संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्य विकास परियोजनाओं के लिए टीपीआई, डीपीआर बनाने में गति शक्ति विश्वविद्यालय का ज्ञान कौशल समर्थन सरकार और विश्वविद्यालय के लिए एक जीत की स्थिति है: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव*

चित्र
 *राज्य विकास परियोजनाओं के लिए टीपीआई, डीपीआर बनाने में गति शक्ति विश्वविद्यालय का ज्ञान कौशल समर्थन सरकार और विश्वविद्यालय के लिए एक जीत की स्थिति है: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव* *वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न* दूसरे दीक्षांत समारोह में 239 छात्रों को विभिन्न संकायों की डिग्री से सम्मानित किया गया *अमृत काल के स्वर्ण युग में अपना करियर शुरू करने वाले युवा डिग्री धारकों को 2047 में भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल* पोस्ट किया गया: 30 नवंबर 2024 8:14PM PIB अहमदाबाद द्वारा रेल मंत्री और चांसलर श्री अश्विनी वैष्णव ने आज गति शक्ति विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अश्विनी वैष्णव की शानदार उपस्थिति में 239 छात्रों को विभिन्न संकायों की डिग्री से सम्मानित किया गया। श्री अश्विनी वैष्णव, कुलपति और रेल मंत्री, शक्ति विश्वविद्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृ...

कल शाम को होगा विशाल भजन संध्या आयोजन बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
 कल शाम को होगा विशाल भजन संध्या आयोजन  बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न  बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा  रानी पाली। नाडोल कस्बे में पाली मेगा हाईवे स्थित बाल तपस्वी अ़नसीबाई के दो दिवसीय मेला आयोजन हेतु बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक मुख्य  पुजारी हरजी महाराज व अध्यक्ष कालूराम सोनल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मेले में व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकारिणी को दिए गए। मेला 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक रहेगा। 2 दिसंबर शाम को विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा एवं 3 दिसंबर को दिनभर मेला रहेगा।   मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक में पुजारी हरजी महाराज अध्यक्ष कालूराम सोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पीसी दीपन महासचिव धनाराम परिहार वजाराम बावल नारायण लाल मनिहारी मगाराम सोलंकी किशनपुरा हीराराम भटनागर नाडोल वह कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

कोलीड़ा में सुमन के स्वच्छता कार्यक्रम पर जानकारी प्रदान की

चित्र
 कोलीड़ा में सुमन के स्वच्छता कार्यक्रम पर जानकारी प्रदान की  राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय के सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के स्काउट प्रभारी इरशाद द्वारा स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलीड़ा मे बच्चों को Suman-k के बारे में जानकारी देते हुए किस प्रकार से अपने हाथों को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलिड़ा, सीकर में दिनांक 29 नवंबर 2011 को राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित स्काउट शिक्षक इरशाद के द्वारा स्काउट एंड गाइड के साथ विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में काम आने वाली अनेक प्रकार की गतिविधियों के बारे समझाया, इस दौरान इरशाद जी ने छात्रों को बताया कि स्काउट एवं गाइड के द्वारा छात्र का नवनिर्माण किस प्रकार हो सकता है,विद्यार्थियों में नवीन चेतना की जागृति, उत्साह, उमंग  और उनका मानसिक ,शारिरिक,बौद्धिक विकास स्काउट के माध्यम से किया जा सकता है, इस विशेष उपलक्ष पर विद्यालय  सचिव तेज प्रकाश शर्मा, निदेशक प्रियंका शर्मा, स्काउट शिक्षक सौरभ जांगिड़, राजेश जी, सुनील जी, ...

भजन सरकार पत्रकारों के हित में उदासीन

चित्र
 भजन सरकार पत्रकारों के हित में उदासीन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार ने अभी तक पत्रकारों के जीवन स्तर को सुधारने, बच्चों की शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा बजट में बेहद कमी है कि अधिस्विकृत पत्रकारों को प्रति वर्ष₹ 5000/- राशि दी जाती है! अभी 3-3 वर्ष भुगतान होने शेष हैं?? हर जगह पर पत्रकारों को कार्य, प्रचार को बुला लिया जाता है, लेकिन कोई सुरक्षा और चिकित्सा उपलब्ध नहीं है?? प्लॉट ऐलोट मेंट भी पेंडिंग विवादों के मध्य हैं?अधिस्वीकृति 10 वर्ष उपरांत वित्तीय सहायता की उपयोगिता कुछेक तक सीमित है, लाभकारी नहीं है, इसे सुगम बनाने की मंजूरी आवश्यक है! सभी मांगों के लिए राज्य सरकार से कैलाश चंद्र कौशिक, वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार सुरक्षा फाउंडेशन, राजस्थान, जयपुर ने मुख्य मंत्री जी से नज़रन्दाजी हटा कर सहयोग की अपील की है!

