संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय है- कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय है- कवि संगम त्रिपाठी               जबलपुर - हिंदी के प्रचार-प्रसार में समाचार जगत का योगदान अमूल्य है और हिंदी को सशक्त बनाने में हिंदी पत्रकारिता का योगदान अपने आप में अतुलनीय है। कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में विशिष्ट योगदान हेतु हिंदी पत्रकारिता सम्मान 2025 संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ न्यू गीतांजलि टाइम्स, अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ, सतीश कुमार पांडेय प्रियांशी विचारधारा जबलपुर जोन प्रभारी, शिवशंकर तिवारी 'सोहगौरा' वरिष्ठ पत्रकार प्रतापगढ़, नीरज कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ वाइस आॅफ अमेठी, अखिलेश कुमार अखिल संपादक भारत पोस्ट दिल्ली, बलराम तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या, विनोद निराश देहरादून उत्तराखंड संपादक - विवृति दर्पण, विजय दुसेजा संपादक हमर संगवारी बिलासपुर छत्तीसगढ़, अनिल शिवदर्शन मिश्रा प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून संपादक - दि ग्राम टुडे, प्रभात वर्मा पटना संपादक - दस्तक प्रभात, डॉ भगवान प...

श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव

 *श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव ।* जयपुर मे विभूषित श्री नारायण देवाचार्य जी महाराज की सदप्रेरणा से चल रहे श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा प्रत्येक एकादशी को संकीर्तन किया जाता है। सामूहिक संकीर्तन करने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है, एकादशी संकीर्तन में आए हुए सभी भक्तों का श्री राम नाम सत्संग मंडल ने अभिनंदन भी किया, और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मधुर भजनों पर नृत्य करके सामूहिक फागउत्सव मनाया।। (नीमकाथाना से आर हिंदुस्तान के क्राइम रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट।)

पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।*

चित्र
 *पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।* नीमकाथाना से शिंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट: नीमकाथाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवीलाल उर्फ विक्रम, कमलेश कुमार और योगेश उर्फ टींकु शामिल हैं। पुलिस ने प्रेस नोट मे बताया कि देवीलाल उर्फ विक्रम और कमलेश कुमार पर स्थायी गिरफतारी वारंट जारी थे, जिन्हें 06 माह से फरार होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, योगेश उर्फ टींकु को शांतिभंग में धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में राजेश गजराज, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी कोतवाली नीमकाथाना की अगुवाई में एक टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (नीमकाथाना से आर हिंदुस्तान के रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट।)

तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन-

चित्र
 तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार, इंदिरा गांधी नगर (जगतपुरा) द्वारा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7,मार्च,2025 को रिद्धि-सिद्धि मैरिज गार्डन, सेक्टर- 3 में तृतीय फागोत्सव एवं श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता श्री गणेश जी भगवान मोती डूंगरी, को निमंत्रित किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रार्थना की गई।, साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार से अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, डा. अशोक दुबे, कपिल पचौरी, दीपक कराड़िया, एम.एल.सोनी जी उपस्थित रहे।

सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे* *_गीतांजली सिनेप्स-2025 का हुआ समापन_*

चित्र
 *सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे* *_गीतांजली सिनेप्स-2025 का हुआ समापन_* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित सिनेप्स-2025 का समापन भव्य और शानदार तरीके से हुआ। इस कल्चरल फेस्ट के दौरान मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। 28 फरवरी को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने शिरकत की। गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया| सुनिधि चौहान की कॉन्सर्ट नाइट बनी यादगार  28 को सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया, जिसने पूरे फेस्ट को यादगार बना दिया।  जैसे ही सुनिधि चौहान मंच पर आईं, पूरा प्रांगण उनके नाम से गूँज उठा। उन्होंने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सभी को मंत...

राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 से 04 मार्च तक

चित्र
  राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 से 04 मार्च तक जयपुर, 28 फरवरी।  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के आपणों अग्रणी राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान एवं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने हेतु आयुष विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 4 दिवसीय राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 मार्च से 04 मार्च तक शिल्पग्राम, जवाहर कला केन्द्र में किया जा रहा है। राजस्थान के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेला का उद्देश्य आयुष पद्धतियों की प्रभावशीलता एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में नागरिकों को जागरूक करना, आयुष विशेषज्ञों के ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान करना तथा रोगों से बचाव व उपचार में इन पद्धतियों की विशेषता से जनमानस को लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेले-2025 का शुभारंभ 1 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे उनके द्वारा किया जायेगा। मेला 4 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा। आयुष मंत्री ने बताया की आरोग्य मेला अवध...

होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 09007/09008, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*  गाडी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे ह...

तीन पीढी के रचनाकारों ने किया काव्यपाठ साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का नवाचार

चित्र
तीन पीढी के रचनाकारों ने किया काव्यपाठ साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का नवाचार बीकानेर 28 फरवरी। साहित्य परिषद द्वारा आयोजित मासिक कार्यक्रम में तीन रचनाकारों ने अपनी रचनाओं की अभिव्यक्ति साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.आख़िलानन्द पाठक ने कहा कि साहित्य का कार्य केवल मनोरंजन नहीं वरन हमारी चेतना को जागृत करना है, जिस देश की चेतना जागृत होती है वह समाज सभ्य और श्रेष्ठ समाज कहलाता है।अपनी व्यक्तिगत पीड़ा और अनुभूति को समष्टिगत बनाना ही साहित्यकार और साहित्य का श्रेष्ठ उद्देश्य माना जाता है । साहित्य परिषद बीकानेर इकाई की अध्यक्ष डॉ. बसन्ती हर्ष ने कहा कि साहित्य परिषद विभिन्न विधाओं में सृजनरत रचनाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु शीघ्र ही कार्यक्रम आरम्भ करेगी।                  स्वागत उद्बोधन देते हुए राजाराम स्वर्णकार ने साहित्य परिषद बीकानेर इकाई द्वारा आगामी कार्यक्रमों को संक्षिप्त में रेखांकित किया। कवि शिवशंकर शर्मा ने अपने शब्दों में गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि - गुरु वही श्रेष्ठतम है, ज...

लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर, 2 मार्च 2025 - लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा स्व. श्री बाबूलाल जी गुप्ता, एडवोकेट की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन शंकरा आई हॉस्पिटल में करवाया जाएगा। अध्यक्ष सचिन कुमार जैन ने बताया कि यह शिविर रविवार, 2 मार्च 2025 को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कपिल कुंज, छावनी, नीमकाथाना में आयोजित किया जाएगा। संयोजक सीए सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में रोगियों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी: - परिवहन सुविधा, - लैंस प्रत्यारोपण ,- खाना एवं रहना सचिव रजत चेतानी ने बताया कि यह शिविर लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स की एक अनूठी पहल है, जो समाज के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज नेत्र शिविर के पोस्टर लॉन्च में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें राजस्थान राज्य मंत्री केके विश्नोई जी, भाजपा राज्य अध्यक्ष और...

डॉक्टर माननीय. न्यायमूर्ति नामदेव चव्हाण को माननीय मंत्री संजय राडोड़ द्वारा सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *डॉक्टर माननीय.  न्यायमूर्ति नामदेव चव्हाण को माननीय मंत्री संजय राडोड़ द्वारा सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया*             श्री डॉ. नामदेव कनीराम चव्हाण और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मीदेवी एन चव्हाण को साहित्य, सामाजिक कार्य और राजनीति में उनके योगदान के लिए माननीय मंत्री संजय राठौड़, माननीय मंत्री इंद्रनील नाईक, विधायक राजेश राठौड़ और पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया।       श्री. डॉ. नामदेव कनीराम चव्हाण अपने सोलापुर साहित्य और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।  वे जिला न्यायाधीश थे और 28 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। उन्होंने "सुनयना, जिवाला, झुंझरबाबा और लडानी" जैसी पुस्तकें लिखी और प्रकाशित की हैं तथा उनके 5 से 6 उपन्यास प्रकाशित होने वाले हैं।  वह वर्तमान में पुणे में वकील के रूप में कार्य कर रहे हैं।

जयपुर में भारतीय मजदूर संघ ने BJP के जयपुर शहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित गोयल को को निवास स्थान जाकर बधाई दी

चित्र
 जयपुर में भारतीय मजदूर संघ ने BJP के जयपुर शहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित गोयल को को निवास स्थान जाकर बधाई दीया और माला पहनकार स्वागत किया स्वागतकर्ता में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक पांडे के साथ प्रदेश के अन्य पदाधिकारी रोहित कुमार, राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र सैनी ,माली राम भी मौजुद रहे

