संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्ल्ड एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन

चित्र
 वर्ल्ड  एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन उदयपुर 30 नवंबर। उदयपुर केयर एण्ड स्पोर्ट सेंटर द्वारा वर्ल्ड एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराणा की उपस्थिति में आयोजित इस कैंडल मार्च में सीएससी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम शर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विभा जानी, काउंसलर दुर्गा प्रजापत करण सिंह, गोपाल, मंगल आदि उपस्थित रहे। एडीएम सिटी ने इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक उदयपुर, 30 नवबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशन में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जन जागरूकता हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलिया भी निकाली जा रही है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली, भींडर व वल्लभनगर के अधिवक्तागण के साथ आयोजित बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वल्लभनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार टांक, भीण्डर के न्यायिक मजिस्ट्रेट जफर अहमद कुरेशी व मावली की न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी शर्मा द्वारा भी अधिवक्तागण से चर्चा करते हुए डोर स्टेप काउंसलिंग की गई। समिधा बाल गृह मावली का औचक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप श...

बाईकॉन 2023 का हुआ समापन

चित्र
बाईकॉन 2023 का हुआ समापन 30 नवम्बर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस बाईकॉन 2023 का समापन भी उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. मनीष बियानी ने जापान से आए डेलिगेट्स और सभी सपीकर्स को कांफ्रेंस का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वागत किया। चीफ गेस्ट के रूप में रिटायर्ड सेशन कोर्ट जज डॉ.कमला दत्त रही। जिन्होनें लीगल राइट्स के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को डिग्री के जरिए किताबी ज्ञान नहीं बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए उनपर मेहनत करनी चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि जापान में सिविल लॉ स्ट्रांग है जिसकी वजह से जापान में क्राइम कम होते है। इसी को देखते हुए हमे लॉ सिस्टम में बदलाव लाना जरुरी है। बाईकॉन-2023 कांफ्रेंस के चौथे दिन लॉ विभाग का विषय “कैप्टिवटिंग ग्लोबल लीगल एक्सीलेंस” रहा। इस दौरान चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया व डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने श्री कृष्ण के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे कृष्ण ने धर्यपूर्वक महाभारत म...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन रविवार को उदयपुर, 30 नवंबर 2023। रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘भूमि’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘भूमि’ नाटक की पटकथा महाभारत के वनपर्व की पृष्ठभूमि से ली गई है। इस नाटक के संवाद संस्कृतनिष्ठ हिन्दी में पिरोए गए है। इस नाटक के लेखक आशीष पाठक एवं निर्देशक स्वाति दुबे है। इस नाटक में 17 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श आज से

चित्र
 मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श आज से उदयपुर 30 नवंबर। रिजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयुर्वेद और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 1 दिसंबर से वर्तमान में हो रही मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्धक निःशुल्क औषधी वितरण एवं परामर्श दिया जायेगा। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि मौसम के बदलने के साथ खासकर सर्दी के मौसम में ऋतु परिवर्तन के कारण विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, निमोनिया बुखार की समस्या रहती है, इसमें घबराएं नहीं और औषधालय समय प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक में आकर आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ ले सकते है।

मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था पर रखें विशेष नजर निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंसिंग

चित्र
 मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था पर रखें विशेष नजर निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंसिंग उदयपुर, 30 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में हुई वीसी में भारत निर्वाचन आयोग के मुकेश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर आयोग की गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना को लेकर जारी धारा 144 के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने, मतगणना स्थल के साथ ही अन्य स्थलों विशेष कर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने, परिणामों की घोषणा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके अलावा मतगणना के पश्चात साफ-सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव ने मतगणना के दौरान कानून व...

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 दिसंबर से

चित्र
 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 दिसंबर से उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 नवंबर। आध्यात्मिक दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के आशीर्वाद से दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सूरजपोल बाहर स्थित फतेह स्कूल मैदान में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। कथा का समय शाम 3:30 से 7:30 तक रहेगा। इस कथा में जागृति संस्थान की भागवताचार्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती कथा व्यास से कथा कहेगी। इससे पूर्व 23 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट, विभिन्न व्यंजनों का धराया भोग

