हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर 2 मई से

हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर 2 मई से कलक्टर व विभागीय अधिकारियों ने जारी किया आदेश, अध्यापकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य उदयपुर 30 अप्रैल। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यतः संचालन करवाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2 से 8 मई तक महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चौकी में आयोजित होगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो के समस्त संस्था प्रधानो को निर्देश दिए है कि वे जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यत संचालन किए जाने हेतु संबंधित अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलवाने एवं विद्यालयों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जिले के बड़गांव, गिर्वा, मावली, फलासिया, गोगुंदा, सायरा, भींडर, झामर कोटड़ा, जयसमंद, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सेमारी, नयागांव, कुराबड, वल्लभनगर एवं देलवाड़ा ब्लॉक के कुल 277 अध्यापक...