संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण

चित्र
 भगेगा में विक्रम गुर्जर के द्वारा लगाए गए श्याम जी के भंडारे में मालासेरी डूंगरी के महंत श्री हेमराज जी पोसवाल पधारकर आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।उनके साथ राजस्थान के बड़े समाजसेवी सीतराम पोसवाल अखिल भारतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष डॉ गुर्जर ,मालासेरी के सरपंच आदि मौजूद रहे।महराज श्री ने शिक्षा एवं संस्कार की बात की साथ ही बाबा श्याम के जीवन पर प्रकाश डाला। महराज श्री के आह्वान पर अभी 28 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री मालसेरी आए थे। महराज श्री का स्वागत विक्रम पहलवान, प्रभु कुमावत,गोपी भड़ाना,सुरेश पहलवान,विक्रम दयाल का एवं भागेगा की समस्त ग्राम जनता तथा विक्रम पहलवान की टीम ने किया।मंच संचालन गिरधारी शर्मा ने किया।

न्यू सेंट्रल एकेडमी नीमकाथाना में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

चित्र
 न्यू सेंट्रल एकेडमी नीमकाथाना में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पाटन।(के के धांधेला):-28 फरवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, इसी के तहत छावनी स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी में भी विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने चार्ट,मॉडल जिनमें सैटेलाइट, कूलर, ड्रोन ,जेसीबी मशीन ,लिफ्ट, एंटी रोबेरी सिस्टम, रोबोट, सोलर एनर्जी से चलने वाले यंत्र आदि और कई विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों  की प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम में अध्यापकों ने बच्चों को विज्ञान दिवस का महत्व समझाया और बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने'रमन प्रभाव' का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्था निदेशक नगेंद्र सिंह महावा व विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा शेखावत ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए समझाया  कि रोजमर्रा में होने वाली गतिविधियों  को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझकर विद्यार्थी  भविष्य में विज्ञान में  कई बड़े अनुसंधान कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थ...

बच्चों द्वारा स्वागत

चित्र
 स्कूल प्रधान स्कूल प्रधान सलोनी खंडेलवाल और लक्ष्मी कंवर ने बताया कि स्कूल द्वारा हर वर्ष श्याम पद यात्रा का स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाता है जिसमें पद यात्रियों के लिए पानी और नाश्ते की व्यवस्था की जाती है और बच्चों द्वारा स्वागत किया जाता है जिसमें सभी क्लास के बच्चे पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हैं पद यात्रियों बच्चो के इस प्रयास से खुश होते हैं और बच्चों को अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद भी देते हैं

*श्री ऋषि कुल बी. एड़ कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य)कैंप के चतुर्थ दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल बी. एड़ कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य)कैंप के चतुर्थ दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*  लक्ष्मणगढ़ आज श्री ऋषिकुल बीएड कॉलेज मे सप्त दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू कैंप के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं (रंगोली, मेहंदी , मांडणा, वेस्ट इज बेस्ट ) आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में अध्ययन के साथ विभिन्न कौशल अर्जित कर विद्यार्थी अपने जीवन को सवार सकते हैं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीएम चमडिया स्कूल की प्रिंसिपल विनीता पुजारी रही निर्णायक की भूमिका स्कूल व्याख्याता ज्योति कुमावत के द्वारा निभाई गई इस दौरान ग्रुप के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित्रानंदन पंत ग्रुप दूसरे स्थान पर जयशंकर प्रसाद ग्रुप व तीसरे स्थान पर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ग्रुप रहे मांडना प्रतियोगिता में प्रतियोगिता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ग्रुप प्रथम, महादेवी वर्मा ग्रुप दूसरे तथा सुमित्रानंदन पंत ग्रु...

आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड" समारोह धूमधाम से संपन्न

चित्र
 "आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड" समारोह धूमधाम से संपन्न बीकानेर । वूमेन पावर सोसाइटी जयपुर और वी आर फाउंडेशन के द्वारा एक होटल में अवार्ड समारोह संपन्न हुआ। इसमें बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित , "वी आर फाउंडेशन"की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, डब्ल्यूपीएस राजस्थान के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार,डब्ल्यूपीएस जयपुर की जिला महासचिव,योगिता मीरवाल,जुगल राठी,राम रतन धारणिया,सिधकरण सेठिया,सुमन छाजेड़, के आतिथ्य में अशिक्षित को शिक्षित और बेरोजगार को रोजगार जैसे महिलाओं, लड़कियों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स , ब्यूटी पार्लर, सिलाई जैसे कोर्स किए हुए 150 अभ्यर्थी शामिल हुए । सभी को अवॉर्ड, प्रमाण पत्र दिए गए,साथ ही बीकानेर से समाज सेवी जन,बीकानेर में पत्रकारिता से सरोकार रखने वाले मीडिया कर्मीयों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, प्रमिला गौतम,आसमा नाज,पवन बोथरा, डॉक्टर मीना आसोपा, निकिता गहलोत, हेल्पिंग हैंड की चंचल शर्मा,गणेश सोलंकी सभी उपस्थिति रहे। इस आयोजन को विशेष रंग देने वाली हेमलता कुशवाहा फोक आर्टिस्ट एवं प्योर डिजिटल लाइफ का भी सहयोग र...