पशुपालन डिप्लोमा कार्यक्रम के सैद्धांतिक और व्यवहारिक परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पशुपालन शासन सचिव ने दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
 पशुपालन डिप्लोमा कार्यक्रम के सैद्धांतिक और व्यवहारिक परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पशुपालन शासन सचिव ने दिए आवश्यक निर्देश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।आज 27,फरवरी, 2025 को पशुपालन, डेयरी, गोपालन और मत्स्य विभाग के शासन सचिव  डॉ.समित शर्मा ने कहा है कि पशुपालन डिप्लोमा कार्यक्रम के सैद्धांतिक और व्यवहारिक परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना बहुत आवश्यक है। यह देखा गया है कि इन परीक्षाओं में पर्यवेक्षक और निरीक्षक के रूप में सेवानिवृत अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है जिससे कई बार परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठते हैं। शासन सचिव ने परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन भूमिकाओं में सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति की प्रथा को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब  प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो पर्यवेक्षक/ परीक्षक की नियुक्ति की जाए जिनमें से एक अधिकारी राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजूवास) से तथा दूसरा पशुपालन...

सवोदन न्याय के वगीकरण के फैसले का सवागत

चित्र
 

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में नई किरण : नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

चित्र
 * *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में नई किरण : नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को तंबाकू एवं अन्य प्रकार के नशे से दूर रखकर नशा मुक्त स्वस्थ मानव समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से नई किरण: नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चिता वर्मा सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर जयपुर रही। श्रीमती अर्चिता वर्मा ने अपने व्याख्यान द्वारा चयनित 20 छात्राओं को नशे के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया और बताया कि नशे की प्रथम शुरुआत बुरी संगत से होती है अतः इस प्रकार के लोगों से दूर रहे जो आपको नशे की तरफ धकेल सकते हैं। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक हर स्तर पर  दुष्परिणाम भुगतते हैं, साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने के उपाय बताते हुए सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय, पौष्टिक भोजन प्राणाय...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 मनाया गया* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित* *अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 मनाया गया* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित* *अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आज उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 31 शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में 61 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पर आयोजित 69वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में पुरस्कृत रेलकर्मियों का श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभिनन्दन किया गया।   ...

भाजपा मुख्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे मौजूद*

चित्र
 *भाजपा मुख्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे मौजूद* जयपुर । भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में गुरुवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक के दौरान दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत स्वागत को लेकर हुई असहमति से हुई, जो देखते ही देखते लात-घूंसों तक पहुंच गई। दरअसल, बैठक में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की और दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया। सूत्रों का कहना है कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब एक कार्यकर्ता ने दूसरे पर स्वागत में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद बात बढ़ती चली गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच विवाद चलता रहा। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच की जा सकती है।

रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला के दौरान रद्द रेलसेवाओं को रीस्टोर किया

चित्र
 *महाकुंभ के दौरान रद्द होने वाली रेलसेवाओं रीस्टोर होगी* रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला के दौरान रद्द रेलसेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी:- 1. गाडी संख्या 54044, हिसार-जींद रेलसेवा दिनांक 27.02.25 से अपने निर्धारित स्टेशन से  अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।  2. गाडी संख्या 54043, जींद-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.02.25 सेे अपने निर्धारित स्टेशन से  अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।  3. गाडी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 27.02.25 से अपने निर्धारित स्टेशन से  अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।  4. गाडी संख्या 54424, हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.02.25 से अपने निर्धारित स्टेशन से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।

महाकुंभ मेले में रेलवे ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका* *उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों से लगभग 1 लाख यात्री प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे* *जयपुर, अजमेर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर और बीकानेर से स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन*

चित्र
 *महाकुंभ मेले में रेलवे ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका* *उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों से लगभग 1 लाख यात्री प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे* *जयपुर, अजमेर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर और बीकानेर से स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन*   भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 में श्रृद्वालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए गए। रेलवे के बेहतर प्रबंधन और विशेष व्यवस्थाओं के फलस्वरूप महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को सुगम रेल परिवहन के साथ-साथ बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की गई। 13 जनवरी को प्रथम स्नान से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में भारतीय रेलवे द्वारा बडी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लाखों यात्रियां ने विभिन्न स्थानों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच कर आस्था के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।  महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्वालुओं के लिउ उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों के 27 ट्रिप का संचालन किया गया जिसमें लगभग 1 लाख यात्री लाभान्वित हुए। यह स्पेशल रेल...

