संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर में ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ की शुरुआत, डाइनिंग का मिलेगा खास अनुभव*

चित्र
 *उदयपुर में ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ की शुरुआत, डाइनिंग का मिलेगा खास अनुभव* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ किसी खास जगह पर बेहतरीन खाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अर्बन स्क्वायर मॉल में नया रेस्टोरेंट ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ खुल गया है। 70 सीटों की कैपेसिटी वाले इस रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाने, आरामदायक माहौल और शानदार इंटीरियर के साथ एक अलग अनुभव मिलेगा। *खूबसूरत सजावट और आरामदायक माहौल* ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ का इंटीरियर काफी आकर्षक है। गहरे रंगों की थीम, मार्बल फ्लोरिंग और लकड़ी की सजावट इसे खास बनाती है। बार एरिया में स्टाइलिश लाइटिंग और बड़ी कांच की खिड़कियां इसे और शानदार लुक देती हैं। यह जगह परिवार के साथ डिनर करने और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा विकल्प है। भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्दव पोद्दार का कहना है कि हमने ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया है जो खाने के साथ एक शानदार माहौल भी पसंद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह जगह प्रीमियम डाइनिंग के लिए लो...

इको क्लब व स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाए पक्षियों के लिए परिंडे व छींके

चित्र
 इको क्लब व स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाए पक्षियों के लिए परिंडे व छींके  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के सहयोग से पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के संभागीयो ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी  सी ओ गाइड सीकर,पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना, देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया इरशाद,रोवर लखन के नेतृत्व में ग्रीष्मकाल में  पक्षियों की सहायता के लिए पक्षियों को पानी पिलाने की दृष्टि से शहर में पड़े हुए बेकार साइकिल के टायर व तारों से 100 से अधिक परिण्डे  तैयार किए । गज वर्ष जिले भर में स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यो ने 20000 से अधिक पक्षियों  के लिए परिंडे लगाए थे। इस बार भी विभिन्न जगह भामाशाहों के सहयोग से 25000 से अधिक पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं जाएंगे।

सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए

चित्र
 सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण अपनी स्थाई योग कक्षा  सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए समय प्रातः 4:30 से 5:45👇

अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।* *वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान।*

चित्र
 *अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।* *वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान।* USBRL परियोजना के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से कई घंटों की समय बचत होगी। कटरा से श्रीनगर कि यात्रा अब केवल 3 घण्टे में होगी। अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते है।  फिलहाल वंदेभारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गयी है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब , संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है। USBRL परियोजना : वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज-   चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने का लिया संकल्प* _*आजादीं के 77 वर्षों बाद भी राजस्थानी*_ _*भाषा का तिरस्कार अनुचित: डॉ. कर्नाटक*_

चित्र
*राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने का लिया संकल्प* _*आजादीं के 77 वर्षों बाद भी राजस्थानी*_  _*भाषा का तिरस्कार अनुचित: डॉ. कर्नाटक*_ *कुलपति कर्नाटक का 35 तरह की पाग-पगड़ी पहनाकर सम्मान* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्याालय, उदयपुर एवं कुलपति (कार्यवाहक) जयनारायण व्यास विश्वविधालय, जोधपुर ने कहा कि राजस्थानी भाषा संवैधानिक मान्यता की पूर्ण हकदार है। आजादी के 77 वर्षों बाद भी अपनी मातृभाषा को तिरस्कृत करना बेमानी है। डॉ. कर्नाटक जोधपुर में राजस्थानी भाषा विभाग एवं महाराजा मान सिंह पुस्तक प्रकाश के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी विभाग की स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के शुभ मौके पर हम सभी न केवल राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने का संकल्प लें बल्कि इसमें आ रही हर बाधा को दूर करने का प्रण करे। समारोह में नामचीन कवि और आलोचक डॉ. अर्जुन देव चारण ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता न मिलना 10 करोड़ लोगों के साथ अन्याय है। विभागाध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र सिंह राजपुरोह...

शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा ईद शुभकामनाएं

चित्र
 शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा ईद शुभकामनाएं  उदयपुर। आपसी प्यार भाई चारे का पर्व ईद उल फितर के अवसर पर समाज सेवी संस्थाएं शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से देशवासियों को को हार्दिक बधाई दी। मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि ग्रुप के आजाद हुसैन शैख, सैय्यद शादाब अली सहित ग्रुप के सदस्यों ने ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद दी । ग्रुप की ओर से हर की तरह इस साल भी रमज़ान माह में गरीब, विधवा,मजबूर की राशन कीट वितरण कर मदद की  । इसी तरह मल्लातलाई मस्जिद के सदर शफी मोहम्मद सिन्धी, आबिद पठान, हाजी मुश्ताक मंसूरी ने ईद की मुबारक बाद पेश।    मकबरा मस्जिद कमेटी की ओर से ईद मुबारक  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सूरजपोल स्थित मकबरा मस्जिद कमेटी की ओर से शहर वासियों को को ईद की मुबारक बाद दी।  कमेटी सदस्य मुजीब सिन्धी,शोयब सिन्धी, हाजी हबीब खान सिन्धी सहित कमेटी के सदस्यों ने आपसी भाईचारे के पर्व ईद उल फितर की देश वासियों को शुभकामनाएं दी।

गोपल गुप्ता बने 'वॉइस ऑफ मीडिया' के राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट

चित्र
 गोपल गुप्ता बने 'वॉइस ऑफ मीडिया' के राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट जयपुर, 30 मार्च 2025 – वरिष्ठ पत्रकार गोपल गुप्ता को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रकार संगठन 'वॉइस ऑफ मीडिया' का राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकारिता जगत में हर्ष की लहर है। गोपल गुप्ता की पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय यात्रा को मान्यता देते हुए संगठन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी त्वरित और प्रभावी कार्यशैली को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाएंगे। 'वॉइस ऑफ मीडिया' का उद्देश्य पत्रकारिता और पत्रकारों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। संगठन मूल्य-आधारित पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे समाज की आधारशिला बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। गोपल गुप्ता का दायित्व होगा कि वे योग्य पत्रकारों का चयन कर एक सशक्त कार्यकारिणी समिति का गठन करें और संगठन के आगामी अभियानों को गति प्रदान करें। उनकी इस नियुक्ति से राजस्थान में पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा र...

वॉइस ऑफ मीडिया राजस्थान कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक संपन्न, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चित्र
 वॉइस ऑफ मीडिया राजस्थान कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक संपन्न, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा जयपुर, 30 मार्च 2025 – 22 ऑफ मीडिया राजस्थान कार्यकारिणी की एक अहम ऑनलाइन बैठक रविवार शाम 7:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और आगामी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वॉइस ऑफ मीडिया की कार्यकारिणी सदस्य तथा राजस्थान कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष के.एस. सोलंकी, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष फूल सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष इंद्र चंद मीणा, प्रकाश अग्रवाल (महासचिव), डॉ. अनिल शर्मा (कोषाध्यक्ष), शंभू सिंह शेखावत, कैलाश कौशिक (उपाध्यक्ष), विनोद शर्मा (चोमू संगठन मंत्री), रोहित सिंधी, एवं गोपाल गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान) सहित कई अन्य वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। बैठक के दौरान राजस्थान में संगठन के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर विचार किया गया। इसके साथ ही वॉइस ऑफ मीडिया की पांच सूत्रीय मांगों को लागू करने हेतु रणनीति तैयार करने और संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के लिए सुझाव दिए गए। मीटिंग में वॉइस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट संदीप काले एवं राष...

वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प का दूसरा चरण सम्पन्न

चित्र
 वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प का दूसरा चरण सम्पन्न  उदयपुर । शहर के उदयापोल बस स्टेशन उदयपुर में सियाराम रसोई " फ्री भोजन कैम्प " लगाया गया। जो कि " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार " की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुश्री राजकन्या  के निर्देशानुसार, प्रदेश अध्यक्ष  श्री मती रेखा शर्मा (कन्या शिक्षा सहायता) एवं निष्ठा शर्मा (ब्रांड एंबेसडर कन्या शिक्षा) के नेत्तृत्व में, प्रदेश संयोजिका फ्री भोजन कैम्प श्रीमती हेमलता टांक, संभाग प्रभारी श्रीमती मंजुलता  व्यास  की अनुशंसा से आयोजित किया गया।  जिसका द्वितीय चरण हर्षोल्लास से नव संवत्सर के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मीरा शर्मा, दीप माला सुथार, भारती शर्मा, विमला राजपूत, मनीष शर्मा सभी सामाजिक हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,इस अवसर पर डब्ल्यूपीएसएफ पदाधिकारियों ने बताया कि पुण्य कार्य में आप सभी सामाजिक हस्तियों से निवदेन हैं कि खाने पीने का सामान, पानी कैम्पर, आटा, दाल, मसाले, हरी सब्जियां, घी, तेल, सिलेंडर का खर्चा आदि हेतु, उन जरूरत मंद ग़रीब, असहाय, परिवार के हितों में...