*चेटीचण्ड पखवाड़े की भक्तिमय शुरुआत गणेश पूजन - प्रात: 7 बजे**मोती डूंगरी गणेश मंदिर**

चित्र
*चेटीचण्ड पखवाड़े की भक्तिमय शुरुआत* *1 मार्च 2023 (बुधवार)* *गणेश पूजन - प्रात: 7 बजे* *मोती डूंगरी गणेश मंदिर* ----------------------------------- *भगवान श्री झूलेलाल पूजन* *प्रातः 9:00 बजे* *बाल भवन, आदर्श नगर, जयपुर* *समस्त आदरणीय प्रेस बन्धुओं एवं मीडियाकर्मियों को सूचित करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि दिनांक 1मार्च 2023 (बुधवार) से चेटीचण्ड पखवाड़े की रंगारंग शुरुआत होने जा रही है।* *जिसके अंतर्गत दिनांक 01 मार्च 2023 बुधवार को प्रातः 7.00 बजे मोतीडूँगरी मन्दिर, JLN मार्ग पर चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर द्वारा प्रथम पूज्य गणेशजी पूजन कर एवं विधिवत न्यौता देकर चेटीचण्ड पखवाड़ा प्रारम्भ किया जायेगा।* *तत्पश्चात वाहनों द्वारा प्रातः 9:00 बजे बाल भवन, आदर्श नगर पहुँच कर भगवान श्री झूलेलाल जी का पूजन भी विधिवत एवं हर्षोल्लास से होगा।*

टीएसपी क्षेत्र में समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन दिया गया

चित्र
 कुशलगढ़ 28 फरवरीनॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व में ब्लॉक कार्यकारिणी कुशलगढ़ द्वारा आज टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन दिया गया नॉन टीएसपी संघर्ष समिति ब्लॉक कुशलगढ़ के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण टीएसपी क्षेत्र में सेवारत नॉन टीएसपी शिक्षकों द्वारा कई बार विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी समायोजन नहीं हो पाया वर्ष 1998 से आज तक यहां द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया पहले डार्क जोन के कारण तथा वर्ष 2014 से टीएसपी केडर घोषित होने के बाद यहां शिक्षकों का समायोजन नहीं किया गया जिससे यहां के टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हुए तथा नॉन टीएसपी शिक्षक 24 वर्षों से अपने गृह जिले में जाने की राह देख रहे हैं गौरतलब है कि हाल ही में टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार द्वारा भी नॉन टीएसपी शिक्षकों का उनके गृह जिलों में समायोजन करने एवं टीएसपी में पद बढ़ाने की मांग को लेकर संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किय...

कुशलगढ़ तहसील कार्यालय के सामने से बहरोड अलवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाई

चित्र
 कुशलगढ़ तहसील कार्यालय के सामने से बहरोड अलवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाई कुशलगढ़ शहीद भगत सिंह बस स्टैंड तक विधायक बलजीत यादव ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सभी शर्तें और मांगे पूरी करने को लेकर सभी विधानसभाओं से में दौड़ लगाकर सरकार को जगाने की कार्य कर रहा हूं उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा और वादे करती है मगर कोई काम नहीं हो रहा है उन्होंने कहा बार-बार परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाता है और और लोग पेपर देने से वंचित होकर परेशान होते हैं छोटी सी भर्ती के लिए भी आईएएस एसे पेपर को थमा देते हैं जिसको उनको परीक्षा देने में कठिनाई सामने आती है उन्होंने सरकार से कहा कि टीएसपी क्षेत्र के लोगों को टीएसपी क्षेत्र में ही लगाया जाए अन्य जगह लोग भटक रहे हैं जिनको अपने अपने क्षेत्र में लगाया जावे उन्होंने कहा कि 200 विधानसभाओं में दौड़ लगाने की संकल्प लिया है 14 सूत्री मांगों को सरकार से पूरी करने को लेकर यह कार्य कर रहा हूं उन्होंने बताया कि मजदूर किसान और युवाओं के लिए हम 4 वर्षों से में मांग करता रहा हूं मगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी मैंने पिछले टाइम ...

सिहोट बड़ी में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया

चित्र
 *सिहोट बड़ी में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया *  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी में श्री कपिल जोशी व मुन्नी कुमारी ने वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार विभाग की ओर से हुई एतिहासिक डीपीसी में मंगलवार को विद्यालय के दोनों व्याख्याताओं ने वाइस प्रिंसिपल के पद पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण किया इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता कुरडा राम धानिया, मुकेश कुमार, सहित समस्त स्टाफ ने इन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशानुसार इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन करवाया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिवार के द्वारा श्याम बाबा के भक्तों के लिए प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया

चित्र
 आज स्थानीय विद्यालय गुरुकुलम ग्लोबल अकैडमी नियर बायपास मोरीजा रोड चोमू के द्वारा विद्यालय परिवार के द्वारा श्याम बाबा के भक्तों के लिए प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के निदेशक श्री लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि विद्यालय परिवार के द्वारा हर वर्ष इस तरह का भंडार आयोजित किया जाएगा भंडारे में विद्यार्थियों के द्वारा श्याम और राधा की झांकी सजाई गई इस भंडारे के आयोजन में सहयोग करता श्री घनश्याम सैनी श्री कन्हैयालाल सैनी श्री बाबूलाल सैनी एवं राहुल सैनी सुरेश जी महेंद्र जी सैनी एवं विनोद जी ने भी भरपूर सहयोग किया छोटे-छोटे बच्चों प्रिया राधिका हंसराज अनीता अक्षय लकी आदि ने भरपूर सहयोग किया भंडारे में आइसक्रीम अंगूर नारंगी एवं नींबू के जूस की व्यवस्था की गई श्याम भजनों पर भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं प्रसादी ग्रहण की