पशु पालन विभाग के करौली कार्यालय से सेवा रिकॉर्ड और डाक गायब--

चित्र
 पशु पालन विभाग के करौली कार्यालय से सेवा रिकॉर्ड और डाक गायब-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जिला करौली के संयुक्त निदेशक, पशु पालन के कार्यालय से पत्रकार की, पूर्व सेवा कर्मी अवधी का संपूर्ण रिकॉर्ड ( सेवा पुस्तिका, डॉक्यूमेंट, समस्त आदेश, प्रस्तुत अवकाश पत्र और आवश्यक कागजात) चार्ज में लिए दिये बिना, पूर्व संस्थापन क्लिर्क हरि प्रसाद सैनी ने अपनी सेवा निवृत्ति पर चालाकी से ,नोडुयूज भी अधिकारियों की मिली भगत से लेकर सुरक्षित पेंशन ले ली?? साथ देने वाले अधिकारियो के भी प्रोमोशन हो चुके हैं। पशु पालन शासन सचिव और निदेशालय के आदेशों की कोई मान्यता नहीं कि क्या रिकॉर्ड भेज रहे हैं ?? इस पर लापरवाही या जानबूझ कर उन्हें गायब करने में कोई हिचक नहीं है ?? कार्यालय कर्मी आजकल अपराधिकरण की ओर अग्रसर हैं।अन्य अधिकारियो की कहीँ गलत मानसिकता और शौक चोरी छिपे रिश्वत खोरी, सुरा सुंदरी के पाए गए हैं ?? वरना वेतन की तंगी, इल्जाम बदनामीयाँ लगा कर सेवा समाप्ति का दंश भोगने को मजबूर किया जाता है! विभाग के वर्तमान शासन, विभागाध्यक्ष प्रशासन से न्याय की उम्मीद की जा सकती है!

रेलवे द्वारा एसी कोच में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बैडरोल (चद्दर, ताकिये और कम्बल) करवाये जा रहें उपलब्ध* *बेडरौल की शिकायतों में हो रही लगातार कमी* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रतिदिन 55 टन से अधिक बैडरोल की हो रही मैकेनाइज्ड धुलाई*

चित्र
 *रेलवे द्वारा एसी कोच में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बैडरोल (चद्दर, ताकिये और कम्बल) करवाये जा रहें उपलब्ध*   *बेडरौल की शिकायतों में हो रही लगातार कमी*   *उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रतिदिन 55 टन से अधिक बैडरोल की हो रही मैकेनाइज्ड धुलाई*  भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बेडरौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्ट नीति निर्धारण की गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में साफ, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरौल प्रदान किये जा रहे हैं। सभी चद्दरों और पिलो कवर को प्रत्येक उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री की जाती है ताकि यात्रियों को स्वच्छ बेडरॉल देकर उनकी आरामदायक, हाईजीन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।  उत्तर पश्चिम रेलवे पर उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जयपुर, जोधपुर और बाड़मेर में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्रिंया स्थापित की गई है। इनकी क्षमता में लग...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के लिए सिंगल स्पैन में गर्डर लांचिंग की गई* *राजगढ़ स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के लिए सिंगल स्पैन में गर्डर लांचिंग की गई* *राजगढ़ स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 77 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। स्टेशनों पर बेहतर में उन्नत यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य में जयपुर मंडल के राजगढ़ स्टेशन पर महाप्रबंधक श्री अमिताभ एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के दिशानिर्देश में 12 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज निर्माण में स्पैन लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़ाई वाले वाले सिंगल स्पैन गर्डर की लांचिंग की गई है। इसमें कुल लंबाई 36.48 मीटर के 11 गर्डर (5 पेयर + 1 सिंगल) का उपयोग किया गया है।  इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गर्डर लॉन्चिंग का कार्य दिनांक ...

गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान का जय क्लब में मेगा ऑडिशन

चित्र
*गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान का जय क्लब में मेगा ऑडिशन * आराधना मूजिकल ग्रुप ( AMG ) का टेलंट सर्च कार्यक्रम गोल्डन वॉइस ऑफ राजस्थान का मेगा ओडिशन कंल 1 दिसम्बर रविवार को जय क्लब जयपुर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा । इस टेलंट सर्च के ओडिशन में जयपुर और राजस्थान के सभी क्षेत्रों के किसी भी उम्र के कलाकार ओडिशन में भाग ले सकते है ।

स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन।

चित्र
 स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीपीसी राकेश लाटा व प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि रैली का नेतृत्व सहायक सचिव देवीलाल ,महेश कुमार ओला, व दीनदयाल कुमावत ने किया। महेंद्र कुमार पारीक ने स्काउट गाइड को नगर में किस प्रकार से व्यवस्थित चलना इसके बारे में बताया। रैली के दौरान स्काउट पुलिया से होते हुए पिपराली रोड के मार्ग से बनी के बालाजी धाम पहुंचे एवं रास्ते में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत किया। बनी के धाम बालाजी के दर्शन करते हुए वहां पर मनोरंजन के रूप में भजन व गीत सुनाए गए। वहां से रेलवे स्टेशन के पास के रास्ते से होते हुए मारू स्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया गया।

धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*

चित्र
 *धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।* श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची में चल रहा स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का द्वितीय तृतीय सोपान एवं टोली नायक का प्रशिक्षण सर्व धर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ। सचिव बाबूलाल मीना ने सफल आयोजन के लिए उपस्थित समस्त पदाधिकारी स्काउट मास्टर एवं स्काउट गाइड का आभार व्यक्त किया।शिविर में कम्पास, ट्रेसल बनाने, खोज के चिन्ह्, प्राथमिक उपचार सिगनेलिग, कम्पास,कुक,ध्वज शिष्टाचार, केंप फायर,टेंट समेटना, गैजेट्स बनाना,सहित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई । शिविर में सीओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा ने सुमन के की जानकारी देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर कर जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली में होने वाली गोल्डन जुबली जंबूरी एवं जिला रैली की पुरजोर तैयारी के निर्देश दिए।  इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी एवं भामाशाह नाथूराम ठेकेदार व प्रभु दयाल कुमावत ने पूर्व सचिव पुरुषोत्तम चेजारा सहायक सचिव श्री महावीर प्रसाद बीसू एवं मुकेश कुमार तथा श्रवण कुमावत,पुष्पा पिपलवा, सुभाष कुमार संत कुमार, बलवीर सिंह, श्याम रथ, मोहनलाल सुखाड़िया सहित समस्त स्...

पशुपालन शासन सचिव ने औचक निरीक्षण में अच्छे कार्य को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,काम में कोताही बरतने वालों को निलम्बन के निर्देश

चित्र
 पशुपालन शासन सचिव ने औचक निरीक्षण में अच्छे कार्य को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,काम में कोताही बरतने वालों को निलम्बन के निर्देश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज29,नवम्बर,2024 को डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग ने शुक्रवार को अपने सीकर प्रवास के दौरान जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं, प्रयोगशालाओं तथा जिला स्तरीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रातः 9ः00 बजे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पलसाना का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अनुपस्थित पाए गए लैब असिस्टेंट को डॉ. शर्मा ने निलम्बित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में साफ सफाई, व्यवस्था तथा सामान व उपकरण के संधारण एवं अनुपयोगी समान के निस्तारण नहीं किये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक पलसाना में स्थापित मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित मिले परंतु एमवीयू का वाहन चालक नदारद पाया गया। बार-बार निर्देश के उपरांत भी मोबाइल यूनिट का वाहन 9ः20 बजे तक ब्लॉक कार्यालय पर नहीं...

दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर एवं उनके सहयोगी वकीलों से मारपीटमहिला वकीलों से मारपीट व अभद्रता करने वाले सीकर हाउस व्यापार मंडल अध्यक्ष पर जयपुर पुलिस मेहरबान ..?

