संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर 2 मई से

चित्र
 हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर 2 मई से कलक्टर व विभागीय अधिकारियों ने जारी किया आदेश, अध्यापकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य   उदयपुर 30 अप्रैल। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यतः संचालन करवाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2 से 8 मई तक महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चौकी में आयोजित होगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो के समस्त संस्था प्रधानो को निर्देश दिए है कि वे जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यत संचालन किए जाने हेतु संबंधित अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलवाने एवं विद्यालयों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जिले के बड़गांव, गिर्वा, मावली, फलासिया, गोगुंदा, सायरा, भींडर, झामर कोटड़ा, जयसमंद, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सेमारी, नयागांव, कुराबड, वल्लभनगर एवं देलवाड़ा ब्लॉक के कुल 277 अध्यापक...

श्रमिक दिवस : मनरेगा श्रमिकों का आज अवकाश, कल से समय परिवर्तित

चित्र
 श्रमिक दिवस : मनरेगा श्रमिकों का आज अवकाश, कल से समय परिवर्तित उदयपुर 30 अप्रेल। श्रमिक दिवस के अवसर पर एक मई को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का अवकाश रहेगा। वहीं नरेगा कार्मिकों के लिए गुरुवार को निर्धारित अवकाश के दिन 2 मई को कार्य दिवस रहेगा। जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि विभागीय आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार के दिशा-निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यों का समय 15 जुलाई 2024 तक सुबह 6 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। है। उन्होंने यह बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।

बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक

चित्र
 बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक उदयपुर 30 अप्रेल। बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्डफंड इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को गोगुन्दा में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में आखा तीज पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों में होने वाले बाल विवाह को पूरी तरह से रोकने और किशोरियों को इसकी रोकथाम के लिए जागरूक होकर समाज को प्रेरित करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में गोगुन्दा तहसीलदार ओम सिंह लखावत, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुषी जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, जिला चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी नवनीत औदिच्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दशरथ सिंह सहित चाइल्ड लाइन इंडिया के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा, आशीष चौधरी, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित बाल विवाह निषेध कानून और बालिकाओ से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

लेकसिटी को वाडीलाल आइसक्रीम का लुत्फ मिलेगा अशोका पैलेस पर : मुकेश माधवानी

चित्र
 लेकसिटी को वाडीलाल आइसक्रीम का लुत्फ मिलेगा अशोका पैलेस पर : मुकेश माधवानी उदयपुर। अशोका पैलेस के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के 100 फीट शोभागपुरा रोड स्थित अशोका पैलेस पर वाडीलाल आइसक्रीम आउटलेट की शुरुआत सोमवार को हुई । अब लेकसिटी वासियों को वाडीलाल आइस्क्रीम के सभी प्रोडक्ट्स का लुत्फ एक ही जगह मिलेगा । इस मोके पर रिजनल सेल्स मैनेजर राकेश राव, सेल्स एग्जक्यूटिव अभिलाष, सत्यम शिवम एजेंसी के राजेन्द्र चौधरी, अशोका ग्रीन के विक्रम माधवानी , प्रकाश पेंटर के ओम जी एवं धरमपाल, भेरूसिंह, प्रेमलता कुमावत, कैलाश, प्रांजल शर्मा, प्रदुमन ,समीर आदि उपस्थित थे।

रोडवेज बसों में सफर करने वाले अधिकांश यात्री निगम की सेवाओं से असंतुष्ट, बाईपास होकर जाती है रोडवेज बस

चित्र
 रोडवेज बसों में सफर करने वाले अधिकांश यात्री निगम की सेवाओं से असंतुष्ट, बाईपास होकर जाती है रोडवेज बस पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले अधिकांश यात्री निगम की सेवाओं से असंतुष्ट हैं जिसको लेकर समझदार यात्री चालक परिचालकों की शिकायते उच्च अधिकारियों के मोबाइलों पर भी दर्ज करवाते हैं, परंतु निगम में बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायतों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिस कारण निगम हर वर्ष घाटे में रहता है। अधिकांश रोडवेज की बसें डिपो से निकलने के बाद निगम द्वारा जारी किए गए बस स्टैंडों की सूची पर या तो रुकती नहीं है और रूकती है तो सवारी लेती नंही है। यात्रीगण परेशान होते रहते हैं, बसों के पीछे दौड़ते रहते हैं, परंतु चालक और परिचालक यात्रियों की तरफ देखते तक नहीं है।यही नहीं अधिकांश बसों के परिचालक यात्रियों के साथ बदसलूकी तक करते हैं, परंतु यात्रियों की मजबूरी रहती है कि उनके साथ या तो परिवार के सदस्य रहते हैं या फिर वे कोर्ट कचहरी के लफड़े में पडना नहीं चाहते जिस कारण रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों का हौसला बुलंद रहता है। अधि...

अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को किया सम्मान.

चित्र
 अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को किया सम्मान. पाराशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी कॉलोनी हसनपुरा जयपुर में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रभारी नवीन वर्मा के नेतृत्व में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 200 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया विद्यालय डायरेक्टर रामलाल पाराशर ने कहा कि स्कूल की प्रगति और छात्र की पढ़ाई को लेकर भी जानकारी दी उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी अंक प्राप्त करने वाले छात्र निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं और उन्हें ज्यादा मेहनत करनी चाहिए क्योंकि अब प्रतिस्पर्धा का समय है और ऐसे में ज्यादा परिश्रम की ज्यादा जरूरत होती है तो वहीं अन्य छात्रों को भी उन्होंने समझाएं देते हुए कहा कि वह चिंता ना करें बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी और अच्छी अंक प्राप्त कर सकेंगे प्रधानाचापा शुगर पाल ने सभी आए हुए पेरेंट्स को स्मृति देकर सम्मानित किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया

मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान*

चित्र
 *मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान*  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सावित्री बा फुले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान तथा ज्योति बा फुले शैक्षिक अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सेंट ज्योति बा फुले पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर वार्ड 41 के सफाई कर्मचारियों तथा स्कूल व कॉलेज के सेवा कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय वार्ड पार्षद कमलेश मेहता, अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, प्राचार्य ज्योति बा फुले शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर, विशिष्ट अतिथि संस्थान निदेशक दिवाकर माली, विशिष्ट अतिथि सफाई कर्मचारी प्रमुख गोपाल जी , सेंट ज्योति बा फुले पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक डॉ. स्वाति पालरिया ने इस अवसर पर स्कूल में नवनिर्मित प्ले ग्रुप रूम का उद्घाटन किया। सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद कमलेश मेहता ने कहा कि संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का एक नया प्रयोग किया गया। इसके लिए मैं ...

भारतीय शास्त्रीय नृत्य पर आधारित व्याख्यान माला का समापन

चित्र
 भारतीय शास्त्रीय नृत्य पर आधारित व्याख्यान माला का समापन तीन दिवसीय समारोह में नृत्य विशेषज्ञों ने रखे विचार सौम्य उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित भारतीय गीतकार और संगीतकारों को किया याद उदयपुर 30 अप्रैल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी गुलाब बाग रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का समापन सोमवार को मुख्य वक्ता शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा और लेखक शायर कवि कपिल पालीवाल के व्याख्यान के साथ हुआ। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि मुख्य वक्ता कपिल पालीवाल ने विश्व नृत्य दिवस की अवसर पर आयोजित इस व्याख्यान माला में अपने विचार रखें वहीं शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य और कत्थक के बारे में विस्तार से जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दी। इससे पूर्व समारोह के प्रथम दिन वैशाख संगीत उत्सव का आयोजन संस्थान परिसर में शाम 4 बजे से किया गया जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट हितेश वैष्णव थे। कार्यक्रम में हारमोनियम वादक सौम्य जैन को विशेष प्रस्तुति के ल...

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *गर्मी के मौसम में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन एवं आय बढ़ाने पर हुई चर्चा* *वित्तीय वर्ष 2023–24 में सर्वाधिक प्रारंभिक आय लगभग 7566 करोड़ प्राप्त करने पर दी बधाई*

चित्र
 *महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *गर्मी के मौसम में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन एवं आय बढ़ाने पर हुई चर्चा* *वित्तीय वर्ष 2023–24 में सर्वाधिक प्रारंभिक आय लगभग 7566 करोड़ प्राप्त करने पर दी बधाई*  जयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे हुये थे।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वाेपरि है और गर्मी के मौसम के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां जैसे कि पेट्रोलिंग, खतरे के समय गाड़ियों के सुरक्षित संचालन संबंधी नियम, स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए जाने वाले कदम आदि पर रेल कर्मियों को गहन प्रशिक्षण एवं काउंसलिंग सतत रूप से होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन ...