भगवान झूलेलाल जयंती प्रेस से मिलिए कार्यक्रम

चित्र
 जयपुर जयपुर सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की झांकियां तथा एक्वाड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है इस संबंध में सिंधी समाज जयपुर शहर एक प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें झूलेलाल जयंती व अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया

*कुशलगढ़ सड़क हादसे में पत्रकार ललित गोलेछा की पुत्री महिमा कांठेड़ के देवर* *आदित्य कांठेड़ की मौत

चित्र
 *कुशलगढ़  सड़क हादसे में पत्रकार ललित गोलेछा की पुत्री महिमा कांठेड़ के देवर* *आदित्य कांठेड़ की मौत व*  *ससुर अजीत कांठेड़ गंभीर घायल इंदौर में उपचार जारी दामाद सिद्धार्थ कांठेड़और महिमाका हॉस्पिटल में उपचार नागदा हॉस्पिटल में किया गया कुशलगढ़ पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष ललित गोलेछा की पुत्री के ससुराल के लोग जो मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित परिवार अजीत कांठेड़ के पुत्र की निधन का समाचार सुनते ही नागदा शहर में शोक की लहर छा गई। सोमवार को हुई अंतिम संस्कार में हजारों लोगों शरीक होकर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। नम आंखों से मोक्ष धाम पर दी श्रद्धांजलि शव यात्रा मेंराजेश धाकड़ चितरंजन सेठिया बिल्डर्स रवि कांठेड़ पराग कोठारी शीतल सेठिया गौरव सेठिया मेरीवाली धारोलिया भेरुलाल धार ओरिया एडवोकेट महेंद्र जैन सेठिया पंकज मारु तेज बहादुर सिंह चौहान शरद जैन सुरेंद्र काकरिया मुकेश धोखा मोती सिंह शेखावत बाबू दादा गुर्जर गोवर्धन यादव विशाल गुर्जर भेरूलाल टाक पंकज जैन श्रेयस त्रिवेदी अंकित राठौर अभिषेक नाहर विष्णु गुर्जर विवेक भाई अमन काठेड़ राजेंद्र बरणीया कमलेश बड़नगर सुशील रतलाम राके...

राजस्थान विद्युत सेवा निवृत कर्मचारी संघ की बैठक*

चित्र
 *राजस्थान विद्युत सेवा निवृत कर्मचारी संघ  की बैठक*  आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को राजस्थान सेवा निवृत विद्युत कर्मचारी संघ सीकर जिला कार्यकारिणी की बैठक सबलपुरा पॉवर हाऊस स्थित बीएमएस कार्यालय में सम्पन्न हुई । संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ख्याली राम लाटा ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को OPS के विकल्प सम्बन्धी आदेश मे दी गई शर्तों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सर्व सम्मति से राज्य सरकार को विरोध पत्र लिखकर व्यावहारिक सुझाव देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संघ की नियमित बैठक मुख्यालय के बाहर खण्ड स्तर पर भी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। आगामी बैठक 20अप्रेल को रींगस में की जायेगी।

श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप का हुआ शुभारंभ* *b.ed प्रशिक्षणार्थी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को पहचान कर समाज में उपयोगी कार्य कर सकता है - प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा* *लक्ष्मणगढ़* आज श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया गया *सात दिवसीय कैंप के प्रथम दिन अतिथियों ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ऋषि कुल b.ed के प्रशिक्षणार्थियों ने सर्वे के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी आम जनों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक योजनाओं के बारे में अवगत करवाया* आज महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया *जिनमें नाटक प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता रखी गई* प्रशासनिक अधिकारी *डॉ़ रेखा शर्मा ने महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थी अपने अंदर छुपे हुनर को पहचान कर जीवन में सफल हो सकते हैं और अपने जीवन को...

इको क्लब सदस्यों ने स्मृति वन का भ्रमण किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया

चित्र
इको क्लब सदस्यों ने स्मृति वन का भ्रमण किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया माधव सागर पर किया श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में राजीव गांधी स्मृति वन का भ्रमण किया एवं वहां पर पर्यावरण चेतना प्रकृति संरक्षण वन्य जीव संरक्षण की लगी हुई शानदार प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।    शिविर के दौरान सभी स्काउट्स को टी-शर्ट ,पेन ,कॉपी कैप, बैग , पानी की बोतल, शिविर की ओर से निशुल्क प्रदान की गई । क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इको क्लब सदस्य में स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अलीताब धोबी , देवी लाल जाट, नरेश कुमार ने परिंडा अभियान के बारे में बहुत ही शानदार जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर गौरैया चिड़िया के लिए अधिक से अधिक घोसले लगाने व प्रकृति को बचाने का सभी स्काउट गाइड सदस्यों ने संकल्...

शेखावाटी सन्मार्ग- पाक्षिक पत्रिका के वार्षिक अंक “धरती धोरां री” विशेषांक का विमोचन समारोह सम्पन्न*

चित्र
 *शेखावाटी सन्मार्ग- पाक्षिक पत्रिका के वार्षिक अंक “धरती धोरां री” विशेषांक का विमोचन समारोह सम्पन्न* नीमकाथाना।      सम्पादक श्री शशिकान्त जोशी लक्ष्मणगढ़ की “धरती धोरा री” पुस्तक का लोकार्पण ज्योतिर्विद पं. हनुमान प्रसाद जोशी की अध्यक्षता एवं आचार्य प्रवर श्री नटवर लाल जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विशेष समारोह में नीम का थाना में सम्पन्न हुआ।     "धरती धोरां री" पुस्तक शेखावाटी के आंचलिक पर्यटन के वास्तविक स्वरूप एवं संभावनाओं को समर्पित है। इस अवसर पर शेखावाटी तोरावाटी पर्यटन विकास विषयक जनपदीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत विद्वान, वरिष्ठ शिक्षाविद् , साहित्यकार, कवि आचार्य श्री नटवरलाल जी जोशी ने पुस्तक के साहित्यिक एवं सामयिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विष्णु चेतानी, अरावली शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य साहित्यकार श्री कल्याण प्रसाद जी मीणा, श्री दौलतराम जी गोयल, सीडीपीओ श्री संजय जी चेतानी, आयकर अधिकारी श्री श्रीराम जी मीणा, प्रो. श्री भंवर लाल जी शर्मा...

सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*

चित्र
 *सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं की पांच दिनों से चल रही तालाबंदी शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने सांसद संगम लाल गुप्ता व सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के नाम का घंट तहसील गेट पर बांधकर सिर के बाल बनवाते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया। तहसील क्षेत्र के 124 गांव को काटकर सदर तहसील में शामिल किए जाने से आक्रोशित हैं। अधिवक्ताओं का मंगलवार से तहसील में तालाबंदी का कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार को तहसील गेट पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष नारायण सिंह, बार के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विपिन सिंह, चंदन सिंह, वरुण पाण्डेय, अमरजीत शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए सांसद व विधायक के नाम का घंट बनवाया और बाद में कुर्सी लगाकर सिर के बाल भी बनवाए गए। अब 13 दिन बाद अन्य क्रिया कर्म भी किया जाएगा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने बताया कि तालाबंदी प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल न किए जाने तक जारी रहेगी।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पड़ोसी जिलों में सघन तालशी अभियान!

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पड़ोसी जिलों में सघन तालशी अभियान! प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर सक्रिय हुई पुलिस। हाइवे समेत लिंक मार्गों पर एक्टिव हुई पुलिस। हत्या के बाद से ही हाइवे पर सघन नाकाबंदी। अमेठी -कोहड़ौर सीमा क्षेत्र पर पुलिस की सघन चेकिंग। प्रयागराज सीमा पर सघन चेकिंग। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर कोहड़ौर बॉर्डर पर छीड़ा में थाना प्रभारी अजीत शुक्ल भारी पुलिस बल के साथ कर रहे चेकिंग। पुलिस की नाकेबंदी से हाइवे पर अलर्ट!

इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील

चित्र
इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया  हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में हर्ष पर्वत का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों एवं प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त की । हर्ष पर्वत पर शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर ने सभी स्काउट व उपलब्ध सदस्यों को संबोधित किया व प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण पर उपयोगी जानकारी प्रदान की ।      विशेष अभियान चलाकर हर्ष पर्वत पर 100 से अधिक स्काउट व इको क्लब सदस्यों रेंजर्स ने शानदार कार्य करते हुए हर्ष पर्वत पूरे क्षेत्र में श्रमदान किया और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पॉलीथिन की ए...

समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्म दिवस गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया*

चित्र
 *सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार दान पुण्य कर मनाया जन्मोत्सव* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से गायों को हरा चारा गुड़ एवं कच्ची बस्तियों में मिठाई बिस्किट वितरित कर मनाया जन्मोत्सव* *समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्म दिवस गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया* *लक्ष्मणगढ़* आज रविवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्मोत्सव सनातन संस्कृति के अनुसार दान पुण्य करके मनाया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में पोस्ट ऑफिस के पास, भैरव भवानी चौक, नंदी शाला, में जाकर गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया तथा कच्ची बस्तियों में बिस्किट एवं मिठाई वितरित की एक पिता के द्वारा अपनी पुत्री का जन्म दिवस सनातन धर्म संस्कृति के साथ मनाना आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणादाई कार्य है इन्होंने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करने का प्रयास किया है सभी सनातन धर्मावलंबियों को पाश्चात्य संस्कृति को...

श्री चंद्र कमल प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

चित्र
 श्री चंद्र कमल प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव दिनांक 25 फरवरी 2023 शनिवार को सुभाष गार्डन में श्री चंद्र कमल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा यज्ञ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई विद्यालय संचालक प्रेम कुमार आर्य ने बताया के विद्यालय का प्रथम वार वार्षिक समारोह का आयोजन में पधारे हुए अतिथि पूर्व सांसद पुष्प जी जैन जी जैन विधायक ज्ञानचंद जी पारख पूर्व सभापति महेंद्र बोरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ देशभक्ति गीतों के साथ शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति की गई विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों की प्रस्तुति दी अभिभावक गण एवं अतिथियों द्वारा सराहना की गई एवं विधायक महोदय ने अपने भाषण में बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान भी बनाना चाहिए और इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्प जी जैन विधायक ज्ञान जी पारख महेंद्र जी बोहरा देवीलाल जी सांखला सुरेश जी भंसाली किशोर जी सोमनानी महेश जी बागड़ी नरसिंह जी आर्य कैलाश जी गॉड आदि लोग मौजूद रहे एवं सभी पधारे हुए अतिथियों...