शक्ति संचय और आराधना का महापर्व है नवरात्र* *सृष्टि का जन्मदिन है वर्ष प्रतिपदा*

चित्र
 *शक्ति संचय और आराधना का महापर्व है नवरात्र* *सृष्टि का जन्मदिन है वर्ष प्रतिपदा*                               पं. कौशल दत्त शर्मा                                सेवानिवृत्त प्राचार्य संस्कृत शिक्षा                                नीमकाथाना राजस्थान  इस बार वासन्तीय नवरात्र रविवार 30 मार्च से प्रारम्भ होकर 06 अप्रैल रविवार तक आठ दिन में ही सम्पन्न होंगे।  नवरात्र में घटस्थापन -  देवी के आवाहन स्थापन पूजन और नवरात्रि के विसर्जन में प्रातःकाल का विशेष महत्व है। सूर्योदय से दश घटी प्रातःकाल कहा गया है। अतः प्रातः 06.25 से 10.25 तक का समय घटस्थापना के लिए शुभ है। इसके बाद अभिजित मुहूर्त भी शुभ है। अभिजित मुहूर्त मध्याह्न 12.06 से प्रतिपदा तिथि के भोगकाल 12.51 तक ही ग्राह्य है।  विशेष शुभ मुहूर्त - दिनांक 30 मार्च रविवार को नीमकाथाना म...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया, कुल लागत ₹2,695 करोड़*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया, कुल लागत ₹2,695 करोड़* *अभनपुर – रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा (व्हाया-मंदिर हसौद) का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया* बिलासपुर, 30 मार्च 2025 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 4 महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर स्थित कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को और मजबूत करेंगी, जिससे यात्री एवं माल परिवहन को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। *आधारशिला रखी गई 7 रेलवे परियोजनाएं:* 1. खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) – 6 किमी (लागत: ₹80 करोड़) 2. सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹168 करोड़) 3. दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (च...

रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज के उद्घाटन से पहले सफल परीक्षण/रिहर्सल*

चित्र
 *रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज के उद्घाटन से पहले सफल परीक्षण/रिहर्सल*      पंबन ब्रिज और रामेश्वरम में रेलवे, तटरक्षक, राज्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने 29 मार्च 2025 को नए पंबन ब्रिज के खुलने का पूर्वाभ्यास किया। तटरक्षक पोत को गुजरने की अनुमति देने के लिए शेर्ज़र स्पैन के साथ पुराने पंबन ब्रिज को भी खोलना पड़ा। इस पूर्वाभ्यास में समय को एक समान करने के लिए पुराने और नए पंबन ब्रिज को खोलना शामिल था, और तटरक्षक जहाज को नए पुल के खुले लिफ्ट स्पैन के नीचे दूसरी तरफ जाने की अनुमति देने के बाद, समय को मापने के लिए नए पुल के उठाए गए हिस्से को नीचे उतारा गया। नए पुल के लिफ्ट स्पैन को नीचे करने के बाद, समय की जांच करने के लिए पंबन छोर से मंडपम छोर तक और मंडपम छोर से पंबन छोर तक पंबन पुल के पार ट्रेन चलाई गई। अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला कि परीक्षण सफल रहे।

सुनील टांक ने विश्व के सबसे लंबे चलने वाले थिएटर फेस्टिवल में उदयपुर का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया गौरव