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट, विभिन्न व्यंजनों का धराया भोग उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज), 30 नवम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में स्थित भक्ति धाम में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव हुआ। धाम में विराजित नौ आराध्यों के समक्ष परम्परानुसार विभिन्न व्यंजनों का भोग धराया गया। इसके बाद महाआरती व महाप्रसादी हुई व भजन-कीर्तन हुए। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को 3 बजे भक्तिधाम परिसर में बिराजित भगवान गणेशजी, श्रीनाथजी, चारभुजानाथजी, द्वारिकाधीशजी, एकलिंगनाथजी, सांवरिया सेठजी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी तथा श्री राम दरबार के समक्ष अन्नकूट की झांकी सजाई गई। आराध्यों के समक्ष विभिन्न प्रकार के लड्डू, जलेबी, मावे की बर्फी, बेसनचक्की, मालपुए, बालूशाही, गुलाबजामुन, पेड़े, इमरती, काजूकतली, घेवर, रसगुल्ले, रबड़ी, आगरे के पेठे, रसमलाई, हलवा सहित नमकीन व्यंजनों में खाखरे, मूंगफली, आले-केले की चिप्स, बेसन के गांठिये, चकरी, मूंगमोठ, चना दाल, पपड़ी आदि व्यंजन रखे गए। इनके साथ ही, विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे, मौसमी फल, शकरकंद सहित कढ़ी-चावल भी अन्न...

रैन बसेरों का निरीक्षण कई अनियमितताएं मिली

चित्र
 रैन बसेरों का निरीक्षण   कई अनियमितताएं मिली उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 29 नवंबर। कुलदीप शर्मा एडीजे, सचिव जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बुधवार को   चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितताएं मिली ।पहाड़ी बस स्टैंड  एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई कई माह से टीवी खराब है। चेटक सर्किल रैन बसेरे में  बिस्तर गंदे पाए गए।माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के क्रम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में  26 नवंबर  से रैन बसेरा अभियान चलाया गया हैं।कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे । रैन बसेरे की समस्त ब्यस्थाओ की जांच की ।पहाड़ी बस स्टैंड  एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई माह से दोनो रैन बसेरों में टीवी खरा...

जय विलास गार्डन शादी के प्रोग्राम में जिमती हुईं |

चित्र
 चोमू नाम वेदिका सैन निवासी परमानपुरा पुत्री श्रीं तेजपाल व माताजी प्रेरणा दादाजी ओमप्रकाश सैन और बड़े पापा बडी मम्मी हंसराज चंदा देवी और अपनी बड़ी दीदियों व अमित भाई के साथ जय विलास गार्डन शादी के प्रोग्राम में जिमती हुईं |

हेड कांस्टेबल ने बस स्टैंड पर जमकर मचाया उत्पात जीप ड्राइवर, चाय की दुकान चलाने वाले के साथ तथा बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी की लाठर ने की मारपीट,

 शाहपुरा पुलिस का दूसरा चेहरा भी आया जनता के सामने शाहपुरा ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात हेड कांस्टेबल रामनिवास लाठर का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल हेड कांस्टेबल ने बस स्टैंड पर जमकर मचाया उत्पात जीप ड्राइवर, चाय की दुकान चलाने वाले के साथ तथा बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी की लाठर ने की मारपीट, ऐसे लोग पुलिस की छवि को कर रहे हैं खराब। शाहपुरा कस्बें में ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात बताया जा रहा है पुलिसकर्मी।

विधानसभा आम चुनाव 2023 मतगणना को लेकर 2 से 5 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव 2023 मतगणना को लेकर 2 से 5 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144 उदयपुर, 29 नवंबर। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रविवार 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना के दौरान व पश्चात जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी की है, यह 02 दिसम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक प्रभावी रहेगी। जारी आदेश के अनुसार 02 दिसंबर से 05 दिसम्बर तक जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रतिबंध लगाते हुए मतगणना दिवस या उसके बाद किसी प्रकार अविधिक रूप से एकत्र न होने व आमसभा न करने के निर्देश दिए है। इस आदेश के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चिकित्सकीय संस्थान, राजकीय व सार्वजनिक कार्यालय, विद्य़ालय एवं महाविद्यालय को मुक्त रखा गया है। यह आदेश 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण  उदयपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में संबंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तकनीकी विशेषज्ञ सक्षम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित तकनीकी कार्मिकों को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम), ईवीएम से वोट काउंटिंग आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसके तहत पीपीटी के माध्यम से प्री काउंटिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों की क्यूआर कोड स्कैनिंग, ऑनलाइन एंट्री, स्वीकार्य और निरस्तीकरण योग्य बैलेट आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी अधिकारियों को मतगणना से जुड़े सभी...