खेड़ी जाजोद में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल , पुलिस थाना, जानकीपुरा से बावड़ी, तथा गीदा मोड़ से खेड़ी तक सड़क इत्यादि स्वीकृत कराने के लिए के ग्रामवासियों द्वारा किसान आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला का आभार प्रगट किया।

चित्र
 खेड़ी जाजोद में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल , पुलिस थाना, जानकीपुरा से बावड़ी, तथा गीदा मोड़ से खेड़ी तक सड़क इत्यादि स्वीकृत कराने के लिए के ग्रामवासियों द्वारा किसान आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला का आभार प्रगट किया। काफी संख्या मे ग्राम वासियों ने दुल्हेपुरा निवास पहुंच कर विधायक महोदय को साफा पहनाकर, फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया एवं मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बाबूलाल, रामनारायण सैनी, विरेन्द्र लाटा, ख्याली राम लाटा, मोहन लाल महला, सुल्तान सिंह, नाथू लाल लाटा, श्याम सुन्दर लाटा, भागीरथ सिंह,गीगराज, मदन लाल महला, समर्थ दान, छीतर मल, सत्तार मोहम्मद, पूर्ण मल वर्मा, मांगी लाल, संजय कुमार, मनोज कुमार, सहदेव सिंह, झाबर मल, मालीराम, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम चेटीचण्ड पखवाड़ा/विशाल शोभा यात्रा जेड कवरेज

चित्र
  प्रेस से मिलिए कार्यक्रम  चेटीचण्ड पखवाड़ा/विशाल शोभा यात्रा जेड कवरेज जयपुर। 26 फरवरी 2023 रविवार को चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर द्वारा होटल आनंद पैलेस राजा पार्क में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति महानगर, जयपुर के प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने जानकारी दी कि गुरुवार 23 मार्च 2023 को सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड को बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा । इस दिन एक विशाल शोभायात्रा, जिसमें 50 से अधिक सजीव एवं निर्जीव झांकियां व अन्य लवाजमे के साथ चौगान स्टेडियम से रवाना की जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कंवर नगर पहुंचेगी। जहां एक भव्य कार्यक्रम के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा। कमल आसवानी ने आगे बताया कि हर वर्ष चेटीचण्ड से 15 दिन पूर्व चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होती है। इस वर्ष भी 1 मार्च से जयपुर के इष्टदेव मोती डूंगरी के गणेश पूजन के साथ चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होगी। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे झूलेलाल पूजन, सिंधी छेज़ प्रतियोगिता रक्तदान शिविर, महाआरती, लाल ...

धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़

चित्र
 *धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ *मया - बाजार (अयोध्या):-* *मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (ख़ादिमे - अवामुन्नास ) मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी ,ग़ुस्ल , सन्दल , चादरपोशी , वा लंगरे ग़ौसुल - आज़म सहित देर शाम तक तकरीर , नज़रों - नियाज़ एवं महफिले - शमा का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफ़िज़ वासिद अली सीतापुरी व मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे - आज़म के बयानात पेश किये। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत रहबरे शरीअत हज़रत जनाब सूफी नूर मोहम्मद शाह इम्तियाज़ी साहब ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने के लिये दुआ माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद अहमद , मोहम्मद नसीम शाह वारसी , मोहम्मद कैफ इदरीशी...

मुकेश सिंह सिकरवार बने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के मंडल अध्यक्ष

चित्र
मुकेश सिंह सिकरवार बने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के मंडल अध्यक्ष      राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक कार्यालय राजपुर चुंगी आगरा पर आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता डा डी एस चौहान डिप्टी डायरेक्टर जालमा एवं संचालन श्री गजेन्द्र सिंह परमार ने किया, सर्व प्रथम महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण का बैठक की शुरुआत की गई  बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश सिंह सिकरवार को शिक्षा प्रकोष्ठ का आगरा मंडल का अध्यक्ष चुना गया ज्ञात हो कि मुकेश सिंह सिकरवार विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और वह शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं श्री सिकरवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु के आगरा मंडल अध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष भी है बैठक में होली मिलन समारोह एवं नवनिर्मित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर 12 मार्च 2023 को नेहरू एनक्लेव पार्क में आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात श्री मुकेश सिकरवार जी को शिक्षक संघ का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से माल्यार्...

नायगावचे आदर्श सरपंच जितेंद्र पांडुरंग चौधरी यांचा पुरस्कार डॉ दीपक शिकारपूर यांच्या हस्ते देण्यात आला

चित्र
 नायगावचे आदर्श सरपंच जितेंद्र पांडुरंग चौधरी यांचा पुरस्कार डॉ दीपक शिकारपूर यांच्या हस्ते देण्यात आला प्रतिनिधी सुनिल ज्ञानदेव भोसले पुणे  रोटरी क्लब नारायणगाव हायवे तालुका जुन्नर जिल्हा पुणे यांच्या सौजन्याने राष्ट्रबांधणीचे शिल्पकार गौरव समारंभ कार्यक्रम नुकताच पार पडला या कार्यक्रमांमध्ये आपल्या विभागातील समाजकार्यामध्ये तसेच विविध क्षेत्रांमध्ये उल्लेखनीय कामगिरी केलेल्या मान्यवरांना आमंत्रित केले होते तसेच नायगांव चे प्रथम नागरिक श्री जितेंद्र पांडुरंग चौधरी सरपंच यांना राष्ट्रवादीचे शिल्पकार हा पुरस्कार रोटरी क्लब मेंबर डॉक्टर दीपक शिकारपूर पी डी जी संगणक तज्ञ व लेखक यांच्या हस्ते देण्यात आला या कार्यक्रमाचे नियोजन श्री रवींद्र वाजगे व श्री अंबादास वामन संचालक जुन्नर तालुका प्राथमिक शिक्षक सहकारी पतसंस्था तसेच नारायण आरोटे नंदकुमार चिंचकर श्रीकांत फुलसुंदर शिवाजी टाकळकर गणेश गोडसे रामभाऊ सातपुते यांनी आयोजन केले होते व याप्रसंगी उपस्थित माननीय श्री राजेंद्र चौधरी पोपट चौधरी उत्तम घुले ही व मान्यवर उपस्थित होते