चित्र
 सुनील टांक ने विश्व के सबसे लंबे चलने वाले थिएटर फेस्टिवल में उदयपुर का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया गौरव उदयपुर, राजस्थान: विश्व के खूबसूरत शहर उदयपुर ने एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और कलात्मक प्रतिभा का परचम  लहराया है।  शहर के प्रतिभाशाली नाट्य निर्देशक सुनील टांक ने विश्व के सबसे लंबे चलने वाले नाट्य महोत्सव में उदयपुर का प्रतिनिधित्व किया,  अलवर के रंग संस्कार थियेटर ग्रुप द्वारा अलवर रंगमं 2024-25 आयोजित हुआ अलवर शहर में 18 दिसंबर से 27 मार्च तक चलने वाले, इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के कलाकार और थिएटर समूह अपनी कला का प्रदर्शन किया, थिएटर कला के इस प्रतिष्ठित रंगमंच समारोह में 100 दिवसीय फेस्टिवल में लगातार 100 नाटकों के मंचन हुए, अलवर रंगम न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का सबसे लंबा चलने वाला रंगमंच महोत्सव है। दुनियां में अभी तक कहीं भी, कभी भी इतने दिनों का थिएटर फेस्टिवल नहीं हुआ,  लेकिन अलवर शहर के रंगकर्मी देशराज मीणा ने यह ऐतिहासिक महोत्सव कर दिखाया, इस थिएटर फेस्टिवल से उन्होंने यह विश्व इतिहास रच दिया, अलवर रंगम को "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में...

वीर तेजाजी स्थान रेलवे स्टेशन रोड चोमू में में दो दिवसीय विशेष योग शिविर रखा

चित्र
 हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण  आज से पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य चिरंजी लाल जी माहेश्वरी की योग कक्षा  वीर तेजाजी स्थान रेलवे स्टेशन रोड चोमू में में दो दिवसीय विशेष योग शिविर रखा समय प्रातः 6:00 से 7:15

राजकीय महाविद्यालय पाटन में सात दिवसीय शिविर का आयोजन

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में नस सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य डॉक्टर मदन लाल मीणा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के अकरम में दिनांक 28 3 25 को महाविद्यालय में चतुर्थ दिवस के अवसर पर पौधारोपण और वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम तथा दिनांक 29 3 25 को अपने फ्लेम्स ले एस कुकिंग और महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर किरण यादव ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में लोन लगाया खरपतवार निकाल कर फूलदार व फलदार को दो को व्यवस्थित ढंग से लगाया साथ ही पौधों में खाद और पानी डाला तथा द्वितीय सत्र में वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी सामग्रियां तथा उपयोगी निजी चीज बनाकर प्रदर्शनी लगाई। वही,फ्लेमलेस कुकिंग, मैं स्वयं सेवकों ने बिना गैस चुल्हे केकुंकिगकेमाध्यमसे ब्रेड केक, बर्फी, चाट मसाले इत्यादि बनाए तथा द्वितीय सत्र में अध्यापिका माया यादव के द्वारा स्वयंसेविकाओ को आत्मरक्षा ट्रेनिंग दी गई ।डाॅ योगेश कुमार बंसल ने स्वयंसेवकों को वेस्ट मैनेजमेंट, पौधारोपण,खाने में पोषक तत्वों के म...

राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया

चित्र
आज राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ सीकर में  राजस्थान दिवस स्थापना के पूर्व दिन विद्यालय में बडे हर्षोल्लास के साथ राजस्थान स्थापना दिवस  मनाया गया । जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं ने राजस्थान की पारम्परिक राजस्थानी वेष भूषा  पहन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री छगन लाल शास्त्री व प्राध्यापक श्रीचन्द्र शेखर जोशी  ने राजस्थानी मायड भाषा में किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती गीता कंवर द्वारा राजस्थानी गीत  वाही वाही लुटी। विद्यालय का सभी स्टाफ राजस्थानी वेष भूषा में दिखाई दिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डा. भवानी शंकर जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्त सभी ने मिलकर जय जय राजस्थान का उद्घोष लगाया। 

सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव

चित्र
 सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान – "सुरों के संग, संस्कृति के रंग" – एक भव्य लोक संगीत महोत्सव इस संस्था के  संस्थापक मुकेश माधवाणी हे जिन्होंने उदयपुर वासियों को ये खूबसूरत मंच प्रदान किया हे  कार्यक्रम संयोजिका डॉ  अनिता सिंगी के अनुसार ...  –संगीत की स्वर लहरियों में संस्कृति के रंग घोलते हुए, सुरों की मंडली द्वारा "सुरों के संग, संस्कृति के रंग" नामक एक भव्य लोक संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक संध्या का नेतृत्व डॉ.अनिता सिंगी  कर रही हैं, वो चाहती हे लोक संगीत की विरासत को एक नई ऊंचाई दी जाए और उसकी मिठास हर संगीत प्रेमी के हृदय तक पहुंचे। यह कार्यक्रम लोक संगीत की समृद्ध धरोहर को संजोने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक अनुपम प्रयास है, जहां भारत की तीन प्रमुख सांस्कृतिक धाराओं – राजस्थानी, पंजाबी  ,मालवा और बंगाली लोक संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। 📅 तारीख: 30 मार्च 2025 ⏰ समय: शाम 2:00 बजे  डॉ.अनिता सिंगी  के अनुसार इस कार्यक्रम में  लोक संगीत ...