सबसे पहले उदयपुर शहर, सबसे अंत में सलूम्बर का आएगा परिणाम - सलूम्बर में सर्वाधिक 25, उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउंड में होगी मतगणना - मतगणना व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 सबसे पहले उदयपुर शहर, सबसे अंत में सलूम्बर का आएगा परिणाम - सलूम्बर में सर्वाधिक 25, उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउंड में होगी मतगणना - मतगणना व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश - प्रभारी अधिकारियों को सौंपे दायित्व उदयपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान सबसे पहले उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सामने आएगा, जबकि सलूम्बर का रिजल्ट सबसे अंत में स्पष्ट होगा। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के सर्वाधिक 25 राउण्ड होंगे, वहीं उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउण्ड में अंतिम परिणाम सामने आ जाएगा। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें बैठक व्यवस्था, फर्नीचर, आवश्यक संसाधन, गणना प्रपत्रों के संधारण, ऑनलाइन अपडेशन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, रसद, भुगतान सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को प्रभारी अधिक...

मनोज एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित

चित्र
 मनोज  एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित उदयपुर संवाददाता  (जनतंत्र की आवाज 29 नवंबर। नेशनल कोरवाइटेड सोशल वर्कर अवार्ड एशियाई आर्टिस्ट यूनियन ने उदयपुर के मनोज आंचलिया को एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023 का दिया है आलोक संस्थान के प्रशासक डॉ प्रदीप कुमावत ने और प्राचार्य शशांक कुमावत ने मनोज आंचलिया को उनकी आजादी के इतिहास की और गुमनाम शहीदों की कपड़े पर लिखी गई 21000 फीट की दीर्घाटम पट्टिका पर अभिनंदन किया और एक्सीलेंस अवॉर्ड और नेशनल कोविट्टेड सोशल वर्कर अवार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।

प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को उदयपुर, 29 नवम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में स्थित भक्ति धाम में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव होगा। धाम में विराजित नौ आराध्यों को परम्परानुसार विभिन्न व्यंजनों का भोग धराया जाएगा। इसके बाद महाआरती व महाप्रसादी होगी। इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी होंगे। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक भक्तिधाम में बिराजित भगवान गणेशजी, श्रीनाथजी, चारभुजानाथजी, द्वारिकाधीशजी, एकलिंगनाथजी, सांवरिया सेठजी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी तथा श्री राम दरबार के समक्ष भोग धराया जाएगा। सायंकाल 5 बजे महाआरती होगी। महाआरती के उपरांत भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसादी होगी।

डॉ.भंवर सुराणा की स्मृति में आयोजित तनिमा उत्सव सम्पन्न

चित्र
 डॉ.भंवर सुराणा की स्मृति में आयोजित तनिमा उत्सव सम्पन्न , 29 नवंबर। डॉ.भंवर सुराणा स्मृति समिति, रवींद्र स्पंदन और तनिमा पत्रिका द्वारा ख्यातिनाम पत्रकार एवं शिक्षाविद् डा.भंवर सुराणा की स्मृति में तीन दिवसीय “तनिमा उत्सव“ सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार कोल्हापुर के डॉ.अर्जुन चव्हाण ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर के साहित्य प्रेमी एडीजे कुलदीप शर्मा थे एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना शर्मा, एमकेजेसी के प्रबंध निदेशक डॉ. एमके जैन गुरूग्राम के कवि राजपाल यादव और रवीन्द्र स्पंदन के संस्थापक डॉ.गोपाल राज गोपाल थे। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा की साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम जीवन में उजास लाते हैं और कविता और शायरी जीवन को नए रास्ते पर लाने में समर्थ हैं। उन्होंने कहा हमारे देश में काव्य की एक विराट परंपरा है, कबीर तुलसी मीरा आज भी याद किए जाते हैं। कवि सम्मेलन में कवयित्री श्रीमती नीलम शर्मा, कवि डॉ.गोपाल राज गोपाल, चित्रकार व कवयित्री श्रीमती हंस रविंद्र, कवि डॉ. श्रेय सोनी, गीतकार राजेश भटनागर, शायरा डॉ. यासमीन मूमल, युवा शायर व गीतकार अमित शुक्ला, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक...

वर्ल्ड फेमस कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज 1 दिसंबर से तीन दिनों तक रहेगी लोक कलाकारों की धूम

चित्र
 वर्ल्ड फेमस कुंभलगढ़ फेस्टिवल का  आगाज 1 दिसंबर से  तीन दिनों तक रहेगी लोक कलाकारों की धूम उदयपुर संवाददाता,( जनतंत्र की आवाज) 28 नवंबर। प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला वर्ल्ड फेमस  कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन इस बार 1 से 3 दिसंबर को किया जाएगा। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय यह कार्यक्रम दिन में 11 से शाम 3:00 बजे तक आयोजित होंगे। उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इस बार  1 दिसंबर को बीकानेर की कलाकार वर्षा सैनी द्वारा भवाई नृत्य की प्रस्तुति होगी। कुंभलगढ़ फेस्टिवल के तहत इस बार राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। 1 से 3 दिसंबर तक रोजाना होने वाले फेस्टिवल में किशनगढ़ के वीरेंद्र सिंह घूमर नृत्य  बारां जिले के शिवनारायण चकरी नृत्य  गोपाल धानुक सहरिया स्वांग नृत्य बूंदी के हरिशंकर नगर कच्ची घोड़ी नृत्य बाड़मेर के पारसमल गैर नृत्य बाड़मेर के ही देउ खान लंगा मांगणियार गायन की प्रस्तुति देंगे। कुंभलगढ़ के ही कलाकार धनराज  बांकिया वादन चित्तौड़गढ़ के विक्रम बहुरूपिया च...

