का प्रशिक्षण निशुल्क में दिया

चित्र
 वायतू जिला बाड़मेर के राजकीय कृषि महाविद्यालय में विनोद शर्मा सेवा निर्मित इंजीनियर सुपरवाइजर ने सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को लेकर करंट से बचने के तरीके एवं ऊर्जा की करने का प्रशिक्षण निशुल्क में दिया इस उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रोफेसर उमेश सिंह डीन जोबनेर निवासी ने सफा पहनना कर एवं मैंमोंटम देकर सम्मानित किया