चित्र
 महिला वकीलों से मारपीट व अभद्रता करने वाले सीकर हाउस व्यापार मंडल अध्यक्ष पर जयपुर पुलिस मेहरबान ..? अध्यक्ष मदन चौधरी द्वारा महिला वकीलों को बेआबरू करने की कोशिश  अध्यक्ष मदन चौधरी ने टीम में शामिल महिला वकीलों को भी नहीं बख्शा दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर एवं उनके सहयोगी वकीलों से मारपीट  डुप्लीकेट कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर कॉपीराइट की जांच..? एक ही fir में पांच लोग शांति भंग और दो लोग गंभीर धाराओं में गिरफ्तार..? जयपुर में शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सीकर हाउस क्षेत्र में गुरुवार को डुप्लीकेट कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर कॉपीराइट की जांच करने आई दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर रिटायर डिस्ट्रिक्ट जज एवं उनके सहयोगी वकीलों की टीम से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दो थाना क्षेत्र में इस मारपीट मामले को लेकर कार्यवाही की गई |  दिल्ली कोर्ट द्वारा कॉपीराइट हनन के एक मामले में नियुक्त कमिश्नर सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट जज सुनील राणा, अपने अधिवक्ता साथियों सहित शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सीकर हाउस क्षेत्र में पहुं...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे*

चित्र
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे* रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 48 जोड़ी रेलसेवाओं में 103 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक  01.12.24 से 31.12.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शय...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए पुलिस थाना भानीपुरा  जिला चूरू में पत्रकार जनतंत्र की आवाज में विनोद शर्मा की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कुमार एएसआई श्री दौलताराम एचसी 94 श्री सुनील कुमार कानि 1276 श्री अमर सिंह कांस्टेबल 538 सुश्री द्वारका मकानि 1245 इसकी देखभाल करेगी।

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमान को बिजली से होने वाली दुर्घटना व बचाव उपकरणों व रख रखाव ,ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो श्री दौलतराम हेड कांस्टेबल 94 एवं द्वारका महिला कांस्टेबल 1245 ने दिया अंत में थाना अधिकारी श्री राय सिंह जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन के कुण्‍डली, हस्‍तरेखा और कर्म विधान- संयुक्त ज्‍योतिष , देव नानी की अध्यक्षता में संपन्न

चित्र
 सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन के कुण्‍डली, हस्‍तरेखा और कर्म विधान- संयुक्त ज्‍योतिष , देव नानी की अध्यक्षता में संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।अभी 28,नवम्‍बर,2024 को राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा  कि ज्‍योतिष विद्या भारत में ही उत्‍पन्‍न हुई और यहीं से सम्‍पूर्ण विश्‍व में इस विद्या का प्रचार-प्रसार हुआ है। यह विद्या अपने आप में शुद्ध गणित है। इसके अध्‍ययन के लिए अन्‍य देशों के लोग भारतीय विद्ववानों से सम्‍पर्क करते हैं। यह भारत के लिए गौरव की बात है। देवनानी ने ज्‍योतिषियों का आव्‍हान किया है कि वे भारतीय सनातन संस्‍कृति के वाहक बने। उन्होंने यहां नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्‍द्रलोक सभागार में सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन को सम्‍बोधित किया। और स्‍वस्‍ति वाचन के गुंजायमान के साथ दीप प्रज्‍जवलित कर सम्‍मेलन का शुभारम्‍भ‍ किया। सम्‍मेलन में अन्‍तरराष्‍ट्रीय स्‍तर के ज्‍योतिष विशेषज्ञ ने भाग लिया । देवनानी ने गृह नक्षत्रों की चाल से सटिक भविष्‍यवाणी करने वाले ज्‍योतिषों को वंदन करते हुए कहा कि भारत में विकसित हुई गृ...