9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख अभ्यर्थियों की 11 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 25 से छुट्टियां*

चित्र
 *9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख अभ्यर्थियों की 11 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 25 से छुट्टियां* *बीकानेर* जिला समान परीक्षा योजना के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। बीकानेर जिले के 1027 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 10वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में और 9वीं कक्षा के सभी पेपर दूसरी पारी में होंगे। जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं विषयवार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर तैयार किए जाएंगे तथा शत प्रतिशत पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 9वीं और 11वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 फीसदी पाठ्यक्रम में से प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। प्रायो...

राजस्थान के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब हुई और एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए ।

चित्र
राजस्थान के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब हुई और एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए ।  अनिल शर्मा डॉक्टर 

कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या*

चित्र
 *कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या*  डॉ अनिल शर्मा   *कोटा* : कोटा में एक बार फिर कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या मृतक स्टूडेंट कोटा में कर रहा था नीट परीक्षा की तैयारी, कोटा के वक्फ नगर इलाके में रहता था किराये से, मृतक छात्र फोरिद था पश्चिम बंगाल का निवासी, दादाबाड़ी थाना पुलिस जुटी आत्महत्या की जांच में

गंगा विहार कॉलोनी, चोमू से 2 वर्षिये प्रियांशी शर्मा , प्रथम बार विवाह समारोह में शामिल होते हुए।

चित्र
 गंगा विहार कॉलोनी, चोमू  से 2 वर्षिये प्रियांशी शर्मा , प्रथम बार विवाह समारोह में शामिल होते हुए।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत

चित्र
 मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 28 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  का डबोक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एडीजे शर्मा की कलक्टर से मुलाकात

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एडीजे शर्मा की कलक्टर से मुलाकात उदयपुर, 28 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात की। कलक्टर ने कहा कि इस अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण रखते हुए उनका निस्तारण किया जाए। एडीजे शर्मा ने इस अदालत में निस्तारित किये जाने वाले विभिन्न प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं एडीजे शर्मा ने न्यायाधीश गोपाल बिजोरीवाल के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नेशनल इंश्योरेंस के अधिकारियों के साथ भी बैठक ली और विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करने को कहा। दूसरी ओर एडीजे शर्मा ने केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक जेल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली गई। शर्मा ने धोल की पाटी में आरोग्य सेवा संस्थान व राज...

अंतिम प्रशिक्षण 2 को, मतगणना 3 को - सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

चित्र
 अंतिम प्रशिक्षण 2 को, मतगणना 3 को - सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना उदयपुर, 28 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के दो-दो कक्ष निर्धारित किए जा रहे हैं। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे, वहीं दूसरे कक्ष में गणना के लिए टेबल लगेंगी। डाक मत पत्रों की गिनती रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में होगी। मतगणना कार्मिकों को 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी है। गणना के दौरान प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता तथा टेबलों की संख्या के अनुसार गणक अभिकर्ता उपस्थित रहे सकेंगे। गणक अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए प्रारूप 18 में आवेदन होगा, जिस पर पुलिस सत्यापन भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणक के तौर पर किसी सांसद, विधायक, निकाय प्रमुख, जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, पंच अथवा वार्डपंच (यदि वह स्वयं प्रत्याशी न हो) की नियुक्ति नहीं की जा सकेगी। मतगणना ...

मेवाड़ की धरा से संत समाज ने किया कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का ऐलान

चित्र
 मेवाड़ की धरा से संत समाज ने किया कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का ऐलान -सर्व समाज सनातनी चातुर्मास के विसर्जन पर एकत्र हुए देश भर के संत समाज का बड़ा निर्णय उदयपुर, 28 नवम्बर। देश भर से उदयपुर में आए संत समाज ने मेवाड़ की धरा से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का ऐलान किया है। संत समाज ने राष्ट्रीय महाकाल सेवा के नेतृत्व में इस आंदोलन को विराट रूप देने का निर्णय किया है। यह ऐलान उदयपुर में चल रहे सर्व समाज सनातनी चातुर्मास के विसर्जन के उपरांत राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक दिगंबर खुशाल भारतीय महाराज व राष्ट्रीय महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक गिरि महाराज ने किया मंगलवार को किया। उल्लेखनीय है कि पंचायती निरंजनी अखाड़ा मढ़ी मनमुकुंद के दिगंबर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में यहां बलीचा स्थित राजराजेश्वर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सनातनी चातुर्मास चल रहा था। चातुर्मास का विसर्जन कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को ही हुआ। चातुर्मास विसर्जन पर देशभर से संत, साधु, महात्मा उदयपुर पहुंचे थे। विदाई के उपरांत संत समाज की बैठक हुई और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त करने...

दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने विशाल नगर भण्डारे के साथ संत समाज को दी विदाई

चित्र
 -दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने विशाल नगर भण्डारे के साथ संत समाज को दी विदाई उदयपुर संवाददाता  (जनतंत्र की आवाज) 27 नवम्बर। ‘धर्म की जय हो - अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो।’ सनातन परम्परा में नियमित रूप से देवस्थलों, अनुष्ठानों में की जाने वाली इस सर्वमंगल कामना की प्रार्थना के साथ उदयपुर के बलीचा स्थित राजराजेश्वर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहा सर्व समाज सनातनी चातुर्मास सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर विसर्जित हुआ। पंचायती निरंजनी अखाड़ा मढ़ी मनमुकुंद के दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में चल रहे इस सनातनी चातुर्मास के विसर्जन पर यहां धर्म और अध्यात्म का मेला भर गया। देश भर से आए साधु-संत-महात्माओं की उपस्थिति और रह-रह कर गूंजते हर-हर महादेव के जयकारों ने मानो मिनी कुम्भ का अहसास कराया। जब शोभायात्रा निकली तो माहौल और भी धर्ममय हो गया। चातुर्मास विसर्जन पर दिगम्बर खुशाल भारती के गुरु श्रृंगी ऋषि आश्रम के मोहन भारती महाराज का प्रमुख सान्निध्य रहा। दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने उनके सान्निध्य में सनातनी चातुर्मास के विसर्जन की घो...

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर से बड़ी खबर बीसलपुर बांध से 20 साल तक बजरी खनन पर रोक

चित्र
 डॉ अनिल शर्मा  राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर से बड़ी खबर  बीसलपुर बांध से 20 साल तक बजरी खनन पर रोक बिना पर्यावरणीय मंजूरी बजरी खनन पर रोक NGT ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल को दिए निर्देश नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई के निर्देश  NGT ने ERCPCL को दिया निर्देश  पर्यावरणीय मंजूरी नहीं मिलते तक बजरी खनन पर रोक

संतोष कुमार पाठक प्रेरणा के संरक्षक मनोनीत*

चित्र
 *संतोष कुमार पाठक प्रेरणा के संरक्षक मनोनीत*        जबलपुर - देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार समाजसेवी शिक्षाविद संतोष कुमार पाठक गढ़वा झारखंड को प्रेरणा स्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी की अनुमति से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का संरक्षक मनोनीत किया गया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 27.11.2023 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है,           प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सचेतक मार्गदर्शक डॉ हरेंद्र हर्ष, सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार, अजय पांडेय, राजकुमारी रैकवार राज आदि ने बधाई दी है।            प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी ने बताया कि संतोष कुमार पाठक जी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय सचिव भी है और उनके संरक्षण में हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा के अभियान में संस्था को बल मिलेगा।

स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान केंद्र पर सेवाएं दी

चित्र
 स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान केंद्र पर सेवाएं दी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 27 नवंबर। दि विज़न एकेड‌मिक स्कूल, उदयपुर  राजस्थान स्काऊट गाईड की ओर से मतदान दिवस पर 30 छात्राओं द्वारा सिन्थिबाजार, आरएम वी; महिला मण्डल, धानमण्डी, भूतमहल और सैफी स्कूल आदि मतदान केन्द्रो पर असहाय, मतदाताओं के लिए विशेष सेवाए दी गई। जिसके अन्तर्गत विलचेयर, बृद्धों को हाथ पकड़ कर केन्द्र पर लाकर मतदान कराने में सहायता दी। बालिकाओं ने प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपनी सेवाएं दी। इसके अन्तर्गत स्काऊट गाईड के अशा शि. श्री उमेशचन्द्र पुरोहित, गाईड लिडर शिपा चटुर्वेदी 'वे तरुणा शर्मा ने सभी केन्द्रों पर जाकर उचित मार्गदर्शन दिया व कैडी पर का बालिकाओको मदद देने के लिए प्रोत्साहित किया