कुशलगढ़ 25 फरवरीरा. प्रा. वि. चकलीफला बांसडी पीईईओ काकनवानी में बडी धूमधाम से विद्यालय वार्षिकोत्सव एंव भामाशाह सम्मान समारोह सत्र 2023 मनाया गया

चित्र
 कुशलगढ़ 25 फरवरीरा. प्रा. वि. चकलीफला बांसडी पीईईओ काकनवानी में बडी धूमधाम से विद्यालय वार्षिकोत्सव एंव भामाशाह सम्मान समारोह सत्र 2023 मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक रमिला हुरतिंग खडिया बतौर मुख्यातिथि, अध्यक्षता श्री रवि कुमार नायक पीईईओ काकनविशिष्ट अतिथि श्री भीज्ञजी सुरावत प्रधानाचार्य कुशलगढ, श्री वालसिंह जी गणवा प्रधानाध्यापक बिलीपाडा, श्री भानु प्रताप म मईडा प्रधानाचार्य खेडपुर श्रीमती मिठू देवी सरपंच काकनवानी, श्री राकेश जी मईडा सरपंच रामगढ...कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *क्षेत्रीय विधायक खड़िया ने बता कि इतने छोटे विद्यालय में इतना बडा कार्यक्रम करना व इतने नन्हे मुन्ने बच्चे जो पहली दूसरी कक्षा से होने के बावजूद कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं ये कहीं न कहीं यहा के शिक्षकों की बच्चों के प्रति उनकी निष्ठा व मेहनत को दर्शाती है*साथ ही विधायक ने अपने मद चहारदीवारी व हेंडपंप लगाने* की घोषणा* की,व स्कूल के लिए जमीन समर्पण करने वाले नरसिंह भूरीया ने प्रशंसा पत्र व साफा बंधवा कर सम्मानित किया लगभग अस्सी हज़ार रूपयों की लगत से निर्मित कार्यक्रम का मंच जिसे भामाश...

विधायक सुरेश मोदी द्वारा सेनेटरी ब्लॉक का उद्घाटन

चित्र
 विधायक सुरेश मोदी द्वारा सेनेटरी ब्लॉक का उद्घाटन पाटन।(के के धांधेला):-राजस्थान राज्य भारत सरकार व गाइड प्रशिक्षण के पद पर विधायक सुरेश मोदी ने सेनेटरी ब्लॉक का उद्वघाटन किया। सेनेटरी ब्लॉक का विधायक कोष से निरीक्षण हुआ जिसकी लागत 8 लाख रूपये है। विधायक मोदी ने स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केन्द्र की चार दिवारी के लिए 10 लाख की घोषणा की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष बलदेव यादव, सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी, मदनलाल, हजारी लाल सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, कानाराम, छैल बिहारी, गिरधारी कंवर, दिलीप तिवाड़ी एवं अन्य जनमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हनुतिया देवनारायण मंदिर के सामने जंगल भूमि में लगी भीषण आग वनस्पति जलकर हुई राख

चित्र
 हनुतिया देवनारायण मंदिर के सामने जंगल भूमि में लगी भीषण आग वनस्पति जलकर हुई राख पास में किसान मुकेश महेश वर्मा के गेहूं की फसल छप्पर फव्वारा पाइप लगभग 300 पुले कड़बी के जलकर खाक हुए ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया इसमें दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ग्रामीण कैलाश टेलर सुभाष गुर्जर लोकेश पलसानिया हरफूल यादव करणी सिंह विकास टेलर बंटी वर्मा रोशन धानका प्रमोद पुजारी सहित गांव के युवा लोगों ने मिट्टी और पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे सरपंच महावीर मीणा नायब तहसीलदार हरिश चंद गिरदावर धन्नालाल राडावास पटवारी जितेंद्र पारीक हनुतिया पुलिस थाना अमरसर जाब्ता पहुंचा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीयों की ढाणी झड़ाया नगर विद्यालय में क्रमोन्नति समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 25/02/2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीयों की ढाणी झड़ाया नगर विद्यालय में क्रमोन्नति समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह गुड्डा (सैनिक कल्याण गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजस्थान सरकार) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चंदा देवी पालीवाल (सरपंच ग्राम पंचायत पचलंगी) ने की I कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुड्डा ने विधायक कोष से फर्नीचर हेतु ₹200000 की वित्तीय स्वीकृति जारी की व दो कमरों की घोषणा की I विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दीपचंद यादव ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया I विद्यालय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की I कार्यक्रम में पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र प्रसाद यादव , रोहिताश सैनी पचलंगी, नेतराम पालीवाल ,राकेश मीणा, प्रहलाद सिंह शेखावत ,रामचंद्र सिंह शेखावत, चौथमल जांगिड़, लक्ष्मण गुर्जर ,संत बक्श सिंह शेखावत, दुर्गा प्रसाद बोरा, जगदीश जी गुरु जी हीरामल धाम, बंसी जी रावत, विद्यालय स्टाफ में ओमजी बबेरवाल, गोपाल मीणा, सुभाष कुलदीप...