विप्लव कुमार जैन को मिला बिग इम्पेक्ट अवार्ड

चित्र
 विप्लव कुमार जैन को मिला बिग इम्पेक्ट अवार्ड उदयपुर माता का विवेक अग्रवाल। शहर के युवा मीडियाकर्मी, अगम्य मीडिया न्यूज के संस्थापक व प्रधान सम्पादक विप्लव कुमार जैन को बिग एफएम की ओर से आयोजित बिग इम्पेक्ट अवार्ड्स 2024 के अन्तर्गत बिग इम्पेक्ट अवार्ड से नवाजा गया । शहर के रमाडा रिसोर्ट में आयोजित इस समारोह में विप्लव को यह सम्मान मीडिया के क्षेत्र के बेहतरीन कार्य करने एवं अगम्य मीडिया दैनिक सायंकालीन हिन्दी समाचार पत्र को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए दिया गया । समारोह में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मीनिषा लाम्बा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विप्लव को सम्मानित किया गया । बिग एफएम के राजस्थान कलस्टर हेड मनीष मेनारिया ने बताया कि बिग इम्पेक्ट अवार्ड 92.7 बिग एफएम का सबसे बड़े अवार्ड कार्यक्रम है, जो कि प्रत्येक वर्ष प्रत्येक देश के उन राज्यों में आयोजित होता है, जहां पर बिग एफएम मौजूद है । कार्यक्रम में लगभग 35 हस्तियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता के माध्यम से मुकाम को हासिल किया है ।

तरुण कुमार दाधीच को मायड़ भाषा राजस्थानी लेखन सम्मान

चित्र
 तरुण कुमार दाधीच को मायड़ भाषा राजस्थानी लेखन सम्मान      उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति एवं नेम प्रकाशन,डेह नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी जून माह में होने वाले सालाना उच्छब में नगर के हिंदी और राजस्थानी भाषा के साहित्यकार तरुण कुमार दाधीच को मायड़ भाषा की पोथी "काठा काळजा वाळी पन्ना" पर मोहनराम छाबा राजस्थानी लेखन सम्मान के अंतर्गत ग्यारह हजार नकद,अभिनंदन पत्र, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन पहाड़िया ने दी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा दाधीच को राजस्थान बाल साहित्य मनीषी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

जेल से बचपन की बड़ी यादें जुड़ी थी

चित्र
 जेल से बचपन की बड़ी यादें जुड़ी थी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। व्यवसायी व तारा संस्थान के दानदाता दिल्ली निवासी अनिल गोयल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती इला गोयल व बड़े भाई अशोक गोयल के साथ उदयपुर के आनंद वृद्धाश्रम पधारे। तारा संस्थान परिवार ने उनका स्वागत व सम्मान सत्कार किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में 'रघुनन्दन सभागार का उद्घाटन किया जिस हेतु उन्होंने सहयोग राशि प्रदान की थी उन्होंने वृद्धजनो हेतु भोजन प्रसाद भी रखा फिर माँ द्रौपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम व श्रीमती कृष्णा शर्मा आनद वृद्धाश्रम दोनों परिसरों का अवलोकन किया जहाँ की समस्त सुविधाएं जैसे रहना, खाना-पीना, मनोरंजन व स्वास्थ्य आदि की भूरी-भूरी प्रशंसा की।  अनिल गोयल के बड़े भाई अशोक गोयल की उदयपुर सेन्ट्रल जेल से बचपन की बड़ी यादें जुड़ी थी क्योंकि उनका जन्म यहीं हुआ जहाँ उनके पिता इस कारागृह में डॉक्टर थे तो सबने पुरानी यादों को जीवित करने हेतु सेन्ट्रल जेल का दौरा करना मुनासिब समझा। वहाँ जाकर वे जेल अधीक्षक से भी मिले, पुराने घर जिसमे पले-बढे थे, मैदान जहाँ खेला करते थे आदि सभी जगहों को देख बह...

रागवी ने निशानेबाजी में जीता रजत पदक।

चित्र
 रागवी ने निशानेबाजी में जीता रजत पदक। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर की द लीजेंड शूटिंग रेंज निशानेबाजी एकेडमी मनवा खेड़ा शाखा की रागवी पोरवाल ने बीकानेर में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप 2024 मे उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। मानव खेड़ा शाखा के कोच चेतन कुमार ने बताया की रागवी ने महज़ 3 महीना की तैयारी में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग अंदर 12 महिला वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाई शूटिंग अकादमी के निर्देशक गजेंद्र सिंह राणावत ने विजेता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया

पाटिया थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का प्रकरण का खुलासा दो अभियुक्त और एक बाल अपचारी हिरासत में

चित्र
 पाटिया थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का प्रकरण का खुलासा  दो अभियुक्त और एक बाल अपचारी हिरासत में उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर पाटिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव गमेती फला बलिचा में एक अज्ञात लाश के प्रकरण का खुलासा कर लिया है इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। उक्त मामले के संदर्भ में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि उक्त मामले की जांच के लिए निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में देवेन्द्र सिंह राव थानाधिकारी, पाटिया के नेत्तृव गठित टीम के द्वारा गांव गमेती फला बलिचा में एक अज्ञात लाश के प्रकरण का खुलासा करते हुये 02 अभियुक्त को गिरफ्‌तार एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर प्रकरण में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की । उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को समय 09.00 एएम पर जरिए टेलीफोन सूचना मिली की थाना सर्किल में गांव गमेती फला में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जिस पर ...

भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर चर्चा

चित्र
 भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर चर्चा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विज्ञान समिति के प्रबुद्ध चिंतन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भारत का परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम. विषय पर वार्ताकार इंजीनियर एम पी जैन (पूर्व अति. मुख्य अभियंता, परमाणु ऊर्जा विभाग) ने विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान में कार्यरत , बन रहे, और भविष्य में बनने वाले परमाणु संयंत्रों की व्यापक जानकारी दी. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को समझाया साथ ही परमाणु ऊर्जा से अन्य ऊर्जा उत्पादन के साधनों का तुलनात्मक अध्ययन भी प्रस्तुत किया । जैन ने बताया कि न्यूक्लियर पावर प्लांट मे थरमल पावर पावर प्लांट की अपेक्षा बहुत कम इंधन का उपयोग होता है व शून्य कार्बन उत्पादक होने से राख व धुंआ रहित है। परिचर्चा मे भाग लेते हुए प्रो विमल शर्मा ने बताया कि 1956 मे शुरु हुए प्रथम रियेक्टर "अप्सरा" से भारत आज 22 रियेक्टरों मे 6780 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है । बन रहे संयत्रों इसमें 6 हज़ार मेगावाट की बढोतरी करेंगें तथा स्टेट आफ आर्ट तकनीक व संसाधनों से वर्ष 2032 तक भारत सरकार के बिजली उत्प...

आयड़ महासतिया स्थित गणेश मंदिर की बावड़ी को श्रमदान से चमकाया

चित्र
 आयड़ महासतिया स्थित गणेश मंदिर की बावड़ी को श्रमदान से चमकाया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब मींरा व महात्मा गांधी बालिका विद्यालय की इन्टरेक्ट क्लब की सदस्याओं द्वारा आज आयड़ महासतिया स्थित गणेश मंदिर की बावड़ी को श्रमदान के साथ साफ कर उसका जल उपयोग करने लायक बना दिया। क्लब अध्यक्षा संगीता मूंदड़ा ने बताया कि अमृतम जलम प्रोजेक्ट के तहत बावड़ी की सफ़ाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों ने भी इस कार्य में साथ दिया। क्लब की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सचिव कविता श्रीवास्तव,हर्षा कुमावत, अर्चना व्यास,ज्योत्सना जैन,प्रियंका कोठारी ऋचा रूपाली व्यास प्राचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमंडी भी मौजूद थी।

नीरजा मोदी को किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड

चित्र
 नीरजा मोदी को किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान किक बॉक्सिंग ऑगगनाइजेशन द्वारा चौथी किक बॉक्सिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नीरजा मोदी स्कूल के खिलाड़ियों का उत्तम प्रदर्शन रहा। नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र कक्षा 12वीं के आदर्श नागदा, कक्षा 5 वीं की मांडवी चौहान और कक्षा 8वीं की वर्षा सालवी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उभरते खिलाड़ियों के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आदर्श नागदा एवं मांडवी चौहान को गोल्ड मेडल तथा वर्षा सालवी को सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन प्रतिभागियों ने अपने कला द्वारा दर्शकों को रोमांचित कर उन्हें प्रभावित कर दिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महेंद्र सोजतिया ने प्रतिभागियों की प्रश्ंासा की एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी वे इसी प्रकार खेलों में भाग लंगेे तथा अपना एवं स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि वर्तमान में विद्याथी शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। निदेशका साक्षी सोजतिया ने भी बच्चों को इस सफ...

नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में पहली बार दिव्यांगों के सेवार्थ नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, सचिव संतोष मुंदडा, नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, राजस्थानी संघ के अध्यक्ष गौतम श्री श्रीमाल, जायसवाल समाज संस्थापक अटल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और कोयंबटूर के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में माहेश्वरी ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में हर तरह से मदद की घोषणा की। उन्होंने नारायण सेवा के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का तमिलनाडु में शिविर आयोजन के लिए साधुवाद जताया। संस्थान महागंगोत्री ग्रुप हेड रजत गौड़ ने मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा से स्वागत सत्का...