विद्यापीठ - भारतीय संविधान दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाता है संविधान- प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 विद्यापीठ - भारतीय संविधान दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाता है संविधान- प्रो. सारंगदेवोत विद्यापीठ में संविधान कक्ष व संविधान पार्क का शुभारंभ नववर्ष में उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 26 नवम्बर । भारतीय संविधान दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि संविधान दिवस हमें स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास दिलाने के साथ संविधान में लिखित हमारे मौलिक अधिकारों की याद दिलाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मंें विद्यापीठ में भव्य संविधान कक्ष व संविधान पार्क का शुभारंभ किया जायेगा जिसका कार्य अंतिम स्तर पर है। यह एक नागरिक होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। संविधान किसी भी देश की रीढ़ होती है, हम भाग्यशाली है कि हमारे पास सबसे मजबूत संविधान है, हमारा संविधान दूनिया का सबसे लम्बा लिखित संविधान है संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सजग करना। उन्होने कहा कि आमजन को संविधान में लिखित मूल अधिकारों को समझना होगा, ताकि लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ सके,...

कन्याओं के चरण पखार कर खुशाल भारती ने किया सनातनी चातुर्मास का पारणा

चित्र
 कन्याओं के चरण पखार कर खुशाल भारती ने किया सनातनी चातुर्मास का पारणा -विशाल नगर भण्डारे और संत समाज की विदाई के साथ सोमवार को होगा सनातनी चातुर्मास का विसर्जन उदयपुर, 26 नवम्बर। उदयपुर के बलीचा स्थित राजराजेश्वर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सनातनी चातुर्मास का विसर्जन कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को होगा। इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान होंगे, साथ ही विशाल नगर भण्डारा भी होगा। विसर्जन पर सूरजकुण्ड कुम्भलगढ़ के अवधेशानंद महाराज का भी सान्निध्य प्राप्त होगा। चातुर्मास विसर्जन के मद्देनजर देश भर से साधु-संत-महात्मा यहां पहुंच गए हैं। साधु-महात्माओं का आना निरंतर जारी है। चातुर्मास परिसर और उसके आसपास धर्म और अध्यात्म का मेला लगा हुआ है। इससे पूर्व, रविवार को पंचायती निरंजनी अखाड़ा मढ़ी मनमुकुंद के दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने नौ कन्याओं का पूजन किया, उनके चरण पखारे और फिर मूंग की दाल का पानी ग्रहण कर चातुर्मास के व्रत का पारणा किया। उल्लेखनीय है कि इस बार सावन अधिक होने से चातुर्मास की अवधि पांच मास की रही। सर्व समाज सनातनी चातुर्मास सेवा समिति के मीडि...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में उदयपुर ने दिखाया उत्साह, जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान - झाड़ोल क्षेत्र में सर्वाधिक 79.29 प्रतिशत वोटिंग

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में उदयपुर ने दिखाया उत्साह, जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान - झाड़ोल क्षेत्र में सर्वाधिक 79.29 प्रतिशत वोटिंग उदयपुर, 26 नवंबर। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उदयपुर जिले ने अपार उत्साह दिखाया। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र 79.29 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। वहीं सबसे कम उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता पंजीकृत थे, इनमें से 16 लाख 20 हजार 92 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 11 लाख 11 हजार 110 पुरुष मतदाताओं में से 8 लाख 22 हजार 556 तथा 10 लाख 74 हजार 130 महिला मतदाताओं में से 7 लाख 97 हजार 525 महिलाओं ने वोटिंग की। वहीं 24 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 11 ने मतदान किया। विधानसभा वार मतदान की स्थिति विधानसभा            कुल मतदाता         वोट किया          प्रतिशत गोगुन्दा    ...

राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सर्वोपरि - कालावत *स्काउट कार्यालय में मनाया संविधान दिवस*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*  राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सर्वोपरि - कालावत  *स्काउट कार्यालय में मनाया संविधान दिवस* झुंझुनू ,26 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।  इस अवसर पर सी.ओ  स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित स्काउट्स iरोवर्स को संविधान की रक्षा हेतु शपथ दिलाई तथा भारतीय संविधान की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है ।इसकी सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक उन्नति के लिए सभी को समन्वित प्रयास करते हुए देश की स्वतंत्रता की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए ।उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हमें सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए देश समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करते रहना चाहिए ।इस अवसर पर सी. ओ.कालावत ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया कि भारतीय संविधान को बनाने में डॉ. अंबेडकर का उत्कृष्ट योगदान रहा है ।इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, युवा एवं डि...