पर्यावरण संरक्षण प्रकृति संरक्षण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है-बनवारी लाल

चित्र
पर्यावरण संरक्षण प्रकृति संरक्षण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है-बनवारी लाल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों को वन विभाग नर्सरी का भ्रमण कर पौधे लगाने कटिंग से पौधे तैयार करने , पौधों के व नाम उनके गुण उनके संबंधी जानकारियां वन विभाग एवं स्काउट गाइड पदाधिकारीणो ने जानकारी प्रदान की    प्रातः कालीन ध्वजारोहण के अवसर पर बनवारी लाल प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सीकर ने ध्वजारोहण किया एवं इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर वार्ता देते हुए कहां कि प्रकृति एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए साइकिल का उपयोग करते हुए अपने कार्य पूर्ण करने चाहिए सामूहिक वाहनों का उपयोग करना चाहिए लाल बत्ती होने पर वाहनों का इंजन ऑफ करना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऊर्जा बचाने के लिए उपयोग में नहीं रहने पर में नहीं आने पर सेफ मोड में रखना चाहिए । स्काउट गाइड सदस्य उपरोक्त स...

जनतंत्र की आवाज" के पत्रकार को चला ग्राम के कर्मठ,ईमानदार,किसान हितैषी समाजसेवी राजू बाजिया ने बताया कि

चित्र
 "जनतंत्र की आवाज" के पत्रकार को चला ग्राम के कर्मठ,ईमानदार,किसान हितैषी समाजसेवी राजू बाजिया ने बताया कि किसान पुत्र द्वारा किसान भाइयों के हितों और कल्याण के लिए R.J.M.किसान ट्रेंडिंग कम्पनी, पानी की टंकी के पास ,कांवट रोड ,चला की नींव रखी गयी है । मेरा सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि इस कंपनी का गठन सिर्फ औऱ सिर्फ किसान भाइयों की सेवा और कल्याण के लिए हुवा है।मैं खुद एक किसान का बेटा हूँ यह भी जानता हूँ कि किसान भाइयों के वास्तविक दुख दर्द क्या हैं ।समस्त किसान भाई खेती और पशुधन पर निर्भर हैं लेकिन फिर भी किसान को हमेशा किसान के अलावा सभी ने (चाहे वो सेठ ,साहूकार ,दुकानदार ,व्यापारी, दलाल,झूठे राजनेता और समय का कालचक्र ) खूब लूटा है । इनकी लूट को देख कर एक किसान पुत्र का दिल विचलित होना स्वभाविक था।किसान भाइयों के पशु धन के लिए और रोज़मर्रा की चीजों को किसान भाइयों को बाजार भाव से न्यूनतम दरों पर उच्च क्वालिटी का पशु आहार ,खल,काकड़ा,कैल्शियम ,चुरी, पशु आहार,गुड़,मैथी, शक्कर, अजवायन आदि उपलब्ध करवाना हमारा उद्देश्य है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप किसान पुत्र की भावनाओं को...

जन्म दिन मनाया रक्त दान शिविर लगाया

चित्र
 दिनांक 23-2-23 को कुंडी खेड़ा बाला रटलाई में शिवनारायण जी तंवर जिला अध्यक्ष जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ का जन्म दिन मनाया  रक्त दान शिविर लगाया   रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सहायक उपाध्यक्ष  अशोक गोड ने किया जिसमे 41युनिट  रक्तदान हुआ ईस मोके पर जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश  मीणा वह पुर्व विधायक अनिल जेन भाजपा व  प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा विशाल पार्थ   व रामबाबू गुप्ता  व रक्त सेवाएं टिम झालावाड़ के व जयहिंद क्रान्ति सेवा से सम्मानित क्रान्ति वीर विरागनाऐ उपस्थित रही है

पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

चित्र
 आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व आत्महत्या का मामला पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने फैसले में कहा :- देश की रक्षा करने वाले सैनिक का कृत्य गंभीरतम अपराध 6.25 लाख रूपयों का लगाया जुर्माना वर्ष 2016-2017 में नाबालिग छात्रा से किया था दुष्कर्म व ज्यादती, परेशान होकर छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या मृतका के सुसाईड नोट से हुआ सम्पूर्ण प्रकरण का पटाक्षेप कोटपूतली, 24 फरवरी 2023 (विशेष, एड. मयंक सत्यदेव शर्मा) कहते है रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समाज में सबसे बड़े अत्याचार होते है। ऐसी ही घटना वर्ष 2016-2017 में यहाँ के पनियाला थाना क्षेत्र के एक गाँव में सामने आई थी। जहाँ 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली आदिवासी समाज की एक नाबालिग छात्रा ने भारतीय सेना में कार्यरत जवान द्वारा उसके साथ की गई दुष्कर्म व ज्यादती की घटना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद ना केवल अभियुक्त व उसके परिजनों ने मृतक बालिका के पिता व परिजनों पर दबाव बनाकर उसका जबरन अन्तिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के करवा दिया था। यही नही...

गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ"*

 कुशलगढ़ 24 फरवरी *"गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ"* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने डुंगरपुर के बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य महंत स्वामी अच्युतानंद जी महाराज के साथ भेंट व चर्चा की एवं उनको नागपुर पधारने का निमंत्रण दिया। बेणेश्वरधाम से सरसंघचालक भेमई पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों व ग्राम विकास समिति ने उत्साह पूर्वक उनका पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सैंकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर उनका स्वागत, अभिनन्दन किया । महिला समिति द्वारा आयोजित गौपूजन में सरसंघचालक ने गौ माता को अपने हाथ से गुड़ खिलाया , इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख स्वांतरंजन, राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, चितौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद उपस्थित थे। *प्रर्दशनी उद्घाटन* प्रभात ग्राम मिलन में देशभर से आए हुए सहभागियों के लिए राजस्थान के प्रभात ग्राम के कार्यों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।  प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य वी० भागय्या एवम ग्राम विकास गतिविधि के सहसंयोजक गुरूराज न...