इको क्लब प्रभारी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन वर्षा जल का संचयन कर भावी पीढ़ी को सुरक्षित रख सकते हैं -दिनेश शर्मा

चित्र
 इको क्लब प्रभारी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन  वर्षा जल का संचयन कर भावी पीढ़ी को सुरक्षित रख सकते हैं -दिनेश शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर इको क्लब प्रभारी एवं सचिव, संयुक्त सचिव आमुखीकरण का आयोजन मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला सीकर की अध्यक्षता एवं दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक व संजय खीचड़ मानव संसाधन सलाहकार जल एवं स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर के आतिथ्य मैं आयोजित की गई।  इस दौरान कार्यक्रम प्रार्थना से प्रारंभ हुआ और स्वागत एवं कार्यशाला का परिचय बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने विभिन्न इको क्लब गतिविधियों ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। संजय कीचड़ ने वर्षा जल टांका का निर्माण व अन्य प्रकार से जल संरक्षण के बारे में जानकारियां प्रदान की।  दिनेश कुमार शर्मा भूजल वैज्ञानिक ने भूमि के भूजल के शानदार संरक्षण के लिए व उपयोग के लिए अपनी ...

स्काउट गाइड जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर हुई जांच

चित्र
 स्काउट गाइड जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर हुई जांच  पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय संघ पलसाना के भव्य एनक्लेव बालाजी मंदिर गार्डन राष्ट्रीय राजमार्ग 52 में चल रहे जिला स्तरीय चतुर्थ चरण हिंरक पंख गोल्डन एरो एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर जांच की गई। स्थानीय संघ पलसाना सचिव व शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में फालतू पशु एवं पक्षियों की जानकारी रात्रि पैक शिविर बोलाइन राउंड ट्रन टू हाफ हिचेज फ्री बिग मी पैक मीटिंग बागवानी आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित विषयों की मौके पर ही दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा जांच की गई। इससे पूर्व रात्रि में शिविर ज्वाल कैंप फायर  का शुभारंभ वयोवृद्ध वासुकीनाथ  अग्रवाल  व अमित कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। विचित्र वेशभूषा में बच्चों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन एवं मुकाभिनय किया। सांस्कृतिक प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी गई। भव्य कॉलोनी में पहली बार हुए कार्यक्रम को स्थानीय वाशिंदों...

राजस्थान स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

चित्र
     आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी, ब्लाक-उदयपुरवाटी (झुनझुनू) में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नो-बैग डे के तहत शिक्षिकाएं एवं बालिकाऐं  राजस्थानी पौशाक पहनकर विद्यालय आई एवं राजस्थानी भाषा में कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा सांस्कृतिक राजस्थानी नृत्यों में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने राजस्थानी परंपरा वह संस्कृति से छात्रों को अवगत कराया तथा राज्य सरकार के द्वारा राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं छात्रों को इसकी जानकारी हो इसके लिए राजस्थानी भाषा में अपना उद्बोधन दिया तथा छात्रों को राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर व्याख्याता भवानी शंकर ने राजस्थानी भाषा में मंच संचालन किया।

योग करवाते हुए महिला तहसील प्रभारी सुशीला देवी व युवती तहसील प्रभारी प्रियंका शर्मा

चित्र
 सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण की योग कक्षा  सूख देव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र स्थित स्थाई योग कक्षा मे योग करवाते हुए  महिला तहसील प्रभारी सुशीला देवी व युवती तहसील प्रभारी प्रियंका शर्मा 👇

राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ

चित्र
 राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। मान सरोवर में स्थानीय मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन एवं मुख्य संयोजक राखी जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष मे राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित "महावीर और हमारा आज" संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण (क्वार्टर फाइनल) 28 मार्च को श्री आदिनाथ भवन, मीरा मार्ग जैन मंदिर, मानसरोवर में संपन्न हुआ।  प्रतियोगिता में "महावीर स्वामी के पाँच नमो की सार्थकता" और "महावीर के अपरिग्रहवाद की वर्तमान आवश्यकता" विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया की इस चरण में 28 प्रतिभागी विभिन्न मंदिरों से चयनित होकर आए थे उनमें से जज शाह कृणाल शास्त्री एवं स्वयं मेहता शास्त्री जी के द्वारा 11 प्रतिभागियों को अगले राउंड सेमीफाइनल के लिए चयन किया जो इस प्रकार से है  वाणी जैन,सुप्रिया जैन,अदिति जैन,युवल जैन,गौरी जैन,ओजस टोडरका जैन,मिशिका जैन अर्पित जैन,सक्षम जैन,गजल जैन,संयम जैन । प्रत्य...

अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया           जबलपुर -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संपादक कवि संगम त्रिपाठी के निर्देशन में संस्था की संरक्षक वरिष्ठ कवयित्री समाजसेविका राजकुमारी रैकवार राज ने अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को जबलपुर संस्कारधानी प्रवास पर हिंदी सेवी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।              कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजकुमारी रैकवार राज हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है व विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रति कार्य कर रहे लोगों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल करने का काम कर रही है। राजकुमारी रैकवार राज विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है पर उनकी हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने हेतु  जारी अभियान प्रेरणादायक है।

अर्बन स्क्वायर मॉल में ओपन माइक का आयोजन, उदयपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए खास मौका*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में ओपन माइक का आयोजन, उदयपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए खास मौका* उदयपुर । राजस्थान के सबसे बड़े अर्बन स्क्वायर मॉल में 30 मार्च को शेल्फ़ बुकस्टोर (लोअर ग्राउंड) में ओपन माइक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कविता, कहानी, शायरी और संगीत के प्रेमी अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत कर सकेंगे। टेप ए टेल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कला और अभिव्यक्ति को मंच मिलेगा। यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य उदयपुर में साहित्य और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को सशक्त कविताओं, भावनात्मक कहानियों और सुरमयी संगीत का अनुभव मिलेगा। *रचनात्मकता और साहित्य को मिलेगा मंच* भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने कहा, अर्बन स्क्वायर मॉल में हम ऐसा मंच तैयार कर रहे हैं जहां साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा मिले। यह ओपन माइक सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि लोगों को प्रेरित करने, भावनाओं को व्यक्त करने और शब्दों की शक्ति को महसूस कराने का जरिया होगा। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उदयपुर के साहित्य ...

राजस्थान दिवस के अवसर पर पशुपालन निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास की दिलाई शपथ

चित्र
 राजस्थान दिवस के अवसर पर पशुपालन निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास की दिलाई शपथ -- कैलाश चंद्र कौशिक   जयपुर। आज 28,मार्च,2025 को राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष 30,मार्च को मनाया जाता है। राजस्थान दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक सप्ताह तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शपथ समारोह भी इन कार्यक्रमों का हिस्सा है। 30,मार्च को राजपत्रित अवकाश होने के कारण 28,मार्च को ही शपथ समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में राजस्थान दिवस के गौरवमयी अवसर पर शुक्रवार को पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास, खुशहाली,आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विरासत भी और विकास भी की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास के प्रति निष्ठा के लिए संकल्पबद्ध रहकर काम करने की शपथ ली। पशु पालन सेवा के लिए प्रतिबद्ध हुआ।

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड शाहीबाग गार्डन बराला फार्महाउस पर योगाभ्यास किया। इसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, ओमप्रकाश सेवा निवृत रीडर, बनवारी लाल आदि ने योगाभ्यास किया एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया ने महिलाओं के साथ योगाभ्यास में सहयोग किया।

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रकृति का दुश्मन -गुर्जर

चित्र
 सिंगल यूज प्लास्टिक प्रकृति का दुश्मन -गुर्जर  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ मुख्यालय पाटन में सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया पूर्व सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि श्री सत्य प्रकाश जी टेलर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने झंडी दिखाकर सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली का शुभारंभ किया और सिंगल यूज प्लास्टिक के निषेध पर चर्चा की। साथ में प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल वर्मा जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर एसीबीईओमोहर सिंह मंगावा एसीबीओ महेश कुमार मीणा आरपी अशोक  यादव श्रीमती सरिता यादव संयुक्त सचिव शारदा देवी, दीपिका योगी श्रीमती नरेश यादव ,प्रकाश चंद्र गुर्जर ,सीताराम गुर्जर ,धनंजय जांगिड़, हजारी लाल देहरान संजय गुर्जर आदि उपस्थित रहे । रैली का समापन गायत्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में हुआ जहां पर स्काउट गाइड भाषण प्रतियोगिता सिंगल यूज प्लास्टिक पर हुई। इसमें जमुना देवी पांडे की गाइड्स ने अपना परचम लहरा...