प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 हेतु पेड़ लगाएं

चित्र
 अभय कालोनी नीमकाथाना की सिया गुर्जर पुत्री लीधाधर ने अपने नाना श्री अर्जुन राम जी जांगल एवम जनतंत्र की आवाज के पत्रकार श्री विनोद शर्मा पचलंगी जिला नीम का थाना की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 हेतु पेड़ लगाएं जिसकी देखभाल उनके नाना अर्जुन राम जी एवं करेंट से बचने के तरीके बताए

राज्य सचिव एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का किया निरीक्षण

चित्र
 राज्य सचिव एवं राज्य संगठन  आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का किया निरीक्षण 5 दिसंबर तक सभी स्थानीय संघ नए ग्रुप पंजीकरण का लक्ष्य पूर्ण करें -जैन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर का आज पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर, पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने  निरीक्षण किया। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड सीकर व रोवर्स ने दोनों अधिकारियों का डायमंड जुबली वर्ष का स्कार्फ पहनाकर, अधिवेशन का बैग एवं प्रतीक चिन्ह  सीकर जिले की तरफ से स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर भौतिक व्यवस्थाओं, उपलब्धि विवरण के बारे में सीओ स्काउट गाइड से जानकारी प्राप्त की। आगामी डायमंड जुबली जंबूरी हेतु पंजीकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यालय के सामान के रख रखाव, जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली के आयोजन, जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, नए स्काउट गाइड ग्रुपों का पंजीकरण शत प्रतिशत लक्ष्य 5 दिसंबर से पहले पहले सभी स्थ...

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विषय विशेषज्ञ वार्ता सेवानिवृत विद्युत अभियंता व समाज सेवी श्री विनोद जी शर्मा द्वारा दी गई

चित्र
 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विषय विशेषज्ञ वार्ता सेवानिवृत विद्युत अभियंता व समाज सेवी श्री विनोद जी शर्मा द्वारा दी गई

भारतीय संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन होने से देश स्तर पर मिथिला का बढा सम्मान* *बिहार समाज संगठन ने सांसद व पीएम मोदी के प्रति आभार जताया*

चित्र
 *भारतीय संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन होने से देश स्तर पर मिथिला का बढा सम्मान*   *बिहार समाज संगठन ने सांसद व पीएम मोदी के प्रति आभार जताया*  जयपुर | संविधान दिवस समस्त देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण तिथि है संविधान दिवस के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर बिहार वासियों को विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है कारण यह है कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में संविधान की प्रति का मैथिली अनुवाद लोकार्पित किया गया | संविधान दिवस के अवसर पर सांसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया | संसार की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत में अनुवादित संविधान की प्रति लोकार्पित हुई | संविधान निर्माण के 75 साल पूरे होने पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया | विशेष आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों की स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के सांसद मौजूद रहे | मैथिली भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल है जिसके कारण इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है | पहली बार संविधान को अंकित होने के 75 साल ...

दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम

चित्र
 दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम ,राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने भी दिया आयोग को अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार,दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर आधार सत्यापन से लगेगी लगाम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 28,नवंबर, 2024 को राजस्थान लोकसेवा आयोग को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से भी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति प्राप्त हो गई है। 27 नवंबर 2024 को जारी की गई अधिसूचना अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी एवं डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। इससे पूर्व माह सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी।  आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों यथा- ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का ...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने के लिए , तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल करने पर हुआ मंथन

चित्र
 मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने के लिए , तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल करने पर हुआ मंथन-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 28,नवंबर, 2024 को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढीकरण करने के साथ ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उपचार हेतु औषधियो का दायरा बढाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती नेहा गिरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आवश्यक दवा सूची में नवीन औषधियों को शामिल करने, पूर्व से उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किये जाने से संबंधित निर्णय लिये लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए।श्रीमती गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया। बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को न...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का वृद्धाश्रम और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण*

चित्र
 *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का वृद्धाश्रम और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण* *राजसमंद, 28 नवंबर 2024, पुष्पा देवी*   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश *श्री राघवेन्द्र काछवाल* के निर्देशानुसार, प्राधिकरण के सचिव *श्री संतोष अग्रवाल* (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा *वृद्धाश्रम मोही* और *राजकीय किशोर एवं बाल संप्रेक्षण गृह* का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए निवासरत वृद्धजनों और बालकों के अधिकारों और सुविधाओं का आकलन किया गया।   "अवैरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटिजन्स" के तहत आयोजित इस निरीक्षण में *नालसा योजना 2016* के तहत वरिष्ठ नागरिकों के संवैधानिक और विधिक अधिकारों पर जागरूकता फैलाई गई। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में *08 वृद्धजन* उपस्थित पाए गए। श्री अग्रवाल ने भोजन, स्वच्छता, और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। वृद्धजनों ने भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। नियमित अंतराल पर बिस्तर की सफाई और धूप में सुखाने के निर्देश दिए गए। आश्रम में पुरुषों और महिल...

अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव* *अगले आदेशों तक 02 मिनट का करेगी ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह मे 06 दिन) रेलसेवा का किशनगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अगले आदेशों तक 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20977,अजमेर-चंडीगढ़, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.12.24 से किशनगढ़ पर 06.40 बजे आगमन एवं 06.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978,  चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.11.24 से  किशनगढ़ स्टेशन पर 23.17 बजे आगमन एवं 23.19 बजे प्रस्थान करेगी।

जागृति विद्या मंदिर झोटवाड़ा में सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 

संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच

चित्र
 संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच  भारतीय रेलवे ने आज पूरे देश में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच करके यात्री संरक्षा की दिशा में एक और कदम उठाया। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य भारतीय रेलवे के फ्रंटलाइन संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के माध्यम से रेल संरक्षा में सुधार करना है। रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास श्री रविंदर गोयल ने आज सभी मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ,प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक  और भारतीय रेल के सभी मंडलों के अधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया। इस एप्लीकेशन को 2013 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री दिलीप सिंह ने डिजाइन किया है, जो वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर नागपुर मंडल की डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने नागपुर मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के बारे में बात की और बताया कि यह किस तरह से मंडल में सुरक्षा बढ़ाने में उपयोगी साबित हुआ है। अब रेलवे ने सभी जोनल रेलवे में इस एप को लांच करने का निर्णय लिया है, ज...

जिला जयपुर शहर में वर्ष 2025 में मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश,जिला कलक्टर ने जारी किये आदेश

चित्र
 जिला जयपुर शहर में वर्ष 2025 में मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश,जिला कलक्टर ने जारी किये आदेश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 27 नवंबर को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिले में वर्ष 2025 के लिए मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी (मेला चाकसू) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर मकर संक्रांति 14 जनवरी, 2025 (मंगलवार) एवं शीतला अष्टमी 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) के स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।

पशु पालन विभाग के सिर फिरे आहरण वितरण अधिकारीयों ने शासन सचिवों और निदेशकों को धत्ता बताया

चित्र
 पशु पालन विभाग के सिर फिरे आहरण वितरण अधिकारीयों ने शासन सचिवों और निदेशकों को धत्ता बताया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान पशु पालन विभाग में तत्कालीन कार्यालय के जिला पशु पालन अधिकारी क्रमश:निर्मल सिंह और अजय कुमार,सवाई माधोपुर ने हमेशा निदेशकों को मेरे जैसे के लिए बरगलाया, डी.डी.ओ.ने कभी प्रकरण निस्तारण का मानस नहीं बनाया। यंहा तक कि प्रस्तुत अवकाश वेतन, नियमानुसार यात्रा भत्ता, बोनस बिल के भुगतान नहीं किये जाकर लीव बैलेंस, आकस्मिक अवकाश बैलेंस,एल.पी.सी. कभी समय पर नहीं भेजी गई ? सभी रिकॉर्ड खराब शनै:शनै:कर, सही को लोपित कर बनाया! कोई भी सेवा प्रकरण निस्तारण नहीं किया जाकर, हमेशा प्रकरण निस्तारण के आदेश करने वाले सचिवों, निदेशकों के सेवा निवृत्ति का इंतजार करते हुए,उपरांत सेवा निष्कासित कार्यवाही को अंजाम दिया गया! लेकिन उनके विरुद्ध कार्यवाही तक नहीं की गई!डा.मघेन्द्र पाल ने सत्यता को स्वीकार कर ,नकारा जाना हेरा फेरी कन्फर्म क्रमांक 2 / 2 , जनवरी, 1998 से है। पशु पालकों ने ड्यूटी पर कार्य और उपस्थिति स्वीकार की है, सरकारी कर्मचारिओं ने स्वीकार किया है पूर्व कर्मी/भुक्त भोगी...