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस 2024 की संध्या पर कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में "लय की शक्ति" का आयोजन

चित्र
 अन्तर्राष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस 2024 की संध्या पर कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में "लय की शक्ति" का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय विश्व नृत्य दिवस की शुरूआत 29 अप्रेल 1982 से हुई थी। प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस महान रिफॉर्मर जीन जॉर्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है। इसी दिन यूनेस्को के अंतराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डान्स कमेटी ने 29 अप्रेल को विश्व नृत्य दिवस में रूप में स्थापित किया। इसी उपलक्ष्य में उदयपुर स्थित कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में दिनांक 29 अप्रेल 2024 को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की संध्या पर "लय की शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशिका डॉ. सरोज शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य पर बताया कि "इस दिवस को पूरे विश्व में मनाने का उद्देश्य जनसाधारण के बीच नृत्य की महत्ता एवं उपयोगिता का अलख जगाना है, साथ ही लोगों का ध्यान विश्व स्तर पर इस ओर आकर्षित करना था, जिससे लोगों में नृत्य के प्रति जागरूकता फैले। डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि नृत्य स्वस्थ जीवन का एक प्...

डॉ गौरीशंकर प्रजापत को " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुदान पुरस्कार घोषणा पर बधाई....

चित्र
 डॉ गौरीशंकर प्रजापत को " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुदान पुरस्कार घोषणा पर बधाई.... बीकानेर 29 अप्रेल। नेम प्रकाशन डेह द्वारा राजस्थानी भाषा पुरस्कार 2024 की घोषणा आज विधिवत कर दी गई है। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु उक्त संस्था द्वारा लगभग अठाईस पुरस्कार विभिन्न विधाओं एवं साहित्य सेवा के अंतर्गत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के नाम से दिये जाते हैं। आज इन पुरस्कारों की विधिवत घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत राजस्थानी भाषा का " चण्डीदान देवकरणोत बारहठ राजस्थानी भाषा अनुवाद पुरस्कार बीकानेर के डॉ गौरीशंकर प्रजापत के उपन्यास " तजरबो" को दिया जाएगा। "तजरबो" उपन्यास बंगाली साहित्यकार दिव्येंदु पालित के बंगाली उपन्यास अनुभव का राजस्थानी अनुवाद है । तजरबो उपन्यास केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। डॉ प्रजापत की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है "निबंध सबरंग, भळै भरोसो भोर रो, और राजस्थानी साहित्य शास्त्र री ओळखाण विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जिसके दस से अधिक संस्करण निकल चुके हैं। डॉ गौर...

इंदिरा गाँधी नगर में पानी और बिजली गुल

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में पानी और बिजली गुल --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंदिरा गाँधी नगर वार्ड क्रमांक 120 सेक्टर-3 में पानी, बिजली की किल्लत तेज गर्मी में जनता की विकट समस्या बन गयी है!  सुबह पानी की सप्पलाई पूरे 1 घंटे भी नहीं है! कंही कंही नल टूटे हुए हैं, कंही गद्दे खोद डाले हैं, जिन्हे भरने का काम नहीं है! गर्मी होते ही पानी गायब होता है, जगह जगह टैंकर माफिया शुरू हो जाते हैं, राजकीय अधिकारी जलदाय विभाग और आबासंन् मंडल के, किसी की नहीं सुनते हैं! खुद काम करते नहीं, शिकायत/समस्या निवारण करते नहीं हैं, आपस में बहाने से खाना पूर्ति कर देते हैं! जनता परेशानी भुगत ती है!  क्या संबंधित जिलाधिकारी एंव कर्मचारी ध्यान देंगे!

नि;शुल्क केम्प मे डायबिटीज , व ब्लड प्रेशर के 214 लोगों का चेकअप किया

चित्र
 *नि;शुल्क केम्प मे डायबिटीज , व ब्लड प्रेशर के 214 लोगों का चेकअप किया  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर सिक्ख समाज सेवा समिति कि ओर से ब्लड प्रेशर, व डायबिटीज का नि:शुल्क चेकअप केम्प गुरूद्वारा सच खण्ड दरबार* *सिक्ख कालोनी (उदयपुर ) में सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक लगाया गया* | *जिसमें 214*  *लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर* *व डायबिटीज बिना शुल्क के चेक करवाया* डायबिटीज से पीड़ित लोगों को सुबह शाम घूमने व योगा करने की सलाह दी गई | गर्मी में गन्ने का रस , आईसक्रीम,केला, अगुंर, कोलड्रिंक,आम व आमरस व मीठा आदि से बचने की सलाह दी* गई | *तथा ब्लड प्रेशर से पीडित लोगों को टेंशन कम रखने व नमक कम खाने की सलाह दी गई यह जानकारी अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने दी।