बाईकॉन-2023 के प्रथम दिन का हुआ आगाज

चित्र
बाईकॉन-2023 के प्रथम दिन का हुआ आगाज जयपुर। 26 नवम्बर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेजेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस बाईकॉन 2023 का आगाज हुआ। जिसके पहले दिन की शुरूआत डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. मनीष बियानी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डॉ. मनीष बियानी ने 18 वी कांफ्रेस पर सभी को धन्यवाद किया व अपने न्यू लॉन्च प्रोग्रोम B2 के बारे में बताया और कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ कॉलेबोरेट करना है। चीफ गेस्ट के रूप में युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की वाइस चांसलर प्रो.अल्पना कटेजा रही। जिन्होनें एकेडमिक्स और इंडस्ट्रीज के साथ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बाईकॉन-2023 का विषय "नरचरींग एकेडमिक एंटरप्रेन्योरस विद इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप" रहा। साथ ही कांफ्रेंस के प्रथम दिन सांइस फार्मेसी और नर्सिंग विभाग का विषय “एडवांसिंग कैंसर केयर थ्रू फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीज इन इंडस्ट्री” रहा। इस दौरान चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने सभी का अभिवादन किया व डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने कैंसर व साइकोसोमेटिक सेल्स के बारे में जर्नल इनॅफॉर्...

चंद्रपुर की स्नेहा उत्तम मडावी को समाजसेवा और पत्रकार के लिए एसी भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला*

चित्र
 *चंद्रपुर की स्नेहा उत्तम मडावी को समाजसेवा और पत्रकार के लिए एसी भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला*    पत्रकार स्नेहा उत्तम मडावी को आज कोल्हापुर के होटल रेडियेट में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। वह सामाजिक क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करके कई गरीब परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही हैं। जिला चंद्रपुर। शिदवई भेंडाला गांव में रहने वाली यह लड़की ने अपनी मां के ममता का कर्ज मां के हाथ में पुरस्कार देकर अपनी मां के सपने को पूरा करने की कोशिश की। पिता की अनुपस्थिति में पिता की जिम्मेदारी ली है। वह पुणे में रहती है और पत्रकार के रूप में काम करती है। पत्रकार हैं और पढ़ाई कर रही हैं. वह कहेंगी कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरी माता, पिता का है. 15 कामकाजी लोगों को एसी इंडिया गवर्नमेंट नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया  इस कार्यक्रम में सेंट्रल जेल उपाधीक्षक रावसाहेब आडे, एसी भारत सरकार पश्चिम महाराष्ट्र अधिकारी विनायक गायकवाड, महाराष्ट्र कोल्हापुर डिवीजन अधिकारी डॉ. मायड़ी तामगांवकर, प्रोफेसर डॉ. प्रतीक मुंगेकर, शिवराज पाटिल, शैलजा...

पुणे जिले की आदिवासी पारधी समुदाय की सुरेखाताई तुकराम भोसले को रेस रिलेशंस बोर्ड और बोर्ड पावर एसी भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला*

चित्र
 *पुणे जिले की आदिवासी पारधी समुदाय की सुरेखाताई तुकराम भोसले को रेस रिलेशंस बोर्ड और बोर्ड पावर एसी भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला*    आज कोल्हापुर में श्रीमती सुरेखाताई तुकाराम भोसले को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। वह सामाजिक क्षेत्र में काम करती हैं और कई गरीब परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करती हैं। जिला पुणे, हवेली ,नायगांव गांव में रहने वाली सुरेखlताई ने यह पुरस्कार अपनी सास शेवराई ज्ञानदेव भोसले को दिया और सास शेवराबाई के सपने को पूरा करने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता और का है  सासुबाई आदर्श माता शेवाराबाई ज्ञानदेव भोसले और ज्ञानदेव भोसले के आशीर्वाद से हैं, उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 लोगों को एसी भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया  इस कार्यक्रम में सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक रावसाहेब आडे, विनायक गायकवाड, डॉ. मयादी तामगांवकर, प्रोफेसर डॉ. प्रतीक मुंगेकर, शिवराज पाटिल, शैलजा दुनुंग उपस्थित थे.  कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष डॉ. मयादी तामगांवकर ने किया, जबकि कार्यक्रम ...