प्रकृति संरक्षित रहेगी तो ही जीवन संरक्षित रहेगा - सुनीता सिंह

चित्र
प्रकृति संरक्षित रहेगी तो ही जीवन संरक्षित रहेगा -               सुनीता सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला सीकर क्षेत्र से 50 स्काउट व गाइड स्टाफ सदस्य गण इको क्लब सदस्य भाग ले रहे हैं शिविर के माध्यम से संभागीय को प्रकृति अध्ययन ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण हर्ष पर्वत भ्रमण सहित प्रदर्शनी अवलोकन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे ।   शिविर उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा कि प्रकृति संरक्षित रहेगी तभी हमारा जीवन संरक्षित रहेगा इसलिए प्रकृति को बचाएं और जीवन को बचाएं अन्यथा विनाश निश्चित है  आज प्रकृति संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने प्राचीन कालीन प्रकृति संरक्षण एवं वर्तमान में प्रकृति हराश पर प्रकाश डाला और विभिन्न प्रकार की जानकारि...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि मिले उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि मिले उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से* *दिव्यांगों विशेष योग्यजन बीपीएल कार्ड धारक के समकक्ष माना जाए एवं विशेष योग्यजन को मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई* *लक्ष्मणगढ़* आज लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक सुभाष जोशी के सानिध्य में उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से मिला *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संरक्षक सुभाष जोशी प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने आज उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शासन सचिवालय जयपुर की ओर से जारी आदेश की राज्य के विशेष योग्यजन जो सामाजिक एवं सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उनके परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाए एवं और भी अनेक योजनाओं के बारे में चर्चा परिचर्चा की* क्योंकि विभाग से आदेश तो जारी हो गया परंतु अभी विशेष योग्यजन को बीपीएल की अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है *जिसमें खाद्य सुरक्षा में खाद्य मिलना एवं चिरंजीवी...

हक के लिए हुकूमत से एकजुट होकर लड़ें : डॉ. बराला

चित्र
 हक के लिए हुकूमत से एकजुट होकर लड़ें : डॉ. बराला चौमूं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न दलों के नेताओं की सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में चौमूं विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कई नाम लोगों की जुबां पर हैं। इनमें से एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं वो है डॉ. श्रवण बराला का, जो गांव-गांव घूमकर लोगों को अपने अिधकारों के लिए लड़ने के लिए जाग्रत कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने आष्टि खुर्द में आयोजित रात्रि चौपाल में लोगों से अपने अिधकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि मैं गांव और गरीब के जीवन को सुखी बनाने का उद्देश्य लेकर ही घर से निकला हूं। मेरा भी बचपन गांव में ही गुजरा है तो मुझसे बेहतर गांव और किसान के दुख-दर्द को कोई दूसरा नहीं समझ सकता। इसलिए मैं गांव-गांव चौपालें आयोजित कर आमजन की समस्याओं को दूर करने के प्रयास में जुटा हूं, लेकिन यह मेरे अकेले से संभव नहीं है। इसके लिए आप सबको भी मेरे साथ मजबूती से ख...

टैलेंट क्लब जागृति फाऊंडेशन का फागोत्सव संपन्न।

चित्र
 टैलेंट क्लब जागृति फाऊंडेशन का फागोत्सव संपन्न। ------------------------------------------ श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर विद्याधर नगर में टैलेंट क्लब जागृति फाऊंडेशन का फागोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। फाऊंडर एवं स्थानीय पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि आज की मुख्य अतिथि हेमा वैलफेयर फाऊंडेशन की संस्थापिका हेमलता चौहान थी जिनका माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन फाऊंडेशन के सलाहकार श्री घनश्याम जी लक्षकार ने किया। फागोत्सव कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने कृष्ण भगवान को रिझाया।नाच गाकर फूलों की होली खेली। कृष्ण की भूमिका में महिलाओं ने फूलों की होली खेली। आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी महिलाओं का सहयोग रहा।

राजस्थान- हरियाणा की सीमा पर स्थित वन विभाग के पहाड़ में हो रहा है अवैध खनन, करोड़ों का राजस्व नुकसान

चित्र
 राजस्थान- हरियाणा की सीमा पर स्थित वन विभाग के पहाड़ में हो रहा है अवैध खनन, करोड़ों का राजस्व नुकसान पाटन।सीकर जिले की अंतिम ग्राम पंचायत स्यालोदडा जो पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत आती है यह ग्राम पंचायत हरियाणा के बोर्डर पर स्थित है यहा से महेंद्रगढ़ जिला शुरू हो जाता है जो हरियाणा में आता है। स्यालोदडा में स्थित पहाड़ चिड़ीमार के नाम से जाना जाता है जो करीब 4 किलोमीटर लंबा है। पहाड़ का पूर्वी ढलान हरियाणा में गिरता है तथा पश्चिमी ढलान राजस्थान में गिरता है। हरियाणा एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित पहाड़ में क्वार्ट्ज जाइट पत्थर है जो बेशकीमती है। इस पत्थर का दाना बनाया जाता है जो शीशे बनाने में काम आता है। पहाड़ के दोनों तरफ लगभग तीन दर्जन से अधिक क्रेशर प्लांट लगे हुए हैं जो प्रतिदिन हजारों टन पत्थर पीसकर दाना तैयार करते हैं। क्रेशर प्लांटों के पास ना तो कोई लीज है तथा ना ही आसपास में क्वार्ट्ज जाइट की कोई लीज स्वीकृत है। ऐसे में इन क्रेशर प्लांटों के पास पत्थर कहां से आ रहा है यह सोचने का विषय है ? साफ जाहिर है इन प्लांटों में अवैध खनन का पत्थर आ रहा है। इस बारे में पूर्व में भी...