प्रताप गौरव केन्द्र : मतदान का निशान बताकर छूट का लाभ ले रहे पर्यटक -मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं -19 अप्रैल से शुरू हुई छूट 3 मई तक जारी रहेगी

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र : मतदान का निशान बताकर छूट का लाभ ले रहे पर्यटक   -मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं -19 अप्रैल से शुरू हुई छूट 3 मई तक जारी रहेगी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ की पहल का कई पर्यटक लाभ उठा रहे हैं। मतदान का निशान व वोटर आईडी बताकर शुल्क में छूट प्राप्त कर रहे हैं। इनमें सिर्फ राजस्थान के ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी उदयपुर घूमने आ रहे पर्यटक शामिल हैं।  प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत प्रताप गौरव केन्द्र ने मतदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान करने के बाद शुल्क में छूट का निर्णय किया था। यह छूट मतदान के पहले चरण 19 अप्रैल से शुरू कर दी गई। छूट प्राप्त करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान व वोटर आईडी दिखाना तय किया गया। निशान दिखाने पर 50 रुपये में गौरव केन्द्र के दर्शन कर सकेंगे तथा शाम को होने वाले मेवाड़ की शौर्य गाथा वाटर ले...

उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए विशेष उपलब्धि* *_गोविन्दी_ मारवाड़-नावा सिटी रेल खंड के दोहरीकरण होने से फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का संपूर्ण दोहरीकरण कार्य पूर्ण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए विशेष उपलब्धि* *_गोविन्दी_ मारवाड़-नावा सिटी रेल खंड के दोहरीकरण होने से फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का संपूर्ण दोहरीकरण कार्य पूर्ण* जयपुर /उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे पर व्यस्ततम रेल लाइनों खण्ड पर दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्य में गति प्रदान कर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य मार्ग फुलेरा से जोधपुर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य विभिन्न चरणों में पूर्ण कर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख रेल मार्ग में सम्मिलित फुलेरा से जोधपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य दो चरणों में स्वीकृत किया गया था जिनमें डेगाना-राई का बाग, 146 किलोमीटर 808 करोड रुपए की लागत से तथा डेगाना-फुलेरा, 108 किलोमीटर 1007 करोड रुपए की लागत से पूरा किया गया है। कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 27.04.24 को रेलवे संरक्षा आयुक्त द्वारा गोविंदी मारवाड़-नावा सिटी, 9 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण कर इसे 95 किलोमीटर प्रति घंटा गति से रेल संचालन ...

नवीन कुमार एवं ज्योत्सना पंवार को मिली पीएचडी की उपाधि

चित्र
 नवीन कुमार एवं ज्योत्सना पंवार को मिली पीएचडी की उपाधि   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ने समाज कार्य संकाय में नवीन कुमार को सरकारी कर्मचारियों की पुरानी तथा नवीन पेंशन योजना तुलनात्मक अध्ययन: महेन्द्रगढ़ जिले के विशेष संदर्भ में विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. नवीन कुमार ने अपना शोध कार्य डॉ. लाला राम जाट के निर्देशन में किया।   विज्ञान संकाय में ज्योतसना पंवार को कुछ प्रदूषको के विघटन में बिस्मथ वैनेडेट-निकल सल्फाईड का प्रकाश उत्प्रेरकीय व्यवहार विषय पर शोध करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. ज्योतसना पंवार ने अपना शोध कार्य डॉ. दिप्ती सोनी के निर्देशन में किया।

तरणताल पर नन्हें मुन्ने अटखेलियों के साथ सीख रहे तैराकी के गुर* सूरज की गर्मी के साथ पानी की छपाक का आनंद तरण ताल आपको बुला रहा है

चित्र
 *तरणताल पर नन्हें मुन्ने अटखेलियों के साथ सीख रहे तैराकी के गुर* सूरज की गर्मी के साथ पानी की छपाक का आनंद तरण ताल आपको बुला रहा है उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जैसे ही सूरज ने अपनी तपिश से लोगों को बेहाल करना शुरू किया तो शाम ढलते ही नन्हें मुन्ने छाई- छपाक करने तरण ताल की और अपना रुख करने लगे है । ऐसे में शहर का आरएनटी मेडिकल कालेज तरणताल भी तैराकी सीखने वाले बच्चों से गुलजार हो गया है। बच्चों के लिए बने विशेष छोटे पुल में बच्चे अटखेलियों के साथ तैराकी के गुर सीख रहे हैं, जोश से लबरेज छोटे बच्चे तरणताल में अठखेलियां करते है और प्रशिक्षक शिद्दत के साथ उनका विश्वास बढ़ाते हुए उन्हें उदीयमान खिलाड़ी के रूप तैयार कर रहे है । किड्स रैम्बो पब्लिक स्कूल के नर्सरी क्लास के 50 से अधिक बच्चों ने आरएनटी मेडिकल कालेज तरणताल पर खेल खेल में तैराकी सीखी। तैराकी के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि आज के समय में अभिभावकों की एक मुख्य शिकायत रहती है की उनके बच्चे खाना नहीं खाते हैं, उनकी दिनचर्या में कोई खेलने की एक्टिविटी नहीं है एवं हर समय टीवी एवं मोबाइल की ज़िद करते रहते हैं । ...