2 मार्च रविवार फाग उत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम

चित्र
2 मार्च रविवार फाग उत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम जय श्री अग्रसेन   अग्र- भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि, होली के उपलक्ष में और रविवार 2 मार्च 2025 दोपहर 1:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक अग्रसेन सामुदायिक भवन पर फूलों की होली के साथ फागोउत्सव का कार्यक्रम रखा गया है ।  आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार शेखावाटी के 11 विशेष कलाकारों की टीम चंग ढप मंडली द्वारा बांसुरी वादन ,नृत्य सहितफाग उत्सव का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । अतः आप सभी से विशेष अनुरोध है कि, समय पर परिवार सहित पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें  अध्यक्ष- रामगोपाल सिंघल महामंत्री- लख्मीचंद सिंघल  महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल  युवा टीम अध्यक्ष श्री नरेंद्र बंसल एवं समस्त कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता सदस्य गण ,मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति मानसरोवर जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 का आयोजन* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित* *मण्डलों/यूनिटों को प्रदान की जायेगी उत्कृष्टता शील्ड*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 का आयोजन* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित* *मण्डलों/यूनिटों को प्रदान की जायेगी उत्कृष्टता शील्ड* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 27.02.2025 को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 30 शील्ड प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पर आयोजित 69वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में पुरस्कृत  रेलकर्मियों का श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे द...

नेषनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेषन का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेषन उदयपुर में मेडिकल साइंस में आए बदलाव, नवाचारों और चुनौतियों मंथन 1 एवं 2 मार्च को

चित्र
 नेषनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेषन का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेषन उदयपुर में मेडिकल साइंस में आए बदलाव, नवाचारों और चुनौतियों  मंथन 1 एवं 2 मार्च को    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नेषनल मेडिकॉज  ऑर्गेनाइजेशन 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 1 एवं 2 मार्च 2025 को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। इसमें मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आए बदलावों, नवाचारों और चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा। अधिवेशन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े देश भर के ख्यातनाम चिकित्सक भाग लेंगे। नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेशन के आर्गेनाइजिंग चैयरमेन डॉ राजेश मलिक, कॉ-चैयरमैन डॉ राहुल जैन, आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ नरेन्द्र जोशी व उदयपुर संरक्षक डॉ देवेन्द्र सरीन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल श्री हरिभाउ किशनराव बागड़े, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री रमेश पप्पा तथा क्षेत्रीय संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल बतौर अतिथि भाग लेंगे।   यह होंगे कार्यक्रम अधिवेशन के दौरान अलग-अलग कांफ्रेन्स हॉल में व...

भारती एयरटेल ने 5जी के विस्तार के लिए एरिक्सन की 5जी कोर तकनीक के साथ साझेदारी की

चित्र
 भारती एयरटेल ने 5जी के विस्तार के लिए एरिक्सन की 5जी कोर तकनीक के साथ साझेदारी की उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारती एयरटेल और एरिक्सन (NASDAQ: ERIC) ने अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को एक नए स्तर पर पहुँचाते हुए एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत, एरिक्सन के सुरक्षित और बेहतरीन प्रदर्शन वाले 5जी कोर नेटवर्क सोल्यूशन को लागू किया जाएगा, जिससे एयरटेल के लाखों ग्राहकों और व्यवसायों को पूरे भारत में लाभ मिलेगा। यह सहयोग एयरटेल को समय के साथ पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से सक्रिय, बड़े पैमाने पर 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क में विकसित होने में मदद करेगा, ताकि ग्राहकों को 5जी की उन्नत क्षमताओं का लाभ मिल सके। भारती एयरटेल के सी टी ओ, रणदीप सेखों ने कहा कि, "एरिक्सन के साथ एयरटेल की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी एक रोमांचक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जो एयरटेल के 5जी स्टैंडअलोन में बदलाव के लिए एरिक्सन के 5जी कोर सोल्यूशन के साथ शुरू हो रहा है। यह रोलआउट एयरटेल की लंबे समय तक चलने वाली 5 जी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इससे नेटवर्क के साथ ही ग्राहकों को नई, विशिष्ट ...

शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी पर हुआ भंडारा पांच हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने ग्रहण की महाप्रसादी निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

चित्र
 शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी पर हुआ भंडारा  पांच हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने ग्रहण की महाप्रसादी  निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज। तपसम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह महाशिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव पधारे श्रद्धालुओ के लिए केशवधाम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर पालियाखेड़ा, अलसीगढ़, पई, पीपलवास, बड़ीऊंदरी, आड़, फांदा, चोकडिया, पोपल्टी इत्यादि आसपास गांवो के पांच हजार से ज्यादा भक्तो ने महाप्रसाद भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर निःशुल्क जाँच शिविर में 230 भक्तो की थाइराइड, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच कर दवा दी गयी जिसमे मोईन हुसैन एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। भंडारे के लाभार्थी दिनेश कुमार बम्ब, अनिल पोरवाल, शांतिलाल पामेचा, दिनेश चंडालिया एवं आरिफा सैफ रहे। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बी एस बम्ब उपस्थित थे रहे। सुनील बापना, अशोक मादरेचा, कमलेश बम्ब, सीनियर एपीपी संगीता ढाबी, शैलेश मारू, अशोक लोढ़ा, दीप...

वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगा एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक का एक्सक्लूसिव ऑफर

चित्र
 वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगा एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक का एक्सक्लूसिव ऑफर उदयपुर। भारती एयरटेल और एप्पल ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत एयरटेल ग्राहकों को एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। रु.999 से शुरू होने वाले सभी होम वाई-फाई प्लान्स के ग्राहकों को एप्पल टीवी के बेहतरीन कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलेगा, जिसे वे चलते-फिरते भी मल्टीपल डिवाइसेस पर स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, रु.999 या उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को एप्पल टीवी की सुविधा मिलेगी और वे 6 महीने तक फी एप्पल म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा। सिद्धार्थ शर्मा चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और सीईओ कनेक्टेड होम्स, भारती एयरटेल ने कहा हम एप्पल के साथ इस बड़े बदलाव की शुरुआत करने वाली साझेदारी की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को उनकी शानदार वीडियो और म्यूजिक सेवाओं का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। यह साझेदारी हमारे लाखों होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक असाधारण मौका है, जिससे उन्हें एप्...

कृषि दक्षता व पशु कल्याण पर 31 वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू गोमाता व धरतीमाता की अनदेखी ठीक नही: दिलावर

चित्र
 कृषि दक्षता व पशु कल्याण पर 31 वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू गोमाता व धरतीमाता की अनदेखी ठीक नही: दिलावर उदयपुर। रासायनिक उर्वरकों के बेजां इस्तेमाल से धरतीमाता और पॉलीथिन व अन्य डिस्पोजेबल सामाग्री से गोमाता की सेहत इतनी बिगड़ चुकी है कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों माताएं स्पष्ट बोल दंेगी कि ’बच्चों माफ करना अब हम खाद्यान्न्ा और दूध देने में असमर्थ है’। यह बात स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कही। मंत्री दिलावर बुधवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में ’कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक’ विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में देशभर के 29 प्रांतांे के लगभग चार सौ वैज्ञानिक, पशुधन के ज्ञाता व किसान भाग ले रहे हैं। दिलावर ने कहा कि गोमाता नहीं होती तो ये सृष्टि भी संभवतया नहींे होती। गोमाता के होने मात्र से हमने खाद्यान्न्ा उत्पादन आरंभ किया, लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोमाता की नस्ल ही बिगड़ गई। आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ है। गिर, साहीवाल, थ...

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सुरेश पंडित को अवार्ड से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सुरेश पंडित को अवार्ड से सम्मानित किया गया*  जयपुर 26 फरवरी | मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देश के अलग-अलग 18 राज्यो से आए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया | जयपुर के सुरेश पंडित को मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया गया |  पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम केसल आॕफ आर्ट  थिएटर फरीदाबाद में करीब 3:00 बजे प्रारंभ हुआ | पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के साथ कई उद्योगपति ने मंच की शोभा बढाई | मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं मैजिक बुक आॕफ रिकॉर्ड की गतिविधियों  पर प्रकाश डाला | मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे  द्वारा किया गया |  उन्होने सभी आए हुए अतिथियों को एवं मेहमानों को और अवाॕर्डी मेंबर्स  को अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया | उप...

श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर नागा बाबा ने भक्तों को दिये दर्शन

चित्र
 श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर नागा बाबा ने भक्तों को दिये दर्शन उदयपुर। परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत श्री बृज बिहारी वन जी महाराज की पावन तपोस्थली उदयपुर का अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर शिवरात्रि पर्व पर विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर  मन्दिर पर तपोनिधि श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के काशी, हरिद्वार, अमरनाथ, प्रयाग आदि के महान त्यागी, तपस्वी संतों ने भी गुप्तेश्वर मन्दिर में पधार कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। हजारों भक्तों का दिन भर दर्शन के लिए तांता लगा रहा। श्री गुप्तेश्वर महादेव भजन मंडली द्वारा पूरे दिन व रात्रि भजनों का आनंद लिया गया। साय 6.15 बजे आरती के बाद 8.15 बजे से चार प्रहर रुद्राभिषेक पूजन प्रारंभ हुआ। जिस दौरान महाआरती क्रमशः 10.15 बजे प्रथम प्रहर, 12.15 बजे द्वितीय प्रहर, 2.15 बजे तृतीय प्रहर, 4.15 बजे चतुर्थ प्रहर की आरती हुई। तत्पश्चात ब्रह्म मुहूर्त में मन्दिर परिसर में विराजित देव प्रतिमाओं का अभिषेक, स्नान, पूजन के पश्चात 7.15 बजे महा आरती व सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुप्तेश्वर महादेव का पूजा विधान तपो...

आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
*आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी* अम्बाला-कालका रेलखण्ड पर चंडी मंदिर-कालका स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी:- 1. गाडी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा चंडीगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चंडीगढ-कालका स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14796, कालका- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.03.25 को कालका के स्थान पर चंडीगढ से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कालका-चंडीगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है ।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  *1. 64619/64620, ईदगाह आगरा-जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 02 ट्रिप )* गाडी संख्या 64619, ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से दिनांक 26.02.25 व 27.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 18.05 बजे रवाना होकर रात्री 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 64620, जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 27.02.25 व 28.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 03.00 बजे रवाना होकर 09.25 बजे ईदगाह आगरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा निर्धारित समयसारणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

महादेव के मंदिर में भक्तों ने जलाअभिषेक किया

चित्र
 जयपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पचलंगी कस्बे में स्थित द्वारकेश्वर महादेव के मंदिर में भक्तों ने जलाअभिषेक किया |जनतंत्र के पत्रकार विनोद शर्मा को राजेश सिह तंवर ने बताया| तथा जयपुर शहर की कई कॉलोनीयों में शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया गया जयपुर शहर की के विभिन्न इलाकों में आज महाशिवरात्रि की शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा शंकर भगवान की पूजा अर्चना की गई तथा गाजर वीर  आदित्ययाजी चढ़ाए गए

वैलनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड में फिल्मी सितारों ने वागड़वासियों को किया सम्मानित*

चित्र
 *वैलनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड में फिल्मी सितारों ने वागड़वासियों को किया सम्मानित*    कुशलगढ़  बांसवाड़ा 24 फरवरी 2025 को *वैलनेस *फाउंडेशन द्वारा राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड और म्यूजिकल नाइट का आयोजन रंगमंच भवन कुशल बाग मैदान के सामने किया गया* *जहां राजस्थान केसरी आईकॉनिकअवार्ड*   से *डॉक्टर विनोद* *यादव पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा* *पत्रकार ललित गोलेछा*  *समाजसेवी विकेश मेहता सरपंच पंकज* *पाटीदार*शंकर लाल यादव अभिनेता अमित सचान कानपुर शाहित प्रमुख*    *लोगोको देश के लोकप्रिय अभिनेता अली खान वह* *फिल्म अभिनेता शाहाबाद खान नै प्रशंसनिक पत्र और स्मृति चिन्ह  दे कर* सम्मानित किया*  *जिसमें फिल्म जगत की कई  नाम चिन हस्तियां शामिल हुई वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट एक सामाजिक संगठन है* जो समय-समय पर बार-बार बांसवाड़ा वासीयो के लिए सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए एक अलग ही पहचान रखती है इसी क्रम में *वैलनेस फाउंडेशन* के बैनर तले *प्रथम राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड* तथा म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोज...

नीम के थाना में खुद का कनेक्शन खुद ही घर वाले कर रहे हैं जलधारा विभाग का कोई कार्य नहीं

चित्र
 नीम का थाना राजकीय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नीम का थाना मैं आम जन जल का कार्य खेतड़ी मोड़ से आगे स्वयं घर वाले ही मुख्य पाइपलाइन को प्राइवेट आदमी को लाकर छेद करके राजकीय अवकाश का लाभ उठाकर पानी का कनेक्शन ले लेंगे? जबकि नियम अनुसार पानी की पाइप लाइन को विभाग की अनुमति के बिना हाथ लगाना भी न्याय संगत नहीं है। लेकिन नीम का थाना में राजकीय अवकाश तालाब उठाकर के ही सरकारी लाइनों से छेड़छाड़ की जाती है और मनमाना कनेक्शन लिया जाता है जिसके कारण नीम का थाना में आए दिन पाइपलाइन लीकेज की शिकायतें होती रहती है और विभाग अपने लापरवाही पूर्ण रवि के कारण हाथ पैर हाथ धर बैठा रहता है