प्रातः राग संगीत सभा तोड़ी 27 को

चित्र
 प्रातः राग संगीत सभा तोड़ी 27 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 नवंबर। पंडित जगन्नाथ प्रसाद स्मृति मंच एवं संगीत नाट्य निकेतन के संयुक्त तत्वाधान में 27 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे संगीत नाट्य निकेतन भूपालपुरा सभागार में प्रातः कालीन संगीत सभा तोड़ी का आयोजन किया जाएगा। स्मृति मंच के पंडित नरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को स्थान दिया गया है जिसमे भव्यन खोखावत निषाद किशोर पांडे पंकज राव और डॉक्टर भूमिका द्विवेदी अपनी शास्त्रीय प्रस्तुतियां देंगे। इस आयोजन में संजय लुणावत और श्रीमती किरण बाला अतिथि होंगी।

जयपुर के किशनपोल विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 71 भाग संख्या 67की राधादेवी/गोविंद सारा90साल द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला

चित्र
 जयपुर के किशनपोल विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 71 भाग संख्या 67की राधादेवी/गोविंद सारा90साल द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील - रात तक कलक्टर के नेतृत्व में डटे रहे अधिकारी

चित्र
 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील - रात तक कलक्टर के नेतृत्व में डटे रहे अधिकारी उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को हुई मतदान प्रक्रिया के साथ ही जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में डटे 73 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया। मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात तक मतदान दलों के लौटने का क्रम बना रहा। मतगणना एवं संग्रहण केंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किए गए स्ट्रोंग रूम में विधानसभा वार ईवीएम को संग्रहित कर कमरे सील किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में देर रात तक विभिन्न अधिकारी मौके पर डटे रहे। जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद देर शाम से मतदान दलों के लौटने का क्रम शुरू हो गया। जिला मुख्यालय तथा आसपास के केंद्रों से मतदान दल पहले पहुंचे। वही दूरस्थ क्षेत्रों की टीमों के आने का दौर रात तक चलता रहा। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपेट सहित अन्य सामग्री, निर्वाचन से जुड़ी पत्रावलियां आदि जमा कराने के लिए ...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में दिखाया उत्साह जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी ने किया दौरा

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में दिखाया उत्साह जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी ने किया दौरा उदयपुर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को जिले भर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में लोकतंत्र के उत्सव के प्रति मतदाताओं ने अपार उत्साह दिखाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान बूथों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 2209 बूथों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व सुबह 5.30 बजे मॉक पोल (वोटिंग का पूर्वाभ्यास) हुआ, ताकि किसी भी प्रकार के तकनीकी व्यवधान को मुख्य मतदान शुरू होने से पहले दूर किया जा सके। जिले भर में किसी भी बूथ से किसी प्रकार की समस्या की शिकायत सामने नहीं आई। इस दौरान संबंधित प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी उपस्थित रहे। वहीं सेक्टर ऑफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट ने सतत भ्रमण कर अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों की व्यवस्थाएं संभाली। उल्लेखनीय है कि उदयपुर...

उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज

चित्र
 उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत शनिवार को प्रदेश भर में हुए मतदान के तहत उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ो के आधार पर कुल 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में शाम 6 बजे तक गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 70.69 प्रतिशत, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में 77.84 प्रतिशत, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.72 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 71.99 प्रतिशत, उदयपुर शहर .विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत, मावली विधानसभा क्षेत्र में 72.9 प्रतिशत तथा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 69.19 प्रतिशत तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 68.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे बाद भी मतदाताओं की कतारे लगी रही। अतः मतदान प्रतिशत मे अंतिम सूचना तक आंशिक बढ़ोतरी संभव है।

91 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती सन्तोष देवी जोशी के साथ सपरिवार आज लोकतन्त्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान किया।

चित्र
 राजस्थान की नीमकाथाना नगरपरिषद वार्ड नंबर 35 के मूल निवासी 95 वर्षीय सुप्रसिद्ध ज्योतिर्विद पं. हनुमान प्रसाद जोशी ने 91 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती सन्तोष देवी जोशी के साथ सपरिवार आज लोकतन्त्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान किया। शिक्षाविद जोशी जी ने मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना में अपनी तीन पीढ़ियों के सतरह मतदाताओं के साथ क्रमशः वोटिंग करके इतिहास रचा। गांधी विचारधारा के संपोषक श्री जोशी स्वतंत्रता पूर्व से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। प्रथम विधान सभा चुनाव 1952 से आजतक लगातार विधानसभा चुनावों में मतदान करने वाले नीमकाथाना के वयोवृद्ध पंडित जी चुनावी अनुभव साझा करते हुए अत्यन्त रोमांचित एवं उत्साहित नजर आ रहे थे। अपने ज्येष्ठ पुत्र कौशल दत्त शर्मा जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा के साथ मतदान केन्द्र तक धीरे-धीरे टहलते हुए पहुंचे और पंक्ति में लग कर खुशी खुशी मतदान किया।  पंडित हनुमान प्रसाद जी नीमकाथाना नगरपालिका के पहली बार हुए चुनाव में विजयी हुए थे।  नीमकाथाना नगरपालिका के सबसे पुराने पार्षदों में से अकेले मौजूदा पार्षद हैं जि...