जयपुर जिदान हॉस्पिटल हसनपुरा का उद्घाटन हुआ

चित्र
 जयपुर जिदान हॉस्पिटल हसनपुरा का उद्घाटन पार्षद आरिफ खान , द्वारा किया गया इस अवसर पर जिदान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर फिरोज खान तथा स्थानीय पार्षद वरिष्ठ डॉक्टर इमाम खान सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आज नृत्यम

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आज नृत्यम  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर दिनांक 29 अप्रैल ‘‘नृत्यम- 2024 का आयोजन किया जाएगा।  भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैेल को पूरे विश्व में ‘‘विश्व नृत्य दिवस के रूप में’’ मानाया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1982 में नृत्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा की गयी थी। यह वर्ष 42वे अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2024 को नृत्यम- 2024 का आयोजन किया जाएगा जिसमें शास्त्रीय नृत्य शैली के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। जिसमें प्रसिद्ध नृत्य गुरुओं एवं उनके शिष्यों द्वारा नृत्य के प्रदर्शन किये जाएगें तो इसी कार्यक्रम में भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘‘नृत्यम -2024 का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताक...

युवा प्रतिभाओं ने दिखाया कौशल

चित्र
 युवा प्रतिभाओं ने दिखाया कौशल  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । स्थानीय युवा प्रतिभाओं को अपनी कला कौशल दिखाने और उन्हें आगे बढ़ाने का एक मंच मिला, जिसका आयोजन "इंटरनल उदयपुर" और "आर्टिस्ट ऑफ उदयपुर" संगठन ने किया। इस कार्यक्रम में स्टैंडअप कॉमेडियन, कवि, और गायको ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राम दयाल मेहरा और दिवाकर माली मुख्य अतिथि थे। जिन्होंने कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित किया। दिनेश औदीच्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। दोनों संगठनाे ने भविष्य में ऐसे ही आयोजन करने का निर्णय लिया जो नगर के युवाओं को नए मंच पर उनकी कला का प्रदर्शन करने का मौका देगा।

सेन महाराज की जयंती पहले दिन खेल कार्यक्रम हुए

चित्र
 सेन महाराज की जयंती  पहले दिन खेल कार्यक्रम हुए उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सेन समाज विकास संस्था उदयपुर द्वारा संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 724 में जयंती पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाई जाएगी ।इसके तहत पहला दिवस 28 अप्रैल को सेन भवन मास्टर कॉलोनी में बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवम पुरुष वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ आयोजित की गई। समाज के संरक्षक राजेंद्र सेन ने बताया कि पांच दिवसीय सेन जयंती समारोह की शुरुआत 28 अप्रैल को सेन भवन मास्टर कॉलोनी में प्रदीप कुमार पंवार ,शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री ,सेन महिला संगठन अध्यक्ष उमा सेन ,महामंत्री उर्मिला शर्मा, सेन नवयुवक संगठन के नितिन कुमार के संयोजन में विभिन्न वर्गों के लिए निम्न प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे , म्यूजिकल चेयर रेस महिलाएं प्रथम जुगल सेन द्वितीय शांता सेन। म्यूजिकल बॉल गेम महिलाएं प्रथम विमला सेन ,द्वितीय निर्मला शर्मा, मेहंदी प्रतियोगिताएं महिलाएं प्रथम लवली सेन द्वितीय अलका सेन। 100 मीटर रेस महिलाएं प्रथम सुमन सेन, द्वितीय अलका सेन ।पुरुष वर्ग वरिष्ठ 100 मीटर रे...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल कल्याण समिति बदायूं ने किया मेधा का सम्मान पुरस्कार पाकर मेधावी छात्रों के खिले चेहरे.