प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ --महेंद्र कृष्णिया

चित्र
 प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ --महेंद्र कृष्णिया  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय  सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के दौरान आज स्काउट गाइड वही को क्लब सदस्यों ने स्काउट गाइड कार्यालय बड़ा तालाब सीकर से प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ जैन चेतना रेली का आयोजन किया गया रैली मुख्यालय से रवाना होकर रानी सती  सर्कल से होते हुए अनेक मार्गो से गुजर कर स्मृति वन पहुंची वहां पर स्मृति वन का अवलोकन करते हुए वहां पर लगी हुई वनस्पति का बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद स्मृतिवन में मानव श्रृंखला बनाई गई, और प्रकृति संरक्षण के नारे लगाए गए इस अवसर पर पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने अवलोकन भी किया गया।  महेंद्र कृष्णिया अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड में आकर बालक प्रकृति से जुड़ता है और वह जीवन पर्यंत जुड़ा रहता है स्काउट गाइड सदस्य द्वारा प्रकृति संरक्षण में किए...

वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन    राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ फतेहपुर के तत्वावधान में 27 मार्च 2025 को स्काउट भवन में "वेस्ट टू बेस्ट" कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संघ अंकेक्षक एवं पूर्व लेखाधिकारी प्रेम प्रकाश छकडा की अध्यक्षता स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष करण सिंह जाखड़ के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व पार्षद व स्थानीय संघ संयोजक गणेश कुमार चमडिया के सानिध्य में हुआ | कार्यक्रम में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वार्ताकार पूर्व सीओ स्काउट संजय सहगल ,मोतीराम महिचा ,दुर्गादत्त महरिया ,हरिश्चंद्र वर्मा सचिव रामगढ़ ने पुरानी व अनुपयोगी वस्तुओं के सदुपयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।ईश्वर सिंह सहायक सचिव ने उपस्थित सभी का शाब्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम में वेस्ट टू बेस्ट जनजागरूकता रैली,गायन ,कविता ,रंगोली ,पोस्टरों क्विज़,निबंध ,प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रथम् द्वितीय तृतीय स्थान पर विजेता संभागियों को शानदार प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया सभी संभागीयो को पी क...

गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*

चित्र
 *गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*  अपनेहरे-भरेजंगलों, शुद्ध हवा और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के लिये जाने, जानेवाले गडचिरोली जिल्हेमे अब मराठी सिनेमा के लिये नई पहचान बननेकी ओर अग्रसर है।            अस्तित्व स्टुडिओ के रुप में यह पहल एक नई रोशनी की तरह उभर रही है, जो गडचिरोली की अनकही कहानियों को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बनेगी। इसी कड़ी में मराठी फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर हाल ही में भव्य समारोह और आतिशबाजी के साथ लॉन्च किया गया। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन होगी,  बल्कि गडचिरोली की मिट्टी की महक, लोकसंस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और मानव-जीवन के गहरे भावों को सजीव रूप में पडदे पर प्रस्तुत करेगी।  यह गडचिरोली में फिल्म निर्माण का ऐतिहासिक क्षण ही माना जाएगा। इस अनोखी पहल का साक्षी बना गडचिरोली का भव्य मंच, जहां फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर सार्वजनिक किया गया। फिल्म के निर्माण के हेतू मुंबई सेआयी टीम ने इसे गौरांवीत पल माना. इस अनोखे कार्यक्रम का उद्घाटन का सौभाग...

हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवाए रद्द*

चित्र
 *सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु महबुबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु किया जा रहा है नॉन इण्टरलॉकिग कार्य*  *हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसवाए रद्द*  दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-कोंडापल्ली रेलखण्ड के मध्य महबुबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसवा रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.05.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।   2. गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.04.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन

चित्र
 पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च को लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया गया। कलाकारों के उम्दा अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार को लघु नाटक मौलिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ क्रॉएटिव एंड परफोर्मिंग आर्ट द्वारा ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। इस लघु नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, सी.एल. सालवी, सिद्धांत भटनागर सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने कि...