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल कल्याण समिति बदायूं ने किया मेधा का सम्मान  पुरस्कार पाकर मेधावी छात्रों के खिले चेहरे. विद्या भारती विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम में छात्र-छात्राओं ने किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में शहर में चलने वाले विद्या भारती के समस्त विद्यालयों के कक्षा अरुण से इंटर तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. अतिथियों ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य वक्ता विशाल कुमार (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं) एवंशिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, बाल कल्याण समिति मंत्री अध्यक्ष मनीष सिंघल ने दीप जलाकर किया. मुख्य वक्ता विशाल कुमार ने कहा, विद्या भारती के विद्याल...

माली सैनी समाज विकास संस्थान द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित

चित्र
 माली सैनी समाज विकास संस्थान द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना जिले के गांवड़ी मोड पर स्थित माही मैरिज गार्डन में माली सैनी समाज विकास संस्थान द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धूडमल सैनी चिराणा अध्यक्ष शेखावाटी माली सैनी महासंघ एवं मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सांखला अध्यक्ष अखिल भारतीय माली सैनी संस्था पुष्कर अजमेर ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ द्विप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मान समारोह में 251 सेवानिवृत कर्मचारियों को माला एवं साफा पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पाटन तहसील से सावित्री बाई फुले संस्थान की महिलाओं को भी माला एवं शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संस्था की मुख्य संरक्षक मंजू सैनी, कोषाध्यक्ष नानूराम सैनी, सचिव डालूराम सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सैनी, अध्यक्ष गुलाबचंद सैनी ,राधेश्याम सैनी नवलगढ़, तोलाराम सैनी सीकर, सुरेश कुमार सैनी सीकर, मदनलाल सैनी आढ़तिया नीमकाथाना, गोपाल राम ठेक...

युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी*

चित्र
 *युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी*  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शकुंतला सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरणबाला "किरन" ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद सनाढ्य तथा विशिष्ट अतिथि शिवरतन तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ सिम्मी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापित उपाध्यक्ष प्रो निर्मल गर्ग ने किया। गोष्ठी में ललिता शर्मा, गौरी शंकर गर्ग, श्याम मठपाल, मयूर मेहता, मीनाक्षी "मीशांत" शकुंतला सोनी, डॉ विजय नैनावाटी, प्रियंका भट्ट, छत्र-छाजेड "फक्कड़" रजनी शर्मा, आनंद प्रकाश जैन, प्रकाश तातेड,डॉ राजकुमार "राज" अशोक जैन "मंथन" लोकेश चंद्र चौबीसा, भवानी शंकर गौड़,शंकर लाल, दीपा पंत "शीतल" सूर्य प्रकाश दीक्षित,ॠष्यंत, पूनमभू, प्रेम कुमावत, मधुमेर कुसुम भारद्वाज, किरणबाला "किरन" प्रमोद सनाढ्य,गोविंद सिंह चौहान, डॉ सिम्मी सिंह, धीरज अरोड़ा, अनुज पोरवाल, घनश्याम सिंह कीनिया, रेनू सिरोया "कुमुदिनी" ने अपना काव्य पाठ किया।

अर्बन स्क्वायर मॉल में सूफी संगीत कार्यक्रम में झूमे लोग, "बचना ए हसीनो" अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने म्यूजिकल नाइट की बढ़ाई शोभा*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में सूफी संगीत कार्यक्रम में झूमे लोग,  "बचना ए हसीनो" अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने म्यूजिकल नाइट की बढ़ाई शोभा*  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के सबसे बड़े शॉपिंग और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल में शनिवार को एक शानदार सूफी म्यूजिकल नाइट आयोजित की गई। उदयपुर की समृद्ध विरासत की पृष्ठभूमि में अर्बन स्क्वायर मॉल, उदयपुर में आयोजित इस सूफी संगीत कार्यक्रम के दौरान लोगों ने "द अर्थ बैंड" के सूफी संगीत का आनंद लिया। संगीत कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने म्यूजिकल नाइट में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों के साथ बातचीत की जिससे शाम का आकर्षण और बढ़ गया। उन्होंने अर्बन स्क्वायर मॉल के बारे में अपने अनुभव साझा किए और शानदार कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर भूमिका समूह के प्रबंध निदेशक श्री उद्धव पोद्दार ने कहा, “हम इस सूफी संगीत कार्यक्रम के माध्यम से यहां आए लोगों के लिए अपार प्यार और प्रतिक्रिया पाकर रोमांचित हैं। अर्बन स्क्वायर मॉल में हम अपने विजिटर्स के लिए अनोखा और यादगा...

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए उदयपुर से 17 मई को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन

चित्र
 भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन    धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए उदयपुर से 17 मई को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन  जयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है I  यह यात्रा 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन का यह रेक पूर्णतयः त्रेतिया श्रेणी वातानु...